QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-35 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 811 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:50 am 11 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-35 1 / 50 1. किस एसिड को साधारणतया बैटरी का एसिड कहते हैं? (a) HCl (b) H₂SO₄ (c) CH₃COOH (d) HNO₃ 2 / 50 2. अमोनिया गैस तैयार करने के लिए कौन-सा गैस प्रयुक्त होता है ? (a) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन और ऑक्साइड (c) नाइट्रोजन और हाइड्रोजन (d) नाइट्रोजन और कार्बन 3 / 50 3. जस्ता चढ़ाने की प्रक्रिया में लौह चादर किससे लेपित किया जाता है ? (a) एल्युमीनियम (b) जस्ता (c) टीन (d) क्रोमियम 4 / 50 4. गोबर गैस में किस गैस का इस्तेमाल किया जाता है? (a) CH₄ (b) SO₂ (c) Cl₂ (d) इनमें से कोई नहीं 5 / 50 5. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करती है ? (a) जल का विद्युत अपघटन (b) लाल तप्त लोहे पर से भाप गुजरना (c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से जस्ते की प्रतिक्रिया (d) उपयुक्त सभी 6 / 50 6. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करती है ? (a) जल का विद्युत अपघटन (b) लाल तप्त लोहे पर से भाप गुजरना (c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से जस्ते की प्रतिक्रिया (d) उपयुक्त सभी 7 / 50 7. स्टील में कार्बन का प्रतिशत होता है- (a) 4.0 से 6.0 (b) 3.0 से 4.0 (c) 1.5 से 3.0 (d) 0.1 से 1.5 8 / 50 8. शुद्ध कार्बन का सबसे कठोर रूप कौन-सा है? (a) तामड़ा (गार्नेट) (b) पुखराज (c) हीरा (d) पन्ना 9 / 50 9. बैटरी की धनात्मक ध्रुव से जोड़े गए इलेक्ट्रोड को क्या कहते हैं? (a) एनोड (b) आयन (c) इलेक्ट्रोप्लेट (d) कैथोड 10 / 50 10. एक संतृप्त विलियन विशिष्ट तापमान पर - (a) रंगहीन होता है (b) हरा होता है (c) लाल होता (d) लाल और हरा दोनों होता है 11 / 50 11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्व है ? (a) रूबी (b) नीलम (c) पन्ना (d) हीरा 12 / 50 12. पोर्टलैंण्ड सीमेंट के प्रमुख संघटक है- (a) सिलिका, ऐलुमिना और मैग्नेशिया (b) लाइम, सिलिका और मैग्नेशिया (c) लाइम, सिलिका और आइरन ऑक्साइड (d) लाइन,सिलिका और ऐलुमिना 13 / 50 13. विखण्डन की प्रक्रिया उत्तरदायी होती है- (a) सूर्य से ऊर्जा मुक्त करने के लिए (b) हाइड्रोजन बम में ऊर्जा मुक्त करने के लिए (c) एटम बम में ऊर्जा मुक्त करने के लिए (d) रासायनिक अभिक्रिया में ऊर्जा मुक्त करने के लिए 14 / 50 14. सल्फ्यूरिक अम्ल का ऐनहाइड्राइड है- (a) SO (b) SO₃ (c) SO₂ (d) S₂O 15 / 50 15. जर्मेनियम क्रिस्टल से आबंध है- (a) धात्वीय (b) सहसंयोजी (c) आयनिक (d) वॉण्डर वाल्स 16 / 50 16. निम्नलिखित में शुद्ध तत्व कौन है ? (a) काँच (b) हीरा (c) चूना (d) इस्पात 17 / 50 17. घरेलू रेफ्रिजरेटर में प्रयोग किया जाने वाला तत्व कौन है ? (a) फ्रियॉन (b) निऑन (c) क्रिप्टोन (d) साइक्लोट्रॉन 18 / 50 18. पारा किससे आसानी से प्राप्त किया जाता है ? (a) कैलोमल (b) सिनेबार (c) मरक्यूरिक ऑक्साइड (d) क्यूप्राइट 19 / 50 19. मैग्नेटाइट का रसायनिक सूत्र है- (a) Fe₂O₃ (b) Fe₃O₄ (c) FeS₂ (d) MnO₂ 20 / 50 20. अग्निशामक यंत्र में निम्नलिखित में से किसका इस्तेमाल किया जाता है? (a) MgSO₄ (b) KMnO₄ (c) CH₃OH (d) NaHCO₃ 21 / 50 21. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व आण्विक ऊर्जा का मुख्य स्रोत है? (a) बेरियम (b) यूरेनियम (c) पोलोनियम (d) जर्कोनियम 22 / 50 22. मोनाजाइट अयस्क है- (a) जर्कोनियम का (b) टाइटेनियम का (c) लोहा का (d) थोरियम का 23 / 50 23. अपमार्जक रासायनिक रूप से क्या होता है? (a) कैल्सियम क्लोराइड (b) बेरियम सल्फेट (c) सोडियम लॉरिल सल्फेट (d) बेंजोइक एसिड 24 / 50 24. निम्नलिखित का उनके रासायनिक सूत्र से मिलान कीजिए- (A) नमक (1) Na₂.SiO₃ (B) फिटकरी (2) NaCl (C) जिप्सम (3) K₂SO₄.Al₂(SO₄)₃12H₂O (D) क्वार्ट्ज (4) CaSO₄.2H₂O कूट: (a) A-2, B-3, C-4, D-1 (b) A-1, B-3, C-4, D-2 (c) A-2, B-4, C-1, D-3 (d) A-2, B-1, C-3, D-4 25 / 50 25. निम्नलिखित कौन-सी प्रक्रिया हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करती है ? (a) जल का विद्युत अपघटन (b) लाल तप्त लोहे पर से भाप गुजरना (c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से जस्ते की प्रतिक्रिया (d) उपरोक्त सभी 26 / 50 26. उत्प्रेरक के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ? 1.वह प्रतिक्रिया की दर बढ़ाता है 2.वह सक्रियण ऊर्जा बढ़ाता है 3.वह सक्रियण ऊर्जा घटाता है 4.वह प्रतिक्रिया में खर्च हो जाता है (a) 1 और 2 (b) 1 और 3 (c) 2 और 4 (d) 3 और 4 27 / 50 27. कोक का निर्माण कैसे होता है? (a) विशेष भट्ठी में, रालमिश्रित कोयले को जलाने से (b) प्राकृतिक रूप से (c) लकड़ी को जलाने से (d) इनमें से कोई नहीं 28 / 50 28. पृथ्वी में उपलब्ध सबसे कठोरतम पदार्थ है- (a) प्लेटिनम (b) हीरा (c) स्फटिक (d) सोना 29 / 50 29. 'सोल्डर' किसकी मिश्र धातु है ? (a) जस्ता और सीसा (b) जस्ता और ताँबा (c) टिन और जस्ता (d) टिन और सीसा 30 / 50 30. न्यूक्लियर रिएक्टर में मोडरेटर का मुख्य कार्य होता है ? (a) इंजन गर्म करने में (b) इंजन ठंडा करने में (c) प्रतिक्रिया की गति कम करने (d) उत्सर्जित ऊर्जा के उपभोग को रोकना 31 / 50 31. बैटरी का धन ध्रुव होता है - (a) कैथोड (b) एनोड (c) इलेक्ट्रोड (d) इनमें से कोई नहीं 32 / 50 32. जिप्सम से क्या तैयार किया जाता है ? (a) चूना (b) ब्लीचिंग पाउडर (c) नीला कशीश (d) सीमेंट 33 / 50 33. परमाणु की प्रभावी त्रिज्या होती है - (a) 10⁻⁶ (b) 10⁻¹⁰ (c) 10⁻¹⁴ (d) 10⁻¹⁵ 34 / 50 34. निम्नलिखित में कौन-सी निष्क्रिय गैस है ? (a) नाइट्रोजन (b) क्लोरीन (c) ऑर्गन (d) हाइड्रोजन 35 / 50 35. हीरा में कार्बन चार एक-दूसरे से अनुबद्ध हैं (a) टेट्राहैंड्रल (b) संरूपण (c) रेखीय (d) प्लैनर 36 / 50 36. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस फलों को कृत्रिम रूप से पकाने में प्रयोग की जाती है ? (a) एसिटीलीन (b) इथलीन (c) मिथेन (d) इथेन 37 / 50 37. साबुन का बुलबुला किसके कारण रंगीन दिखाई पड़ता है? (a) अपवर्तन (b) परावर्तन (c) व्यतिकरण (d) प्रकीर्णन 38 / 50 38. आयनिक ठोस की चालकता होती है- (a) तीव्र (b) दुर्बल (c) द्रव से कम (d) गैस से कम 39 / 50 39. जल की स्थायी कठोरता का क्या कारण है? (a) Ca और Mg के विलेय लवण (b) Pb₂O₅ (c) Na₂CO₃ (d) C₁₂H₂₂O₁₁ 40 / 50 40. सिलिकॉन तथा जर्मेनियम अर्द्धचालक होते हैं- (a) एक संयोजी (b) त्रि-संयोजी (c) पाँच संयोजी (d) चतुर्थ संयोजी 41 / 50 41. वायुमंडल में नाइट्रोजन की उपस्थिति का क्या परिणाम होता है? (a) दहन संभव हो पाता है (b) दहन नियंत्रित होता है (c) रासायनिक अभिक्रिया संभव हो पाती है (d) इनमें से कोई नहीं 42 / 50 42. पीतल किन अवयवी घटकों द्वारा बनता है ? (a) कॉपर और जिंक (b) कॉपर और टिन (c) कॉपर और ऐल्यूमिनियम (d) कॉपर और निकेल 43 / 50 43. किसी रेडियो सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं- (a) हाइड्रोजन नाभिक (b) ऋणात्मक रूप से आवेशित कण (c) हीलियम नाभिक (d) ड्यूट्रॉन 44 / 50 44. स्वचालित वाहनों में प्रयुक्त द्रवचालित ब्रेक किसका सीधा प्रयोग है ? (a) आर्कमिडीज सिद्धांत (b) पास्कल नियम (c) बर्नोली प्रमेय (d) फैराडे नियम 45 / 50 45. 'वाशिंग सोडा' किसका सामान्य नाम है? (a) कैल्शियम कार्बोनेट (b) कैल्शियम बाइकार्बोनेट (c) सोडियम कार्बोनेट (d) सोडियम बाइकार्बोनेट 46 / 50 46. सोडियम को किस द्रव में रखा जाता हैं? (a) पानी (b) गंधकाम्ल (c) अल्कोहल (d) केरोसिन 47 / 50 47. आतिशबाजी में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ? (a) स्ट्रॉन्शियम (b) बेरियम ऑक्साइड (c) फॉस्फोरस (d) क्लोरीन 48 / 50 48. फेरिक ऑक्साइड में लोहे की संयोजकता हैं- (a) +3 (b) +2 (c) -2 (d) -3 49 / 50 49. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करती है ? (a) जल का विद्युत अपघटन (b) लाल तप्त लोहे पर से भाप गुजरना (c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से जस्ते की प्रतिक्रिया (d) उपयुक्त सभी 50 / 50 50. रेडियो कार्बन काल निर्धारण संबंधित है- (a) मृदा से (b) शैल से (c) जीवाश्म से (d) भवन से Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test