QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-34 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 611 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:48 am 2 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-34 1 / 50 1. नाइट्रोजन स्थिरीकरण में होता है- (a) नाइट्रोजन का द्रवीकरण (b) वायुमंडलीय नाइट्रोजन का उपयोगी नाइट्रोजन यौगिकों में परिवर्तन (c) नाइट्रोजन का एमीनों में परिवर्तन (d) नाइट्रोजन गैस का वायुमंडल में ठोस में परिवर्तन 2 / 50 2. पशु चारकोल तैयार होता है- (a) अस्थि के भंजन आसवन एवं स्रवण द्वारा (b) पशुओं के अस्थियों को हवा के संपर्क में जलाने से (c) ताजा पशुओं को जलाने से (d) बिना हवा के संपर्क में लाये अस्थियों को जलाने से 3 / 50 3. किस अणु में बंधन कोण सर्वाधिक है? (a) BF₄ (b) CO₂ (c) CH₄ (d) H₂O 4 / 50 4. ताँबा और टिन की मिश्रधातु कहलाती है- (a) पीतल (b) सोल्डर (c) काँसा (d) नाइक्रोम 5 / 50 5. निम्न में कौन एक रासायनिक परिवर्तन है? (a) जल का वाष्पीकरण (b) मोमबत्ती का जलना (c) विद्युत बल्ब का उद्दीपन (d) वायु का तरलीकरण 6 / 50 6. धातु के किस गुण के कारण उसकी पतली चादर बनाई जा सकती है? (a) आघात वर्घ्यता (b) तन्यता (c) ध्वनिकता (d) तनाव 7 / 50 7. कपड़े के रंग का विरंजन करने वाला अभिकारक है- (a) सोडियम क्लोराइड (b) सल्फर डाई-ऑक्साइड (c) कार्बन डाई-ऑक्साइड (d) सल्फर ट्राई-ऑक्साइड 8 / 50 8. निम्न में से किसका घनत्व न्यूनतम है? (a) सोना (b) पारा (c) बर्फ (d) लकड़ी 9 / 50 9. निम्न में से किस लवण का जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है? (a) Na₂CO₃ (b) NaHCO₃ (c) Na₂CO₃.10H₂O (d) ये सभी 10 / 50 10. किस खनिज अयस्क से लोहा पाया जाता है? (a) हैलाइट (b) ऐजुराइट (c) पाइराइट (d) हेमाटाइट 11 / 50 11. आइसक्रीम में जिलेटिन मिलाया जाता है- (a) प्रशीतन को द्रुत करने हेतु (b) रवा बनने से बचने के लिए (c) सुगंध एवं स्वाद देने के लिए (d) इनमें से कोई नहीं 12 / 50 12. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सबसे अधिक अभिक्रियाशील है? (a) फ्लोरीन (b) आयोडीन (c) ऑक्सीजन (d) नाइट्रोजन 13 / 50 13. 'ब्लीचिंग पाउडर' का रासायनिक नाम क्या है? (a) सोडियम हाइड्रॉक्साइड (b) कैल्सियम कार्बोनेट (c) कैल्शियम हाइपोक्लोराइट (d) सोडियम कार्बोनेट 14 / 50 14. अमोनिया गैस और कार्बन डाइऑक्साइड को उच्च दाब पर उपचारित करने से कौन-सा उर्वरक बनाया जाता है? (a) बेसिक कैल्शियम नाइट्रेट (b) अमोनियम सल्फेट (c) यूरिया (d) कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट 15 / 50 15. किसी पदार्थ का सबसे छोटा कण जो स्वतंत्र अवस्था में रह सकता है, कहलाता है- (a) परमाणु (b) अणु (c) प्रोटॉन (d) इलेक्ट्रॉन 16 / 50 16. खाना पचाने में किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है? (a) HNO₃ (b) H₂SO₄ (c) CH₃COOH (d) HCl 17 / 50 17. कास्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र है- (a) Ba(OH)₂ (b) Na₂SO₃ (c) NaOH (d) NaCl 18 / 50 18. 'काँसा' एक मिश्र धातु है- (a) जस्ता तथा टिन की (b) ताँबा तथा टिन की (c) ताँबा तथा सीसा की (d) ताँबा तथा लोहा की 19 / 50 19. गोबर गैस का मुख्य घटक क्या है? (a) नाइट्रोजन (b) इथेन (c) हाइड्रोजन (d) मीथेन 20 / 50 20. मरकत ______________से बनता है| (a) बेरिलियम (b) क्रोमियम (c) ऐल्युमिनियम (d) मैग्नीशियम 21 / 50 21. आग बुझाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली गैस है- (a) नियॉन (b) नाइट्रोजन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) कार्बन मोनोक्साइड 22 / 50 22. 'एस्पिरिन' का रासायनिक नाम है- (a) एसिटिल सेलीसिलिक अम्ल (b) सक्सीनी अम्ल (c) एसिटिल अम्ल (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 23 / 50 23. ऑक्सीजन की अपर्याप्त आपूर्ति में जब कार्बन को जलाया जाता है, तो कौन-सा यौगिक बनता है? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) कार्बन मोनोक्साइड (c) कार्बोनिक अम्ल (d) कार्बोहाइड्रेट 24 / 50 24. 'मार्श गैस' के नाम से कौन-सी गैस जानी जाती है? (a) प्रोपेन (b) मीथेन (c) एथेन (d) ब्रूफेन 25 / 50 25. प्राकृतिक रबर के वल्कनीकरण की क्रिया में किस तत्व को मिलाया जाता है जिससे कि वह और अधिक प्रत्यास्थ हो सके तथा अधिक तनन-सामर्थ्य दे सके? (a) सोडियम (b) पोटेशियम (c) कार्बन (d) सल्फर 26 / 50 26. अम्लीय विलयन का pH मान होता है- (a) 7 से कम (b) 7 से अधिक (c) 7 के बराबर (d) 10 से अधिक 27 / 50 27. निम्नलिखित में से कौन एक रासायनिक प्रतिक्रिया नहीं है? (a) कोयले का जलना (b) भोजन का पचना (c) जल का भाप में रूपांतरण (d) कागज का जलना 28 / 50 28. औद्योगिक रूप से पॉलीथीन का निर्माण किसके बहुलीकरण से होता है? (a) मिथेन (b) एसीटलीन (c) इथिलीन (d) इथेन 29 / 50 29. विद्युत-चुम्बक के रूप में सामान्यतया किस धातु का उपयोग होता है? (a) ताँबा (b) लोहा (c) निकेल (d) कोबाल्ट 30 / 50 30. भारी जल में होती है- (a) ज्यादा हवा घुली हुई (b) ज्यादा खनिज घुली हुई (c) हाइड्रोजन की जगह ड्यूटेरियम (d) कार्बनिक अशुद्धि 31 / 50 31. ठोस का घनत्व जो जल पर तैरता है- (a) जल के घनत्व से अधिक होता है (b) जल के घनत्व के बराबर होता है (c) जल के घनत्व से कम होता है (d) इनमें से कोई नहीं 32 / 50 32. 'बायोडीजल' बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है? (a) गन्ना (b) सनाय (c) सफेद मूसली (d) रतनजोत 33 / 50 33. गोबर गैस का प्रमुख अवयव हैं- (a) मिथेन (b) इथेन (c) प्रोपेन (d) क्लोरीन 34 / 50 34. ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें होता/होती है- (a) इलेक्ट्रॉन की हानि (b) हाइड्रोजन की प्राप्ति (c) इलेक्ट्रॉन की प्राप्ति (d) इलेक्ट्रॉन की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं 35 / 50 35. पानी की स्थायी कठोरता क्या मिलाकर दूर की जा सकती है? (a) फिटकरी (b) सोडियम कार्बोनेट (c) चूना (d) पोटैशियम 36 / 50 36. निम्नलिखित में किसमें रासायनिक परिवर्तन होता है- (a) लोहे में जंग लगना (b) लकड़ी का जलना (c) लकड़ी का अपघटन (d) उपरोक्त तीनों 37 / 50 37. कौन-सा रंग सौर विकिरण का सबसे अच्छा अवशोषक है? (a) सफेद (b) काला (c) भूरा (d) हरा 38 / 50 38. निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सी सबसे कठोर धातु है? (a) सोना (b) प्लेटिनम (c) लोहा (d) टंगस्टन 39 / 50 39. वायु के अनुपस्थिति में 1270-1675 K पर कोयले में तापन करने की क्रिया कहलाती है- (a) तापीय आसवन (b) उत्प्रेरक भंजन (c) तापीय भंजन (d) विनाशक आसवन 40 / 50 40. स्थायी चुम्बक बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है- (a) नर्म लोहा (b) इस्पात (c) कड़ा लोहा (d) उपरोक्त सभी 41 / 50 41. हेबर विधि द्वारा N₂ तथा H₂ से अमोनिया बनाने में किस उत्प्रेरक का प्रयोग होता है? (a) वेनेडियम पेंटाऑक्साइड (b) निकेल (c) लोहा (d) पैलेडियम 42 / 50 42. सूर्य में होने वाली ताप-नाभिकीय अभिक्रियाओं के लिए मूल ईंधन है- (a) हीलियम (b) कार्बन (c) ऑक्सीजन (d) हाइड्रोजन 43 / 50 43. 'चिली साल्टपीटर' का रासायनिक सूत्र है- (a) KNO₃ (b) NaHCO₃ (c) AgNO₃ (d) NaNO₃ 44 / 50 44. 'सोडा वाटर' बनाने के लिए प्रयोग होने वाली गैस है- (a) SO₂ (b) CO₂ (c) NO (d) CO 45 / 50 45. आवर्त सारणी में किस तत्व की इलेक्ट्रॉन बंधुता सबसे अधिक है? (a) ऑक्सीजन (b) फ्लोरीन (c) आयोडीन (d) क्लोरीन 46 / 50 46. निम्नलिखित में से कौन द्रव अवस्था में पाया जाता है? (a) ब्यूटेन (b) प्रोपेन (c) हेक्सेन (d) मिथेन 47 / 50 47. हेमेटाइट किसका अयस्क है- (a) ताँबा का (b) क्रोमियम का (c) सीसा का (d) लोहा का 48 / 50 48. अयस्कों से धातुओं के निष्कर्षण का विज्ञान क्या है? (a) मीटीयोरोलॉजी (b) मैटलार्जी (c) मैट्रोलॉजी (d) हायड्रोलॉजी 49 / 50 49. अस्थायी चुम्बक बने होते हैं- (a) टिन के (b) ताँबे के (c) मृदु लोहे के (d) इस्पात के 50 / 50 50. जब लेड नाइट्रेट को गर्म किया जाता है, तो वह लेड मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड तथा ऑक्सीजन में टूटता है| इस प्रतिक्रिया को कहते हैं- (a) विघटन प्रतिक्रिया (b) विस्थापन प्रतिक्रिया (c) प्रतिस्थापन प्रतिक्रिया (d) योगशील प्रतिक्रिया Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test