QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-21 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 765 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:32 am 0 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-21 1 / 50 1. नीचे दिए गए तत्वों में से __________ आकार में सबसे छोटा है। (a) Na⁺ (b) Mg²⁺ (c) Al³⁺ (d) ये सभी विकल्प 2 / 50 2. कौन सा परमाणु का उप परमाणु कण नहीं है। (a) जीनॉन (b) न्यूट्रॉन (c) प्रोटॉन (d) इलेक्ट्रॉन 3 / 50 3. कार्बन डाइऑक्साइड का सापेक्ष आणविक द्रव्यमान ____________ है| (a) 44μ (b) 32μ (c) 34μ (d) 40μ 4 / 50 4. किसी तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8,5 है। उस तत्व का नाम क्या है? (a) फास्फोरस (b) सल्फर (c) क्लोरीन (d) मैग्नीशियम 5 / 50 5. तीसरे शेल में, इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या ___________ होती है। (a) 32 (b) 8 (c) 18 (d) 2 6 / 50 6. एक तत्व की परमाणु संख्या 13 है। तो इस तत्व में कितने शेल होते हैं? (a) 3 (b) 1 (c) 4 (d) 2 7 / 50 7. किसी तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 5 है, तो इसकी प्रोटॉनों की संख्या ज्ञात कीजिए? (a) 8 (b) 15 (c) 2 (d) 7 8 / 50 8. किसी परमाणु के K कोश में समायोजित किए जा सकने वाले अधिकतम इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है? (a) 32 (b) 18 (c) 2 (d) 6 9 / 50 9. सबसे बाहरी ऑर्बिट में ____________, में इलेक्ट्रॉन की संख्या एक समान होती है। (a) O, F (b) As, Bi (c) H, He (d) Ar, K 10 / 50 10. उन तीन तत्वों को नामित करें, जिसके सबसे बाहरी शेल में केवल एक इलेक्ट्रॉन होता है? (a) मैग्नीशियम, कैल्शियम और बेरियम (b) लिथियम, सोडियम, पोटैशियम (c) हीलियम, नियॉन और आर्गन (d) मैग्नीशियम, हीलियम और नियॉन 11 / 50 11. ___________ H₂SO₄ का आणविक द्रव्यमान है। (a) 99μ (b) 96μ (c) 90μ (d) 98μ 12 / 50 12. समान रासायनिक गुण वाले दो तत्वों के लिए निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है? (a) तत्वों में संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होगी। (b) तत्वों में संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न होगी। (c) तत्वों के परमाणु द्रव्यमान भिन्न होंगे। (d) तत्वों के परमाणु द्रव्यमान समान होंगे। 13 / 50 13. ___________ तत्व में बाहरी सेल में 8 इलेक्ट्रॉनों के साथ तीन कक्षाएं होती हैं। (a) Kr (b) Ne (c) Xe (d) Ar 14 / 50 14. निम्नलिखित में से कौन सा परमाणु के बारे में सही नहीं है? (a) दो तत्वों के परमाणु समान होते हैं। (b) वे 10⁻¹⁰m क्रम के प्रसरण में होते हैं। (c) परमाणु आकार में बहुत छोटे होते हैं। (d) एक तत्व के परमाणु सभी अवस्थाओं में समान होते हैं। 15 / 50 15. यदि एक तत्व का परमाणु क्रमांक 8 है, तो इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्या होगा? (a) 2, 6 (b) 2, 4, 2 (c) 4, 4 (d) 4, 2, 2 16 / 50 16. NaCI के इकाई द्रव्यमान का सूत्र.......... है। (a) 585μ (b) 5.85μ (c) 0.585μ (d) 58.5μ 17 / 50 17. CaO का सूत्र इकाई द्रव्यमान (formula unit mass)- (a) 5.6μ (b) 56μ (c) 56g (d) 5.6g 18 / 50 18. इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 6 वाले तत्व की पहचान करें- (a) नाइट्रोजन (b) ऑक्सीजन (c) क्लोरीन (d) ब्रोमीन 19 / 50 19. निम्नलिखित में से किस तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 3 है? (a) मैग्नीशियम (b) एल्युमीनियम (c) आर्गन (d) सोडियम 20 / 50 20. परमाणु का नाभिक मॉडल पहली बार किसके द्वारा खोजा गया था? (a) अर्नेस्ट रदरफोर्ड (b) दमित्री मेंडलीफ (c) नील्स बोर (d) लुई पाश्चर 21 / 50 21. ___________ में बाह्यतम कक्षा पूरी तरह से भरी होती है। (a) जीनॉन (b) रेडियम (c) फ्लोरीन (d) स्कैंडियम 22 / 50 22. शब्द 'परमाणु' को किसने खोजा? (a) डॉल्टन (b) कणाद (c) लेवोजियर (d) डेमोक्रिट्स 23 / 50 23. एक तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 8, 1 है। तत्व का नाम बताएं। (a) मैग्नीशियम (b) पोटैशियम (c) रेडॉन (d) सोडियम 24 / 50 24. पोटैशियम की परमाणु संख्या 19 है और इसकी द्रव्यमान संख्या 39 है। इसके परमाणु में न्यूट्रॉनों की संख्या .................... होगी। (a) 20 (b) 22 (c) 19 (d) 58 25 / 50 25. किसी परमाणु के M कोश में समायोजित किए जा सकने वाले अधिकतम इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है? (a) 2 (b) 6 (c) 8 (d) 18 26 / 50 26. Cacl₂ का सूत्र इकाई द्रव्यमान है: (a) 105μ (b) 111μ (c) 100μ (d) 121μ 27 / 50 27. CaO का सूत्र इकाई द्रव्यमान है- (a) 39 (b) 46 (c) 60 (d) 56 28 / 50 28. बाह्यतम कोश में उपस्थित इलेक्ट्रॉन्स की संख्या को __________ कहा जाता है। (a) संयोजक परमाणु (b) संयोजक इलेक्ट्रॉन (c) संयोजक प्रोटॉन (d) संयोजक क्रमांक 29 / 50 29. N कोश में समायोजित किए जा सकने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या है। (a) 18 (b) 32 (c) 2 (d) 8 30 / 50 30. परमाणु क्रमांक 17 वाला एक तत्व नीचे दिए गए किस परमाणु क्रमांक के तत्व के समान विशेषताएं रखेगा- (a) 33 (b) 34 (c) 18 (d) 35 31 / 50 31. एक तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8,4 है। तत्व का नाम है- (a) पोटैशियम (b) सिलिकॉन (c) मैग्नीशियम (d) सोडियम 32 / 50 32. कार्बन परमाणु के बारे में ₆C¹² से क्या निष्कर्ष निकाला जा सकता है? (a) इसमें 12 न्यूट्रॉन और 6 इलेक्ट्रॉन है (b) इसमें 12 प्रोटॉन और 6 न्यूट्रॉन हैं (c) इसमें 6 प्रोटॉन और 12 न्यूट्रॉन हैं (d) इसमें 6 न्यूट्रॉन और 6 प्रोटॉन हैं 33 / 50 33. निम्नलिखित में से कौन सा किसी धातु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास नहीं है? (a) 2, 8, 3 (b) 2, 1 (c) 2, 8, 1 (d) 2, 6 34 / 50 34. रदरफोर्ड परमाणु मॉडल में अल्फा कण ............ पर प्रक्षेपित किए जाते हैं। (a) स्वर्ण (b) चांदी (c) टाइटेनियम (d) एल्युमीनियम 35 / 50 35. एक तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास, 1s², 2s², 2p⁶, 3s², 3p³ है। आवर्त सारणी में उस तत्व के ठीक नीचे तत्व की परमाणु संख्या क्या होगी? (a) 39 (b) 33 (c) 34 (d) 31 36 / 50 36. किस तत्व में इसके बाह्यतम कोश में दो इलेक्ट्रॉन होते है? (a) पोटैशियम (b) लीथियम (c) कैल्शियम (d) सोडियम 37 / 50 37. बोर के एटम के मॉडल की अभिधारणा के अनुसार, क्या होता है जब एक इलेक्ट्रॉन ऊर्जा के फोटॉन को अवशोषित करता है? (a) यह एक ही कक्षा में रहता है लेकिन तेजी से दोलन करता है। (b) यह प्रकाश ऊर्जा उत्सर्जित करता है। (c) यह भीतरी कक्षा में जाता है। (d) यह अगले बाहरी कक्षा में जाता है। 38 / 50 38. न्यूट्रॉन को छोड़कर सभी ............... परमाणुओं में मौजूद हैं। (a) Cr (b) H (c) C (d) Mg 39 / 50 39. CO₂ के सापेक्ष आण्विक द्रव्यमान की गणना करें। (a) 40μ (b) 45μ (c) 44μ (d) 46μ 40 / 50 40. प्रोटॉन में ____________ धनात्मक आवेश होता है। (a) 1.6 × 10¹⁸ C (b) 1.6 × 10⁻¹⁸ C (c) 1.6 × 10¹⁹ C (d) 1.6 × 10⁻¹⁹ C 41 / 50 41. ............... के बाह्यतम कोश में 1 से 3 इलेक्ट्रॉन होते हैं। (a) अधातु (b) धातु (c) हैलोजन (d) उपधातु 42 / 50 42. एक तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 2 है तत्व का नाम? (a) पोटैशियम (b) सोडियम (c) मैग्नीशियम (d) रेडॉन 43 / 50 43. ओजोन का आण्विक द्रव्यमान कितना है? (a) 32μ (b) 48μ (c) 8μ (d) 16μ 44 / 50 44. L कक्ष में रखे जा सकने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है? (a) 8 (b) 2 (c) 32 (d) 18 45 / 50 45. एक तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8,7 है, तो इसकी संयोजकता क्या होगी? (a) 2 (b) 1 (c) 7 (d) 8 46 / 50 46. पहले आवर्त में दोनों तत्वों के .................... में संयोजी इलेक्ट्रॉन होते हैं। (a) K कोश (b) M कोश (c) N कोश (d) L कोश 47 / 50 47. इनमें से कौन सा धातु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है? (a) 2, 8, 3 (b) 2, 8, 6 (c) 2, 8, 4 (d) 2, 8, 5 48 / 50 48. ऊर्जा के चतुर्थ स्तर में समायोजित किये जा सकने वाले इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या है। (a) 2 (b) 32 (c) 18 (d) 8 49 / 50 49. एक इलेक्ट्रॉन में ऋणात्मक आवेश होता है। (a) 1.6 × 10¹⁸ C (b) 1.6 × 10⁻¹⁶ C (c) 1.6 × 10⁻¹⁸ C (d) 1.6 × 10⁻¹⁹ C 50 / 50 50. जिस परमाणु की बाह्य कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या पूर्ण होती है, उसकी संयोजकता .................. होती है। (a) एक (b) सात (c) आठ (d) शून्य Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test