QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-5 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 1075 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:15 am 19 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-5 1 / 50 1. मेंडेलीव की आवर्त सारणी में, बाद में खोजे जाने वाले तत्वों के लिए जगह छोड़ी गई थी। निम्नलिखित में से किस तत्त्व को आवर्त सारणी में बाद में जगह मिली? (a) ऑक्सीजन (b) क्लोरीन (c) सिलिकॉन (d) जर्मेनियम 2 / 50 2. रासायनिक प्रतीक P का अर्थ क्या है? (a) फास्फोरस (b) पोटैशियम (c) फ्लैडीअम (d) पॉलोनियम 3 / 50 3. इनमें से कौन सा रक्त के जमने के लिए आवश्यक खनिज (ion) है? (a) पोटेशियम (b) क्लोरीन (c) सोडियम (d) कैल्शियम 4 / 50 4. उस विलयन का pH मान क्या होगा, जो लाल लिटमस को नीला कर देता है? (a) 5 (b) 4 से कम (c) 6 (d) 7 से अधिक 5 / 50 5. निम्नलिखित में से कौन-सा नीले लिटमस को लाल कर देगा? (a) सिरका (b) चूने का पानी (c) बेकिंग सोडा विलयन (d) धावन सोडा विलयन 6 / 50 6. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक सूत्र क्या है? (a) Ca(OH)₂ (b) CaOCl₂ (c) CaCl₂ (d) CCl₄ 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ, चमकदार दिखाई देता है? (a) सल्फर (b) एल्युमीनियम (c) कार्बन (d) कोयला 8 / 50 8. आवर्त सारणी में, एल्युमीनियम विकर्णतः .................. से संबंधित है। (a) लिथियम (b) बेरीलियम (c) बोरान (d) कार्बन 9 / 50 9. CaO का रासायनिक नाम क्या है? (a) कैल्शियम मोनोऑक्साइड (b) कैल्शियम सल्फेट (c) कैल्शियम डाईऑक्साइड (d) कैल्शियम ऑक्साइड 10 / 50 10. जब एक जस्ता धातु के टुकड़े को हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में रखा जाता है, तो ______________ गैस उत्पन्न होती है। (a) नाइट्रोजन (b) हाइड्रोजन (c) कार्बन डाईऑक्साइड (d) ऑक्सीजन 11 / 50 11. एक्टिनियम के बाद के 14 तत्वों को क्या कहा जाता हैं? (a) p ब्लॉक के तत्व (b) एक्टिनाइड (c) s ब्लॉक के तत्व (d) लैंथेनाइड 12 / 50 12. जिप्सम का रासायनिक सूत्र क्या है? (a) CaSO₄.2H₂O (b) Na₂CO₃.8H₂O (c) Na₂CO₃.10H₂O (d) CaSO₄.3H₂O 13 / 50 13. समूह 17 से संबंधित तत्वों को क्या कहा जाता है? (a) क्षारीय धातु (b) क्षारीय मृदा धातु (c) हैलोजन (d) अक्रिय गैस 14 / 50 14. निम्नलिखित में से कौन सा द्विपरमाणुक है? (a) आर्गन (b) हीलियम (c) फ्लोरीन (d) मीथेन 15 / 50 15. सल्फर का रासायनिक प्रतीक क्या है? (a) Si (b) Su (c) Se (d) S 16 / 50 16. मेंडलीफ का आवर्तीय नियम किस पर आधारित है? (a) न्यूट्रोनों की संख्या (b) परमाणु क्रमांक (c) परमाणु द्रव्यमान (d) परमाणु त्रिज्या 17 / 50 17. आवर्त सारणी में पहला तत्व कौन-सा है? (a) ऑक्सीजन (b) हाइड्रोजन (c) निऑन (d) हीलियम 18 / 50 18. क्षार का रंग कैसा होता है? (a) फीनॉलफ्थेलिन के साथ नीला और मिथाइल ऑरेंज के साथ पीला (b) फीनॉलफ्थेलिन के साथ गुलाबी और मिथाइल ऑरेंज के साथ पीला (c) फीनॉलफ्थेलिन के साथ पीला और मिथाइल ऑरेंज के साथ गुलाबी (d) फीनॉलफ्थेलिन के साथ पीला और मिसाइल ऑरेंज के साथ नीला 19 / 50 19. नाइट्रोजन की आयनीकरण क्षमता ____________ होती है। (a) ऑक्सीजन से अधिक (b) ऑक्सीजन से आधी (c) ऑक्सीजन के समान (d) ऑक्सीजन से कम 20 / 50 20. सल्फर और क्लोरीन जैसी अधातुएँ आवर्त सारणी में ____________ पाई जाती हैं। (a) दाई ओर (b) तिर्यक स्थानों पर (c) मध्य में (d) बाई ओर 21 / 50 21. ड्यूटेरियम की द्रव्यमान संख्या कितनी है? (a) 2 (b) 4 (c) 3 (d) 1 22 / 50 22. मेंडलीव के आवर्त नियम के अनुसार, तत्वों को आवर्त सारणी में ............... के आधार पर व्यवस्थित किया गया था। (a) बढ़ते परमाणु क्रमांक (b) घटते परमाणु क्रमांक (c) घटते परमाणु द्रव्यमानों (d) बढ़ते परमाणु द्रव्यमानों 23 / 50 23. निम्नलिखित में से कौन सी एक अधातु है? (a) लोहा (b) एल्युमीनियम (c) जस्ता (d) नाइट्रोजन 24 / 50 24. आधुनिक आवर्त सारणी की खोज किसके द्वारा की गई थी? (a) बोहर (b) मेंडलीव (c) आंइस्टीन (d) मोस्ले 25 / 50 25. सोडियम कार्बोनेट का सामान्य नाम क्या है? (a) खाने का सोडा (b) धावन सोडा (c) ब्लीचिंग पाउडर (d) साधारण नमक 26 / 50 26. सभी अम्ल धातुओं के साथ अभिक्रिया करके _____________ गैस उत्पन्न करते हैं। (a) कार्बन डाईऑक्साइड (b) हाइड्रोजन (c) नाइट्रोजन (d) ऑक्सीजन 27 / 50 27. पोटेशियम की परमाणु त्रिज्या सोडियम ..................... है। (a) से कम (b) से अधिक (c) से आधी (d) के बराबर 28 / 50 28. विद्युतऋणात्मकता किसी परमाणु की ................ की क्षमता की माप है। (a) इलेक्ट्रॉनों को प्रतिकर्षित करने (b) प्रोटॉनों को आकर्षित करने (c) प्रोटॉनों को प्रतिकर्षित करने (d) इलेक्ट्रॉनों को आकर्षित करने 29 / 50 29. मिथाइल ऑरेंज ___________ होता है। (a) अम्लीय माध्यम में गुलाबी, क्षारीय माध्यम में रंगहीन (b) अम्लीय माध्यम में रंगहीन, क्षारीय माध्यम में गुलाबी (c) अम्लीय माध्यम में पीला, क्षारीय माध्यम में रंगहीन (d) अम्लीय माध्यम में लाल, क्षारीय माध्यम में पीला गुलाबी 30 / 50 30. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र क्या है? (a) CaSO₄.H₂O (b) CaSO₄.2H₂O (c) CaSO₄ (d) CaSO₄.1/2H₂O 31 / 50 31. चूने के पानी का रासायनिक नाम क्या है? (a) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड (b) अमोनियम हाइड्रॉक्साइड (c) सोडियम हाइड्रॉक्साइड (d) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड 32 / 50 32. निम्नलिखित में से कौन सा पानी के साथ कैल्शियम की अभिक्रिया के लिए सही नहीं है? (a) अभिक्रिया की तीव्रता कम होती है (b) कैल्शियम तैरना शुरू कर देता है (c) निकलने वाली ऊष्मा कम होती है (d) H₂ गैस निकलती है 33 / 50 33. भूपर्पटी में सर्वाधिक प्रचुर मात्रा में पाई जाने वाली धातु कौनसी है? (a) एल्यूमिनियम (b) कैल्शियम (c) लोहा (d) सोडियम 34 / 50 34. निम्नलिखित में से कौन सा कैल्शियम से बना होता है। (a) दांत (b) रक्त (c) पित (d) प्लाज्मा 35 / 50 35. कौन-सी अधातु, कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में होती हैं? (a) कार्बन (b) क्लोरीन (c) आयोडीन (d) ब्रोमीन 36 / 50 36. निम्नलिखित में से कौनसी धातु कार्बन अपचयन प्रक्रिया द्वारा निष्कर्षित नहीं की जा सकती है? (a) Zn (b) Hg (c) Pb (d) AI 37 / 50 37. निम्नलिखित में से कौन सा अब तक ज्ञात कठोरतम पदार्थ है? (a) बकमिन्स्टर फुलरीन (b) ग्रेफाइट (c) हीरा (d) लोहा 38 / 50 38. Na, Mg, Al, Si, P, S, Cl और Ar आधुनिक आवर्त सारणी के ................ आवर्त से संबंधित हैं। (a) द्वितीय (b) चतुर्थ (c) तृतीय (d) प्रथम 39 / 50 39. निम्नलिखित में से किस गैस का ऊर्जा मान (कैलोरी मान) सबसे अधिक होता है? (a) हाइड्रोजन (b) LPG (c) प्राकृतिक गैस (d) मेथेन 40 / 50 40. ऑक्सीजन के एक अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु होते हैं? (a) चार (b) आठ (c) दो (d) छह 41 / 50 41. लैंथेनाइड्स और एक्टिनाइड्स को ................ भी कहा जाता है। (a) आंतरिक संक्रमण तत्त्व (b) अक्रिय गैस (c) सामान्य तत्व (d) संक्रमण तत्त्व 42 / 50 42. परमाणु क्रमांक 10, 18, 36, 54 वाले तत्व ____________ है। (a) दुर्लभ मृदा धातुएं (b) हल्की धातुएं (c) हैलोजन (d) अक्रिय गैसें 43 / 50 43. .................., सामान्यतः परिवर्ती संयोजकता प्रदर्शित करते हैं। (a) d-ब्लॉक के तत्व (b) अधातुएं (c) s-ब्लॉक के तत्व (d) गैसीय तत्व 44 / 50 44. जिप्सम में क्रिस्टलन जल के रूप में पानी के ..................अणु मौजूद होते हैं। (a) दो (b) पाँच (c) तीन (d) चार 45 / 50 45. सार्वभैमिक सूचकों में, 4 से 5 का pH मान क्या इंगित करता है? (a) दुर्बल अम्ल (b) दुर्बल क्षार (c) प्रबल अम्ल (d) प्रबल क्षार 46 / 50 46. आधुनिक आवर्त सारणी के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? (a) इसमें 18 ऊर्ध्वाधर स्तम्भ होते हैं, जिन्हें समूह कहा जाता है। (b) इसमें 7 क्षैतिज पंक्तियाँ होती हैं, जिन्हें समूह कहा जाता है। (c) इसमें 18 क्षैतिज पंक्तियां होती हैं, जिन्हें आवर्त कहा जाता है। (c) इसमें 18 क्षैतिज पंक्तियां होती हैं, जिन्हें आवर्त कहा जाता है। 47 / 50 47. जब लिटमस को बोरेक्स के विलयन में लिया जाता है, तो यह _____________ हो जाता है। (a) गुलाबी (b) नीला (c) नारंगी (d) लाल 48 / 50 48. आधुनिक आवर्त सारणी में मौजूद ऊर्ध्वाधर स्तंभों को क्या कहा जाता है? (a) वर्ग (b) आवर्त (c) समूह (d) स्तंभ 49 / 50 49. आवर्त सारणी के किसी समूह में नीचे जाने पर निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं बढ़ता है? (a) परमाणु त्रिज्या (b) संयोजकता (c) धात्विक गुण (d) किसी तत्व में कोशों की संख्या 50 / 50 50. निम्नलिखित में से किस तत्व की विद्युतऋणात्मकता सर्वाधिक है? (a) फ्लोरीन (b) आयोडीन (c) क्लोरीन (d) ब्रोमीन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test