QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-27 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 459 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:39 am 1 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-27 1 / 50 1. कॉपर सल्फेट का जलीय विलयन- (a) लिटमस को प्रभावित नहीं करता है। (b) नीले लिटमस को लाल कर देता है। (c) दोनों लाल तथा नीले लिटमस को प्रभावित करता है (d) लाल लिटमस को नीला कर देता है। 2 / 50 2. धात्विक ऑक्साइड की प्रकृति क्षारीय होती है, अर्थात् वे अम्ल से प्रतिक्रिया करके लवण और जल का निर्माण करते हैं। निम्नलिखित में से उस धात्विक ऑक्साइड को बताएं जो अन्य से भिन्न है? (a) CaO (b) MgO (c) AI₂O₃ (d) Na₂O 3 / 50 3. एक तत्व का परमाणु भार W और परमाण संख्या N है। इस परमाणु के केंद्र में प्रोटॉन की संख्या कितनी होगी? (a) N (b) W (c) W - N (d) W + N 4 / 50 4. निम्नलिखित में से कौन सा गुण क्षार का नहीं है? (a) वे अम्लों के साथ प्रतिक्रिया करते हैं और उन्हें न्यूट्रल कर देते हैं (b) वे लाल लिटमस को नीले रंग में परिवर्तित करते हैं (c) वे नीले लिटमस को लाल रंग में परिवर्तित करते हैं (d) उनका स्वाद कड़वा होता है। 5 / 50 5. लोहे को कठोर और मजबूत बनाने के लिए निम्न में से क्या मिलाया जाता है? (a) जस्ता (b) तांबा (c) कार्बन (d) सोडियम 6 / 50 6. यदि क्रिप्टॉन की परमाणु संख्या 36 है, तो उसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास होगाः (a) 2, 18, 16 (b) 2, 8, 18, 8 (c) 2, 18, 8, 8 (d) 2, 8, 20, 6 7 / 50 7. एक तत्व के नाभिक में 15 प्रोटॉन और 22 न्यूट्रॉन हैं इसकी द्रव्यमान संख्या क्या है? (a) 7 (b) 15 (c) 22 (d) 37 8 / 50 8. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है? (a) फेनोल्फथेलिन साबुन के घोल में गुलाबी बन जाता है। (b) गैर-मेटालिक ऑक्साइड प्रकृति में अम्लीय होते हैं। (c) नींबू में साइट्रिक अम्ल होता है। (d) सोडियम हाइड्रोक्साइड (NaOH) की क्षारीय प्रकृति सोडियम आयनों की उपस्थिति के कारण होती है। 9 / 50 9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रेडियोएक्टिव तत्व नहीं है? (a) प्लूटोनियम (b) टाइटेनियम (c) यूरेनियम (d) थोरियम 10 / 50 10. __________ सबसे नमनीय/तन्यशील धातु है। (a) Ph (b) Au (c) Ag (d) C 11 / 50 11. एक परमाणु में न्यूट्रॉनों की संख्या किसके बराबर होती है? (a) द्रव्यमान संख्या (b) द्रव्यमान संख्या-परमाणुओं की संख्या (c) परमाणु संख्या (d) इलेक्ट्रॉनों की संख्या 12 / 50 12. निम्नलिखित तत्वों में से किसका परमाणु द्रव्यमान सबसे कम है? (a) नाइट्रोजन (b) हाइड्रोजन (c) लीथियम (d) हीलियम 13 / 50 13. 540 ग्राम ग्लूकोज में उपस्थित मोलों की संख्या कितनी है? (a) 3 (b) 1 (c) 2 (d) 4 14 / 50 14. एक सान्द्र अम्ल को तनु करने के लिए, हमें क्या करना चाहिए? (a) तनु अम्ल में पानी (b) सान्द्र अम्ल में पानी (c) सबसे पहले अम्ल में पानी और फिर पानी में अम्ल (d) पानी में सान्द्र अम्ल 15 / 50 15. निम्न में से कौन सी विधि जल को पंकिल (कीचड़युक्त) जल से अलग करेगी? (a) पृथक्कारी कीप (फनेल) (b) आसवन (c) क्रिस्टलीकरण (d) निस्यंदन 16 / 50 16. यदि हम धावन सोडा की थोड़ी सी मात्रा लेते हैं और इसमें लगभग 1 mL तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मिलाते हैं तो हम क्या देखेंगे? (a) केवल उदासीनीकरण अभिक्रिया होती है, कोई गैस नहीं निकलती है (b) व्हाइट रंग की तलछट बन जाती है (c) CO₂ गैस तेज बुदबुदाहट के साथ निकलती है (d) पॉप की ध्वनि के साथ H₂ गैस निकलती है। 17 / 50 17. नाइट्रोजन के परमाणु में उपस्थित न्यूट्रॉनों की संख्या है- (a) 5 (b) 14 (c) 7 (d) 11 18 / 50 18. निम्नलिखित में से कौन सा ऊर्ध्वपातन कर सकता है? (a) अमोनियम क्लोरेट (b) अमोनियम सल्फेट (c) अमोनियम क्लोराइड (d) अमोनियम सल्फाइड 19 / 50 19. बेंजीन में 𝜎 और 𝜋 आबंध की संख्या कितनी है? (a) 12 और 3 (b) 3 और 3 (c) 6 और 3 (d) 9 और 3 20 / 50 20. कार्बन का परमाणु द्रव्यमान 12 और हीलियम का परमाणु द्रव्यमान 4 है। बताइए कि प्रत्येक तत्व के 1 मोल हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? (a) 1 मोल कार्बन में 1 मोल हीलियम के तीन गुना अधिक परमाणु होंगे। (b) 1 मोल हीलियम में 1 मोल कार्बन के तीन गुना अधिक परमाणु होंगे। (c) 1 मोल कार्बन में 1 मोल हीलियम में उपस्थित परमाणुओं की 1/3 संख्या होगी (d) 1 मोल कार्बन में 1 मोल हीलियम में उपस्थित परमाणुओं की संख्या के बराबर संख्या होगी। 21 / 50 21. निम्नलिखित में से कौन सा एक अम्ल का गुण नहीं है? (a) अम्ल का स्वाद खट्टा होता है (b) अम्ल का स्वाद कड़वा होता है (c) अम्ल क्षार के साथ मिलकर लवण बनाता है (d) अम्ल नीले लिटमस को लाल में परिवर्तित कर देता है 22 / 50 22. यदि एल्युमीनियम की संयोजकता 3 और ऑक्सीजन की 2 है, तो एल्युमीनियम ऑक्साइड का रासायनिक सूत्र है: (a) (AlO)₃ (b) AlO₂ (c) Al₃O₂ (d) Al₂O₃ 23 / 50 23. प्रबल अम्ल के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है? (a) प्रबल अम्ल अन्य पदार्थों (जैसे धातु कार्बोनेट और धातु हाइड्रोजन कार्बोनेट) के साथ बहुत तेजी से अभिक्रिया करते हैं। (b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, सल्फ्यूरिक अम्ल और नाइट्रिक अम्ल प्रवल एसिड हैं। (c) अम्ल वह रासायनिक पदार्थ होते हैं जिनमें स्वाद नमकीन होता है। (d) सभी खनिज अम्ल प्रबल अम्ल हैं। 24 / 50 24. एक तत्व A फॉर्मूला A₃O₄ के साथ ऑक्साइड बनाता है। तत्व A की संयोजकता क्या है? (a) 4 (b) 3 (c) 1 (d) 2 25 / 50 25. निम्न में से विषम की पहचान करें- (a) NaOH (b) Cu(OH)₂ (c) NH₄OH (d) Zn(OH)₂ 26 / 50 26. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही/गलत है? कथनः (A) H₂SO₄ का प्रयोग पेट्रोलियम के परिष्करण में सल्फर और अन्य यौगिकों को हटाने के लिए किया जाता है। (B) सोडियम हाइड्रोक्साइड (NaOH) की मूल प्रकृति हाइड्रोजन के आयनों की उपस्थिति के कारण है। (a) दोनों कथन गलत है। (b) केवल कथन A सही है। (c) केवल कथन B सही है (d) दोनों कथन सही हैं। 27 / 50 27. वे अम्ल जिनमें हाइड्रोजन के साथ, ऑक्सीजन के अतिरिक्त, अन्य अधात्विक तत्व होते हैं, कहलाते हैं: (a) सबल अम्ल (b) दुर्बल अम्ल (c) हाइड्रासिड्स/अनौक्सीअम्ल (d) तनु अम्ल 28 / 50 28. किसी परमाणु के कक्ष में समायोजित किये जा सकने वाले इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या को किस सूत्र द्वारा दर्शाया जाता है? (a) 2n (b) 2n⁻² (c) 2n³ (d) 2n² 29 / 50 29. एक तत्व के आइसोटोप की द्रव्यमान संख्या 298 है। यदि इसके नाभिक में 196 न्यूट्रॉन है, तो इसकी परमाणु संख्या क्या है? (a) 494.0 (b) 102.0 (c) 298.0 (d) 196.0 30 / 50 30. M कक्ष में शामिल हो सकने वाले इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या कितनी होती है। (a) 8 (b) 2 (c) 18 (d) 32 31 / 50 31. किसी एक शेल में समायोजित किए जा सकने वाले इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या किस सूत्र पर निर्भर करती है- (a) 2n² (b) n² (c) 1n² (d) 3n² 32 / 50 32. फॉस्फोरस के एक परमाणु में कितने संयोजी इलेक्ट्रॉन होते हैं? (a) 4 (b) 3 (c) 2 (d) 5 33 / 50 33. यदि घोल से धातु A, धातु B को प्रतिस्थापित करती है तो धातु A _______________| (a) B की तुलना में अधिक प्रतिक्रियाशील है (b) B की तुलना में कम प्रतिक्रियाशील है। (c) B की तुलना में भारी है (d) B की तरह से एकसमान ही प्रतिक्रिया है 34 / 50 34. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सबसे अधिक नम्य/लचीली है? (a) Ag (b) Al (c) Na (d) Zn 35 / 50 35. खाद्य पदार्थो में दुर्गन्ध आने का मुख्य कारण वसा और तेलों का ____________ है| (a) हाइड्रोलिसिस (b) ऑक्सीकरण (c) शोधन (d) अवकरण 36 / 50 36. हीलियम को छोड़कर सभी नोबल गैसों में सबसे बाहरी कोश में कितने इलेक्ट्रॉन है? (a) 10 (b) 6 (c) 4 (d) 8 37 / 50 37. (NH₄)₂SO₄ के एक अणु में कितने परमाणु होते हैं? (a) 14 (b) 15 (c) 13 (d) 12 38 / 50 38. SnCl₂ + 2HgCl₂ ↓ Hg₂CI₂ + SnCl₄ उपरोक्त अभिक्रिया में- (a) HgCl₂ ऑक्सीकृत हो जाता है (b) SnCl₂ ऑक्सीकृत हो जाता है (c) Hg₂CI₂ ऑक्सीकृत हो जाता है (d) SnCl₂ अपचयित हो जाता है 39 / 50 39. 60 ग्राम हीलियम (He) में मोलों की संख्या क्या होगी? (a) 25 मोल (b) 10 मोल (c) 15 मोल (d) 12 मोल 40 / 50 40. सल्फर का परमाणु द्रव्यमान 32 u है। सल्फर की 16 ग्राम मात्रा में मोलों की संख्या कितनी है? (a) सल्फर का 1 मोल (b) सल्फर का 0.5 मोल (c) सल्फर का 0.75 मोल (d) सल्फर का 0.25 मोल 41 / 50 41. निम्न धातुओं में से कौन सी धातु आयरन क्लोराइड से लोहे का विस्थापन करती है? (a) सीसा (b) टीन (c) चाँदी (d) जस्ता 42 / 50 42. निम्नलिखित धातुओं में से सबसे अधिक प्रतिक्रियाशील है- (a) Ca (b) AI (c) Ni (d) Pb 43 / 50 43. यदि तत्व A' और B' का इलेक्ट्रोनिक विन्यास 1s², 2s², 2p⁶, 3s¹ और 1s², 2s², 2p⁶, 3s², 3p⁴ है, तो इन तत्वों के संयोजन द्वारा निर्मित यौगिक का सूत्र क्या होगा? (a) AB₃ (सोडियम) (b) AB₂ (सल्फर) (c) A₂B (सोडियम सल्फाइड) (d) AB 44 / 50 44. पानी के एक मोल (mole) में कितने अणु मौजूद हैं? (a) 6.02 x 10²⁶ अणु (b) 6.02 × 10²³ अणु (c) 7.02 × 10²³ अणु (d) 8.02 × 10²² अणु 45 / 50 45. घटती हुई प्रतिक्रिया के क्रम में व्यवस्थित आम धातुओं को इस प्रकार से जाना जाता है: (a) प्रवाहकत्त्व (b) इलेक्ट्रोलाइटिक अपचयन (c) गतिविधि श्रृंखला (d) प्रतिक्रियात्मकता 46 / 50 46. H₂O₂ + Cl₂ → 2HCI + O₂ अभिक्रिया में, H₂O₂ किसके रूप में कार्य करता है? (a) एक अम्ल (b) एक आक्सीकारक (c) एक अपचायक (d) एक क्षार 47 / 50 47. अधातु ऑक्साइड आमतौर पर होते हैं- (a) अम्लीय (b) उभयधर्मी (c) उदासीन (d) क्षारीय 48 / 50 48. अधातुओं में आमतौर पर सबसे बाहरी कक्षा (shell) में ____________इलेक्ट्रॉन होते हैं। (a) 1, 2 या 3 (b) 5, 6, 7 या 8 (c) 8, 9 या 10 (d) 10 से 18 49 / 50 49. निम्नलिखित तत्वों में से किसमें कुल 3 कोश और बाहरी कक्षा में 8 इलेक्ट्रान है? (a) S (b) AI (c) P (d) Ar 50 / 50 50. एक तत्व के समस्थानिक (आइसोटोप) की द्रव्यमान संख्या 298 है। यदि इसके नाभिक में 188 न्यूट्रॉन हैं, तो इसकी परमाणु संख्या क्या है? (a) 188.0 (b) 488.0 (c) 298.0 (d) 110.0 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test