QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-43 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 701 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:59 am 15 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-43 1 / 50 1. गैलेना किसका अयस्क है? (a) सीसा (b) तांबा (c) ऐलुमिनियम (d) लोहा 2 / 50 2. पर्वतों पर ठंड क्यों महससूस होती है? (a) सूर्य की किरणें हल्की होने के कारण (b) वातावरण के कम दबाव के कारण (c) वायु के विरलन के कारण (d) आकाश के समीप होने के कारण 3 / 50 3. निम्नलिखित में से कौन-सा माइक्रो तत्व (Micro element) है ? (a) क्लोरीन (b) हाइड्रोजन (c) नाइट्रोजन (d) ऑक्सीजन 4 / 50 4. वेल्डिंग प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाली गैस है- (a) मीथेन (b) इथाइलीन (c) एसिटिलीन (d) ईथेन 5 / 50 5. बैकेलाइट होता है एक- (a) रोधक (इन्सुलेटर) (b) सेमीकंडक्टर (c) उच्च प्रतिरोधी चालक (d) निम्न प्रतिरोधी चालक 6 / 50 6. इनमें से कौन-सा यौगिक एक पेरॉक्साइड (Peroxide) नहीं है? (a) Na₂O₂ (b) H₂O₂ (c) BaO₂ (d) PbO₂ 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौन-सी चूना-जल को दूधिया कर देती है? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) ऑक्सीजन (c) नाइट्रोजन (d) ओजोन 8 / 50 8. चीनी के घोल में तापक्रम बढ़ाने पर चीनी की विलेयता- (a) घटती है (b) बढ़ती है (c) समान रहती है (d) पहले घटती है फिर बढ़ती है 9 / 50 9. ग्लिसरॉल का रासायनिक सूत्र क्या है? (a) C₂H₅O₂ (b) C₃H₇OH (c) C₃H₅OH (d) C₃H₈O₃ 10 / 50 10. नाभिकीय रिएक्टर में इनमें से एक ईंधन का काम करता है- (a) कोयला (b) यूरेनियम (c) रेडियम (d) डीजल 11 / 50 11. संतुलित रासायनिक समीकरण में, अभिकारक साइड और उत्पाद साइड में किसकी संख्या समान होती है? (a) मोल (b) अणु (c) परमाणु (d) आयन 12 / 50 12. किसी तत्त्व की परमाणु संख्या किसे निर्धारित करने में मदद नहीं करती है- (a) नाभिक में उपस्थित न्यूटॉनों की संख्या (b) नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या (c) नाभिक में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या (d) तत्त्व की संयोजकता 13 / 50 13. निम्न में कौन सा कार्बनिक-अम्ल है? (a) सिट्रिक अम्ल (b) सल्फ्यूरिक अम्ल (c) नाइट्रिक अम्ल (d) फास्फोरिक अम्ल 14 / 50 14. सोडा वाटर बनाने के लिए कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है? (a) NO (b) CO (c) CO₂ (d) SO₂ 15 / 50 15. कांस्य, ताँबा और _________________का मिश्रधातु है| (a) निकेल (b) टिन (c) जस्ता (d) एल्यूमिनियम 16 / 50 16. सिरके में उपस्थित जैविक अम्ल कौन सा है? (a) मेथानोइक अम्ल (b) इथानोइक अम्ल (c) प्रोपेनोइक अम्ल (d) इनमें से कोई नहीं 17 / 50 17. पानी को शुद्ध किससे किया जाता है? (a) पारा से (b) कैल्शियम कार्बाइड से (c) एनीलिन से (d) ब्लीचिंग पाउडर से 18 / 50 18. यूरेनियम का कौन-सा आइसोटॉप, न्यूक्लियर रिएक्टर में होने वाली श्रृंखला-प्रतिक्रिया को जारी रखने की क्षमता रखता है ? (a) U-239 (b) U-238 (c) U-235 (d) इनमें से कोई नहीं 19 / 50 19. किसी तत्त्व का परमाणु द्रव्यमान निम्नलिखित में व्यक्त किए जाते हैं- (a) ग्राम (b) मिलीग्राम (c) किलोग्राम (d) परमाणु द्रव्यमान इकाई 20 / 50 20. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस सामान्यतः रेफ्रीजरेटर में प्रयुक्त होती है ? (a) क्लोरीन (b) सल्फर डाईऑक्साइड (c) फॉस्फिन (d) अमोनिया 21 / 50 21. 'क्रायोलाइट' किस धातु का प्रमुख अयस्क है? (a) कॉपर (b) लोहा (c) एल्यूमिनियम (d) मैग्नीशियम 22 / 50 22. एक थर्मामीटर बनाने में, एक ऐसे तत्व का उपयोग आवश्यक है, जो- (a) तापक्रम के साथ फैलता हो (b) उबले नहीं (c) हिमीभूत न होता हो (d) जब गर्म या ठंडा किया जाए तो उसमें समान परिवर्तन हो 23 / 50 23. मृत अंगों को समान्यतः फॉर्मेलिन में रखा जाता है। फॉर्मेलिन एकः (a) जलीय फॉर्माल्डिहाइड है। (b) जलीय फेरस-सल्फेट है। (c) जलीय फॉर्मिक ऐसिड है। (d) जलीय फेरिक ऐलम है। 24 / 50 24. निम्नांकित में से कौन-सा गुणधर्म ठोस, द्रव एवं गैसों के लिए भिन्न है? (a) अणुओं की गति (b) पदार्थ के कण का आकार (c) पदार्थ का द्रव्यमान (d) ऊर्जा विनिमय 25 / 50 25. निम्नाकित में से कौन-सा तत्त्व कार्बनिक यौगिक में मौजूद रहता है? (a) कार्बन (b) नाइट्रोजन (c) सल्फर (d) फॉस्फोरस 26 / 50 26. जिंक सल्फाइड को सामान्यत: किस रूप में प्रयुक्त करते हैं? (a) शाकनाशी (b) कवकनाशी (c) गन्धहर (d) कृन्तकनाशी 27 / 50 27. प्रोटॉन तथा इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान का अनुपात है- (a) 1836 (b) 1/1836 (c) 1 (d) 0 28 / 50 28. भोपाल त्रासदी किस गैस के रिसाव का परिणाम था? (a) सोडियम आइसोथायोसायनेट (b) पोटैशियम आइसोथायोसायनेट (c) इथाईल आइसोसायनेट (d) मिथाईल आइसोसायनेट 29 / 50 29. हीलियम गैस को गुब्बारों में क्यों भरा जाता है? (a) उसका परमाणु क्रमांक दो है (b) वह वायु से हल्का है (c) वह एक उत्कृष्ट गैस है (d) वह जल के अवयवों में से एक है 30 / 50 30. सीमेंट तथा जल के मध्य रासायनिक क्रिया को कहते हैं? (a) जलीकरण (b) क्लोरोनीकरण (c) निस्तापन (d) इनमें से कोई नहीं 31 / 50 31. वह प्रक्रिया जिसमें एक ठोस पदार्थ गर्म करने पर सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित होता है, कहलाती है- (a) वियोजन (b) विलयन (c) वाष्पन (d) ऊर्ध्वपातन 32 / 50 32. साबुन का उत्पादन होता है- (a) ग्लिसराल के साथ क्षार की क्रिया (b) वसा का घुलनशील हाइड्रोक्साइड के साथ (c) कैल्शियम तथा मैग्नीशियम आयनो की क्रिया (d) dodecyl बेन्जीन का H₂SO₄ तथा फिर NaOH के साथ क्रिया की 33 / 50 33. अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक- (a) बढ़ जाता है (b) घट जाता है (c) वही रहता है। (d) पहले घटता है फिर बढ़ता है 34 / 50 34. शोरा (Saltpetre) जो बारूद बनाने के काम में आता है, का रासायनिक नाम क्या है? (a) पोटेशियम क्लोराइड (b) पोटेशियम सल्फेट (c) पोटेशियम नाइट्रेट (d) पोटेशियम कार्बोनेट 35 / 50 35. प्लास्टर ऑफ पेरिस जमने के लिए आवश्यक है- (a) निर्जलीकरण प्रक्रिया (b) ऑक्सीडेशन प्रक्रिया (c) जलयोजन द्वारा अन्य हाइड्रेट बनाना (d) रिडक्शन (अपचयन) प्रक्रिया 36 / 50 36. बेयर की विधि (Bayer's process) में बॉक्साइट अयस्क का (शुद्धीकरण हेतु) पाचन किसमें होता है ? (a) KOH (b) NaOH (c) H₂SO₄ (d) Na₂CO₃ 37 / 50 37. पेंसिल का लिखने लायक भाग किस चीज से बना होता है ? (a) ग्रेफाइट (b) चारकोल (c) लेड ऑक्साइड (d) लैम्प ब्लैक 38 / 50 38. यौगिको का एक वर्ग, जिसका आणविक भार निम्न होने पर सुगन्ध के रूप में और उनका आण्विक भार, श्रेणी में उच्च होने पर प्राकृतिक तरीके से बनने वाली चर्बी के रूप में उपयोग किया जाता है ................. कहते हैं। (a) एमिनो अम्ल (b) ऐरोमेटिक मिश्रण (c) एस्टर (d) जैव अम्ल 39 / 50 39. सोडा बाइकार्बोनेट आग बुझाने में उपयोगी है, क्योंकि- (a) गर्म होने पर यह विघटित होकर कार्बन डाईऑक्साइड उत्पन्न करता है जो आग को बुझा देती है (b) यह आग के लिए आवरण (Blanket) की तरह कार्य करता है (c) यह पानी छोडता है जो आग को बुझा देता है (d) यह आग (Foam) उत्पन्न करता है जो आग को बुझा देता है 40 / 50 40. सभी गैस शून्य आयतन प्राप्त करते है जब तापक्रम घटाया जाता है- (a) 273°C (b) 27.3°C (c) -273°C (d) 0°C 41 / 50 41. डबल रोटी में फुलाव कौन-सी गैस से लाया जाता है ? (a) ऑक्सीजन (b) कार्बन मोनोक्साइड (c) कार्बन डाईऑक्साइड (d) अमोनिया 42 / 50 42. एल्कोहॉल में क्या होता है? (a) नाइट्रोजन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन (b) कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन (c) ऑक्सीजन, कार्बन, नाइट्रोजन (d) हाइड्रोजन, क्लोरीन, ऑक्सीजन 43 / 50 43. फटे दूध में निम्नलिखित में से कौन-सा एसिड होता है? (a) ग्लायकोलिक एसिड (b) लेक्टिक एसिड (c) साइट्रिक एसिड (d) टारटेरिक एसिड 44 / 50 44. वातावरण में कौन-सी गैस पराबैंगनी किरणों का अवशोषण करती है ? (a) मिथेन (b) नाइट्रोजन (c) ओजोन (d) हीलियम 45 / 50 45. सोडियम जिंकेट (Sodium Zincate) का सूत्र क्या है? (a) NaZnO₂ (b) Na₂ZnO₂ (c) NaZn₂O₂ (d) Na₃ZnO₂ 46 / 50 46. निम्न में कौन-सा परिवर्तन रासायनिक नहीं है । (a) लोहे में जंग लगना (b) पानी का भाप में बदलना (c) दूध से दही बनाना (d) कोयले का जलना 47 / 50 47. पेट्रोल की गाड़ी के एक्जास्ट (exhaust) से न्यूनतम हाइड्रोकार्बन निर्मुक्त होगा जब गाड़ी- (a) स्थिर है (b) तेज चल रही है (c) को ब्रेक लगाया जाए (d) धीमी हो रही है 48 / 50 48. काँसा (Bronze) एक मिश्रधातु है। इसके घटक हैं- (a) Cu, Zn, Pb (b) Cu, Zn, Sn (c) Cu, Zn, Ni (d) Cu, Zn 49 / 50 49. टाँका (सोल्डर) किसका मिश्रण होता है? (a) सीसा और जस्ता (b) सीसा और विस्मश (c) सीसा और जस्ता (d) सीसा और टिन 50 / 50 50. एसिड बदलता है (a) नीले लिटमस को लाल में (b) लाल लिटमस को नीला में (c) लिटमस का रंग नहीं बदलता (d) इनमें से कोई नहीं Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test