QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-8 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 476 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:17 am 5 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-8 1 / 50 1. उस अभिक्रिया को क्या कहते हैं जिसमें दो यौगिक आयनों का आदान-प्रदान कर नए यौगिक बनाते हैं? (a) संयोजन (b) समावयवीकरण अभिक्रिया (c) अपघटन अभिक्रिया (d) द्वि विस्थापन अभिक्रिया 2 / 50 2. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य/असत्य है/ है? A. निम्नलिखित अभिक्रिया उत्क्रमणीय अभिक्रिया का एक उदाहरण है। N₂(g) +3H₂(g)⇆ 2NH₃(g) B. निम्नलिखित अभिक्रिया ऊष्मीय अपघटन अभिक्रिया का एक उदाहरण है। CaCO₃(s) heat CaO(s) + CO₂(g) (a) A और B दोनों ही असत्य है (b) केवल B सत्य है (c) A और B दोनों ही सत्य है (d) केवल सत्य है 3 / 50 3. जब बिजली प्रवाहित करने से एक पदार्थ का नए पदार्थों में अपघटन किया जाता है तो इनमें से कौन सी रासायनिक अभिक्रिया होती है? (a) उष्मीय अपघटन (b) अपघटन अभिक्रिया (c) फोटोलेटिक अपघटन (d) इलेक्ट्रोलेटिक अपघटन 4 / 50 4. कॉपर ऑक्साइड (CuO) और कार्बन मोनोक्साइड (CO) अभिक्रिया में, अपचयन अभिकारक हैं- (a) CO₂ (b) CuO (c) CO (d) Cu 5 / 50 5. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं? A. 114 तत्वों में से 22 अधातुएँ हैं, और अन्य अयस्क हैं। B. प्रत्येक अयस्क एक खनिज हैं, परन्तु प्रत्येक खनिज एक अयस्क नहीं है। (a) A और B दोनों सत्य हैं (b) A और B दोनों असत्य हैं (c) केवल A ही सत्य है (d) केवल B ही सत्य है। 6 / 50 6. इस यौगिक को कभी-कभी भोजन के जल्दी पकने के लिए उसमें डाला जाता है। यह एक हल्का असंक्षारक क्षार है। नीचे दी गई अभिक्रिया इसके निर्माण की क्रिया दर्शाती है। इस यौगिक का नाम बताइए। NaCl + H₂O + CO₂ + NH₃ = ? (a) सोडियम कार्बोनेट (b) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (c) अमोनियम क्लोराइड (d) अमोनियम कार्बोनेट 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण किसी ढाँचागत रासायनिक समीकरण को निरूपित करता है? (a) Mg + O₂ → MgO (b) Zn + H₂SO₄ → ZnSO₄ + H₂ (c) 2Mg + O₂ → 2MgO (d) CO + 2H₂ → CH₃OH 8 / 50 8. Pb+ CuCl₂ → PbCI₂ + Cu. दी गयी समीकरण_____________अभिक्रिया का एक उदाहरण है। (a) विस्थापन (b) संयोजन (c) दोहरे विस्थापन (d) अपघटन 9 / 50 9. रासायनिक अभिक्रिया जिसमें गर्मी उत्पन्न होती है उसे एक _____________ कहा जाता है। (a) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया (b) दहन अभिक्रिया (c) विस्थापन अभिक्रिया (d) ऊष्माशोषी अभिक्रिया 10 / 50 10. अधिक सांद्रित H₂SO₄ के साथ 443K पर इथेनॉल गर्म करने पर इथेनॉल के निर्जलीकरण में प्राप्त होता है- (a) मीथेन (b) मीथीन (c) ईथेन (d) एथीन 11 / 50 11. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं? A. एक संतुलित रासायनिक समीकरण में अभिकारकों और उत्पादों में सभी तत्वों के परमाणुओं की संख्या समान होती है। B. एक असंतुलित रासायनिक समीकरण में अभिकारकों और उत्पादों में एक या अधिक अवयवों वाले परमाणुओं की संख्या असमान होती है। (a) A और B दोनों सत्य है (b) A और B दोनों असत्य है। (c) केवल A ही सत्य है (d) केवल B ही सत्य है। 12 / 50 12. ______________अभिक्रिया तब होती है, जब सोडियम सल्फेट बेरियम क्लोराइड के साथ अभिक्रिया करता है। (a) एकल विस्थापन (b) दोहरा संयोजन (c) दोहरा विस्थापन (d) एकल संयोजन 13 / 50 13. क्लोर-एल्कली प्रक्रिया में कौन से उत्पाद निर्मित होते है? (a) क्लोरीन और कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड (b) क्लोरीन और पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड (c) क्लोरीन और एल्यूमिनियम हाइड्रॉक्साइड (d) क्लोरीन और सोडियम हाइड्रॉक्साइड 14 / 50 14. 2Mg + O₂ → 2MgO उपर्युक्त अभिक्रिया _____________अभिक्रिया का एक उदाहरण है- (a) संयोजन (b) अपघटन (c) विस्थापन (d) दोहरा विस्थापन 15 / 50 15. दी गई अभिक्रिया ______________ का एक उदाहरण है। BaCl₂ + Na₂SO₄ → BaSO₄ + 2NaCl (a) विस्थापन अभिक्रिया (b) अपघटन अभिक्रिया (c) फोटोलिटिक अपघटन (d) दोहरी विस्थापन अभिक्रिया 16 / 50 16. दी गई अभिक्रियाओं में से कौन सी संयोजन अभिक्रियाओं के विपरीत होती है। (a) दोहरा विस्थापन (b) विस्थापन (c) अपघटन (d) अवक्षेपण 17 / 50 17. निम्नलिखित में से किस अभिक्रिया में अवक्षेप तैयार होता है? (a) अपघटन (b) दोहरा विस्थापन (c) विस्थापन (d) संयोग 18 / 50 18. Fe+ CuSO₄ → FeSO₄ + Cu दी गई अभिक्रिया निम्न का एक उदाहरण है- (a) अपघटन अभिक्रिया (b) दहन अभिक्रिया (c) योगात्मक अभिक्रिया (d) प्रतिस्थापन अभिक्रिया 19 / 50 19. ऑक्सीकरण अभिक्रिया जो गर्मी और प्रकाश पैदा करती है, वह है: (a) ऊष्माशोषी (b) दहन (c) उष्माक्षेपी (d) उदासीन 20 / 50 20. जब एक धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करती है, तो क्या बनता है? (a) अधातु ऑक्साइड (b) धात्विक हाइड्रॉक्साइड (c) धात्विक ऑक्साइड (d) अधातु हाइड्रॉक्साइड 21 / 50 21. ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया वह अभिक्रिया होती है जिसमें: (a) ऑक्सीजन की क्षति होता है। (b) ऊष्मा का अवशोषण होता है। (c) ऑक्सीजन प्राप्त होती है। (d) ऊष्मा निकलती है। 22 / 50 22. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य/असत्य है कथनः A. नीचे दिया गया उदाहरण अप्रत्यावर्ती अभिक्रिया का है: N₂(g) + 3H₂(g)⇄2NH₁(g) B. नीचे दिया उदाहरण दोहरी विस्थापन अभिक्रिया का है : 2Mg(s)+O₂(g)→ 2MgO(s) (a) केवल A ही सत्य है। (b) केवल B ही सत्य है। (c) A और B दोनों असत्य है। (d) A और B दोनों सत्य है। 23 / 50 23. निम्न में से कौन सी क्रिया अत्यधिक ऊष्माक्षेपी होती है? (a) ब्लीचिंग पाउडर का जल में घुलना (b) धावन सोडा का जल में घुलना (c) कॉपर सल्फेट का जल में घुलना (d) सल्फ्यूरिक अम्ल का जल में घुलना 24 / 50 24. अवक्षेपण (प्रीसिपिटेशन) अभिक्रिया ________________उत्पादित करती है। (a) पायस (b) अघुलनशील लवण (c) क्षार (d) अम्ल 25 / 50 25. दी गई रासायनिक अभिक्रिया को पूर्ण करें। CH₃CH₂OH + 3O₂ → (a) CO₂ + 3H₂O + ऊर्जा (b) CO₂ + H₂O + ऊर्जा (c) 2CO₂ + 3H₂O + ऊर्जा (d) CO₂ + H₂O + ऊर्जा 26 / 50 26. समीकरण 2Cu + O₂ → 2CuO ___________ का एक उदाहरण है। (a) दोहरी विस्थापन अभिक्रिया (b) संयोजन अभिक्रिया (c) अपघटन अभिक्रिया (d) विस्थापन अभिक्रिया 27 / 50 27. निम्नलिखित में से सही कथन का चयन करें। (a) स्कैंडियम, सबसे हल्की धातु है (b) हीलियम में आयनीकरण की क्षमता अधिकतम होती है (c) Cu, Au एवं As मुद्राधातुएं (कॉइनेज मेटल) हैं (d) Se, Fr, Hg, Ga और Br तरल (लिक्विड़) तत्व हैं 28 / 50 28. उत्प्रेरक वे पदार्थ है, जो- (a) अभिकारकों को मुक्त करते हैं (b) अभिक्रियाओं को तीव्र कर देते हैं (c) अभिक्रियाओं को निष्क्रिय कर देते हैं (d) अभिक्रियाओं को उत्क्रमणीय कर देते हैं। 29 / 50 29. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है? A. उत्क्रमणीय अभिक्रियाः जब वसा और तेल का ऑक्सीकरण होता हैं, तो उनमें उत्क्रमणीय अभिक्रिया होती है और उनकी गंध और स्वाद बदल जाते हैं। B. यदि किसी अभिक्रियाशील धातु के पृष्ठ पर हवा, पानी या उसके आसपास के अन्य पदार्थों का प्रभाव पड़ता है तो इसे संक्षारित होना कहा जाता है और इस प्रभाव को संक्षारण कहा जाता है। (a) केवल B सत्य है। (b) A और B दोनों असत्य है। (c) A और B दोनों सत्य हैं। (d) केवल A सत्य है। 30 / 50 30. वनस्पति पदार्थों के खाद में अपघटन की अभिक्रिया ____________ का एक उदाहरण है। (a) ऊष्माक्षेपी (b) ऊष्माशोषी (c) विस्थापन (d) दोहरा विस्थापन 31 / 50 31. वह अभिक्रिया जिसमें 10% NaCI से बिजली पास की जाती है, कहलाती है- (a) क्लोर-क्षार अभिक्रिया (b) क्लोर-लवण अभिक्रिया (c) बेयर्स अभिक्रिया (d) हॉल-हेराल्ट अभिक्रिया 32 / 50 32. वह अभिक्रिया जिसमें 10% NaCI से बिजली पास की जाती है, कहलाती है- (a) क्लोर-क्षार अभिक्रिया (b) क्लोर-लवण अभिक्रिया (c) बेयर्स अभिक्रिया (d) हॉल-हेराल्ट अभिक्रिया 33 / 50 33. वनस्पति तेल के हाइड्रोजिनेशन में, उत्प्रेरक (कैटलिस्ट) के रूप में_____________ का प्रयोग किया जाता है। (a) हीलियम (b) निकेल (c) लेड (d) हाइड्रोजन 34 / 50 34. संगमरमर चिप्स पर तनु हाइड्रोक्लोरिक एसिड की क्या क्रिया होती है? (a) CaCO₃ + 2HCl → CaCl₂ + H₂O + CO₂ (b) CaCO₃ + 2HCl → CaCl₂ + H₂ + CO₃ (c) CaCO₃ + 2HCl → CaCl₂ + H₂OCO₃ (d) CaCO₃ + 2HCl → CaCl₂ + H₂O + Cl + O₂ 35 / 50 35. निम्नलिखित में से कौन सा रासायनिक समीकरण संतुलित है? (a) H₂ + O₂ → H₂O (b) Na + H₂O → NaOH + H₂ (c) Mg + O₂ → MgO (d) 2Mg + O₂ → 2MgO 36 / 50 36. पानी में एक अम्ल या क्षार का विलय करने को किस नाम से जाना जाता है? (a) अपघटन अभिक्रिया (b) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया (c) उदासीन अभिक्रिया (d) ऊष्माशोषी अभिक्रिया 37 / 50 37. निम्न में से किस तत्व को 'वंडर एलिमेंट' (Wonder Element) के नाम से जाना जाता है? (a) सोना (Au) (b) लीथियम (Li) (c) टाइटेनियम (Ti) (d) पारा (Hg) 38 / 50 38. एक सूखी टेस्ट ट्यूब में लेड नाइट्रेट के क्रिस्टल्स को तेज गरम करने पर, (a) एक पीले रंग का अवशेष छोड़ जाते हैं। (b) एक भूरे रंग का अवशेष छोड़ जाते हैं। (c) ट्यूब में से सफेद धुआँ निकलता है। (d) क्रिस्टल तुरंत गल जाते हैं। 39 / 50 39. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य/असत्य है/है? A. निम्नलिखित अप्रत्यावर्ती अभिक्रिया का एक उदाहरण है। N₂(g) + 3H₂(g) → 2NH₃ (g) B. निम्नलिखित संयोजक अभिक्रिया का एक उदहारण है। 2Mg(s) + O₂(g) → 2MgO(s) (a) केवल A ही सत्य है (b) A और B दोनों सत्य हैं (c) A और B दोनों असत्य हैं (d) केवल B ही सत्य है। 40 / 50 40. एक अभिक्रिया जिसमें एक पदार्थ के एक या अधिक अणु आपस में दोहरे या तिहरे आबंध के माध्यम से जुड़े होते हैं, को कहा जाता है। (a) एस्टरीकरण (b) योगात्मक अभिक्रिया (c) कार्यात्मक समूह (d) जल अपघटन या साबुनीकरण 41 / 50 41. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं? A.संतुलित रासायनिक समीकरण में अभिकारकों और उत्पादों में विभिन्न तत्वों के परमाणुओं की संख्या समान होती है। B.असंतुलित रासायनिक समीकरण में अभिकारकों और उत्पादों में एक या अधिक तत्वों के परमाणुओं की संख्या असमान होती है। (a) A और B दोनों असत्य हैं (b) केवल A ही असत्य है (c) A और B दोनों सत्य है (d) केवल B ही असत्य है 42 / 50 42. ठोस CO₂ को शुष्क बर्फ क्यों कहा जाता है? (a) यह शुष्क है लेकिन ठंडी है। (b) यह CO₂ का समस्थानिक है। (c) जब दाव को 1 एटमॉस्फियर कम किया जाता है, तो यह सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाती है। (d) यदि इसे ठंडा किया जाए तो यह सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाता है। 43 / 50 43. निम्नलिखित में से कौन सा एक अति ऊष्माक्षेपी है? (a) जल में वॉशिंग सोडा घोलना (b) जल में ब्लीचिंग पाउडर घोलना (c) जल में सल्फ्यूरिक अम्ल घोलना (d) जल में कॉपर सल्फेट घोलना 44 / 50 44. अभिकारको को विभाजित करने के लिए ____________ अभिक्रिया में ऊर्जा की आवश्यकता होती है। (a) संयोजन (b) अपघटन (c) दोहरा विस्थापन (d) विस्थापन 45 / 50 45. निम्नलिखित में से कौन सी एक अवक्षेपण अभिक्रिया है? (a) सोडियम सल्फेट + बेरियम क्लोराइड → बेरियम सल्फेट + सोडियम क्लोराइड (b) लेड + कॉपर क्लोराइड → लेड क्लोराइड + कॉपर (c) मीथेन + ऑक्सीजन → कार्बन डाइऑक्साइड + जल (d) कैल्शियम कार्बोनेट → कैल्शियम ऑक्साइड + कार्बन डाइऑक्साइड 46 / 50 46. एक दोहरी अपघटन अभिक्रिया के दौरान अभिकारको के बीच क्या आदान-प्रदान किया जाता है? (a) आयन (b) इलेक्ट्रॉन (c) परमाणु (d) अणु 47 / 50 47. __________ ने उत्प्रेरक के रूप में प्लेटिनम पर पहला अवलोकन किया- (a) मेंडलीव (b) मोसली (c) डोबेरिनेर (d) न्यूलैंड 48 / 50 48. P₄O₁₀ + H₂O → H₃PO₄ समीकरण पर ध्यान दें। इस अभिक्रिया में जल के आवश्यक कण ____________ होगें। (a) 2 (b) 6 (c) 8 (d) 4 49 / 50 49. MnO₂ + 4HCl ↓ MnCl₂ + H₂O + Cl₂ दी गई अभिक्रिया ___________ अभिक्रिया का एक उदाहरण है। (a) संयोजन (b) विस्थापन (c) दोहरे विस्थापन (d) रेडॉक्स 50 / 50 50. CaO + H₂O → Ca(OH)₂ दी गई प्रतिक्रिया_______________प्रतिक्रिया का एक उदाहरण है। (a) अपघटन (b) दोगुना विस्थापन (c) संयोजन (d) विस्थापन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test