QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-6 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 837 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:15 am 2 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-6 1 / 50 1. प्रबल अम्ल के विलयन में ............ होते हैं। (a) अणु और आयन दोनों (b) ज्यादातर आयन (c) ज्यादातर अणु (d) ज्यादातर पानी 2 / 50 2. सहसंयोजक बंध दो परमाणुओं के बीच _____________ द्वारा बनते हैं। (a) प्रोटॉनों की साझेदारी (b) प्रोटॉनों के अंतरण (c) इलेक्ट्रॉनों के अंतरण (d) इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी 3 / 50 3. PbO₂ + 4HCl ↓ PbCl₂ + 2H₂O + Cl₂ में ऑक्सीकृत होने वाला पदार्थ _____________ है। (a) हाइड्रोजन (b) लेड क्लोराइड (c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (d) लेड डाईऑक्साइड 4 / 50 4. फुलरीन में ______________ कार्बन परमाणु होते हैं। (a) 48 (b) 60 (c) 4 (d) 32 5 / 50 5. सर्वाधिक स्थिर या अक्रिय परमाणुओं के बाह्य कोश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है? (a) 4 (b) 1 (c) 6 (d) 8 6 / 50 6. NH₃ में नाइट्रोजन की संयोजकता कितनी है? (a) 4 (b) 2 (c) 1 (d) 3 7 / 50 7. परमाणु के नाभिक में ____________ होते हैं। (a) न्यूट्रॉन (b) इलेक्ट्रॉन (c) प्रोटॉन (d) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन 8 / 50 8. क्षार, सार्वत्रिक सूचकों के रंग को ................. रंग में बदल देते हैं। (a) पीला (b) नीला (c) हरा (d) लाल 9 / 50 9. रेत और चीनी का मिश्रण _____________ का एक उदाहरण है। (a) विजातीय मिश्रण (b) कोलाइडी विलयन (c) सजातीय मिश्रण (d) निलंबन (suspension) 10 / 50 10. वह विजातीय मिश्रण, जिसमें विलेय के कण घुलते नहीं हैं, बल्कि पूरे माध्यम में निलंबित बने रहते हैं, ___________ कहलाता है। (a) असंतृप्त विलयन (b) संर्स्पेशन (c) कोलाइड (d) संतृप्त विलयन 11 / 50 11. रदरफोर्ड परमाणु मॉडल ......... का वर्णन नहीं करता है। (a) नाभिक की उपस्थिति (b) परमाणु के आवेश (c) परमाणु के स्थायित्व (d) इलेक्ट्रॉन की उपस्थिति 12 / 50 12. इलेक्ट्रॉनों की वह अधिकतम संख्या, जो वाह्यतम कक्षा में रह सकते हैं, ____________है। (a) 6 (b) 4 (c) 8 (d) 2 13 / 50 13. न्यूट्रॉन ____________ के अलावा सभी परमाणुओं के नाभिक में मौजूद होती हैं। (a) कार्बन (b) नाइट्रोजन (c) हाईड्रोजन (d) ऑक्सीजन 14 / 50 14. सहसंयोजक यौगिक ______________| (a) जुड़ने वाले परमाणुओं में इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी द्वारा बनते है। (b) इनमें से सभी (c) विद्युत के कुचालक होते हैं (d) का गलनांक और क्वथनांक निम्न होता है 15 / 50 15. अभिक्रिया MgO + CO → Mg + CO₂ में, किस पदार्थ का ऑक्सीकरण होता है? (a) मैग्नीशियम (b) कार्बन मोनोऑक्साइड (c) कार्बन डाईऑक्साइड (d) मैग्नीशियम ऑक्साइड 16 / 50 16. मिश्रण प्रकृति में __________ हो सकता है। (a) समांगी (b) विषमांगी (c) समांगी और विषमांगी दोनों (d) शुद्ध पदार्थ 17 / 50 17. कौन सा नियम कहता है कि रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्यमान को न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है? (a) स्थित अनुपात का नियम (b) व्युत्क्रम अनुपात का नियम (c) ऊर्जा संरक्षण का नियम (d) द्रव्यमान संरक्षण का नियम 18 / 50 18. क्षारीय विलयन का pH मान कितना होता है? (a) 7 से अधिक (b) 7 से कम (c) 7 (d) 3 19 / 50 19. किसी पदार्थ के एक मोल में मौजूद परमाणुओं या अणुओं या आयनों की संख्या को ___________ कहा जाता है। (a) नॉर्मलता (Normality) (b) द्रव्यमान संख्या (c) एवोगाड्रो संख्या (d) परमाणु क्रमांक 20 / 50 20. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षार नहीं है? (a) NH₄OH (b) C₂H₅OH (c) NaOH (d) KOH 21 / 50 21. रासायनिक प्रतीक का पहला अक्षर हमेशा ____________ में लिखा जाता है। (a) तिरछे अक्षर (b) बड़े अक्षर (c) छोटे अक्षर (d) मोटे अक्षर 22 / 50 22. कैथोड किरण प्रयोग पहली बार किसके द्वारा किया गया था? (a) अर्नेस्ट रदरफोर्ड (b) जॉन डाल्टन (c) J.J. थॉमसन (d) गोल्डस्टीन 23 / 50 23. डाल्टन के परमाणु वाद की कौन सी अभिधारणा द्रव्यमान संरक्षण के नियम का परिणाम है? (a) सभी पदार्थ परमाणु नामक बहुत छोटे कणों से बने होते है, जो रासायनिक अभिक्रियाओं में भाग लेते हैं। (b) विभिन्न तत्वों के परमाणुओं के द्रव्यमान और रासायनिक गुण अलग-अलग होते हैं। (c) किसी दिए गए तत्व के परमाणु, द्रव्यमान और रासायनिक गुणों में समान होते हैं। (d) परमाणु अविभाज्य कण हैं, जिन्हें रासायनिक अभिक्रिया में बनाया या नष्ट नहीं किया जा सकता है। 24 / 50 24. धातुओ की पतली चादरों के रूप में परिवर्तित किए जाने की क्षमता को क्या कहा जाता है? (a) तननशलता (Ductility) (b) सुरीला (Sonorous) (c) चालकता (Conductivity) (d) आघातवर्धनीयता (Malleability) 25 / 50 25. परमाणु क्रमांक को किस अक्षर द्वारा निरूपित किया जाता है? (a) N (b) A (c) Z (d) X 26 / 50 26. निश्चित अनुपात का नियम किसके द्वारा दिया गया था? (a) जॉन डाल्टन (b) जोसेफ एल प्राउस्ट (c) एंटोयन लेवोयजीयर (d) जोन्स जैकब बर्जेलियस 27 / 50 27. निम्नलिखित में से कौन सा प्रकृति में क्षारीय है? (a) HCl (b) HNO₃ (c) H₂SO₄ (d) NaOH 28 / 50 28. एक ही तत्व या विभिन्न तत्वों के परमाणु मिलकर ___________ बनाते हैं। (a) अणु (b) इलेक्ट्रॉन (c) आयन (d) प्रोटॉन 29 / 50 29. एक इलेक्ट्रॉन में कितना ऋणात्मक आवेश होता है? (a) 1.8 × 10⁻¹⁹ C (b) 1.4 × 10⁻²¹ C (c) 1.6 × 10⁻¹⁹ C (d) 1.6 × 10⁻²³ C 30 / 50 30. किसी तत्व का परमाणु क्रमांक, नाभिक में मौजूद ___________ की संख्या के बराबर होता है। (a) इलेक्ट्रॉनों और प्रोटॉनों (b) न्यूट्रॉनों (c) इलेक्ट्रॉनों (d) प्रोटॉनों 31 / 50 31. संतुलित रासायनिक समीकरण _____________ के अनुरूप होता है। (a) द्रव्यमान संरक्षण का नियम (b) आवोगाड्रो का नियम (c) गैसीय आयतनों का नियम (d) गुणित अनुपात का नियम 32 / 50 32. रदरफोर्ड के अल्फा कणों के प्रकीर्णन प्रयोग के परिणामस्वरूप किसकी खोज हुई? (a) न्यूट्रॉन (b) प्रोटॉन (c) परमाणु में नाभिक (d) इलेक्ट्रॉन 33 / 50 33. एल्युमीनियम परमाणु में इलेक्ट्रॉनों का सही वितरण कौन-सा है? (a) 2, 8, 2 (b) 2, 8, 3 (c) 8, 2, 3 (d) 2, 3, 8 34 / 50 34. किसी परमाणु के नाभिक में मौजूद प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की कुल संख्या को के रूप में जाना जाता है। (a) एवोगाड्रो संख्या (b) द्रव्यमान संख्या (c) परमाणु क्रमांक (d) गाँस संख्या 35 / 50 35. नींबू के रस का pH मान कितना है? (a) 7 (b) 2.2 (c) 5.4 (d) 9 36 / 50 36. रदरफोर्ड प्रयोग में, अल्फा कणों को एक पतली _____________ पर डाला गया था। (a) चांदी की पन्नी (b) एल्यूमीनियम की पन्नी (c) चांदी की प्लेट (d) सोने की पन्नी 37 / 50 37. तीसरी कक्षा को ____________ शेल के रूप में निरूपित किया जाता है। (a) L (b) K (c) N (d) M 38 / 50 38. दो या अधिक पदार्थों के एक सजातीय मिश्रण को ___________ कहा जाता है। (a) कोलाइड (b) विखंडन (c) निलंबन (d) विलयन 39 / 50 39. हाइड्रोजन के समस्थानिक, ड्यूटेरियम में ____________ होते हैं। (a) शून्य न्यूट्रॉन और एक प्रोटॉन (b) एक प्रोटॉन और एक न्यूट्रॉन (c) एक इलेक्ट्रॉन और दो न्यूट्रॉन (d) एक न्यूट्रॉन और दो प्रोटॉन 40 / 50 40. निम्नलिखित में से कौन सा भौतिक परिवर्तन नहीं है? (a) ठोसों का द्रवों में पिघलना (b) गैसों का द्रवों में द्रवीकरण (c) पदार्थों का किण्वन (d) द्रवों का गैसों में वाष्पीकरण 41 / 50 41. N कोश में अधिकतम ........... इलेक्ट्रॉन होंगे। (a) 32 (b) 2 (c) 8 (d) 16 42 / 50 42. परमाणु रासायनिक रूप से जुड़कर ___________ बन जाते हैं। (a) अणु (b) तत्व (c) तत्व और मिश्रधातु दोनों (d) मिश्रधातु 43 / 50 43. एक ही तत्व या अलग-अलग तत्वों के परमाणु एक साथ मिलकर _____________ बना सकते हैं। (a) अणु (b) मिश्रधातु (c) तत्व (d) आयन 44 / 50 44. __________ की संख्या, परमाणु की द्रव्यमान संख्या और क्रमांक के अंतर के बराबर होती है। (a) प्रोटॉनों (b) इलेक्ट्रॉनों (c) न्यूट्रॉनों (d) प्रोट्रॉन और इलेक्ट्रॉन, दोनों 45 / 50 45. एक कोश में मौजूद इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या किस सूत्र द्वारा ज्ञात की जाती है? (a) 2n (b) 2n+1 (c) 2n² (d) n 46 / 50 46. अधातुओं के ऑक्साइड प्रकृति में होते हैं। (a) उभयधर्मी (b) अम्लीय (c) क्षारीय (d) अम्लीय और क्षारीय दोनों 47 / 50 47. निम्नलिखित में से किसने इलेक्ट्रॉन की खोज की? (a) गोल्डस्टीन (b) जे.जे. थॉमसन (c) चैडविक (d) अर्नेस्ट रदरफोर्ड 48 / 50 48. समान द्रव्यमान संख्या लेकिन विभिन्न परमाणु क्रमांक वाले परमाणुओं को ___________ के रूप में जाना जाता है| (a) आइसोटोप (b) आइसोटोन (c) न्यूक्लिओन (d) आइसोबार 49 / 50 49. किसी विलयन का pH उसकी ............. की सान्द्रता पर निर्भर करता है। (a) हाइड्राइड आयन (b) हाइड्रॉक्सिल आयन (c) ऑक्साइड आयन (d) हाइड्रोनियम आयन 50 / 50 50. निम्नलिखित में से किसने परमाणु की अविभाज्यता के बारे में बताया? (a) डाल्टन (b) गोल्डस्टीन (c) बोर (d) रदरफोर्ड Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin