QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-30 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 448 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:43 am 3 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-30 1 / 50 1. इनमें से कौन सा रासायनिक परिवर्तन का एक उदाहरण है? (a) उर्ध्वपातन (Sublimation) (b) स्फटिकरूप (Crystallization) (c) निष्क्रियीकरण (Neutralization) (d) आसवन (Distillation) 2 / 50 2. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु पारदधातु मिश्रण का गठन करती है जब इसे किसी धातु के साथ मिश्रित किया जाता है? (a) एल्युमिनियम (b) सोना (c) चांदी (d) पारा 3 / 50 3. जब आप एक परमाणु के न्यूट्रॉनों की संख्या को बदल देते हैं, तो इसका __________बदल जाता है। (a) समस्थानिक (Isotope) (b) आयन (Ion) (c) आवेश (Charge) (d) तत्व संख्या (Element Number) 4 / 50 4. ब्लॉटिंग पेपर द्वारा स्याही सोखने का क्या कारण है? (a) कागज की खुरदरी प्रकृति (b) परासरण (c) कैपिलरी प्रक्रिया (d) सोखना 5 / 50 5. NaCl किसका रासायनिक सूत्र है (a) अमोनिया (b) पानी (c) नमक (d) चीनी 6 / 50 6. इनमें से भिन्न ज्ञात करें| (a) NaCl (b) Na₂CO₃ (c) H₂O (d) He 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौन सी गैस हास्य गैस के रूप में लोकप्रिय है? (a) नाइट्रिक ऑक्साइड (b) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (c) नाइट्रस ऑक्साइड (d) नाइट्रोजन पेरोक्साइड 8 / 50 8. ठोस आयोडीन का रंग होता है- (a) सफेद (b) रंगहीन (c) बैंगनी भूरे से थोड़ा काला (d) लाल-भूरा 9 / 50 9. नील बोह्र (Neil Bohr) के आधुनिक आवर्त सारणी के संदर्भ में निम्न से क्या सही नहीं है? (a) हर आवर्त के अंतिम तत्व में 8 संयोजक इलेक्ट्रॉन होते हैं सिवाय हीलियम के, जिसमें 2 होते हैं | (b) समूह 3 से 12 के तत्वों को पारगमन तत्व कहा जाता है | (c) वह तत्व जिनकी अणु संख्या 57 से 70 होती है उन्हें लंयानाइड श्रृंखला कहा जाता है| (d) वह तत्व जिनकी अणु संख्या 89 से 103 होती है उन्हें एक्टिनाइड श्रृंखला कहा जाता है| 10 / 50 10. ऑक्सीकरण प्रतिक्रिया में निम्नलिखित में से क्या होता है। (a) इलेक्ट्रॉन में वृद्धि होती है (b) इलेक्ट्रॉन में कमी होती है। (c) प्रोटोन में वृद्धि होती है। (d) प्रोटोन में कमी होती है 11 / 50 11. निम्नलिखित एजेंटों में से कौन सा पेयजल की शुद्धीकरण (शोधन) के लिए अच्छा है? (a) उत्प्रेरक एजेंट (Catalytic agent) (b) अपचायक एजेंट (Reducing agent) (c) स्टरलाइजिंग एजेंट (Sterilizing agent) (d) ऑक्सीडाइजिंग एजेंट (Oxidizing agent) 12 / 50 12. ग्राफीन क्या है? (a) कार्बन का अपरूप (b) एक लोकप्रिय ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर (c) एक पौराणिक जानवर (d) एक संक्रमित घाव 13 / 50 13. पानी से हाइड्रोजन को अलग करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है? (a) विद्युत विघटन (Electrolysis) (b) ओसमोसिस (Osmosis) (c) ओजोनीकरण (Ozonation) (d) ऑक्सीकरण (Oxidation) 14 / 50 14. वह एकमात्र अधातु कौन सी है जो कमरे के तापमान पर द्रव में बदल जाती है? (a) पारा (Mercury) (b) ब्रोमिन (Bromine) (c) क्लोरीन (Chlorine) (d) गैलियम (Gallium) 15 / 50 15. निम्नलिखित में से कार्बनिक यौगिकों (organic compounds) में हमेशा क्या मौजूद रहता है? (a) कार्बन (b) नाइट्रोजन (c) सल्फर (d) पोटेशियम 16 / 50 16. विलायक अणुओं की एक अर्द्ध पारगम्य झिल्ली के माध्यम से उच्च घनता वाले क्षेत्र में सहज नेट गुग्नेट जो कि उस दिशा में जो घुले पदार्थ की घनता को दोनों तरफ से सामान्य बनाती है उसे क्या कहते हैं? (a) सक्रिय हलचल (b) निष्क्रिय हलचल (c) रिवर्स ऑस्मोसिस (d) ऑस्मोसिस 17 / 50 17. निम्नलिखित में से कौन सी एक गैस रंगहीन एवं गंधहीन नहीं है? (a) नाइट्रोजन (b) क्लोरीन (c) हाइड्रोजन (d) ऑक्सीजन 18 / 50 18. रेडियम किस खनिज से प्राप्त किया जाता हैं? (a) रूटाइल (Rutile) (b) हीमेटाइट (Haematite) (c) चूना पत्थर (Limestone) (d) पिचब्लेंड (Pitchblende) 19 / 50 19. जब अग्निशामक की नोब को दबाया जाता है, तो कार्बन डाइऑक्साइड गैस का उत्पादन करने के लिए _____________अम्ल ____________में मिल जाता है| (a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, सोडियम कार्बोनेट (b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (c) सल्फ्यूरिक अम्ल, सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (d) कार्बोनिक अम्ल, सोडियम कार्बोनेट 20 / 50 20. निम्नलिखित में क्या समानता है? कार्बन, सिलीकॉन, बोरान, आर्सेनिक (a) ये सभी गैसें हैं (b) ये सभी गैर धातु है (c) ये सभी धातु है (d) कोई समानता नहीं है 21 / 50 21. निम्नलिखित में से कौन सी एक उत्कृष्ट (नोबेल) धातु है? (a) लोहा (b) चांदी (c) कांस्य (d) एल्युमीनियम 22 / 50 22. जिन उप परमाणु कणों में सामान्य उप परमाणु कणों से विपरीत गुण होते हैं उन्हें किस नाम से जाना जाता है? (a) पोजिट्रान (Positrons) (b) प्रतिकण (Antimatter) (c) फोटोन (Photons) (d) न्यूट्रिनो (Neutrinos) 23 / 50 23. निम्नलिखित में से किन कणों में सकारात्मक आवेश होता है? (a) न्यूट्रॉन (b) प्रोटॉन (c) इलेक्ट्रॉन (d) क्रिप्टन 24 / 50 24. इनमें से कौन सी एक रासायनिक प्रतिक्रिया नहीं है? (a) अपघटन (b) ऑक्सीकरण (c) गुरुत्वाकर्षण (d) हाइड्रोलिसिस 25 / 50 25. लोहे की जंग ____________होती है| (a) भौतिक प्रक्रिया (b) रासायनिक प्रक्रिया (c) प्रतिवर्ती प्रक्रिया (d) मिश्रण 26 / 50 26. घरेलू गैस सिलेंडर में LPG ___________में संग्रहित की जाती है- (a) ठोस अवस्था (b) गैस अवस्था (c) तरल अवस्था (d) किसी भी अवस्था में संग्रहित की जा सकती है 27 / 50 27. निम्नलिखित में से किसे ऑरम (Aurum) कहा जाता है? (a) काँसा (b) सोना (c) चाँदी (d) ताँबा 28 / 50 28. निम्नलिखित में से किसे मार्श गैस (Marsh Gas) भी कहा जाता है ? (a) प्रोपेन (Propane) (b) ईथेन (Ethane) (c) मीथेन (Methane) (d) ब्यूटेन (Butane) 29 / 50 29. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य है? (a) पानी हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का मिश्रण है (b) पानी नाइट्रोजन और ऑक्सीजन का एक यौगिक है (c) पानी ऑक्सीजन और हाइड्रोजन का एक यौगिक है (d) पानी एक मूलतत्व है 30 / 50 30. हवा में मौजूद निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी गैस पीतल के मलिनीकरण के लिए जिम्मेदार है? (a) हाइड्रोजन सल्फाइड (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) नाइट्रोजन (d) कार्बन मोनोऑक्साइड 31 / 50 31. 'गैलन' सामान्यत: __________ इस्तेमाल किया जाता है| (a) गति के लिए (b) एक कंटेनर के लिए (c) आयतन की माप के रूप में (d) कंटेनरों को बैरल के संदर्भ में व्यक्त करने के लिए 32 / 50 32. निम्न में से कौन सा D. D. T के संबंध में सच है? (a) यह हल्के नीले रंग का होता है (b) इसकी एक तीखी गंध होती है (c) यह गैर-विषैला है (d) यह एक संपर्क कीटनाशक है 33 / 50 33. अल्फ्रेड नोबेल नोबेल पुरस्कार की स्थापना करने वाले अल्फ्रेड नोबेल ने किस चीज का आविष्कार किया ? (a) कम्पास (b) डायनामाइट (c) पेनिसिलिन (d) लाइट बल्ब 34 / 50 34. बेकिंग सोडा क्या है? (a) पोटेशियम परमैंगनेट (b) सोडियम क्लोराइड (c) सोडियम बाइकार्बोनेट (d) सोडियम कार्बोनेट 35 / 50 35. मूलतत्वों की आवर्त सारणी बनाने वाले पहले वैज्ञानिक कौन थे? (a) हेनरी मोसले (Henry Moseley) (b) रॉबर्ट बॉयल (Robert Boyle) (c) मेंडलीफ (Dmitri Mendeleev) (d) जॉन न्यूलैंड्स (John Newlands) 36 / 50 36. निम्नलिखित में से कौन सी गैस अक्रिय गैस नहीं है? (a) हीलियम (b) नियॉन (c) रेडॉन (d) हाइड्रोजन 37 / 50 37. निम्नलिखित में से किसका उपयोग खाना पकाने के लिए किया जाता है? (a) द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (b) संपीडित प्राकृतिक गैस (c) द्रवीकृत पैट्रोलियम गैस (d) संपीडित पैट्रोलियम गैस 38 / 50 38. साबुन में एंटीसेप्टिक गुण निम्नलिखित में मिश्रणों में से एक के कारण पाया जाता है- (a) बीथिओन्ल (b) सोडियम लौरिल सल्फेट (c) रिजिन (d) सोडियम डोडेसिलबैंजीन सल्फेट बीथिओन्ल 39 / 50 39. C₆H₆ क्या है? (a) हाइड्रो कार्बन (b) हाइड्रोक्लोरिक एसिड (c) बेंजीन (d) टोल्यून 40 / 50 40. मार्श गैस के प्रमुख घटक क्या है ? (a) मीथेन (Methane) (b) नाइट्रोजन (Nitrogen) (c) हाइड्रोजन (Hydrogen) (d) आर्गन (Argon) 41 / 50 41. यदि एक पदार्थ का पी एच (pH) मान 7 से कम होता है तो इसे माना जाएगा (a) न्यूट्रल-निष्पक्ष (b) क्षार (c) एसिड-तेजाब (d) आयन 42 / 50 42. किसी तत्व का परमाणु भार (atomic weight) ज्ञात करने के लिए, निम्नलिखित में से किसके साथ उस तत्व के परमाणु भार (Atomic weight) की तुलना की जाती है ? (a) ऑक्सीजन (Oxygen) (b) कार्बन (Carbon) (c) हाइड्रोजन (Hydrogen) (d) नाइट्रोजन (Nitrogen) 43 / 50 43. रसोई गैस के रिसाव का आसानी से पता लगाया जा सकता है ____________हवा में प्रसार करके| (a) मिथाइल आइसोसाइनेट (b) नाइट्रस ऑक्साइड (c) इथाइल मेर्काप्तन (d) मिथाइल मेर्काप्तन 44 / 50 44. ब्लीचिंग पाउडर का सर्वाधिक सक्रिय घटक है: (a) आयोडीन (b) कैल्शियम हाइपोक्लोराइड (c) नाइट्रिक एसिड (d) अमोनियम सल्फेट 45 / 50 45. एक डेकालीटर (decalitre) कितना होता हैं ? (a) 10 किलोलीटर (kilolitre) (b) 10 लीटर (litre) (c) 100 लीटर (litre) (d) 10 सेंटीलीटर (centilitre) 46 / 50 46. _____________ की उपस्थिति के कारण हमें वह गंध महसूस होती है, जिससे हमें एलपीजी सिलेंडर लीक होने का पता चलता है? (a) नाइट्रोजन पेरोक्साइड (b) कार्बन मोनोऑक्साइड (c) सल्फर यौगिक (d) कार्बन डाइऑक्साइड 47 / 50 47. एक परमाणु की परमाणु संख्या क्या होती है जिसमें 10 प्रोटॉन और 11 न्यूट्रॉन होते हैं? (a) 1 (b) 10 (c) 11 (d) 21 48 / 50 48. वह पहला तत्व कौन सा है जिसकी रासायनिक खोज हंनिंग ब्रांड द्वारा की गई थी? (a) कोबाल्ट (Cobalt) (b) निकेल (Nickel) (c) हाइड्रोजन (Hydrogen) (d) फास्फोरस (Phosphours) 49 / 50 49. प्रचुर मात्रा में उपलब्ध ज्वलनशील प्राकृतिक गैस कौन-सी है? (a) प्रोपेन (b) मीथेन (c) ईथेन (d) ब्यूटेन 50 / 50 50. निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी गैस पृथ्वी पर ग्रीनहाउस गैस के प्रभाव के लिए जिम्मेदार है? (a) जल वाष्प और कार्बन डाइऑक्साइड (b) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन (c) कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन (d) ओजोन और मीथेन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test