QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-23 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 397 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:34 am 0 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-23 1 / 50 1. किसी यौगिक की सबसे छोटी संभव इकाई को क्या कहा जाता है? (a) अणु (b) न्यूट्रॉन (c) परमाणु (d) नाभिक 2 / 50 2. Ca(OH)₂ के अणु में कितने परमाणु मौजूद है? (a) 7 (b) 4 (c) 5 (d) 6 3 / 50 3. पानी के 5 अणुओं का द्रव्यमान क्या है? (a) 18 यूनिट (b) 90 यूनिट (c) 80 यूनिट (d) 100 यूनिट 4 / 50 4. अमोनियम क्लोराइड के एक अणु में कितने परमाणु होते हैं? (a) 5 (b) 7 (b) 8 (d) 6 5 / 50 5. ___________ पदार्थ का वह सबसे छोटा कण है जिसका स्वतंत्र अस्तित्व है। (a) परमाणु (b) न्यूट्रॉन (c) इलेक्ट्रॉन (d) अणु 6 / 50 6. __________ ने प्रस्तावित किया था कि प्रत्येक तत्व में एक विशेष परमाणु द्रव्यमान होता है। (a) डाल्टन (b) कनाड (c) लैवोसियर (d) डेमोक्रिटस 7 / 50 7. एल्युमीनियम का परमाणु द्रव्यमान 27 है। एल्युमीनियम के 54g में मौजूद अणुओं की संख्या होगी: (a) 2 (b) 3 (c) 1 (d) 4 8 / 50 8. निम्नलिखित में से किसका द्रव्यमान सबसे अधिक होगा? (a) कार्बन के 1022 परमाणु (b) CO₂ के 1022 अणु (c) 1 gm लोहा (d) NH₃ के 0.1 मोल 9 / 50 9. एक H₂O अणु में उपस्थित हाइड्रोजन की प्रतिशतता _____________ है| (a) 1.11 (b) 11.11 (c) 5.55 (d) 55.5 10 / 50 10. पानी में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन (द्रव्यमान) के अनुपात में उपस्थित होते है। (a) 3:1 (b) 1:8 (c) 1:2 (d) 8:1 11 / 50 11. 90g पानी में मौजूद मोल की संख्या ____________ है- (a) 4 (b) 5 (c) 7 (d) 6 12 / 50 12. SO₂ के 0.6 अणु में सल्फर के कितने परमाणु मौजूद है? (a) 3.613 × 10²² (b) 6013 × 10²³ (c) 30613 × 10²³ (d) 3.613 × 10²³ 13 / 50 13. PbO + HCl -> PbCl₂ +H₂O समीकरण पर ध्यान दें। उक्त समीकरण के संतुलन हेतु HCl के ____________ मोल्स की आवश्यकता होती है। (a) 2 (b) 4 (c) 1 (d) 3 14 / 50 14. निम्न में से किस यौगिक में सबसे अधिक परमाणु होते है? (a) HNO₂ (b) H₂SO₄ (c) CO₂ (d) Ca(OH)₂ 15 / 50 15. 90 ग्राम पानी में मौजूद मोल की संख्या ___________ है। (a) 5 (b) 50 (c) 5.5 (d) 0.5 16 / 50 16. CaO में, द्रव्यमान के अनुसार Ca और O का अनुपात होता है। (a) 5 : 2 (b) 3 : 8 (c) 2 : 5 (d) 8 : 3 17 / 50 17. रसायनशास्त्र में 'कण' (मोल) शब्द का परिचय किसने कराया था? (a) ए लेवोइसियर (b) एमीदो एवोगाड्रो (c) विल्हेम ओस्टवाल्ड (d) जॉन डाल्टन 18 / 50 18. CO₂ में C और O₂ द्रव्यमान द्वारा अनुपात ____________ में मौजूद हैं। (a) 3 : 8 (b) 8 : 3 (c) 14 : 3 (d) 3 : 14 19 / 50 19. 16g ऑक्सीजन में ऑक्सीजन के ____________ परमाणु होते | (a) 6.022 × 10⁻²² (b) 6.022 × 10²² (c) 6.022 × 10²³ (d) 6.022 × 10⁻²³ 20 / 50 20. ऑक्सीजन के 0.3 मोल का द्रव्यमान क्या है? (a) 960g (b) 9.6g (c) 0.96g (d) 96g 21 / 50 21. Ca(OH)₂ का सापेक्ष द्रव्यमान है- (a) 72 μ (b) 75 μ (c) 73 μ (d) 74 μ 22 / 50 22. एसीटिक एसिड के एक मोल में ऑक्सीजन के __________ परमाणु मौजूद होते हैं। (a) 2 (b) 3 (c) 4 (d) 1 23 / 50 23. NH₄NO₃ में नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना होता है? (a) 35% (b) 30% (c) 40% (d) 25% 24 / 50 24. 'अणु' शब्द से परिचय ............... द्वारा 1896 के आसपास कराया गया था। (a) जॉन डाल्टन (b) जोसेफ प्रोस्ट (c) विल्हेम ओस्टवाल्ड (d) महर्षि कनाद 25 / 50 25. कार्बन डाइऑक्साइड के एक मोल में होते है: (a) कार्बन डाइऑक्साइड के 22g (b) कार्बन डाइऑक्साइड के 6 × 10²³ अणु (c) कार्बन डाइऑक्साइड के 6.022 × 10²³ अणु (d) कार्बन डाइऑक्साइड के 6.022 × 10²³ परमाणु 26 / 50 26. रसायनज्ञ के लिए गणना की इकाई क्या है? (a) मोल (b) अणु (c) एनोड (d) ऋणायन 27 / 50 27. किस वैज्ञानिक ने पदार्थ की प्रकृति के बारे में बुनियादी सिद्धान्त प्रदान किया? (a) एंटोनी लेबोडियर (b) जोसेफ प्रॉउस्ट (c) डेमो क्रिट्स (d) जॉन डाल्टन 28 / 50 28. मोल की सही परिभाषा निम्न में से कौन सा है? (A) यह पदार्थ के ग्राम परमाणु द्रव्यमान के बराबर होता है (B) इसमें दिए हुए पदार्थ के 6.022 × ²⁰ परमाणु होते हैं (C) यह पदार्थ के ग्राम आण्विक भार के बराबर होता है (D) इसमें दिए हुए पदार्थ के 6.022 × 10²³ अणु होते हैं (a) विकल्प (A) (C) और (D) (b) विकल्प (B) (C) और (D) (c) सभी विकल्प सही हैं। (d) केवल विकल्प (C) और (D) 29 / 50 29. अमोनिया में N₂ और H₂ के द्रव्यमान हमेशा _____________ अनुपात में होते हैं- (a) 3 : 14 (b) 8 : 3 (c) 14 : 3 (d) 3 : 8 30 / 50 30. डॉल्टन के परमाणु सिद्धांत की कौन सी अभिधारणा द्रव्यमान संरक्षण के नियम का परिणाम है? (a) यौगिक बनाने के लिए परमाणु छोटी पूर्ण संख्याओं के अनुपात में जुड़ते हैं। (b) विभिन्न तत्वों के परमाणुओं के द्रव्यमान और रासायनिक गुण मित्र होते हैं। (c) सभी पदार्थ अति सूक्ष्म कणों से बने होते हैं जिन्हें परमाणु कहते हैं। (d) परमाणु अदृश्य कण हैं जो किसी रासायनिक अभिक्रिया से न तो उत्पन्न किए जा सकते हैं और न नष्ट किए जा सकते हैं। 31 / 50 31. निम्नलिखित में से क्या डाल्टन के परमाणु सिद्धांत की अवधारणा नहीं है? (a) भिन्न तत्वों के परमाणुओं में भिन्न द्रव्यमान और रासायनिक गुण होते हैं। (b) यौगिक बनाने के लिए परमाणु छोटी पूर्णांक संख्या के अनुपात में संयोजित होते हैं। (c) परमाणु अदृश्य कण होते हैं, जिन्हें रासायनिक अभिक्रिया में निर्मित या नष्ट नहीं किया जा सकता है। (d) सभी पदार्थ छोटे कणों से मिलकर बने होते हैं जिन्हें अणु कहा जाता है। 32 / 50 32. मानक ताप और दाब पर 7.5 ग्राम गैस 5.6 लीटर आयतन लेती है। यह कौन सी गैस है? (C, N और O के परमाणु भार क्रमशः 12, 14, 16 हैं) (a) NO (b) CO₂ (c) CO (d) N₂O 33 / 50 33. मैग्नीशियम के 144 ग्राम में, ____________ ग्राम परमाणु मौजूद होते हैं। (a) 32 (b) 6 (c) 144 (d) 64 34 / 50 34. सोडियम कार्बोनेट का आणविक द्रव्यमान _____________ होता है। (a) 104 (b) 105 (c) 115 (d) 106 35 / 50 35. एक ________ को किसी ________ के हिस्से या एक यौगिक के उस ___________ अंश के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो स्वतंत्र अस्तित्व में सक्षम है और उस तत्व के सभी गुणों को दिखाता है। (a) अणु, तत्व, सबसे छोटा (b) अणु, तत्व, सबसे बड़े (c) अणु, द्रव्यनान, सबसे छोटे (d) इलेक्ट्रॉन, तत्व, सबसे छोटे 36 / 50 36. N₂ गैस के 0.5 मोल के द्रव्यमान की गणना करें। (अणु के मोल से द्रव्यमान) (a) 14 g (b) 2.8 g (c) 28 g (d) 1.4 g 37 / 50 37. यह देखते हए कि ऑक्सीजन के 1 मोल परमाणु का वजन 16g है। ओजोन का अणु भार क्या है? (a) 32 g/mol (b) 48 g/mol (c) 64g/mol (d) 16g/mol 38 / 50 38. कैल्शियम का परमाणु द्रव्यमान..........है। (a) 23 (b) 20 (c) 30 (d) 40 39 / 50 39. ऑक्सीजन का ग्राम आण्विक द्रव्यमान 32 g है। ऑक्सीजन का घनत्व 1.429g/cc है। ऑक्सीजन का ग्राम आण्विक आयतन क्या है? (a) 22.4 lit (b) 1.429 g/cc (c) 1 lit (d) 32g 40 / 50 40. 273K पर 1dm³ क्षमता के एक पात्र में दी गई क्लोरीन की कौन सी मात्रा न्यूनतम दाब डालेगी? (a) 6.023 × 10²¹ अणु (b) 0.02 मोल (c) 0.0355 g (d) 0.071 g 41 / 50 41. अणु का गठन करने वाले परमाणुओं की संख्या को इसके ______________ के रूप में जाना जाता है- (a) परमाणु द्रव्यमान (b) परमाणुकता (c) परमाणु क्रम (d) संयोजकता 42 / 50 42. नाइट्रोजन के 0.6 अणु का द्रव्यमान है: (a) 16.8 g (b) 168 g (c) 0.16 g (d) 1.68 g 43 / 50 43. किसी भी पदार्थ के 1 मोल में मौजूद कणों की संख्या क्या है? (a) 6.023 × 10²² (b) 6.022 × 10²³ (c) 6.022 × 10⁻²³ (d) 6.022 × 10⁻²² 44 / 50 44. 'अणु' शब्द किसने प्रतिपादित किया? (a) जॉन डॉल्टन (b) डेमोक्रिटस (c) ई. रदरफोर्ड (d) जे. जे. थॉमसन 45 / 50 45. सोडियम के 69 g में सोडियम के 3 मोल होते हैं। सोडियम का परमाणु द्रव्यमान क्या है? (a) 69 (b) 46 (c) 23 (d) 3 46 / 50 46. डाल्टन की पद्धति के अनुसार निम्न में से कौन सा कथन सही है? (a) समान तत्वों के अणुओं के परमाणु द्रव्यमान और आकार समान है परन्तु रसायनिक प्रकृति समान नहीं है। (b) एक अणु प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन में विभाजित होने योग्य होता है। (c) समान तत्वों के अणुओं का परमाणु द्रव्यमान अलग है। (d) परमाणु पदार्थों के अविभाजीय कण है। 47 / 50 47. जल के कितने अणु कॉपर सल्फेट के एक अणु में उपस्थित होते हैं? (a) 5 (b) 6 (c) 3 (d) 4 48 / 50 48. He के 64g में कितने मोल मौजूद होते हैं? (a) 15 मोल (b) 16 मोल (c) 25 मोल (d) 27मोल 49 / 50 49. कार्बन का परमाणु द्रव्यमान 12 है। कार्बन के 24 g में अणुओं की संख्या होगी- (a) 2 (b) 1 (c) 3 (d) 4 50 / 50 50. सभी तत्वों के सापेक्ष परमाण्विक द्रव्यमान ____________ के एक परमाणु के संबंध में पाए गए हैं। (a) O-16 (b) N-14 (c) C-16 (d) C-12 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test