QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-41 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 529 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:57 am 6 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-41 1 / 50 1. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु ऑक्सीजन के साथ तेजी से अभिक्रिया करती है ? (a) Mg (b) Cu (c) Fe (d) Zn 2 / 50 2. निम्न में से कौन-सी नोबल गैस नहीं है? (a) हीलियम (b) नियॉन (c) आर्गन (d) हाइड्रोजन 3 / 50 3. साबुन बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? (a) साबुनीकरण (b) संघनन (c) जल अपघटन (d) वाष्पीकरण 4 / 50 4. निम्नलिखित में कौन अचुंबकीय वस्तु है? (a) लोहा (b) गंधक (c) निकेल (d) कोबाल्ट 5 / 50 5. 'प्लास्टर ऑफ पेरिस' के जमने में सम्मिलित होता है- (a) निर्जलीकरण (b) अन्य हाइड्रेट्स बनने के लिए जलयोजन (c) ऑक्सीकरण (d) अपचयण 6 / 50 6. भिन्न-भिन्न नियत दबावों पर गैसों के आयतन तापक्रम आचरण को दर्शाने के लिए आरेखित वक्र रेखा क्या कहलाती हैं ? (a) आइसोकोर्स (b) आइसोबार्स (c) वी.टी.पी.(V.T.P.)वक्र रेखा (d) आइसोकर्वस 7 / 50 7. जब किसी द्रव की 1 किलोग्राम मात्रा अपने क्वथनांक पर द्रव से वाष्प में परिवर्तित होती है,तो इसमें अवशोषित होने वाली ऊष्मा को क्या कहते हैं ? (a) वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा (b) संलयन की गुप्त ऊष्मा (c) उर्ध्वपातन की गुप्त ऊष्मा (d) इनमें से कोई नहीं 8 / 50 8. ऑक्सीजन से ओजोन बनाने हेतु निम्नलिखित में से किसकी आवश्यकता होती है? (a) अवरक्त किरणों की (b) पराबैंगनी किरणों की (c) दृश्य किरणों की (d) इनमें से कोई नहीं 9 / 50 9. 'साधारण नमक' का रासायनिक नाम क्या है? (a) सोडियम सल्फेट (b) सोडियम क्लोराइड (c) सोडियम बाइकार्बोनेट (d) अमोनियम क्लोराइड 10 / 50 10. कोई भी पदार्थ जो स्वयं को परिवर्तित किए बिना रासायनिक अभिक्रिया की दर को प्रभावित करने में समर्थ हो, उसे कहा जाता है- (a) अभिकारक (b) उत्प्रेरक (c) उपचायक (d) अपचायक 11 / 50 11. किसी परमाणु में उप-कक्षाओं (ऑर्बिटल) के भरने का क्रम किसके द्वारा निर्धारित होता है? (a) ऑफ बाऊ सिद्धांत (b) हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता का सिद्धांत (c) हुंड का नियम (d) पॉली का अपवर्जी सिद्धांत 12 / 50 12. पारा (मर्करी) का स्रोत है- (a) सिनेबार (b) एजुराईट (c) जस्ता (d) निकेल 13 / 50 13. निम्नलिखित में से कौन-सा हाइड्रोकार्बन के अणुभार को बढ़ते हुए क्रम में बताता है? (a) मीथेन, ईथेन, प्रोपेन एवं ब्यूटेन (b) प्रोपेन, ब्यूटेन, ईथेन एवं मीथेन (c) ब्यूटेन, ईथेन, प्रोपेन एवं मीथेन (d) ब्यूटेन, प्रोपेन, ईथेन एवं मीथेन 14 / 50 14. फलों को पकाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ? (a) एथीलिन गैस (b) नाइट्रोजन गैस (c) कार्बन डाईऑक्साइड गैस (d) हाइड्रोजन गैस 15 / 50 15. निम्न में से कौन-सा अम्ल पेट के जीवाणुओं का नाश करता है? (a) H₂SO₄ (b) HCl (c) HNO₄ (d) H₃PO₄ 16 / 50 16. 'धोवन सोडा' का रासायनिक नाम है- (a) सोडियम कार्बोनेट (b) सोडियम बाईकार्बोनेट (c) सोडियम सल्फेट (d) सोडियम ऑक्साइड 17 / 50 17. निम्नलिखित में से सबसे भारी धातु कौन है ? (a) यूरेनियम (b) ताबाँ (c) चाँदी (d) एल्यूमिनियम 18 / 50 18. द्रवित पेट्रोलियम गैस में प्रमुखतया कौन-सी गैसें होती है? (a) मीथेन, ब्यूटेन और प्रोपेन (b) मीथेन, ईथेन और हेक्सेन (c) ईथेन, हेक्सेन और नियॉन (d) इनमें से कोई नहीं 19 / 50 19. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस का आवरण सूर्य से हानिकारक पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित कर लेता है? (a) ओजोन (b) ऑक्सीजन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) नाइट्रोजन 20 / 50 20. निम्नलिखित में किसमें रासायनिक परिवर्तन होता है ? (a) लोहे में जंग लगना (b) लकड़ी का जलाना (c) लकड़ी का अपघटन (d) उपरोक्त तीनों 21 / 50 21. ठोस कार्बन डाईऑक्साइड को क्या कहते हैं ? (a) नरम बर्फ (b) शुष्क बर्फ (c) श्वेत बर्फ (d) इनमें से कोई नहीं 22 / 50 22. कॉपर सल्फेट का जलीय घोल अम्लीय होता है, क्योंकि इसके लवण का हो जाता है- (a) डायलिसिस (b) विद्युत अपघटन (c) जलीयकरण (d) फोटोलिसिस 23 / 50 23. 'बॉक्साइट' अयस्क से किस धातु की प्राप्ति होती है? (a) चाँदी (b) ताँबा (c) मैंगनीज (d) एल्यूमीनियम 24 / 50 24. 'रेडियोधर्मिता' की खोज किसने की थी? (a) हेनरी बेकुरल (b) सत्येंद्रनाथ बोस (c) जोन्स जैकब बरजेलियस (d) अल्बर्ट आइंस्टीन 25 / 50 25. निम्नलिखित पदार्थों में कौन चालक है? (a) चीनी मिट्टी (b) अभ्रक (c) काँच (d) एल्यूमिनियम 26 / 50 26. ऐसे दो तत्वों जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न है लेकिन जिसकी द्रव्यमान संख्या समान हो,को कहते हैं - (a) समावयवी (b) समन्यूट्रॉनिक (c) समस्थानिक (d) समभारिक 27 / 50 27. रेफ्रीजरेटर में प्रशीतक होता है- (a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन (c) फ्रीयॉन (d) कार्बन डाइ-ऑक्साइड 28 / 50 28. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ शुद्ध कार्बन से बना है? (a) चीनी (b) एसीटिक अम्ल (c) ग्रेफाइट (d) मीथेन 29 / 50 29. हैलोजनों में सर्वाधिक प्रभावशाली ऑक्सीकरण कर्त्ता है- (a) क्लोरिन (b) ब्रोमीन (c) फ्लोरीन (d) आयोडीन 30 / 50 30. निम्नलिखित में से कौन-सा लवण पानी में घुलनशील नहीं है? (a) K₂CO₃ (b) BaCO₃ (c) CaCl₂ (d) Na₂SO₄ 31 / 50 31. पटाखों के फटने के बाद दिखाई देने वाला चमकीला लाल रंग निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण होता है? (a) स्ट्रॉन्शियम (b) सोडियम (c) गंधक (d) मैग्नीशियम 32 / 50 32. इलेक्ट्रॉनों की खोज निम्न द्वारा की गयी- (a) मोसले (b) मिलिकान (c) थॉमसन (d) रदरफोर्ड 33 / 50 33. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु मुक्त अवस्था में मिलती है? (a) कैल्शियम (b) सोना (c) सोडियम (d) मैंगनीज 34 / 50 34. घरेलू एल.पी.जी.सिलिंडरों में दाब मापक नहीं प्रदान किए जाते हैं, क्योंकि- (a) ये बहुत महंगे होते हैं (b) इनका प्रयोग निरापद नहीं है (c) एल.पी.जी. द्वारा चौक हो जाती है (d) ये एल.पी.जी.सिलिंडरों में गैस की मात्रा को प्रदर्शित नहीं कर सकते 35 / 50 35. बैटरी के ऋण ध्रुव से जुड़े हुए इलेक्ट्रोड को क्या कहा जाता है ? (a) कैथोड (b) इलेक्ट्रोप्लेट (c) आयतन (d) एनोड 36 / 50 36. कार्बनिक यौगिक में हाइड्रोजन के अतिरिक्त कौन-सा तत्व सामान्यत: होता है ? (a) फॉस्फोरस (b) गंधक (c) नाइट्रोजन (d) कार्बन 37 / 50 37. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पोटैशियम उर्वरक नहीं है ? (a) पोटैशियम नाइट्रेट (b) पोटैशियम क्लोराइड (c) पोटैशियम सल्फेट (d) पोटैशियम ऑक्साइड 38 / 50 38. मरकरी सल्फाइड क्या है? (a) भर्मिलियन (b) द्रवीभूत गैस (c) गाढ़ा तरल पदार्थ (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 39 / 50 39. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सबसे भारी तत्व निकेल समूह का है? (a) प्लेटिनम (b) रेडियम (c) पैलेडियम (d) लोहा 40 / 50 40. निम्न में से कौन रेडियोसक्रिय नहीं है? (a) एस्टेटिन (b) फ्रैशियम (c) ट्रिटियम (d) जिर्कोनियम 41 / 50 41. स्टील की कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है - (a) सिलिकॉन की मात्रा (b) कार्बन की मात्रा (c) क्रोमियम की मात्रा (d) मैगनीज की मात्रा 42 / 50 42. निम्न में से किसका घनत्व न्यूनतम है ? (a) सोना (b) पारा (c) बर्फ (d) लकड़ी 43 / 50 43. निम्नलिखित तत्वों में से किसका लवण पटाखों में रंग उत्पन्न करता है? (a) जस्ता एवं गंधक (b) पोटेशियम एवं पारा (c) स्ट्रांशियम एवं बेरियम (d) क्रोमियम एवं निकेल 44 / 50 44. 'जिप्सम' का रासायनिक नाम क्या है? (a) लेड सल्फाइड (b) आयरन सल्फाइड (c) कैल्शियम सल्फेट (d) कैल्शियम कार्बोनेट 45 / 50 45. ट्यूबलाइट में मुख्य रूप से गैस भरी होती है- (a) ऑर्गन + मिथेन (b) पारे की वाष्प + ऑर्गन (c) हीलियम + पारे की वाष्प (d) हीलियम + ऑर्गन 46 / 50 46. गोबर गैस प्लांट में कौन-सी गैस उत्पन्न होती है? (a) कार्बन मोनोक्साइड (b) ऑक्सीजन (c) मीथेन (d) अमोनिया 47 / 50 47. रेडियो सक्रियता का मात्रक क्या है? (a) मेगा वोल्ट (b) क्यूरी (c) वेबर (d) क्वार्क 48 / 50 48. द्रव धातु का एक उदाहरण है- (a) टिन (b) ब्रोमीन (c) मरकरी (d) सल्फर 49 / 50 49. विद्युत मरकरी लैम्प में रहता है- (a) कम दाब पर पारा (b) अधिक दाब पर पारा (c) नियॉन और पारा (d) इनमें से कोई नहीं 50 / 50 50. बायोगैस में अधिकतम मात्रा में निम्नलिखित में से कौन-सा गैस पाया जाता है ? (a) नाइट्रोजन (b) हाइड्रोजन (c) मीथेन (d) ईथेन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test