QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-25 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 495 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:37 am 2 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-25 1 / 50 1. ................ कार्बन का एक अपरूप नहीं है- (a) बकमिन्स्टर फुलेरीन (b) कार्बन डाईऑक्साइड (c) हीरा (d) ग्रेफाइट 2 / 50 2. निम्नलिखित में से किस अभिक्रिया द्वारा उच्च प्रतिक्रिया वाली धातुओं का शुद्ध पिघले हुए अयस्क से निष्कासन होता है? (a) उपयुक्त एजेंट द्वारा अपचयन (b) इलेक्ट्रोलिसिस (c) कैलसिनेशन (d) रोस्टिंग 3 / 50 3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही/गलत है? A. एक आवर्त में बाएं से दाएँ चलते समय, तत्वों की रासायनिक प्रतिक्रिया पहले घट जाती है और फिर बढ़ जाती है B. आर्वतिक तालिका के समूह में नीचे जाने पर गैर-धातु की रासायनिक प्रतिक्रिया बढ़ जाती है। (a) कथन A सही है, लेकिन B गलत है (b) कथन A और B गलत हैं (c) कथन B सही है, लेकिन A गलत है (d) कथन A और B सही हैं 4 / 50 4. जब सोडियम क्लोराइड के पानी में बने घोल के मध्य से बिजली पारित होती है तो कौन सा उत्पाद बनता है? (a) सोडियम और पानी (b) सोडियम ऑक्साइड (c) सोडियम और क्लोरीन (d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड 5 / 50 5. अधात्विक गुण बढ़ता है- (a) मैग्नीशियम से बेरियम तक (b) पोटैशियम से सीजियम तक (c) ऑक्सीजन से सेलेनियम तक (d) सोडियम से क्लोरीन तक 6 / 50 6. कैल्शियम फॉस्फेट का आणविक सूत्र क्या होगा? (a) Ca₃(PO₄)₂ (b) Ca(PO₄)₂ (c) Ca₃(PO₄)₃ (d) CaPO₄ 7 / 50 7. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग पीने के पानी को कीटाणुरहित करने के लिए किया जाता है? (a) बेकिंग सोडा (b) वाशिंग सोडा (c) बेकिंग पाउडर (d) ब्लीचिंग पाउडर 8 / 50 8. उस धातु का नाम बताएं जिसे आसानी से चाकू से काटा जा सकता है: (a) सोडियम (b) तांबा (c) सोना (d) एल्युमीनियम 9 / 50 9. निम्नलिखित में से कौन सी धातु कमरे के तापमान पर तरल रूप में होती है? (a) सोडियम (b) लीथियम (c) कैल्शियम (d) पारा 10 / 50 10. परमाणु की त्रिज्या का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है? (a) परमाण्विक संख्या (b) परमाण्विक द्रव्यमान (c) परमाण्विक आकार (d) परमाण्विकता 11 / 50 11. नाइट्रोजन के निम्न ऑक्साइड में से किसको लाफिंग गैस के रूप में जाना जाता है? (a) NO (b) N₂O₅ (c) NO₂ (d) N₂O 12 / 50 12. कार्बन के उपयोग द्वारा अपचयन करके, निम्न धातुओं में से किसको प्राप्त नहीं किया जा सकता है? (a) तांबा (b) सोडियम (c) लोहा (d) जस्ता 13 / 50 13. संक्रमण तत्वों के लिए निम्न में से कौन-सा कथन सर्वाधिक उपयुक्त है? (a) इनके बाह्यतम कोशों में से तीन अपूर्ण होते हैं। (b) इनका बाह्यतम कोश अपूर्ण होता है। (c) इनके बाह्यतम कोशों में से दो अपूर्ण होते हैं। (d) इनके बाह्यतम कोश में आठ इलेक्ट्रॉन होते हैं। 14 / 50 14. ____________ की प्रक्रिया में, लोहे को जस्ता की एक कोटिंग द्वारा संरक्षित किया जाता है। (a) चिकनाई (b) मिश्रधातुकरण (c) गैल्वेनाइजेशन (d) एनोडाईजिंग 15 / 50 15. मैग्नीशियम रिबन को जलाने से सफेद राख उत्पत्र होती है, जिसे ______________ बनाने के लिए पानी में घोला जाता है। (a) मैग्नीशियम हैलाइड्स (b) मैग्नीशियम ऑक्साइड (c) मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड (d) मैग्नीशियम सल्फेट 16 / 50 16. पानी को ब्लीचिंग पाउडर में मिलाने पर कौन-सी गैस निकलती है? (a) कार्बन डाई ऑक्साइड (b) हाइड्रोजन (c) ऑक्सीजन (d) क्लोरीन 17 / 50 17. जब मैग्नीशियम रिबन हवा में जलाया जाता है तो कौन सा यौगिक उत्पन्न होता है? (a) मैग्नीशियम नाइट्रेट (b) मैग्नीशियम कार्बोनेट (c) मैग्नीशियम ऑक्साइड (c) मैग्नीशियम ऑक्साइड (d) मैग्नीशियम नाइट्राइड 18 / 50 18. विरंजक चूर्ण को जल में मिश्रित करने पर कौन-सी गैस निष्काषित होगी? (a) हाइड्रोजन (b) कार्बन डाईऑक्साइड (c) कार्बन मोनोऑक्साइड (d) क्लोरीन 19 / 50 19. लेड नाइट्रेट को जोरदार ढंग से गरम करते समय निकलने वाली लाल भूरे रंग की गैस का नाम बताएं। (a) नाइट्रिक ऑक्साइड (b) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (c) डाई नाइट्रोजन ऑक्साइड (d) नाइट्रोजन पैंटोक्साइड 20 / 50 20. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व बहुपरमाणुक है? (a) आर्गन (b) सोडियम (c) सल्फर (d) ऑक्सीजन 21 / 50 21. फास्फोरस की परमाणुकता क्या है? (a) एकल परमाण्विक (b) द्वि-परमाण्विक (c) चर्तु-परमाण्विक (d) बहु-परमाण्विक 22 / 50 22. निम्नलिखित में से किस गैस का उपयोग खाद्य पदार्थों को ऑक्सीकृत होने से रोकने के लिए किया जाता है? (a) हाइड्रोजन (b) ऑक्सीजन (c) क्लोरीन (d) नाइट्रोजन 23 / 50 23. इनमें से कौन सी नोबल गैस नहीं हैं? (a) रेडॉन (b) क्रीप्टॉन (c) जेनोन (d) हाइड्रोजन 24 / 50 24. पीतल निम्न में से किससे बनी एक मिश्र धातु है- (a) तांबा और जस्ता (b) तांबा और टिन (c) तांबा और लोहा (d) तांबा और एल्युमिनियम 25 / 50 25. वह धातु जिसे चाकू से काटा जा सकता है- (a) कॉपर (b) एल्युमिनियम (c) आयरन (d) सोडियम 26 / 50 26. चूने के पानी में कार्बन डाइऑक्साइड गैस प्रवाहित करने पर यह दूधिया हो जाता है। ऐसा किसके निर्माण के कारण होता है? (a) कैल्शियम कार्बोनेट (b) बेरियम कार्बोनेट (c) कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (d) कैल्शियम ऑक्साइड 27 / 50 27. सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है- (a) हीरा (b) लोहा (c) सीसा (d) तांबा 28 / 50 28. तापीय अपघटन के दौरान अमोनियम नाइट्रेट, उत्पन्न करता है: (a) N₂ और H₂O (b) N₂O और H₂O (c) NH₃ और NO (d) NH₃ और NO₂ 29 / 50 29. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस चूने के पानी को दूधिया बना देती है? (a) O₂ (b) O₃ (c) CO₂ (d) CO 30 / 50 30. धातु जो 35°C तापमान के ऊपर द्रव अवस्था में रहता है: (a) पारा (b) गैलियम (c) (a) तथा (b) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं 31 / 50 31. निम्न में से सबसे बड़े आकार का परमाणु कौन-सा है? (a) Si (b) S (c) Al (d) P 32 / 50 32. कार्बन का निम्नलिखित में से कौन-सा अपरूप धातुकर्म में अपचायक माध्यम के रूप में कार्य करता है? (a) कोक (b) कार्बन ब्लैक (c) चारकोल (d) ग्रेफाइट 33 / 50 33. हैलोजेनों में उच्चतम इलेक्ट्रॉन बन्धुता वाला तत्व कौन है? (a) CI (b) F (c) Br (d) I 34 / 50 34. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बन का संयुक्त रूप नहीं है? (a) चॉक (b) मार्बल (c) हीरा (d) डोलमाइट 35 / 50 35. सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट के गरम होने पर निम्न गैसों में से कौन सी गैस छूटती है? (a) हाइड्रोजन (b) कार्बन मोनोऑक्साइड (c) कार्बन डाईऑक्साइड (d) ऑक्सीजन 36 / 50 36. निम्नलिखित में से किससे पुलों, लोहे के जंगले और धातुओं से बनी सभी वस्तुओं को नुकसान पहुंचता है? (a) अपचयन (b) पुराना होना (c) अम्लता (d) जंग 37 / 50 37. क्लोरीन गैस का उपयोग निम्न में से किसके निर्माण में किया जाता है: (a) बेकिंग पाउडर (b) बेकिंग सोडा (c) ब्लीचिंग पाउडर (d) धुलाई सोडा 38 / 50 38. सोडियम कार्बोनेट का रासायनिक सूत्र है: (a) Na₃CO₂ (b) Na₂CO (c) NaCO₃ (d) Na₂CO₃ 39 / 50 39. निम्नलिखित में से कौन सी धातु केरोसीन तेल में संग्रहित होती है? (a) प्लैटिनम (b) तांबा (c) सोडियम (d) सोना 40 / 50 40. ____________ परमाणु संख्या वाला एक तत्व एक क्षारीय ऑक्साइड उत्पन्न करेगा। (a) 17 (b) 6 (c) 7 (d) 20 41 / 50 41. जब सोडियम क्लोराइड के जलीय (नमकीन) घोल के बीच से बिजली पारित की जाती है तो निम्न में से किस रूप में विघटित हो जाती है- (a) NaOH + H₂ + Cl₂ (b) NaOH + H₂ + O₂ (c) NaOH + HCl + H₂ (d) NaOH + H₂ + N₂ 42 / 50 42. निम्नलिखित में से कौन सी धातु उच्च तापमान पर भी ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया नहीं करती है? (a) एल्युमीनियम (b) चांदी (c) सीसा (d) जस्ता 43 / 50 43. जब लोहे को नम हवा में रखा जाता है, तो हाइड्रेटेड आयरन (III) ऑक्साइड (Fe₂O₃) की एक लाल भूरे रंग की परत इसकी सतह पर जमा हो जाती है। इस लाल भूरे रंग की परत को कहते हैं: (a) लोहा (b) मिश्रधातु (c) जंग (d) धूल 44 / 50 44. निम्नलिखित तत्वों में से कौन-सा तत्व समान तत्वों वाले अन्य परमाणुओं के साथ संयोजित होकर बड़े अणु उत्पन्न करने की विशिष्ट योग्यता रखता है? (a) एल्युमीनियम (b) हाइड्रोजन (c) कार्बन (d) नाइट्रोजन 45 / 50 45. क्या बेकिंग सोडा रासायनिक रूप से बेकिंग पाउडर से अलग होता है? (a) हाँ, बेकिंग सोडा सोडियम बाइकार्बोनेट हैं जबकि बेकिंग पाउडर सोडियम बाइकार्बोनेट और टार्टरिक अम्ल का मिश्रण होता है। (b) हाँ, बेकिंग सोडा सोडियम बाइकार्बोनेट हैं जबकि बेकिंग पाउडर कैल्शियम कार्बोनेट है। (c) हाँ, बेकिंग सोडा सोडियम कार्बोनेट हैं जबकि बेकिंग पाउडर सोडियम बाइकार्बोनेट है। (d) नहीं, वे रासायनिक रूप से समान होते हैं। 46 / 50 46. निम्नलिखित में से कौन सी धातु ठंडे या गर्म पानी के साथ प्रतिक्रिया नहीं करती है? (a) सोडियम (b) पोटैशियम (c) कैल्शियम (d) एल्युमीनियम 47 / 50 47. निम्न में से कौन-सी धातु मुक्त अवस्था में पाई जाती हैं? (a) सोडियम (b) सोना (c) पोटैशियम (d) कैल्शियम 48 / 50 48. हीरे के कार्बन परमाणु के बाहरी कोश में मुक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या है- (a) शून्य (b) दो (c) चार (d) तीन 49 / 50 49. निम्न में से कौन सी धातुएं ठंडे पानी के साथ शीघ्रता से अभिक्रिया करती हैं? (a) पोटैशियम (b) एल्युमीनियम (c) जस्ता (d) लोहा 50 / 50 50. सोडियम कार्बोनेट की हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से अभिक्रिया में उत्पन्न गैस कौन सी होगी? (a) हाइड्रोजन (b) क्लोरीन (c) हाइड्रोजन क्लोराइड (d) कार्बन डाईऑक्साइड Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test