QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-22 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 452 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:32 am 0 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-22 1 / 50 1. धातुओं के ऑक्साइड आमतौर पर .......... होते हैं। (a) बेसिक (b) कम प्रतिक्रियाशील उभयधर्मी ऑक्साइड (c) उदासीन (d) अम्लीय 2 / 50 2. सौर पैनल में निम्न में से कौन सी धातु प्रयक्त होती है? (a) गोल्ड (b) सिलिकॉन (c) सिल्वर (d) कॉपर 3 / 50 3. KCl के 0.5 मोल में कितने अणु होते हैं? (a) 3.01 × 10²³ (b) 3.01 × 10²² (c) 3.01 × 10²⁴ (d) 3.01 × 10²¹ 4 / 50 4. एक विलयन में पानी की 320g मात्रा में 36g लवण है। द्रव्यमान प्रतिशत के अनुसार द्रव्यमान के संदर्भ में विलयन की सांद्रता कितनी होगी? (a) 9.09% (b) 13.05% (c) 10.11% (d) 10.12% 5 / 50 5. एक विलयन में 320 g जल में 31 g नमक है। द्रव्यमान-प्रतिशत संबंध के अनुसार द्रव्यमान के संदर्भ में विलयन की सांद्रता ज्ञात कीजिए? (a) 8.83% (b) 8.84g (c) 13.05% (d) 12.57% 6 / 50 6. निम्नलिखित में से कौन सा कारक वाष्पीकरण की दर को कम करता है? (a) तापमान में वृद्धि (b) नमी (c) सतह क्षेत्र में वृद्धि (d) हवा की गति में वृद्धि 7 / 50 7. निम्नलिखित में से किसका उर्ध्वपातन किया जा सकता है? (a) अमोनियम क्लोराइड (b) अमोनियम क्लोरेट (c) अमोनियम फॉस्फेट (d) अमोनियम सल्फेट 8 / 50 8. एक धातु के उस गुण को क्या कहा जाता है, जिसमें उसकी सतह चमकदार होती है? (a) आघातवर्धनीयता (b) कठोरता (c) तन्यता (d) धात्विक चमक 9 / 50 9. निम्न में से किस तत्व के प्रतीक में केवल एक अक्षर होता है? (a) तांबा (b) कार्बन (c) क्लोरीन (d) कैल्शियम 10 / 50 10. धातु आघातवर्धनीय और कोमल होती है क्योंकिः (a) परमाणु घनिष्ठ समूह बनाते है। (b) धातु चमक सकती हैं। (c) धातु के परमाणुओं की परतें एक-दूसरे पर फिसल सकती हैं। (d) धातु ध्वनि उत्पत्र करते हैं। 11 / 50 11. एक विलयन में पानी की 320 g मात्रा में 47 g लवण की मात्रा है। द्रव्यमान प्रतिशत द्वारा विलयन की सांद्रता की गणना कीजिए। (a) 11.61% (b) 12.8% (c) 12.61g (d) 12.57% 12 / 50 12. निम्न में से किस तत्व के लिए, प्रतीक में दो अक्षर शामिल होते हैं? (a) कार्बन (b) आयोडीन (c) लोहा (d) फ्लोरीन 13 / 50 13. धातुओं के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन गलत है? (a) सभी धातुएँ चमकती हैं और उन्हें पॉलिश किया जा सकता है (b) सभी धातु (पारे को छोड़कर) तरल में है और मुलायम है (c) सभी धातुओं के गलनांक और क्वथनांक उच्च हैं (d) सभी धातु आधातवर्धनीय और नमनीय हैं 14 / 50 14. धातुओं के किस गुण के कारण उनके पत्तर (फॉइल) बनाने में आसानी होती है? (a) आघातवर्धनीयता (b) चालकता (c) तन्यता (d) प्रतिध्वन्यात्मकता 15 / 50 15. He के 52 kg में__________ अणु उपस्थित होते हैं। (a) 12 (b) 13 (c) 11 (d) 14 16 / 50 16. _________ प्रकृति में विद्युत धनात्मक होती हैं। (a) धातुएं (b) अधातुएं (c) उपधातुएं (d) अर्ध-धातुएं 17 / 50 17. पानी (H₂O) के सापेक्ष आणविक द्रव्यमान की गणना करें- (a) 20μ (b) 18μ (c) 2.0μ (d) 1.8μ 18 / 50 18. SO₂ के 0.6 मोल में सल्फर के कितने परमाणु मौजूद हैं? (a) 4.13 × 10²² परमाणु (b) 3.613 × 10²² परमाणु (c) 4.613 × 10²² परमाणु (d) 2.409 × 10²² परमाणु 19 / 50 19. CO₂ के 88g में मौजूद अणुओं की संख्या है। (a) 2 (b) 4 (c) 3 (d) 1 20 / 50 20. ............ एक सतह की घटना है। (a) स्वेद (b) क्वथन (c) भाप (d) उत्सादन 21 / 50 21. CO का सापेक्ष द्रव्यमान है- (a) 28 (b) 44 (c) 12 (d) 16 22 / 50 22. धातु, अपनी वास्तविक स्थिति में _____________ विद्यमान होती है। (a) अन्य धातु के साथ मिश्रण के रूप में (b) मुक्त स्थिति में (c) गैर-धातु के साथ मिश्रण के रूप में (d) कॉम्पाउंड के साथ मिश्रण के रूप में 23 / 50 23. दो या दो से अधिक रूपों में किसी तत्व का होना जिसमें भौतिक गुण भिन्न लेकिन रासायनिक गुण समान होते है कहलाता है। (a) श्रृंखलन (b) अल्काइन (c) अपरूपता (d) अल्केन 24 / 50 24. निम्नलिखित में से क्या ठोस, द्रव और गैस तीनों रूपों में पाया जाता है? (a) धातु (b) निष्क्रिय तत्व (c) अधातु (d) उपधातु 25 / 50 25. धातुओं का वह गुण जिसके कारण उन्हें चपटा किया जा सकता है, उसे आघातवर्धनीयता कहा जाता है। इनमें से कौन सा आघातवर्धनीयता का उदाहरण नहीं है? (a) लीथियम फॉयल (b) इण्डियम पन्नी (c) स्वर्णपत्र (d) चांदी फॉयल 26 / 50 26. सल्फर डाइऑक्साइड [SO₂] का आपेक्षित आणविक द्रव्यमान क्या है? (a) 6.4μ (b) 66μ (c) 64μ (d) 65μ 27 / 50 27. He में 54g में कितने मोल मौजूद हैं? (a) 13.5 मोल (b) 10 मोल (c) 12 मोल (d) 25 मोल 28 / 50 28. एक विलयन में पानी की 320g मात्रा में सामान्य नमक की मात्रा 32g है। द्रव्यमान प्रतिशत द्वारा द्रव्यमान के संदर्भ में विलयन की सांद्रता की गणना कीजिए। (a) 13.05% (b) 8.84% (c) 7.09% (d) 9.09% 29 / 50 29. निम्नलिखित में से कौन सा एक उर्ध्वपातक पदार्थ नहीं है? (a) सोडियम सल्फेट (b) कपूर (c) अमोनियम क्लोराइड (d) नेफ्थलीन 30 / 50 30. एक ग्राम हाइड्रोजन में कितने अणु होते है? (a) 1.5 × 10²³ (b) 6.02 × 10²³ (c) 2.5 × 10²³ (d) 3.01 × 10²³ 31 / 50 31. द्रव के ठोस में परिवर्तन की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है? (a) विखंडन (b) उत्सादन (c) हिमीकरण (d) संलयन 32 / 50 32. एक द्रव्य जिसमें 49 ग्राम साधारण नमक को 320 ग्राम पानी में घोला गया है। द्रव्य के द्रव्यमान प्रतिशत द्वारा द्रव्यमान के संदर्भ में संयोजकता की गणना करें | (a) 11.36% (b) 14.28% (c) 13.05% (d) 13.28% 33 / 50 33. कॉपर के एक अणु में कितने परमाणु होते हैं? (a) 6.022 × 10²² (b) 6.022 × 10²⁴ (c) 6.022 × 10²³ (d) 6.022 × 10²⁵ 34 / 50 34. 150 ग्राम पानी में 50 ग्राम चीनी घोल कर बनाए विलयन में मास प्रतिशत के जरिए मास का सांद्रण ____________ होगा। (a) 50% (b) 48.2% (c) 25% (d) 3% 35 / 50 35. अधातु, कक्षीय ताप पर तरल होती है। (a) पारा (b) ब्रोमीन (c) कैल्शियम (d) सल्फर 36 / 50 36. किसी भी पदार्थ के एक अणु में 6.023 × 10²³ कण शामिल है। यदि CO₂ में 3.0115 × 10²³ कण मौजूद हैं, तो CO₂ के अणु की संख्या है: (a) 0.5 (b) 1 (c) 0.25 (d) 2 37 / 50 37. निम्नलिखित में से कौन सा धातुओं के बारे में गलत है? (a) वे तन्य और आघातवर्धनीय होती हैं। (b) वे ताप और विद्युत की सुचालक होती हैं। (c) इनका गलनांक और क्वथनांक उच्च होता है। (d) वे विद्युत-ऋणात्मक होती हैं। 38 / 50 38. निम्न में से क्या अधातुओं का भौतिक गुण नहीं है? (a) केवल ठोस अवस्था में होते हैं। (b) आघातवर्धनीय न होना और तन्यता (c) ऊष्मा और विद्युत के कुचालक (d) निम्न गलनांक और क्वथनांक 39 / 50 39. निम्नलिखित में से किन वैज्ञानिकों ने सुझाव दिया कि तत्वों के प्रतीक तत्व के नाम के एक या दो अक्षरों से बने होते हैं? (a) प्राउस्ट (b) लेवोइसिएर (c) बर्जीलियस (d) डेमोक्रिटस 40 / 50 40. निम्नलिखित में से कौन सा मिश्रण अलग-अलग कीपों/फनल द्वारा अलग किया जा सकता है? (a) एल्कोहल और पानी (b) नमक और पानी (c) तेल और पानी (d) एल्कोहल में आयोडीन 41 / 50 41. 25 gm में सल्फ्यूरिक अम्ल के कितने मोल होते हैं? (a) 255 (b) 0.025 (c) 25 (d) 0.255 42 / 50 42. ___________ ने सुझाव दिया था कि तत्वों के प्रतीक को, तत्व के नाम के एक या दो अक्षरों से बनाया जा सकता है। (a) लेवोइसिएर (b) डाल्टन (c) थॉमसन (d) बर्जीलियस 43 / 50 43. __________ एकमात्र अधातु है जो तरल अवस्था में मौजूद है। (a) ब्रोमीन (b) पारा (c) बोरॉन (d) क्लोरीन 44 / 50 44. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने सुझाव दिया था कि तत्वों के प्रतीकों का निर्माण तत्व के नाम के एक या दो अक्षरों से किया जा सकता है? (a) बर्जीलियस (b) डॉल्टन (c) डेमोक्रिटस (d) लेवोइसियर 45 / 50 45. CO₂ के 10 मोल्स का द्रव्यमान कितना होता है? (a) 280 (b) 440 (c) 44 (d) 220 46 / 50 46. धातु में एक मुक्त इलेक्ट्रॉन के पथ का आकार होता है: (a) सीधी रेखा (b) वर्गाकार (c) वक्र (d) वृत्ताकार 47 / 50 47. ___________ तरल अवस्था में पायी जाने वाली अधातु है। (a) कैल्शियम (b) पारा (c) हीलियम (d) ब्रोमीन 48 / 50 48. नाइट्रिक एसिड की 63g मात्रा में कितने अणु मौजूद हैं? (परमाणु द्रव्यमान N=14, H=1,O=16) (a) 7.02 × 10²³ (b) 6.02 × 10²³ (c) 6.02 × 10²³ (d) 8.02 × 10²² 49 / 50 49. एक विलयन में पानी की 320g मात्रा में सामान्य नमक की मात्रा 41g है। विलयन के द्रव्यमान प्रतिशत के द्वारा द्रव्यमान के संदर्भ में इसकी सांद्रता की गणना कीजिए। (a) 12.36% (b) 11.35g (c) 10.36% (d) 11.36% 50 / 50 50. सोडियम क्लोराइड से अमोनियम क्लोराइड को अलग करने के लिए आप निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया का उपयोग करेंगे? (a) आसवन या डीस्टीलेशन (b) उर्ध्वपातन या सब्लीमेशन (c) क्रिस्टलीकरण या क्रिस्टीलाइजेशन (d) निस्यंदन या फिल्टरेशन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test