QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-36 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 625 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:50 am 5 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-36 1 / 50 1. 'मेलाकाइट' इनमें से किस धातु का खनिज है ? (a) ताँबा (b) चाँदी (c) मैग्नीशियम (d) लोहा 2 / 50 2. निम्नलिखित में से कौन-सा अलौह धातु है ? (a) कोबाल्ट (b) निकेल (c) एल्यूमिनियम (d) फॉस्फोरस 3 / 50 3. कुकिंग गैस का मुख्य घटक क्या है ? (a) मिथेन तथा ब्यूटेन (b) इथेन तथा प्रोपेन (c) प्रोपेन तथा ब्यूटेन (d) प्रोपेन तथा मिथेन 4 / 50 4. फ्यूज का उत्तम तार निम्न में से किस धातु का बना होता है? (a) ताँबा व सीसा (b) सीसा और टिन (c) ताँबा, टिन व सीसा (d) टिन व ताँबा 5 / 50 5. BaCl₂ + H₂SO₄ → BaSO₄ + 2HCl है- (a) ऑक्सीकरण-अपचयन (b) योग (c) दोहरा विघटन (d) प्रतिस्थापन 6 / 50 6. हीरा का रासायनिक गुण प्रभावित होता है- (a) एकरंगी (b) बहुरंगी (c) रंगहीन (d) वर्धनीय 7 / 50 7. तापमान और दाब की समान स्थितियों के अन्तर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की समान संख्या रहती है । यह नियम कहा जाता है- (a) अवोगाद्रो नियम (b) बॉयल नियम (c) चार्ल्स नियम (d) गै-लुसैक नियम 8 / 50 8. अल्फा और बीटा पार्टिकल की खोज कौन-से वैज्ञानिक ने किया था ? (a) अर्नेस्ट रदरफोर्ड (b) मैरी क्यूरी (c) जे. जे. थॉमसन (d) एन्टोइन बेक्वेरल 9 / 50 9. किसी परमाणु की परमाणु संख्या बराबर है- (a) न्यूक्लियस में न्यूट्रॉनों की संख्या के (b) इलेक्ट्रॉनों और प्रोटॉन की संख्या के जोड़ के (c) इलेक्ट्रॉनों, प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या के जोड़ के (d) न्यूक्लियस में प्रोटॉनों की संख्या के 10 / 50 10. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व रासायनिक रूप में धातु एवं अधातु दोनों के समान कार्य करता है ? (a) आर्गन (b) कार्बन (c) जिनान (d) बेरॉन 11 / 50 11. वेसेमर प्रक्रिया का उपयोग किसमें होता है? (a) एल्यूमिनियम (b) इस्पात (c) नाइट्रोजन (d) क्रोमियम 12 / 50 12. बेकिंग (खाना बनाने में प्रयुक्त) सोडा का रासायनिक सूत्र है- (a) NH₄CO₃ (b) NaHCO₃ (c) Na₂CO₃ (d) (NH₄)₂CO₃ 13 / 50 13. निम्न में से कौन-सा एक मूल कण नहीं है? (a) इलेक्ट्रॉन (b) प्रोटॉन (c) ड्यूट्रॉन (d) न्यूट्रॉन 14 / 50 14. रेडियोधर्मी तत्व जिसका भारत में विशाल भण्डार पाया गया है, है- (a) यूरेनियम (b) थोरियम (c) रेडियम (d) प्लूटोनियम 15 / 50 15. किस अम्ल का उपयोग सीसा संचालक बैटरी में किया जाता है। (a) सल्फ्यूरिक अम्ल (b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (c) नाइट्रिक अम्ल (d) एसीटिक अम्ल 16 / 50 16. 'गन पाउडर' होता है- (a) सल्फर, कार्बन और फास्फोरस (b) सल्फर, चारकोल और शोरा (c) सल्फर, रेत, पोटाशियम और चारकोल (d) सल्फर, चारकोल, कार्बन और नाइट्रोजन 17 / 50 17. पदार्थ के आण्विक भार की गणना किसका मापन करके की जा सकती है? (a) वाष्प दाब (b) वाष्प घनत्व (c) हिमांक (d) द्रव अवस्था की सांद्रता 18 / 50 18. चॉकलेट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं, क्योंकि उनमें निम्नलिखित का अंश अधिक होता है? (a) कोबाल्ट (b) निकेल (c) जिंक (d) लेड 19 / 50 19. 'मिल्क ऑफ मैग्नेशिया' है (a) MgO (b) MgOH (c) Cu₂O (d) HgBr 20 / 50 20. बॉक्साइट किसका महत्त्वपूर्ण अयस्क है ? (a) जिंक (b) ताम्र (c) अभ्रक (d) एल्यूमिनियम 21 / 50 21. सिगरेट लाइटर से कौन-सी गैस निकलती है? (a) ब्यूटेन (b) मिथेन (c) प्रोपेन (d) रेडॉन 22 / 50 22. फोटोग्राफी में प्रकाश संवेदी यौगिक है- (a) सिल्वर क्लोराइड (b) सिल्वर सल्फाइड (c) सिल्वर ब्रोमाइड (d) सिल्वर ऑक्साइड 23 / 50 23. C₂H₅OH __________का सूत्र है। (a) इथाइल अल्कोहल (b) क्लोरोफील (c) सिरका (d) शक्कर 24 / 50 24. लाल और हरा रंग को मिलाने से कौन-सा रंग बनता है? (a) मैंजेंटा (b) श्वेत (c) पीला (d) सयान 25 / 50 25. कम तापमान का तरल अवस्था में जो तत्व विद्यमान रहता है, वह है- (a) Na (b) Br (c) Hg (d) Ga 26 / 50 26. जल की अस्थायी कठोरता होने का क्या कारण है? (a) कैल्शियम सल्फेट (b) कैल्शियम बाइकार्बोनेट (c) मैग्नीशियम सल्फेट (d) कैल्शियम क्लोराइड 27 / 50 27. एल्यूमिनियम धातु का अयस्क है- (a) बॉक्साइट (b) हेमेटाइट (c) गैलेना (d) मैग्नेटाइट 28 / 50 28. निम्नलिखित में से किसे मार्श गैस कहते हैं ? (a) एथिलीन (b) ब्यूटेन (c) प्रोपेन और ब्यूटेन का मिश्रण (d) मेथेन 29 / 50 29. हीरा (Diamond) है- (a) शुद्ध कार्बन का क्रिस्टलीय (b) समुद्री पत्थर के नीचे कठोर बोल्लित (c) प्राकृतिक क्रिस्टलीय (d) प्राचीन स्तनधारी के अवशेषयुक्त पदार्थ 30 / 50 30. सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व निम्न में से कौन-सा है? (a) सिल्वर (b) कार्बन (c) लोहा (d) सोना 31 / 50 31. द्रवित पेट्रोलियम गैस (L.P.G.) में समाविष्ट होता है- (a) ब्यूटेन और प्रोपेन (b) इथेन और हेग्जेन (c) इथेन और नेनोन (d) प्रोपेन और मिथेन 32 / 50 32. पंचमार्क सिक्के सर्वाधिक रूप से किस धातु के बने थे? (a) सोना (b) चाँदी (c) ताम्बा (d) काँच 33 / 50 33. किस तत्व का उपयोग स्टोरेज बैटरी में होता है? (a) सीसा (b) एल्यूमिनियम (c) ताम्बा (d) जस्ता 34 / 50 34. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ विद्युत् का सबसे कम सुचालक है? (a) एल्यूमिनियम (b) कॉपर (c) आयरन (d) कार्बन 35 / 50 35. जिलेटीन को मिलाने का निम्न में से कौन-सा कारण है- (a) जल्दी जमाने में (b) क्रिस्टल बनने से रोकने में (c) सुगंध स्वाद बढ़ाने में (d) रंगीन बनाने में 36 / 50 36. सहसंयोजी यौगिक का एक उदाहरण है- (a) KCl (b) BaO (c) CHCl₃ (d) CaCl₂ 37 / 50 37. जलने में सहायता प्रदान करने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा अवयव है ? (a) नाइट्रोजन (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) कार्बन (d) ऑक्सीजन 38 / 50 38. निम्नलिखित में से कौन LPG में मुख्यतया उपस्थित रहता है? (a) प्रोपेन (b) इथेन (c) ब्यूटेन (d) मेथेन 39 / 50 39. फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है- (a) एथिलीन (b) मीथेन (c) इथेन (d) ब्यूटेन 40 / 50 40. वायुयानों के टायरों को भरने में निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है ? (a) हाइड्रोजन (b) नाइट्रोजन (c) हीलियम (d) नियॉन 41 / 50 41. ऑक्सीकरण है क्षति- (a) इलेक्ट्रॉनों की (b) परमाणुओं की (c) प्रोट्रॉनों की (d) न्यूट्रॉनों की 42 / 50 42. उभयधर्मी ऑक्साइड का सही उदाहरण है (a) Na₂O (b) Al₂O₃ (c) MgO (d) CO₂ 43 / 50 43. निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी साधारण हाइड्रोकार्बन है? (a) SO₂ (b) O₂ (c) H₂ (d) CH₄ 44 / 50 44. अचर तापमान पर, 1200 मिमी. मर्करी दाब पर, एक गैस का आयतन 1500 घन सेमी. है । यदि आयतन 30% से कम कर दिया जाता है, तो नया दाब होगा- (a) Hg का 1080 मिमी. (b) Hg का 1714.2 मिमी. (c) Hg का 1814.2 मिमी. (d) Hg का 1000 मिमी. 45 / 50 45. निम्नलिखित में आयरन पर जंग लगने के कौन-से कारण है? 1. ऑक्सीडेशन 2. रिडक्शन 3. ऑक्सीजन के साथ रासायनिक अभिक्रिया 4. CO₂ के साथ रासायनिक प्रतिक्रिया (a) 1 और 2 (b) 2 और 3 (c) 3 और 4 (d) 1 और 3 46 / 50 46. निम्नलिखित में से कौन मिश्रण नहीं है- (a) स्टील (b) पीतल (c) ताम्बा (d) कांसा 47 / 50 47. यूरिया में नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना है? (a) 46% (b) 56% (c) 76% (d) 90% 48 / 50 48. भारी जल का आण्विक सूत्र है- (a) D₂O (b) DO (c) DO₂ (d) H₂O 49 / 50 49. जस्ते से लेपित लोहा क्या कहलाता है ? (a) पिटवाँ लोहा (b) ढलवाँ लोहा (c) इस्पात (d) जस्तेदार लोहा 50 / 50 50. एथिल ऐल्कोहॉल का समावयवी है (a) मेथिल ऐल्कोहॉल (b) डाइएथिल ईथर (c) ऐसीटोन (d) डाइमेथिल ईथर Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test