QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-31 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 492 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:45 am 2 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-31 1 / 50 1. किस अम्ल का उपयोग सीसा संचालक बैटरी में किया जाता है ? (a) सल्फ्यूरिक अम्ल (b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (c) नाइट्रिक अम्ल (d) एसीटिक अम्ल 2 / 50 2. एक इलेक्ट्रॉन क्या है? (a) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण जो उदासीन है (b) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण जो सकारात्मक है (c) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण जो नकारात्मक है (d) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण जो शून्य है 3 / 50 3. स्टेनलेस स्टील क्या है? (a) यौगिक (b) मिश्रण (c) तत्व (d) मिश्र धातु 4 / 50 4. ऑक्सीजन के संपर्क में आने से बचाने के लिए सोडियम धातु को ................के भीतर रखा जाता है। (a) पानी (b) तेल (c) केरोसिन (d) तरल हाइड्रोजन 5 / 50 5. तरल अवस्था से गैसीय अवस्था में रूपांतरण को क्या कहा जाता है ? (a) ऑक्सीकरण (Oxidization) (b) ऊर्ध्वपातन (Sublimation) (c) वाष्पीकरण (Evaporation) (d) संघनन (Condensation) 6 / 50 6. लोहा पारा में- (a) डूबता है (b) तैरता है (c) उपलाता है (d) गलता है 7 / 50 7. हाइड्रोजन अणु का नाभिक किस से बना होता है? (a) केवल 1 प्रोटॉन (b) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन (c) 2 इलेक्ट्रॉनों और 1 प्रोटॉन (d) इसमें कुछ भी नहीं होता है 8 / 50 8. बारूद में मुख्य रूप से क्या शामिल होता है? (a) कैल्शियम सल्फेट (b) पोटैशियम नाइट्रेट (c) लीड सल्फाइड (d) जिंक सल्फाइड 9 / 50 9. परमाणु विखंडन ................. की प्रक्रिया है। (a) परमाणु रूपांतरण (b) एक भारी परमाणु नाभिक के उपखंड (c) एक नए नाभिक के गठन के लिए दो या दो से अधिक नाभिकों की टक्कर (d) अणुओं के उपखंड 10 / 50 10. सीसा - पेंसिल में सीसा का प्रतिशतता है - (a) 0% (b) 25% (c) 50% (d) 100% 11 / 50 11. परमाणु के नाभिक में होते हैं - (a) प्रोटॉन (b) प्रोटॉन तथा इलेक्ट्रॉन (c) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन (d) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन 12 / 50 12. निम्न में मिश्रण कौन है ? (a) दूध (b) इस्पात (c) CO (d) HCI 13 / 50 13. सोडा-वाटर है - (a) गैस- द्रव्य विलयन (b) ठोस- द्रव्य विलयन (c) द्रव्य- द्रव्य विलयन (d) इनमें से कोई नहीं 14 / 50 14. धातु की प्रकृति होती है - (a) विद्युत धनात्मक (b) विद्युत ऋणात्मक (c) उदासीन (d) इनमें से कोई नहीं 15 / 50 15. वॉशिंग सोडा का इस्तेमाल _______________किया जा सकता है। (a) पेयजल के कीटाणुशोधन के लिए (b) पकाने के लिए (c) कठोर जल को नरम करने के लिए (d) एक गैर जहरीले घटक के रूप में घरेलू देखभाल परक उत्पाद के तौर पर 16 / 50 16. 'हेमाटाइट' अयस्क है - (a) AL का (b) Cu का (c) Fe का (d) इनमें से कोई नहीं 17 / 50 17. बायोगैस का प्रमुख हिस्सा ____________होता है। (a) हाइड्रोजन (b) नाइट्रोजन (c) मीथेन (d) कार्बन डाइऑक्साइड 18 / 50 18. मरकत का पन्ना(Emeralds) निम्न से बनाया जाता है - (a) कार्बन (b) सिलिका (c) बेरिलियम (d) स्वर्ण 19 / 50 19. 'मेलाकोनाइट' किस धातु का खनिज हैं ? (a) ताँबा (b) चाँदी (c) मैग्निशियम(c) मैग्निशियम (d) लोहा 20 / 50 20. सल्फर (Sulphur) ने अपना नाम किस भाषा से लिया है ? (a) लैटिन (b) संस्कृत (c) यूनानी (d) मंडेरिन 21 / 50 21. क्लोरोफॉर्म सॉल्यूशन में नाइट्रोजन के किस ऑक्साइड का प्रयोग किया जाता है? (a) नाइट्रिक ऑक्साइड (b) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (c) नाइट्रस ऑक्साइड (d) नाइट्रोजन पेटोक्साइड 22 / 50 22. आग को बुझाता है (a) O₂ (b) CO₂ (b) CO₂ (d) NO₂ 23 / 50 23. गैल्वनीकरण (Galvanization) एक प्रक्रिया है जिसमें लोहे की वस्तुओं पर __________ से बचाने के लिए जिंक की परत चढ़ाई जाती है। (a) मुड़ने (Bending) (b) जंग लगने (Rusting) (c) संक्षारित होने (Corroding) (d) विघटित होने (Disintegrating) 24 / 50 24. हीरे का 1 कैरेट कितने मिलीग्राम के बराबर होता है ? (a) 100 (b) 150 (c) 200 (d) 250 25 / 50 25. वह ग्रीनहाउस गैस कौन सी है जिसे हँसाने वाली गैस भी कहा जाता है ? (a) मीथेन (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) नाइट्रस ऑक्साइड (d) सल्फर डाइऑक्साइड 26 / 50 26. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग पानी की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए किया जा सकता है? (a) सोडियम कार्बोनेट (Sodium carbonate) (b) पोटेशियम परमैंगनेट (Potassium Permanganate) (c) क्लोरीन (Chlorine) (d) एलम (Alum) 27 / 50 27. निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्षारीय (अल्केलाइन) नहीं है? (a) सोडियम (b) पोटैशियम (c) लिथियम (d) सल्फर 28 / 50 28. किस रासायनिक अभिक्रिया में भिन्न यौगिक बनाने के लिए दो यौगिकों के बीच बांड या आयनों का विनिमय होता है ? (a) प्रतिस्थापन अभिक्रिया (Substitution reaction) (b) दोहरी विस्थापन अभिक्रिया (Double displacement reaction) (c) रेडॉक्स प्रतिक्रिया (Redox reaction) (d) प्रत्यक्ष संयोजन अभिक्रिया (Direct combination reaction) 29 / 50 29. अधातु के ऑक्साइड प्राय: होते हैं - (a) क्षारीय (b) अम्लीय (c) उदासीन (d) इनमें से कोई नहीं 30 / 50 30. निम्नलिखित में से कौन-सा ठोस स्नेहक व्यापक रूप से प्रयोग में लाया जाता है ? (a) ग्रेफाइट (b) सोडियम (c) लिथियम (d) जिंक 31 / 50 31. कॉपर सल्फेट का जलीय घोल प्रकृति में अम्लीय होता है, क्योंकि लवण (नमक) में होता है - (a) डायलिसिस (b) इलेक्ट्रोलाइसिस (c) हाइड्रोलाइसिस (d) फोटोलाइसिस 32 / 50 32. फल को पकाने में किस का प्रयोग किया जाता था ? (a) मीथेन (b) इथेन (c) एसिटलीन (d) कैशियम कार्बोनेट 33 / 50 33. सामान्य अल्कोहल के ऑक्सीकरण से बनता है- (a) एस्टर (b) कीटोन (c) एसिड (d) इथर 34 / 50 34. निम्न को सुमेलित करें - सूची-I सूची-II (A) डाल्टन (1) परमाणु की संरचना (B) मेंडलीफ (2) आवर्त सारणी (C) मैडम क्यूरी (3) रेडियो सक्रियता (D) ग्राहम (4) गैस का विसरण (5) इलेक्ट्रॉन की खोज कूट: (a) A-1, B-2, C-3, D-4 (b) A-2, B-1, C-3, D-4 (c) A-4, B-1, C-2, D-3 (d) A-4, B-1, C-2, D-5 35 / 50 35. आडियो एवं वीडियो टेप पर कौन-सा रासायनिक लेप रहता है ? (a) आयरन ऑक्साइड (b) सोडियम हाइड्रोक्साइड (c) सिल्वर आयोडाइड (d) इनमें से कोई नहीं 36 / 50 36. सल्फ्यूरिक अम्ल का ऐनहाइड्राइड है- (a) SO (b) SO₃ (c) SO₂ (d) H₂S 37 / 50 37. निम्नलिखित में से कौन सी एक गैस ग्रीनहाउस नहीं है? (a) ओजोन (b) नाइट्रस ऑक्साइड (c) जलवाष्प (d) हाइड्रोजन 38 / 50 38. डायनामाइट में मुख्य रूप से होता है - (a) TNT (b) नाइट्रोग्लिसरीन (c) पिकरिक अम्ल (d) RDX 39 / 50 39. अल्फ्रेड नोबेल (Alfred Nobel) ने किसका आविष्कार किया था? (a) रेडियम (b) एक्स-रे (c) बारूद (d) सौर प्रणाली 40 / 50 40. थार्मोकाँल रबड़ है- (a) संश्लिष्ट रबड़ (b) प्राकृतिक रबड़ (c) पोलिथीन (d) इनमें से कोई नहीं 41 / 50 41. रेडियोधर्मी तत्व जिसका भारत में विशाल भण्डार पाया गया है ,हैं- (a) यूरेनियम (b) थोरियम (c) रेडियम (d) प्लूटोनियम 42 / 50 42. निम्न में से कौन -सा जोड़ा कण-प्रतिकण हैं ? (a) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन (b) फोटॉन, इलेक्ट्रॉन (c) इलेक्ट्रॉन ,पाँजिट्रॉन (d) न्यूट्रिनो, न्यूट्रॉन 43 / 50 43. प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा रूपान्तरित होती है- (a) यांत्रिक ऊर्जा (b) रासायनिक ऊर्जा में (c) ऊष्मा ऊर्जा में (d) विकिरण ऊर्जा में 44 / 50 44. निम्नलिखित प्रकार के कपड़ों में से कौन- सा पेट्रोलियम उत्पाद के उपयोग द्वारा विनिर्मित किया जाता है ? (a) रेयाँक सिल्क (b) टेरिलीन (c) रेशम (d) सूती वस्त्र 45 / 50 45. निम्न में से कौन - सी धातु मुक्त अवस्था में मिलती है ? (a) कैल्शियम (b) सोना (c) सोडियम (d) मैगनीज 46 / 50 46. 'क्विक सिल्वर' का रासायनिक नाम है- (a) पारद (पारा) (b) चाँदी (c) स्वर्ण (d) तांबा 47 / 50 47. 'सोल्डर' किस धातु का मिश्रण है ? (a) टिन और लेड (b) टिन और जिंक (c) जिंक और लेड (d) कॉपर और जिंक 48 / 50 48. दमित्री मेंडलीफ ने क्या तैयार किया था? (a) अराजकता सिद्धांत (b) रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी (c) अल्फा प्रभाव (d) सुनहरा मध्यवर्ती बिन्दु (The Golden Mean) 49 / 50 49. 'रसायन का राजा' किसे कहा जाता है ? (a) H₂SO₄ (b) HNO₃ (c) HCI (d) CO₂ 50 / 50 50. फोटोग्राफी में उपयोग किया गया प्रकाश संवेदी योगिक है - (a) सिल्वर क्लोराइड (b) सिल्वर सल्फाइड (c) सिल्वर ब्रोमाइड (d) सिल्वर ऑक्साइड Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test