QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-42 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 569 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:58 am 5 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-42 1 / 50 1. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है? (a) पोटेशियम क्लोराइड (b) सोडियम क्लोराइड (c) कैल्सियम क्लोराइड (d) सोडियम हाइपोसल्फेट 2 / 50 2. बाजार में बेचे जाने वाला मानक 18 कैरेट सोना होता है- (a) यांत्रिक ऊर्जा (b) वैद्युतिक (c) रासायनिक (d) ताप 3 / 50 3. 'गन धातु' में होता है- (a) Cu, Zn तथा Ni (b) Nb, Sn तथा An (c) Cu, Sn तथा Zn (d) Cu तथा Sn 4 / 50 4. सूखी बर्फ (Dry Ice) है- (a) बर्फ धूल (b) द्रवित नाइट्रोजन (c) द्रवित हाइड्रोजन (d) ठोस कार्बन डाइ-ऑक्साइड 5 / 50 5. हँसाने वाली गैस है- (a) नाइट्रोजन डाईऑक्साइड (b) नाइट्रोजन ऑक्साइड (c) नाइट्रोजन पेन्टाऑक्साइड (d) नाइट्रस ऑक्साइड 6 / 50 6. गैल्वेनाइज्ड लोहे पर किस धातु की पतली परत चढ़ाई जाती है? (a) ताँबे की (b) टिन की (c) जस्ते की (d) एल्यूमिनियम की 7 / 50 7. भोपाल गैस त्रासदी में कौन-सी गैस लीक हुई थी? (a) कार्बन मोनोऑक्साइड (b) मिथाइल आइसोसाइनेट (c) इथाइल साइनाइड (d) फेनाइल आइसोसाइनेट 8 / 50 8. निम्नलिखित में कौन-सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पायी जाती है? (a) सोना (b) चाँदी (c) सोडियम (d) ताँबा 9 / 50 9. O₂ किस रूप में जाना जाता है ? (a) ऑक्सीजन (b) ओजोन (c) ऑक्साइड (d) मीथेन 10 / 50 10. बॉक्साइट अयस्क है- (a) लोहा का (b) जस्ता का (c) टिन का (d) एल्यूमिनियम का 11 / 50 11. गैस के विसरण की दर- (a) घनत्व के अनुक्रमानुपाती होती है (b) अणुभार के अनुक्रमानुपाती होती है (c) अणुभार के वर्ग के अनुक्रमानुपाती होती है (d) अणुभार के वर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती होती है 12 / 50 12. इलेक्ट्रॉन वहन करता है- (a) एक यूनिट ऋणावेश (b) एक यूनिट धनावेश (c) दो यूनिट ऋणावेश (d) दो यूनिट धनावेश 13 / 50 13. कैल्सियम कार्बाइड पर जल डालने से क्या बनता है ? (a) इथीलीन (b) मिथेन (c) एसीटीलीन (d) इथेन 14 / 50 14. स्वर्ण की शुद्धता को किस इकाई से व्यक्त किया जाता है ? (a) कैरेट (b) पौंड (c) माइक्रोन (d) ग्राम 15 / 50 15. निम्नलिखित तीन तत्वों के मिश्रधातु से स्टेनलेस स्टील बनाया जाता है- (A) क्रोमियम (B) कार्बन (C) लोहा इन्हें प्रतिशत के आधार पर अवरोही क्रम दें- (a) A, B, C (b) C, B, A (c) C, A, B (d) B, C, A 16 / 50 16. बन्द कमरे में जहाँ कोयला जल रहा हो वहाँ किसी को भी नहीं सोना चाहिये, क्योंकि- (a) तारकोल में कार्बन मोनोक्साइड उत्पादित होता है जो हवा में ऑक्सीजन की मात्रा घटा देता है (b) तारकोल में कार्बन डाईऑक्साइड उत्पन्न होता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है (c) तारकोल से कमरे का तापमान बढ़ता हैं (d) इनमें से कोई नहीं 17 / 50 17. पेट्रोलियम का शुद्धिकरण किया जाता है- (a) साधारण आसवन से (b) आंशीय आसवन से (c) विघटक आसवन से (d) इनमें से कोई नहीं 18 / 50 18. विस्फोटक 'नाइट्रोग्लिसरीन' है एक- (a) नमक (b) एस्टर (c) सम्मिश्र हाइड्रोकार्बन (d) नाइट्रोहाइड्रोकार्बन 19 / 50 19. गोबर गैस में मुख्यत:_________ होते हैं | (a) मिथेन (b) इथेन (c) CO₂ (d) अमोनिया 20 / 50 20. शुष्क सेल में जो ऊर्जा संग्रहित होती है, वह है- (a) विद्युत (b) रासायनिक (c) ऊष्मीय (d) इनमें से कोई नहीं 21 / 50 21. सबसे अधिक संख्या में यौगिक निम्न तत्व के हैं- (a) नाइट्रोजन (b) हाइड्रोजन (c) कार्बन (d) सल्फर 22 / 50 22. निम्न में सबसे कठोरतम पदार्थ है- (a) हीरा (b) पत्थर (c) लोहा (d) एस्बेस्टस 23 / 50 23. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु चूने के पानी को सफेद बनाता है? (a) अमोनिया (b) CO (c) CO₂ (d) क्लोरीन 24 / 50 24. 'नीला थोथा' क्या है ? (a) कॉपर सल्फेट (b) कैल्शियम (c) आयरन (d) सोडियम सल्फेट 25 / 50 25. धातुओं के सल्फेट के कारण पानी के स्थायी खारेपन को दूर किया जा सकता है, निम्न के प्रकार से- (a) जेओलाइट्स (b) सल्फोनाइड्स (c) चूना (d) नाइट्रेट्स 26 / 50 26. कैल्सियम बाईकार्बोनेट कठोर जल का एक नमक है| इसका रासायनिक नाम है- (a) CaC₂ (b) Ca(HCO₂)₃ (c) Ca(HCO₃)₂ (d) CaO 27 / 50 27. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ प्राकृतिक रूप से खट्टा है? (a) चीनी (b) चूना (c) बेकिंग पाउडर (d) सिरका 28 / 50 28. धातुएँ निम्नलिखित प्रक्रिया द्वारा गर्म होती हैं- (a) चालन (b) संवहन (c) विकिरण (d) विकिरण और संवहन 29 / 50 29. पानी आयनिक लवण का सुविलायक है, क्योंकि- (a) उसका क्वथनांक उच्च है (b) उसका द्विध्रुव आघूर्ण अधिक है (c) उसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है (d) उसका कोई रंग नहीं होता है 30 / 50 30. मनुष्य के लिए सबसे हानिकारक विकिरण है- (a) अल्फा-किरणें (b) बीटा-किरणें (c) गामा किरणें (d) पराबैगनी किरणें 31 / 50 31. स्टोरेज बैटरी में कौन-से पदार्थ का उपयोग किया जाता है? (a) ताँबा (b) सीसा (लेड) (c) एल्यूमिनियम (d) जस्ता (जिंक) 32 / 50 32. ब्राउन-रिंग परीक्षण का प्रयोग होता है- (a) नाइट्रेट्स के विश्लेषण के लिए (b) घोल में किसी तत्व की पहचान के लिए (c) ऑर्गोनिक यौगिक में नाइट्रोजन को मापने के लिए (d) इनमें से कोई नहीं 33 / 50 33. निम्नलिखित में से किसका विस्तृत रूप से बेहोश करने में प्रयोग होता है? (a) मीथेन (b) अमोनिया (c) क्लोरीन (d) क्लोरोफॉर्म 34 / 50 34. दो ऐसे वाष्पशील द्रवों, जिनके क्वथनांकों में बहुत अधिक अन्तर नहीं होता के मिश्रण को पृथक किया जाता है- (a) साधारण आसवन से (b) प्रभाजी आसवन से (c) वर्णलेखन से (d) भाप आसवन से 35 / 50 35. निम्नलिखित में से सबसे छोटा तत्व कौन है ? (a) परमाणु (b) अणु (c) प्रोटॉन (d) न्यूट्रॉन 36 / 50 36. शुष्क सेल में कौन-सी ऊर्जा पायी जाती है ? (a) यांत्रिक (b) विद्युत (c) रासायनिक (d) विद्युत चुम्बकीय 37 / 50 37. निम्न में से किसकी अणु संख्या तथा अणुभार एक समान है? (a) हाइड्रोजन (b) हीलियम (c) ऑक्सीजन (d) नाइट्रोजन 38 / 50 38. चुंबकीय पृथक्करण विधि निम्नलिखित में से किस अयस्क के सांद्रण में प्रयुक्त होती है? (a) हार्न सिल्वर (b) कैल्साइट (c) हीमेटाइट (d) मैग्नेटाइट 39 / 50 39. पीतल एक मिश्रधातु है, जबकि वायु है एक- (a) गैस (b) मिश्रण (c) यौगिक (d) विलियन 40 / 50 40. 𝛼, 𝛽 तथा 𝛾 वेधन शक्तियाँ अपने अवरोही क्रम में किस क्रम में होती है? (a) 𝛼, 𝛽, 𝛾 (b) 𝛾, 𝛽, 𝛼 (c) 𝛽, 𝛼, 𝛾 (d) 𝛾, 𝛼, 𝛽 41 / 50 41. निम्नलिखित में से कौन बेकिंग सोडा है? (a) Na₂Cl₂ (b) NaHCO₃ (c) K₂CO₃ (d) NaOH 42 / 50 42. काँच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है? (a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (b) एसेटिक अम्ल (c) सल्फ्यूरिक अम्ल (d) नाइट्रिक अम्ल 43 / 50 43. अग्निशामकों में उपयोगी इनमें से कौन-सा अम्ल है ? (a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (b) सल्फ्यूरिक अम्ल (c) नाइट्रिक अम्ल (d) टारटरिक अम्ल 44 / 50 44. किसी पदार्थ के पुरातात्विक महत्व(एन्टिक) का मानने के लिए आयु का मानक क्या होना चाहिए ? (a) C-15 (b) C-10 (c) C-16 (d) C-14 45 / 50 45. निम्न में से कौन नॉन-फेरस धातु नहीं है? (a) कोबाल्ट (b) एल्यूमिनियम (c) निकेल (d) लोहा 46 / 50 46. खारे पानी में निम्न में से क्या उपस्थित है? (a) कैल्सियम (b) एल्यूमिनियम (c) सोडियम (d) क्लोरीन 47 / 50 47. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व स्वतंत्र अवस्था में पाया जाता है? (a) आयोडीन (b) सल्फर (c) फॉस्फोरस (d) मैग्नीशियम 48 / 50 48. स्टोरेज बैटरियों में इस्तेमाल की जाने वाली धातु होती है- (a) लोहा (b) ताँबा (c) जस्ता (d) कलई 49 / 50 49. सर्वाधिक कठोर तत्त्व निम्नलिखित में से कौन है ? (a) हीरा (b) सीसा (c) टंगस्टन (d) लोहा 50 / 50 50. अमलगम में रहता है- (a) Mg (b) Na (c) Hg (d) Cu Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test