QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-29 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 519 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:42 am 1 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-29 1 / 50 1. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प ग्रीनहाउस गैस नहीं है? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) मीथेन (c) क्लोरोफ्लोरो कार्बन (d) ऑक्सीजन 2 / 50 2. मिथेन __________ के रूप में जाना जाता है| (a) लाफिंग गैस (b) टियर गैस (c) मार्श गैस (d) नॉन-ग्रीनहाउस गैस 3 / 50 3. निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सा फोटो फिल्मों में इस्तेमाल किया जाता है? (a) मैग्निशियम (b) रजत (c) पारा (d) प्लेटिनम 4 / 50 4. सबसे प्रचुर मात्रा में मौजूद दुर्लभ गैस कौन-सी है? (a) हीलियम (b) आर्गन (c) नियॉन (d) नाइट्रोजन 5 / 50 5. रासायनिक तत्वों, विशेष रूप से नाइट्रोजन, फॉस्फोरस मिश्रित यौगिक तत्वों से पारिस्थितिक तंत्र (इकोसिस्टम) की संपन्नता को ____________कहते हैं: (a) यूट्रोफिकेशन (b) सेडीमेंटेशन (c) हाइड्रोजिनीकरण (d) ऑक्सीकरण 6 / 50 6. न्यूक्लियस में _____________ मे परमाणु क्रमांक (एटॉमिक नंबर) को दर्शाता है| (a) प्रोटॉन (b) न्यूट्रॉन (c) इलेक्ट्रॉन (d) हाइड्रॉन 7 / 50 7. समुद्र के पानी के अलवणीकरण (desalination) के लिए इस्तेमाल किये जाने वाली तकनीकों में से एक है: (a) निस्पंदन (Filtration) (b) आसवन (Distillation) (c) वाष्पीकरण (Evaporation) (d) संघनन (Condensation) 8 / 50 8. विनेगर किससे बना है? (a) सल्फ्यूरिक एसिड (b) एसिटिक एसिड (c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड (d) ऑक्जेलिक एसिड 9 / 50 9. खाने वाले सामान्य नमक का रासायनिक नाम क्या है? (a) सोडियम बाइकार्बोनेट (b) सोडियम क्लोराइड (c) सोडियम सेलिसिलेट (d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड 10 / 50 10. डायनामाइट का आविष्कार किसने किया? (a) अल्फ्रेड नोबेल (b) फिलिप्पस पारसेल्सस (c) लुइ पाश्चर (d) सर हम्फ्री डेवी 11 / 50 11. शक्कर के घोल में शक्कर एक ________ है | (a) विलायक (b) घुला हुआ पदार्थ (c) कोलॉइड (d) सस्पेंशन 12 / 50 12. ऑटोमोबाइल एग्जॉस्ट (automobile exhaust) में समाविष्ट महत्वपूर्ण तत्व __________ है| (a) फ्लोरीन (b) सोडियम (c) मैग्नीशियम (d) लेड 13 / 50 13. टॅकाई (soldering) के लिए __________ का प्रयोग किया जाता है। (a) एल्युमिनियम एवं निकेल की मिश्रित धातु (b) सीसा एवं टिन की मिश्रित धातु (c) जस्ता एवं सीसा की मिश्रित धातु (d) जस्ता एवं तांबे की मिश्रित धातु 14 / 50 14. मैग्नीशिया मिल्क का प्रयोग किस प्रकार किया जाता है- (a) घुट्टी (लैक्सेटिव) (b) दर्दनाशक (c) शामक औषधि (सिडेटिव) (d) एंटीबायोटिक 15 / 50 15. हीरा निम्नलिखित का सख्त रूप है- (a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन (c) मरकरी (d) कार्बन 16 / 50 16. एक तत्व के समस्थानिकों के अणु के द्रव्यमान में अंतर का कारण क्या है? (a) उनके नाभिक में प्रोटॉन की अलग-अलग संख्या (b) उनके नाभिक में न्यूट्रॉन की अलग-अलग संख्या (c) उनके नाभिक में इलेक्ट्रॉनों की अलग-अलग संख्या (d) संयोजक इलेक्ट्रॉनों की अलग-अलग संख्या 17 / 50 17. फोटोसिंथेसिस के किस स्तर पर ग्लूकोज का निर्माण होता है? (a) रोशनी पर निर्भर प्रतिक्रियाएं (b) कैल्विन साइकिल (c) फर्मेंटेशन (d) ऑक्सीडेशन 18 / 50 18. मध्यवर्ती तरल अवस्था से गुजरे बिना एक पदार्थ का ठोस अवस्था से गैस अवस्था में परिवर्तन होता है| (a) ऊर्ध्वपातन (Sublimation) (b) वाष्पीकरण (c) संघनन (Condensation) (d) परिसमापन (Liquidation) 19 / 50 19. "आधुनिक रसायन शास्त्र का जनक" किसे माना जाता है? (a) अर्नेस्ट रदरफोर्ड (b) ओटो हैन (c) मेंडलीफ (d) एंटोनी लवोइसिएर 20 / 50 20. निम्नलिखित में से किस विकल्प को हास्य गैस कहा जाता है? (a) N₂O (b) CO₂ (c) H₂O (d) SO₂ 21 / 50 21. सूखी बर्फ क्या है? (a) सूखा हुआ बर्फ (b) रेगिस्तान में जमी हुई बर्फ (c) कार्बन डाइऑक्साइड का ठोस रूप (d) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का ठोस रूप 22 / 50 22. कॉस्टिक सोड़ा का रासायनिक नाम _________ है। (a) सोडियम थायोसल्फेट (b) सोडियम कार्बोनेट (c) सोडियम क्लोराइड (d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड 23 / 50 23. कार्बन के प्रकार एवं उसके प्रयोग के संबंध में निम्नलिखित में से गलत जोड़ी का चयन करें| (a) हाइड्रोकार्बन : प्लास्टिक का निर्माण (b) कार्बन ब्लैक : मुद्रण की स्याही (c) हीरा : गहने (d) ग्रेफाइट : ईंधन 24 / 50 24. __________ कार्बन का एक रूप नहीं है| (a) हीरा (b) सिलिकॉन (c) फुलरीन (d) ग्राफिन 25 / 50 25. लोहे को जंग लगने से बचाने के लिए, उस पर जिंक की एक सुरक्षात्मक परत लगाई जाती है| इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं? (a) कोर्राजन (b) एल्लोयिंग सुरक्षा (c) गैल्वनाईजिंग (d) एल्लोयिंग 26 / 50 26. एक परमाणु रिएक्टर में नियंत्रण रॉड (कैडमियम की रॉड) क्या काम करती है? (a) विखंडन प्रतिक्रिया के दौरान उत्पन्न अत्यधिक ऊष्मा को अवशोषित करता है और इस प्रकार तापमान में अधिक वृद्धि को रोकता है (b) चैन रिएक्शन को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त न्यूट्रॉन को अवशोषित करता है (c) न्यूट्रॉन की ऊर्जा को कम करता है ताकि उन्हें आगे विखंडन प्रतिक्रिया के लिए उपयोग किया जा सके (d) चेन विखंडन प्रतिक्रिया के लिए आवश्यक न्यूट्रॉन उत्पन्न करता है | 27 / 50 27. क्विक सिल्वर किसे कहते हैं? (a) टाइटेनियम (b) मरकरी (c) प्लेटिनम (d) रेडियम 28 / 50 28. गैल्वनाइज्ड लोहा क्या होता है? (a) स्टील का एक रुप (b) जिंक लेपित लोहा (c) कच्चा लोहा (d) खनिज लोहा 29 / 50 29. जब दो तरल पदार्थ एक-दूसरे में घुलते नहीं और सोल्यूशन नहीं बनाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं? (a) सॉल्वेंट (b) सोल्यूट (c) अभिश्रणीय (इम्मिसिबल) (d) डीकैंटेशन 30 / 50 30. ___________ आइसक्रीम में एक स्टेबलाइजर के रूप में प्रयोग किया जाता है| (a) जिलेटिन (b) चीनी (c) दूध (d) स्ट्राबेरी 31 / 50 31. एक हाइड्रोजन एटम में कितने न्यूट्रॉन होते हैं? (a) एक (b) दो (c) तीन (d) कुछ नहीं 32 / 50 32. __________ टूथपेस्ट की सामग्रियों में से एक नहीं है| (a) फ्लोराइड (b) सोडियम कार्बोनेट (c) कैल्शियम कार्बोनेट (d) मैग्निशियम कार्बोनेट 33 / 50 33. बहु प्रयोग प्लास्टिक की पानी की बोतलें _______________ की बनी होती है| (a) बेकेलाइट (b) पॉलीस्टीरीन (c) पॉलीथीन (d) सिलिकॉन 34 / 50 34. केवल वे धातुएँ ही पानी से हाइड्रोजन को विस्थापित कर सकती है जो धातुओं की प्रतिक्रिया क्षमता श्रृंखला में _______________ होते हैं | (a) हाइड्रोजन से नीचे (b) हाइड्रोजन से ऊपर (c) ऊपर या नीचे (d) धातुएँ पानी से हाइड्रोजन को विस्थापित नहीं कर सकती है 35 / 50 35. चॉक का रासायनिक नाम क्या है? (a) कैल्शियम सल्फेट (b) कैल्शियम नाइट्रेट (c) कैल्शियम कार्बोनेट (d) कैल्शियम फॉस्फाइड 36 / 50 36. _____________एक रासायनिक परिवर्तन नहीं है | (a) एक अंडा पकाना (b) एक आइस क्यूब पिघलाना (c) केक को बेक करना (d) केला सड़ना 37 / 50 37. निम्नलिखित में से हीरे की चमक में किसका योगदान नहीं है? (a) कुल आंतरिक प्रतिबिंब (टोटल इंटरनल रिफ्लेक्शन) (b) हीरे का उच्च अपवर्तक सूचकांक (हाई रिफ्रैक्टिव इंडेक्स) (c) बिखराव (डिस्पर्शन) (d) हीरे का निम्न अपवर्तक सूचकांक (लो रिफ्रैक्टिव इंडेक्स) 38 / 50 38. निम्नलिखित का मिलान करें और सही कोड का चयन करें | A. क्विक लाइम P. CO(NH₂)₂ B. स्लेकड लाइम Q. Na₂CO₃ C. यूरिया R. CaO D. वाशिंग सोडा S. Ca(OH)₂कुछ लाइन (a) A-S, B-R, C-P, D-Q (b) A-R, B-S, C-Q, D-P (c) A-R, B-S, C-P, D-Q (d) A-S, B-R, C-Q, D-P 39 / 50 39. निम्नलिखित किस गैस के रिसाव के कारण भोपाल गैस त्रासदी हुई? (a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (b) मिथाइल आइसोसाइनेट (c) सल्फेट डाइऑक्साइड (d) स्टिबाइन 40 / 50 40. फास्फोरस को पानी में रखा जाता है ताकि __________ | (a) खराब होने से बचे (b) आग पकड़ने से बचे (c) स्थायित्व सुनिश्चित हो (d) बच्चों की पहुंच से दूर रहे 41 / 50 41. मीठे शीतल पेय (Soft drink) का प्रमुख घटक है: (a) कार्बोनेटेड पानी (b) हाइड्रोक्लोरिक एसिड (c) फॉस्फोरिक एसिड (d) कैफीन 42 / 50 42. विलवणीकरण/डिसालिनेशन (desalination) क्या है? (a) यह पर्यावरण की सफाई प्रक्रिया है (b) यह ऐसी प्रक्रिया है जिसमें नमकीन पानी से खनिज पदार्थ को अलग करती है (c) यह कैफीन हटाने की प्रक्रिया है (d) यह सड़न, क्षय की प्रक्रिया है 43 / 50 43. रेडियोसक्रियता का आविष्कार किसने किया था? (a) मैक्स प्लैंक (b) जेम्स क्लर्क मैक्सवेल (c) हेनरी बैक्वेरेल (d) हीनरिच हर्ट्ज 44 / 50 44. प्रेशर कुकर, सॉस पैन आदि जैसी एल्यूमिनियम की वस्तुओं को एनोडाइज (कलई) क्यों किया जाता है? (a) उनकी चालकता बढ़ाने के लिए (b) उनकी तन्यता ताकत बढ़ाने के लिए (c) उन्हें जंग लगने से बचाने के लिए (d) उन्हें हल्का और अधिक चमकदार बनाने के लिए 45 / 50 45. ________ ने एटम बम का आविष्कार किया था। (a) जे. रॉबर्ट ओप्पनहैमर (b) जॉन बाऊनिंग (c) सैमुअल कोहन (d) सैमुअल कोल्ट 46 / 50 46. हवा एक ______________ है | (a) शुद्ध मिश्रण (b) केवल मिश्रणों का मिश्रण (c) केवल तत्वों का मिश्रण (d) दोनों तत्वों और यौगिकों का मिश्रण 47 / 50 47. _________ के प्रयोग द्वारा नाले के पानी से पीने योग्य पानी प्राप्त किया जा सकता है। (a) बहुत पतले फिल्टर कागज (b) बहुत पतले रेत के कागज (c) एक मिलीमीटर के एक मिलियन्स से छोटे छेद वाले पॉलिमर फिल्टर मेंबरेन (d) एरोबिक (anaerobic) और एनारोबिक (anaerobic) बैक्टीरिया 48 / 50 48. आलू के चिप्स के तलने पर ऑक्सीडेशन के कारण तेल के बासी होने से रोकने के लिए, चिप्स के लिफाफों को किस गैस से भरा जाता है? (a) ऑक्सीजन (b) हाइड्रोजन (c) नाइट्रोजन (d) क्लोरीन 49 / 50 49. ''मालिएबल' (Malleable) ___________ के गुण को दर्शाता है| (a) गैर धातु (b) धातु (c) गैस (d) गैर धातु के यौगिक 50 / 50 50. ___________विद्युतीय तटस्थ और कमजोर सुक्ष्माणु पर परस्पर प्रभाव है | (a) न्यूट्रीनो (b) पोजीट्रान (c) इलेक्ट्रॉन (d) प्रोटॉन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test