QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-32 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 496 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:46 am 2 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-32 1 / 50 1. 'गन-धातु' एक मिश्र-धातु है - (a) Cu, Sn, Zn का (b) Cu, Fe, Mg का (c) Fe, Al, Mn का (d) Ar, Fe, Mg का 2 / 50 2. अम्ल वर्षा मुख्यतया किस गैस के कारण होती है ? (a) N₂ (b) CO₂ (c) SO₂ (d) CO 3 / 50 3. किस तत्व को रसायन विज्ञान में 'आवारा तत्व' की संज्ञा दी गई है? (a) कार्बन (b) ऑक्सीजन (c) नाइट्रोजन (d) हाइड्रोजन 4 / 50 4. औसत रूप में ²³⁵U₉₂ के एक विखण्डन में कितने न्यूट्रॉनों का उत्सर्जन होता है? (a) 2 (b) 2.5 (c) 3 (d) 1 5 / 50 5. गोबर गैस का मुख्य घटक है- (a) मीथेन (b) इथेन (c) प्रोपेन (d) अमोनिया 6 / 50 6. ताप देने पर ठोस पदार्थ के सीधे गैसीय रूप में बदल जाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? (a) वियोजन (b) विलयन (c) ऊर्ध्वपातन (d) वाष्पीकरण 7 / 50 7. उर्वरकों में यह तत्व अनुपस्थित होता है- (a) नाइट्रोजन (b) हाइड्रोजन (c) क्लोरीन (d) फॉस्फोरस 8 / 50 8. निम्नलिखित में किसमें रासायनिक परिवर्तन होता है? (a) लोहे में जंग लगना (b) लकड़ी का जलना (c) लकड़ी का अपघटन (d) उपरोक्त तीनों 9 / 50 9. परमाणु में अवस्थित सबसे हल्का कण है- (a) प्रोटॉन (b) इलेक्ट्रॉन (c) न्यूट्रॉन (d) उपर्युक्त सभी का भार समान है 10 / 50 10. संचायक बैटरी में कौन-सी धातु इस्तेमाल की जाती है ? (a) ताँबा (b) लोहा (c) सीसा (d) जस्ता 11 / 50 11. एल्कोहॉल उद्योग में किस कवक का प्रयोग होता है ? (a) मशरूम (b) केण्डिडा एल्बिकेंस (c) यीस्ट (d) राइजोपस 12 / 50 12. जल की कठोरता किसके कारण होती है? (a) Ca(OH)₃ (b) Ca(HCO₃)₂ (c) Mg(OH)₂ (d) NaOH 13 / 50 13. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व स्वतंत्र अवस्था में पाया जाता है ? (a) आयोडीन (b) मैग्नीशियम (c) सल्फर (d) फॉस्फोरस 14 / 50 14. ''मैंने एक कंकड़ समुद्र में मारा और समुद्र में उसकी लहरों को देखता रहा..........." यह कथन किस वैज्ञानिक का है ? (a) ग्राहम बेल (b) न्यूटन (c) आर्कमीडिज (d) आइंस्टीन 15 / 50 15. हंसाने वाली गैस रसायनशास्त्र की भाषा में जानी जाती है- (a) N₂O (b) NO (c) N₂O₃ (d) NO₂ 16 / 50 16. CH₃OH किसका रासायनिक सूत्र है? (a) एल्कोहॉल (b) मेथिल एल्कोहॉल (c) प्रोपिल एल्कोहॉल (d) ब्यूटिल एल्कोहॉल 17 / 50 17. 'काँसा' एक मिश्र धातु है- (a) ताँबा और जिंक का (b) ताँबा ,जिंक और टिन का (c) ताँबा और टिन का (d) इनमें से कोई नहीं 18 / 50 18. हेमेटाइट किसका अयस्क है- (a) तांबा का (b) क्रोमियम का (c) सीसा का (d) लोहा का 19 / 50 19. किसी तत्व का परमाणु भार बराबर होता है- (a) तुल्यांक भार × भौतिक प्रकृति (b) तुल्यांक भार × रासायनिक प्रकृति (c) तुल्यांक भार × संयोजकता (d) तुल्यांकन भार × आपेक्षिक घनत्व 20 / 50 20. समभारिक क्या हैं ? (a) समान परमाणु द्रव्यमान एवं असमान परमाणु क्रमांक (b) असमान परमाणु द्रव्यमान एवं समान परमाणु क्रमांक (c) समान परमाणु द्रव्यमान एवं परमाणु क्रमांक (d) इनमें से कोई नहीं 21 / 50 21. 'Fe' का रासायनिक प्रतीक है- (a) टिन का (b) लोहा का (c) ताँबा (d) इनमें से कोई नहीं 22 / 50 22. पीतल एक मिश्र धातु है, जबकि वायु है एक- (a) गैस (b) मिश्रण (c) यौगिक (d) विलयन 23 / 50 23. सोडा वाटर बनाने के लिए कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है ? (a) NO (b) CO (c) CO₂ (d) SO₂ 24 / 50 24. भोजन बनाने वाली गैस निम्नलिखित का मिश्रण है- (a) कार्बन मोनोक्साइड और ऑक्सीजन (b) ब्यूटेन एवं ऑक्सीजन (c) ब्यूटेन एवं प्रोपेन (d) प्रोपेन एवं ऑक्सीजन 25 / 50 25. भारी मशीनों में कार्बन का कौन-सा रूप स्नेहक के रूप में प्रयोग किया जाता है? (a) हीरक (b) शुष्क कार्बन (c) कार्बन चूर्ण (d) ग्रेफाइट 26 / 50 26. सूर्य में नाभिकीय ईंधन है- (a) हीलियम (b) यूरेनियम (c) हाइड्रोजन (d) अल्फाकण 27 / 50 27. अम्ल वर्षा किनके पर्यावरण-प्रदूषण से बनती है ? (a) कार्बन डाईऑक्साइड व नाइट्रोजन (b) कार्बन मोनोऑक्साइड व कार्बन (c) ओजोन व कार्बन डाई ऑक्साइड (d) नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाईऑक्साइड 28 / 50 28. इनमें से कौन ठोस नहीं है ? (a) सोडियम (b) पोटाशियम (c) स्ट्रॉन्सियम (d) पारा 29 / 50 29. आधुनिक आवर्त सारणी किसने प्रस्तुत की? (a) मेंडलीफ (b) बरी (c) मोसले (d) रदरफोर्ड 30 / 50 30. जल का सबसे शुद्ध रूप कौन-सा है? (a) वर्षा का जल (b) भारी जल (c) नल का जल (d) आसुत (डिस्टिल्ड) जल 31 / 50 31. गैस ज्वाला होता है - (a) दीप्त (b) सुप्त (c) अदीप्त (d) उपरोक्त सभी 32 / 50 32. नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्रॉन को शोषित करने वाला तत्व है- (a) कैडमियम (b) जस्ता (c) यूरेनियम (d) सीसा 33 / 50 33. कपड़े से स्याही और जंग के धब्बे छुड़ाने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग होता है ? (a) ऑक्जेलिक अम्ल (b) एल्कोहॉल (c) ईथर (d) मिट्टी का तेल 34 / 50 34. किसी घोल की अम्लता या क्षारीयता नापने के लिए pH स्केल किसने सबसे पहले दिया? (a) फ्रेंकॉइस रॉउल्ट (b) सोरेन सोरेनसेन (c) एडवर्ड फ्रेंकलौंड (d) इनमें से कोई नहीं 35 / 50 35. अमोनिया के उत्पादन में प्रयुक्त होने वाली गैसें कौन-सी हैं? (a) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन (b) ऑक्सीजन और नाइट्रिक ऑक्साइड (c) नाइट्रोजन और मीथेन (d) नाइट्रोजन और हाइड्रोजन 36 / 50 36. निम्नलिखित में से कौन-सी ऐसी धातु है, जो द्रव अवस्था में पाई जाती है ? (a) पारा (b) एलुमिनियम (c) बर्फ (d) सीसा 37 / 50 37. सिगरेट लाइटर से गैस निकलती है - (a) ब्यूटेन (b) मिथेन (c) प्रोपेन (d) रेडॉन 38 / 50 38. निम्नलिखित में से किसका घनत्व न्यूनतम है ? (a) सोना (b) पारा (c) बर्फ (d) लकड़ी 39 / 50 39. प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है- (a) मिथेन (b) इथेन (c) ब्यूटेन (d) प्रोपेन 40 / 50 40. सीमेंट उद्योग के लिए कौन-सा कच्चा माल आवश्यक है ? (a) चूना पत्थर (b) लोहा-अयस्क (c) चिकनी मिट्टी (d) उपयुक्त सभी 41 / 50 41. वह गैस जो नोबल गैस कहलाती है- (a) हीलियम (b) ऑक्सीजन (c) नाइट्रोजन (d) हाइड्रोजन 42 / 50 42. 'लाफिंग गैस' किसे कहा जाता है? (a) अमोनिया (b) नाइट्रस ऑक्साइड (c) कार्बन डाईऑक्साइड (d) ऐसीटिलीन 43 / 50 43. प्राकृतिक रबर निम्नलिखित का बहुलक होता है- (a) एथिलीन (b) विनाइल क्लोराइड (c) आइसोप्रीन (d) स्टाइरीन 44 / 50 44. कैलोरीमीटर सामान्यतया बनता है- (a) तांबे से (b) पीतल से (c) एल्युमिनियम से (d) जस्ता से 45 / 50 45. वह जल जो साबुन के साथ रगड़ने पर शीघ्रता से एवं अधिक झाग देता है, कहलाता है- (a) कठोर जल (b) मृदु जल (c) भारी जल (d) समुद्री जल 46 / 50 46. वैज्ञानिक उपकरणों में अल्ट्रा वायलेट किरण प्रवाहित करने के लिए सिलिका के जिस शुद्ध क्रिस्टलीय रूप का प्रयोग किया जाता है, उसे क्या कहते हैं? (a) सोडा ग्लास (b) पाइरेक्स ग्लास (c) कॉर्निंग ग्लास (d) क्वार्ट्ज ग्लास 47 / 50 47. 'गुब्बारा' में कौन-सी गैस भरी जाती है? (a) हाइड्रोजन (b) आर्गन गैस (c) हीलियम (d) ऑक्सीजन 48 / 50 48. निम्न में से कौन-से वैज्ञानिक पानी की टब में नहाते समय अचानक 'यूरेका !.......... यूरेका' चिल्लाते हुए बाहर निकल आए थे ? (a) न्यूटन (b) आइंस्टीन (c) आर्कमीडिज (d) ग्लासगो 49 / 50 49. जब किसी जल की कठोरता उबालने से दूर हो जाए, तो कठोरता की प्रकृति कहलाती है- (a) स्थायी (b) अस्थायी (c) धात्विक (d) अधात्विक 50 / 50 50. सबसे अधिक आघातवर्धनीय धातु निम्न में से कौन-सी है? (a) प्लेटिनम (b) चाँदी (c) लोहा (d) स्वर्ण Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test