QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-44 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 1423 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 10:00 am 46 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-44 1 / 50 1. 'बॉक्साइट' अयस्क से कौन-सी धातु निकाली जाती है ? (a) लोहा (b) तांबा (c) ऐल्युमिनियम (d) सीसा 2 / 50 2. CH₄ के 0.1 मोल का द्रव्यमान (Mass) कितना है? (a) 1 g (b) 16 g (c) 1.6 g (d) 0.1 g 3 / 50 3. स्टेनलेस स्टील किस कारणवश जंगरोधी है? (a) कार्बन (b) सल्फर (c) वैनेडियम (d) क्रोमियम 4 / 50 4. वह तत्व जिसके अणुओं में तीन संयुक्त इलेक्ट्रॉन (valance electrons) होते है, का एक उदाहरण है- (a) सिलिकान (b) ताँबा (c) जर्मेनियम (d) एल्युमिनियम 5 / 50 5. जिप्सम हैः (a) यांत्रिक रूप से निर्मित एक अवसादी शैल (b) आग्नेय शैल (c) रासायनिक रूप से अवक्षेपित अवसादी शैल (d) कायान्तरित शैल 6 / 50 6. इनमें कौन सा रासायनिक परिवर्तन नहीं है? (a) ईंधन का दहन (b) अम्लीकृत जल का वैद्युत अपघटन (c) ऑक्सीकरण/लौह में जंग लगना (d) प्लेटिनम तार का जलना 7 / 50 7. अभिलाक्षणिक गैस समीकरण PV= nRT किस गैस के लिए सही प्रकार से लागू होता है। (a) एक परमाणविक गैस (b) द्विपरमाणविक गैस (c) आदर्श गैस (d) वास्तविक गैस 8 / 50 8. निम्नलिखित में से कौन-सा विषमांगी मिश्रण है। (a) पीतल (b) पानी में चीनी का घोल (c) वायु (d) दूध 9 / 50 9. किसी तत्व की परमाणु संख्या कैसे निर्धारित की जाती है? (a) एक परमाणु में स्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या से (b) एक परमाणु में स्थित न्यूट्रॉनों की संख्या से (c) तत्व की संयोजकता से (d) एक परमाणु में स्थित प्रोटॉनों की संख्या से 10 / 50 10. जलाने पर निम्नोक्त में से कौन-सी धातु, ज्वाला को पीला रंग प्रदान करती है? (a) सोडियम (b) पोटेशियम (c) कैल्शियम (d) बेरियम 11 / 50 11. निम्न में से त्रिसंयोजक (trivalent) तत्व कौन सा है? (a) बोरॉन (b) इंडियम (c) ऐलुमिनियम (d) ये सभी 12 / 50 12. मैरी क्यूरी ने किसकी खोज के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया? (a) यूरेनियम (b) प्लूटोनियम (c) रेडियम (d) औरम 13 / 50 13. दुर्लभ गैसे (Rare Gases) सामान्यतः रासायनिक रूप से अक्रिय होती हैं, क्योंकि: (a) वे मोनोस्टोमिक होती हैं। (b) उनकी आयनन क्षमता कम होती है। (c) उनका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास स्थिर है। (d) उनमें इलेक्ट्रॉनिक बंधुता होती है। 14 / 50 14. "कास्टिक सोडा" का रासायनिक नाम है: (a) सोडियम क्लोराइड (b) सोडियम हाइड्रॉक्साइड (c) सोडियम कार्बोनेट (d) सोडियम परॉक्साइड 15 / 50 15. निम्न में कौन-सी मिश्रधातु में टिन होती है? (a) पीतल (b) सोल्डर (c) ड्यूरेल्यूमिन (d) इस्पात 16 / 50 16. नीला थोथा का दूसरा नाम है- (a) ताम्र सल्फेट (b) लेड सल्फाईड (c) लौह सल्फेट (d) रजत नाईट्रेट 17 / 50 17. निम्नलिखित में से किस खनिज में ऑक्सीजन की उपस्थिति नहीं होती है ? (a) सिलिकेट में (b) कार्बोनेट में (c) पाइराईट में (d) उपरोक्त किसी में भी नहीं 18 / 50 18. निम्न में से, किस प्रक्रिया से हवा में निलंबित कणमय पदार्थों में वृद्धि नहीं होती है ? (a) वातानुकूलित यंत्र का प्रयोग (b) ईंधन का दहन (c) कागज उद्योग (d) कोयला का दहन 19 / 50 19. 27°C तापमान पर स्थित किसी आदर्श गैस को एक नियत दाव पर तब तक गर्म किया जाता है जब तक कि इस गैस का आयतन दोगुना ना हो जाए। गैस का अंतिम तापमान होगा: (a) 54°C (b) 327°C (c) 108°C (d) 654°C 20 / 50 20. एक ही तत्त्व के समस्थानिकों में होते हैं? (a) न्यूट्रॉन की समान संख्या (b) समान परमाणु द्रव्यमान (c) समान प्रोटॉन संख्या (d) भिन्न परमाणु संख्या 21 / 50 21. संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) के गुण के कारण इसके बड़े आयतन को छोटे सिलिंडर में भरकर उपलब्ध कराया जाता है ? (a) इसके उच्च ज्वलनशील होने के कारण (b) इसके आसानी से उपलब्ध होने के कारण (c) इसके उच्च संपीड़िन होने के कारण (d) इसके घनत्व के कम होने के कारण 22 / 50 22. इनमें से कौन-सा आदर्श गैस (Noble Cas) नहीं है? (a) हीलियम (b) ब्रोमीन (c) आर्गन (d) नियॉन 23 / 50 23. निम्नलिखित में से, कौन-सा भौतिक परिवर्तन नहीं है? (a) पानी में, ऑक्सीजन का विलयन (b) पानी में, कार्बन डाईऑक्साइड का विलयन (c) पानी में, लवण का विलयन (d) उपरोक्त कोई भी नहीं 24 / 50 24. लेखन पेन्सिल में है: (a) ठोस स्याही (b) लेड (lead) (c) लेड सल्फेट (d) ग्रेफाइट 25 / 50 25. निम्न में से अधातु खनिज कौन सा है? (a) बॉक्साइट (b) मैग्नेशियम (c) मैगनीज (d) जिप्सम 26 / 50 26. अमोनिया का व्यवसायिक निर्माण किस प्रक्रिया से होता है? (a) ओसवाल्ड प्रक्रिया (b) हॉल प्रक्रिया (c) कॉन्टेक्ट प्रक्रिया (d) हैबर प्रक्रिया 27 / 50 27. वह रासायनिक बन्ध कौन-सा है, जिसमें परमाणुओं के संयोजन से अणुओं का निर्माण होता है- (a) नाभिकीय बल (b) लघु रेंज बल (c) विद्युत स्थैतिक बल (d) गुरुत्वीय बल 28 / 50 28. हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता के सिद्धान्त में, संवेग की अनिश्चितता और एक कण की स्थिति को (a) खोज प्रकाश के छोटे तरंग-दैर्घ्य का उपयोग कर घटाया जा सकता है (b) खोज प्रकाश के बड़े तरंग-दैर्घ्य का उपयोग कर घटाया जा सकता है (c) सैक्लोट्रॉन द्वारा त्वरित उच्च ऊर्जा जाँच कणों का उपयोग कर घटाया जा सकता है। (d) घटाया नहीं जा सकता क्योंकि वह मौलिक रूप से अन्तर्निष्ठ है 29 / 50 29. निम्न में से कौन सा नियम गैस से संबंधित नहीं है? (a) बॉयल का नियम (b) जूल का नियम (c) एवोगाड्रो का नियम (d) चार्ल्स का नियम 30 / 50 30. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्ध्वपातन नहीं है? (a) बर्फ (b) अमोनियम क्लोराइड (c) नेफ्थलीन (d) कपूर 31 / 50 31. निम्नलिखित में से, कौन-सा रासायनिक प्रतिक्रिया होने पर भी अपरिवर्तित रहता है? (a) आयतन (b) द्रव्यमान (c) भौतिक गुण (d) रासायनिक गुण 32 / 50 32. पीतल ............ की मिश्रधातु है। (a) ताँबा और जस्ता (b) ताँबा और टिन (c) ताँबा और एल्युमिनियम (d) एल्युमिनियम और टिन 33 / 50 33. एक समूह के तत्व में एक समान रासायनिक गुण होते है क्योंकि- (a) वे सभी धात्विक तत्व होते हैं (b) उनकी समान इलेक्ट्रॉनिक समाकृति होती है। (c) समूह को नीचे की ओर ले जाने पर अणुवीय संख्या बढ़ जाती है (d) इनमें से कोई नहीं 34 / 50 34. किसी तत्व की परमाणु संख्या का निश्चिय किया जाता है? (a) एक अणु में इलेक्ट्रॉन की संख्या (b) एक अणु में न्यूट्रॉन की संख्या (c) तत्व की संयोजकता (d) एक अणु में प्रोटॉन की संख्या 35 / 50 35. तत्व जिनकी द्रव्यमान संख्या एक समान है परन्तु भिन्न परमाणु संख्या है, कहलाते हैं: (a) आइसोटोन (b) आइसोवार (c) आइसोटोप (d) हैलोजेन्स 36 / 50 36. इनमें से कौन-सा हैलोजन सर्वोत्तम ऑक्सीकारक एजेंट है? (a) F₂ (b) Cl₂ (c) Br₂ (d) I₂ 37 / 50 37. सामान्यतया परमाणु के नाभिक में .......... होते है। (a) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन (b) प्रोटॉन तथा इलेक्ट्रॉन (c) इलेक्ट्रॉन तथा न्यूट्रॉन (d) केवल न्यूट्रॉन 38 / 50 38. बॉयल के नियम के अनुसारः (a) नियत आयतन पर, किसी गैस का दाव, तापमान के अनुक्रमानुपाती होता है। अर्थात् P ∝ T (b) नियत तापमान पर, दिये गये किसी गैस के द्रव्यमान के दाब तथा आयतन का गुणनफल स्थिर रहता है अर्थात् Pv = स्थिरांक। (c) नियत दाब पर किसी गैस का आयतन, तापमान के अनुक्रमानुपाती होता है अर्थात् V∝T (d) नियत तापमान पर, किसी गैस का दाब आयतन के अनुक्रमानुपाती होता है अर्थात् P∝V 39 / 50 39. 27°C तापमान पर स्थित एक आदर्श गैस को स्थिर दाब पर तब तक गर्म किया जाता है जब तक कि इस गैस का आयतन दोगुना ना हो जाए। (a) 54°C (b) 108°C (c) 327°C (d) 600°C 40 / 50 40. शुष्क बर्फ क्या है? (a) ठोस कार्बन डाईऑक्साइड (b) NaCl स्फटिक (c) -50 डिग्री C पर जमी बर्फ (d) ठोस H₂O 41 / 50 41. आवर्त श्रेणी के समान ग्रुप समूह से सम्बद्ध तत्वों के अणु में होते हैं। (a) समान प्रोटोन संख्या (b) समान न्यूट्रान संख्या (c) समान इलैक्ट्रान संख्या (d) बाह्य कक्षा में समान इलैक्ट्रान संख्या 42 / 50 42. जिस तापमान पर किसी गैस का आयतन शून्य हो जाता है उसको क्या कहते हैं? (a) निरपेक्ष स्केल तापमान (b) परम शून्य तापमान (c) परम तापमान (d) इनमें से कोई नहीं 43 / 50 43. निम्न में से किसका वजन सबसे ज्यादा है? (a) H₂ के 10²¹ मोल का (b) H₂O के 1 मोल का (c) N₂के 1 मोल का (d) O₂ के 1 मोल का 44 / 50 44. LiAlH₄; सोडियम अमलगम तथा NaBH₄ के मध्य उभयनिष्ठ गुण क्या है? (a) इनका प्रयोग विगलित धातुओं से स्लैग निकालने हेतु किया जाता है। (b) इनका प्रयोग ईस्टर धातुओं के निर्माण में किया जाता है। (c) वे अपचायक एजेंट हैं। (d) इनको वेल्डिंग इलैक्ट्रोड पर लेप (परत) किया जाता है। 45 / 50 45. जंगरोधी इस्पात (stainless steel) में निम्न में से कौन सा तत्व उपस्थित नहीं है? (a) लोहा (b) टंगस्टन (c) क्रोमियम (d) निकिल 46 / 50 46. उत्कृष्ट गैस (noble gas) का आयनन विभव है- (a) एक अवधि (period) में अधिकतम (b) एक अवधि में न्यूनतम (c) एक अवधि में अधिकतम या न्यूनतम (d) इनमें से कोई नहीं 47 / 50 47. धातु जिसे कुछ देर के लिए हवा में रखा जाता है उस पर हरे बेसिक कार्बोनेट की परत चढ़ जाती है, वह धातु है: (a) निकल (b) जिंक (c) चाँदी (d) तांबा 48 / 50 48. ____________ के बनने के कारण चाँदी बदरंग हो जाती है। (a) ऑक्साइड परत (b) नाइट्राइड परत (c) सल्फाइड परत (d) उपरोक्त कोई भी नहीं 49 / 50 49. एवोगाड्रो संख्या NA का अर्थ है (a) परमाणु के नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या (b) किसी तत्व के एक ग्राम परमाणु में परमाणुओं की संख्या (c) किसी परमाणु के नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या तथा न्यूट्रॉन की संख्या का योग है। (d) 1 ग्राम सोडियम में प्रोटॉनों की संख्या या इलेक्ट्रानों की संख्या है। 50 / 50 50. नाइट्रोजन का प्रयोग विद्युत बल्बों में किया जाता है, क्योंकि- (a) यह हवा से हल्का होता है। (b) यह बल्ब में रोशनी ज्यादा उत्पन्न करता है। (c) दहन को सपोर्ट (समर्थन) नहीं करता (d) यह विषाक्त नहीं होता। Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test