QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-37 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 753 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:51 am 3 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-37 1 / 50 1. जब लाल, हरा और नीला रंगों के प्रकाश को करीब-करीब बराबर अनुपात में मिलाया जाए तो परिणामी रंग कौन-सा होगा ? (a) मेजेन्टा (b) उजला (c) काला (d) श्याम 2 / 50 2. वनस्पति घी बनाता है जब बनस्पति तेल को, उत्प्रेरक के रूप में सूक्ष्म-विभाजित निकेल की उपस्थिति में, _____________ के साथ गर्म किया जाता है| (a) नाइट्रोजन (b) हाइड्रोजन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) क्लोरीन 3 / 50 3. "गैसोहॉल" पर्यावरण मित्र ईंधन है जो किसके मिश्रण से बनता है? (a) पेट्रोल तथा डीजल (b) पेट्रोल तथा इथेनॉल (c) डीजल तथा इथेनॉल (d) इनमें से कोई नहीं 4 / 50 4. तत्व का गुणधर्म किस पर निर्भर करता है? (a) परमाणु क्रमांक (b) परमाणु भार (c) न्यूट्रॉन (d) इलेक्ट्रॉन 5 / 50 5. निम्नलिखित में से कौन-सा वाहन-प्रदूषण का एक भाग नहीं है? (a) हाइड्रोजन (b) कार्बन मोनोऑक्साइड (c) नाइट्रोजन ऑक्साइड (d) सल्फर डाईऑक्साइड 6 / 50 6. उत्प्रेरक के लिए क्या सही नहीं है? (a) अभिक्रिया को तीव्र करता है (b) प्रक्रिया प्रारंभ करने में मदद देता है (c) अभिक्रिया को मंद करता है (d) प्रक्रिया को समाप्त करता है 7 / 50 7. नीचे दिए हुए नियम को पढ़िये तथा तदनुसार उसे पहचानिए-"किसी पदार्थ (तत्त्व) का द्रव्यमान, जो एक इलेक्ट्रोलाइट से मुक्त हुआ है, विलयन से गुजरने वाले आवेश (चार्ज) के अनुक्रमानुपाती होता है।" (a) एवोगाद्रो का नियम (b) विद्युत्-विश्लेषण का फैराडे का प्रथम नियम (c) विद्युत्-विश्लेषण का फेराडे का द्वितीय नियम (d) विद्युत् का किरचॉफ का नियम 8 / 50 8. कार्बन-14 डेटिंग पद्धति निम्न सिद्धांत पर आधारित है- (a) जीवित प्राणी तथा पौधे, कार्बन-14 की वही मात्रा वायुमंडल से अवशोषित करते हैं जो वे रेडियोधर्मिता से ह्रास करते हैं (b) जब जीव मरता है, तो कार्बन-14 का ह्रास करता है परन्तु वायुमंडल से उसे अवशोषित करना बन्द कर देता है (c) जीवित प्राणी व पौधे, रेडियोधर्मिता से जितने कार्बन-14 की हानि अपने शरीर से करते हैं, उससे अधिक वे वायुमंडल से अवशोषित कर लेते हैं (d) (a) और (b) दोनों 9 / 50 9. भोपाल गैस त्रासदी का सम्बन्ध किस गैस से है? (a) मिथाइल आइसो सायनाइड (b) मिथाइल आइसो सायनेट (c) मिथाइल सायनेट (d) पोटैशियम सायनाइड 10 / 50 10. 400 मिली. ऐसीटिलीन को पूर्ण रुप से जलाने हेतु ऑक्सीजन की कितनी मात्रा चाहिए? (a) 400 मिली. (b) 600 मिली. (c) 800 मिली. (d) 1000 मिली. 11 / 50 11. यूरिया में नाइट्रोजन होती है- (a) 35% (b) 47% (c) 50% (d) 60% 12 / 50 12. कमरे के (सामान्य) तापमान पर एक अणु में 5 से 17 कार्बन परमाणु रखने वाले एल्केन्स किस रूप में होते हैं ? (a) द्रव (b) ठोस (c) गैस (d) वाष्प 13 / 50 13. निम्नलिखित में से कौन-सा परमाणु का भाग नहीं है? (a) इलेक्ट्रॉन (b) प्रोट्रॉन (c) न्यूट्रॉन (d) फोटॉन 14 / 50 14. 5 किग्रा. यूरिया द्वारा मृदा को नाइट्रोजन का लगभग कितना द्रव्यमान प्रदान किया जाता है? (a) 1857 ग्राम (b) 2194 ग्राम (c) 2333 ग्राम (d) 2415 ग्राम 15 / 50 15. एवोगाद्रो के अचरांक का मान होता है (a) 6.022 × 10²³ प्रति मोल (b) 58.04 × 10⁻² प्रति मोल (c) 69.51 × 10⁻¹⁸ प्रति मोल (d) 6.022 × 10¹⁴ प्रति मोल 16 / 50 16. आइनों के रजतन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा प्रयुक्त होता है? (a) सिल्वर नाइट्रेट (b) जिंक नाइट्रेट (c) सिल्वर ऑक्साइड (d) पिंच ब्लेंड 17 / 50 17. तत्त्व के समस्थानिक का/की कभी नहीं हो सकता- (a) न्यूट्रॉनों की समान संख्या होती है (b) समान आवेश होता है (c) इलेक्ट्रॉनों की समान संख्या होती है (d) प्रोटॉनों की समान संख्या होती है 18 / 50 18. सौर ऊर्जा प्रधानत: __________ के कारण होती है| (a) हाइड्रोजन के जलने (b) सूर्य के वर्तमान यूरेनियम के विखंडन के कारण (c) भारी तत्वों के संश्लेषण के दौरान प्रोटॉन के संगलन (d) गुरुत्वीय संकुचन 19 / 50 19. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु स्टील के समान मजबूत होती है, लेकिन भार में आधी होती है? (a) एल्युमिनियम (b) पारा (c) टाइटेनियम (d) प्लेटिनम 20 / 50 20. ग्रेफाइट ताप एवं विद्युत का सुचालक होता है- (a) कार्बन परमाणु के समतल होने के कारण (b) मुक्त इलेक्ट्रॉन की उपस्थिति के कारण (c) एक कार्बन परमाणु के अन्य चार कार्बन परमाणुओं के संयोजन के कारण (d) उच्च गलनांक के कारण 21 / 50 21. निम्नांकित में से कौन सबसे छोटा है? (a) अणु (b) परमाणु (c) इलेक्ट्रॉन (d) प्रोटॉन 22 / 50 22. जल में सबसे कम घुलनशील गैस निम्नलिखित में से कौन-सी है? (a) N₂ (b) NH₂ (c) CO₂ (d) HCI 23 / 50 23. रबर आसानी से घुल जाता है- (a) कार्बन डाईसल्फाइड में (b) पेट्रोल में (c) बेन्जीन में (d) ऐसीटोन में 24 / 50 24. विरंजन का स्वरूप निम्नलिखित में से कौन प्रदान करता है? (a) मैंगनीज (b) लोहा (c) क्लोरीन (d) आयोडीन 25 / 50 25. धातुएँ अच्छी चालक होती है, क्योंकि- (a) उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं (b) उनमें रहने वाले अणु आपस में अति निकट होते हैं (c) उनमें रहने वाले अणु मुक्त रूप से टकराते हैं (d) उनमें परावर्ती पृष्ठ होते हैं 26 / 50 26. नींबू रस का pH मान लगभग कितना होगा ? (a) 9.0 (b) 0 (c) 2.4 (d) 7.0 27 / 50 27. सोडियम सल्फेट का जल में विलयन का, अक्रिय इलेक्ट्रोडों के प्रयोग से, वैद्युत्-अपघटन किया जाता है, तो कैथोड और एनोड पर क्रमशः उत्पाद हैं- (a) O₂, H₂ (b) O₂, Na (c) O₂, SO₂ (d) H₂ ,O₂ 28 / 50 28. जब पोटैशियम डाइक्रोमेट विलयन में से सल्फर डाइऑक्साइड गैस प्रवाहित की जाती है, तो विलयन हो जाता है- (a) नारंगी (b) हरा (c) रंगहीन (d) गुलाबी 29 / 50 29. सोडियम का सबसे अधिक पाया जाने वाला लवण निम्न है- (a) सोडियम कार्बोनेट (b) सोडियम सल्फेट (c) कैल्शियम बाइकार्बोनेट (d) सोडियम क्लोराइड 30 / 50 30. डी.डी.टी. को बहुत-से विकसित देशों में किस कारण से प्रतिबन्धित कर दिया गया है? (a) स्तनपायी जीवों के लिये अधिक विषेले होने के कारण (b) वातावरण में स्थिरता (परसिसटेन्स) की ऊँची डिग्री के कारण (c) कीड़ों के लिये कम विषैला होना (d) जल में अधिक घुलनशील होना 31 / 50 31. 'हास्य गैस' निम्न में से कौन है? (a) नाइट्रस ऑक्साइड (b) नाइट्रस पेंटा-ऑक्साइड (c) नाइट्रिक ऑक्साइड (d) नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड 32 / 50 32. अग्निशामक में कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है? (a) कार्बन मोनोऑक्साइड (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) मीथेन (d) हाइड्रोजन 33 / 50 33. जब किसी क्षार को लिटमस विलयन में डाला जाता है, तो उसका रंग हो जाता है- (a) गुलाबी (b) जामुनी (c) नीला (d) लाल 34 / 50 34. द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस का रासायनिक नाम बताइये- (a) हेक्सेन (b) प्रोपेन (c) पेन्टेन (d) ब्यूटेन 35 / 50 35. धातुओं के मुक्त इलेक्ट्रॉन- (a) आपस में नहीं टकराते (b) सतह से उत्सर्जित होने को स्वतंत्र हैं (c) नाभिक में गिरने को स्वतंत्र होते हैं (d) धातु में कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र होते हैं 36 / 50 36. निम्न में से कौन-सा धातु ऑक्सीजन के साथ सबसे जल्दी प्रतिक्रिया करता है? (a) मैग्नीशियम (b) ताँबा (c) लोहा (d) जस्ता 37 / 50 37. जंग से बचाने के लिए लोहे व इस्पात पर किस पदार्थ का कलई किया जाता है? (a) टिन (b) जस्ता (c) एल्यूमिनियम (d) चाँदी 38 / 50 38. जल की अस्थाई कठोरता किसके कारण होती है? (a) कैल्शियम बाईकार्बोनेट (b) सोडियम कार्बोनेट (c) कैल्शियम सल्फेट (d) सोडियम बाइकार्बोनेट 39 / 50 39. अमोनियम क्लोराइड के जलीय विलयन की प्रकृति होगी- (a) उदासीन (b) अम्लीय (c) क्षारीय (d) रंगीन 40 / 50 40. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है- (a) एथिलीन (b) एसिटिलीन (c) ईथेन (d) मीथेन 41 / 50 41. निम्नलिखित में से कौन पेट्रोलियम का उत्पाद नहीं है? (a) नैफ्था (b) मधुमक्खी मोम (वैक्स) (c) मिट्टी का तेल (d) पैराफिन मोम (वैक्स) 42 / 50 42. मैग्नेटाइट का रासायनिक सूत्र है (a) Fe₂O₃ (b) Fe₃O₄ (c) FeS₂ (d) FeCO₃ 43 / 50 43. उत्प्रेरक परिवर्तक का प्रयोग करके आप निम्न में से किस वायुमण्डलीय उत्सर्जन को मुख्यतः कम कर सकते हैं? (a) जल (b) नाइट्रोजन ऑक्साइड (c) कार्बन डाईऑक्साइड (d) सल्फर डाईऑक्साइड (e) इनमें से कोई नहीं 44 / 50 44. कार्बोहाइड्रेट के ऑक्सीकरण से किसी बैटरी की सारी ऊर्जा उत्सर्जित हो जाती है, यदि- (a) पायरूविक अम्ल, फॉर्मिक अम्ल में बदल जाता है (b) चीनी, पायरूविक अम्ल में बदल जाता है (c) पायरूविक अम्ल CO₂ तथा H₂O में बदल जाता है (d) ग्लूकोज, अल्कोहल तथा CO₂ में बदल जाता है 45 / 50 45. एक खनिज का निम्नलिखित गुण-धर्म है- (i) यह विद्युत् वस्तुओं के उत्पादन में काम आता है। (ii) यह विद्युत् का कुचालक होता है। (iii) यह स्नेहक, दवाइयाँ आदि बनाने के काम में भी आता है। यह खनिज कौन-सा हो सकता है ? (a) अभ्रक (b) ताँबा (c) जिक (d) हीरा 46 / 50 46. निम्नलिखित में से ऐल्काइन को पहचानिये- (a) CH₄ (b) C₂H₆ (c) C₃H₄ (d) C₂H₄ 47 / 50 47. निम्नलिखित में से किसमें सभी अम्लों के लिए समान तत्व है? (a) हाइड्रोजन (b) ऑक्सीजन (c) सल्फर (d) क्लोरीन 48 / 50 48. बायो गैस मिश्रण है- (a) मिथेन, कार्बन मोनोऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड का (b) मिथेन, कार्बन मोनोऑक्साइड एवं हाइड्रोजन का (c) मिथेन, नाइट्रोजन तथा हाइड्रोजन का (d) मिथेन, हाइड्रोजन, कार्बन डाईऑक्साइड एवं हाइड्रोजन सल्फाइड का 49 / 50 49. सोना महत्वपूर्ण धातु क्यों है? (a) आघातवर्ध्यता तथा तन्यता के कारण (b) बेचने पर अधिक मुद्रा मिलना (c) आभूषण के कारण (d) अधिक शुद्धता के लिए 50 / 50 50. एक गैस सिलेन्डर कमरे के ताप एवं दाब पर 1 किग्रा. हाइड्रोजन रख सकता है । इसी परिस्थिति में उस सिलेन्डर में कार्बन डाईऑक्साइड आ सकता है- (a) 88 किग्रा. (b) 44 किग्रा. (c) 22 किग्रा. (d) 11 किग्रा Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test