QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-2 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 1301 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:08 am 34 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-2 1 / 50 1. इस ब्रह्मांड में मौजूद प्रत्येक वस्तु जो पदार्थ से निर्मित है, उसे वैज्ञानिकों ने क्या नाम दिया है? (a) क्रिस्टल (Crystals) (b) ठोस (Solids) (c) द्रव (Liquid) (d) द्रव्य (Matter) 2 / 50 2. जिन तत्वों में धातुओं और अधातुओं के बीच के मध्यवर्ती गुण होते हैं, उन्हें उपधातु (मेटलॉयड) कहा जाता है। निम्नलिखित में से किसे उपधातु (मेटलॉयड) के रूप में जाना जाता है? (a) कार्बन (b) तांबा (c) आयोडीन (d) जर्मेनियम 3 / 50 3. RDX क्या है? (a) एक विस्फोटक (b) कीटनाशकों के उत्पादन में प्रयुक्त एक रसायन (c) रक्तचाप मापने का एक यंत्र (d) विद्युत धारा मापने का एक यंत्र 4 / 50 4. _____________ को वैद्युतऋणात्मक तत्वों के रूप में जाना जाता है, क्योंकि वे इलेक्ट्रॉन ग्रहण करके ऋणावेशित आयन बनाते हैं। (a) मिश्रधातुओं (b) यौगिकों (c) अधातुओं (d) मिश्रणों 5 / 50 5. फुलरीन (Fullerene) इनमें से किसका अपररूप है? (a) हाइड्रोजन (b) ऑक्सीजन (c) नाइट्रोजन (d) कार्बन 6 / 50 6. निम्नलिखित में से किस प्राचीन भारतीय दार्शनिक ने पदार्थ के सूक्ष्मतम कण के बारे में उल्लेख किया और इसे 'परमाणु' नाम दिया? (a) चरक (b) कणाद (c) बौधायन (d) वराहमिहिर 7 / 50 7. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को ____________ ऊर्ध्वाधर स्तंभों में विन्यासित किया गया है। (a) 18 (b) 16 (c) 9 (d) 12 8 / 50 8. इनमें से किस विलयन में हाइड्रोजन आयनों की सांद्रता उच्चतम है? (a) pH = 10 (b) pH = 4 (c) pH = 8 (d) pH = 5 9 / 50 9. निम्नलिखित पदार्थो-समूहों में से कौन सा केवल अजैव निम्नीकरणीय पदार्थों का समूह है? (a) जूठन, पशु अपशिष्ट (b) लकड़ी, कागज, चमड़ा (c) प्लास्टिक, डीडीटी, बैकेलाइट (d) स्क्रैप, कपास, ऊन 10 / 50 10. धातुओं के पतली तार के रूप में ढलने की विशेषता क्या कहलाती है? (a) अभिक्रियाशीलता (b) विलेयता (c) तन्यता (d) अधात्वर्धनीयता 11 / 50 11. द्रव्यमान के आधार पर अमोनिया में नाइट्रोजन और हाइड्रोजन का अनुपात ज्ञात कीजिए। (a) 14 : 8 (b) 14 : 3 (c) 3 : 14 (d) 1 : 8 12 / 50 12. हल्की और अज्वलनशील होने के कारण, ______________ गैस का उपयोग गुब्बारों को उड़ाने के लिए किया जाता है। (a) ऑक्सीजन (b) नियॉन (c) हीलियम (d) क्लोरीन 13 / 50 13. संश्लेषित फाइबर आसानी से आग पकड़ लेते हैं, हालांकि, फायरमैन की वर्दी को अग्नि-रोधी बनाने के लिए उस पर ____________ प्लास्टिक की कोटिंग की जाती है। (a) नायलॉन (b) मेलामाइन (c) रेयान (d) एक्रीलिक 14 / 50 14. बेकिंग पाउडर में पाए जाने वाले तत्वों के नाम बताएं। (a) सल्फर, हाइड्रोजन, कार्बन और ऑक्सीजन (b) पोटैशियम, सल्फर और ऑक्सीजन (c) सोडियम, हाइड्रोजन, कार्बन और ऑक्सीजन (d) हाइड्रोजन, पोटैशियम, सल्फर और ऑक्सीजन 15 / 50 15. किस गैस को 'हँसाने वाली गैस' के नाम से भी जाना जाता है? (a) हीलियम (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) नाइट्रस ऑक्साइड (d) मेथेन 16 / 50 16. इनमें से कौन सी गैस सोडा वाटर जैसे वातित पेयों में विलेय के रूप में शामिल होती है? (a) हाइड्रोजन (b) कार्बन डाईऑक्साइड (c) नाइट्रोजन (d) ऑक्सीजन 17 / 50 17. इनमें से किस मिश्रण का उपयोग सोने को शुद्ध करने के लिए किया जाता है? (a) लिकर अमोनिया (Liquor Ammonia) (b) नेस्लर का अभिकर्मक (Nessler's Reagent) (c) एक्वा रेजिया (Aqua regia) (d) एरोसॉल (Aerosol) 18 / 50 18. म्यूरिएटिक अम्ल का वैज्ञानिक नाम क्या है? (a) परक्लोरिक अम्ल ( Perchloric acid) (b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (Hydrochloric acid) (c) सल्फ्यूरिक अम्ल (Sulphuric acid) (d) पिक्रिक अम्ल (Picric acid) 19 / 50 19. निम्नलिखित में से किसका उपयोग जल के शुद्धीकरण के लिए किया जा सकता है? (a) नाइट्रोजन (b) फिटकरी (c) सोडियम (d) कार्बन डाईऑक्साइड 20 / 50 20. रोडियम (rhodium) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्या है? (a) 1s² 2s² 2p⁶ 3s² 3p⁶ 3d¹⁰ 4s² 4p⁶ 4d⁸ 5s¹ (b) 1s² 2s² 2p⁶ 3s² 3p⁶ 4s² 3d¹⁰ 4p⁵ (c) 1s² 2s² 2p⁶ 3s¹ (d) 1s² 2s² 2p⁶ 3s² 3p⁶ 4s¹ 3d⁵ 21 / 50 21. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे कम अभिक्रियाशील तत्व है? (a) ऑक्सीजन (b) हाइड्रोजन (c) क्लोरीन (d) निऑन 22 / 50 22. दो अलग-अलग प्रकार के द्रव्यों के कणों के स्वतः आपस में मिश्रित होने को निरूपित करने के लिए इनमें से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है? (a) रूपांतरण (Conversion) (b) भ्रम (Confusion) (c) अवक्रमण (Devolution) (d) विसरण (Diffusion) 23 / 50 23. इनमें से कौन सा कमरे के ताप पर एक अभिलाक्षणिक गंधयुक्त हरे-पीले रंग की गैस के रूप में होता है? (a) कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon monoxide) (b) क्लोरीन (Chlorine) (c) आयोडीन (lodine) (d) हाइड्रोजन सल्फाइड (Hydrogen sulphide) 24 / 50 24. ऑक्सीकरण क्या होता है? (a) रासायनिक अभिक्रिया के दौरान पदार्थ का हाइड्रोजन ग्रहण करना (b) रासायनिक अभिक्रिया के दौरान पदार्थ का ऑक्सीजन ग्रहण करना (c) रासायनिक अभिक्रिया के दौरान पदार्थ का ऑक्सीजन त्यागना (d) रासायनिक अभिक्रिया के दौरान पदार्थ का ऑक्सीजन और हाइड्रोजन दोनों को त्यागना 25 / 50 25. एथेनॉल ______________ के दौरान निर्मित होता है। (a) मांसपेशियों में ऑक्सी श्वसन क्रिया (b) खमीरों में अनॉक्सी श्वसन क्रिया (c) मांसपेशियों में अनॉक्सी श्वसन क्रिया (d) खमीरों में ऑक्सी श्वसन क्रिया 26 / 50 26. प्लास्टर ऑफ पेरिस किससे बना होता है? (a) चूना पत्थर (b) अनबुझा चूना (c) जिप्सम (d) शामित चूना 27 / 50 27. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग नाभिकीय रिएक्टर में विखंडनीय ईंधन के रूप में किया जाता है? (a) U²⁰⁸ (b) U²³⁵ (c) Pu²²⁹ (d) Pu¹¹⁵ 28 / 50 28. यदि कोई विलयन नीले रंग के लिटमस पेपर को लाल रंग में बदल देता है, तो इस विलयन का pH क्या होगा? (a) 14 (b) 7 से अधिक (c) 7 (d) 7 से कम 29 / 50 29. फॉस्फोरस की परमाणुकता क्या है? (a) द्विपरमाणुक (b) चतुष्क-परमाणुक (c) बहु-परमाणुक (d) एक-परमाणुक 30 / 50 30. निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करने के लिए किया जाता है? (a) मोमबत्ती (b) प्रकाशीय सेल (c) बैटरी (d) इलेक्ट्रिक मोटर 31 / 50 31. चींटी के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है? (a) लैक्टिक अम्ल (b) मिनेनोइक अम्ल (c) एसीटिक अम्ल (d) टार्टरिक अम्ल 32 / 50 32. निम्नलिखित में से कौन सा क्षारीय विलयन नहीं है? (a) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड (b) सोडियम हाइड्रॉक्साइड (c) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड (d) एल्यूमिनियम हाइड्रॉक्साइड 33 / 50 33. धनावेशित आयन को क्या कहा जाता है? (a) अणु (b) धनायन (c) ऋणायन (d) परिवर्तित आयन 34 / 50 34. एल्यूमीनियम के अयस्क को _______________ कहा जाता है| (a) मैग्नेटाइट (Magnetite) (b) मैलाकाइट (Malachite) (c) बॉक्साइट (Bauxite) (d) हेमाटाइट (Haematite) 35 / 50 35. निम्न में से कौन सा लेड का अयस्क (lead ore) है? (a) पायरोल्यूसाइट (Pyrolusite) (b) बॉक्साइट (Bauxite) (c) गैलेना (Galena) (d) लेमोनाइट (Lemonite) 36 / 50 36. इनमें से कौन सा उभयधर्मी ऑक्साइड (amphoteric oxide) है? (a) मैग्नीशियम ऑक्साइड (b) सल्फर डाईऑक्साइड (c) फास्फोरस पेंटॉक्साइड (d) जिंक ऑक्साइड 37 / 50 37. निम्नलिखित में से किस विलयन का हाइड्रोजन आयन सांद्रण सर्वाधिक है? (a) pH = 8 (b) pH = 5 (c) pH = 10 (d) pH = 4 38 / 50 38. निम्नलिखित में से कौन सी नोबल गैस है? (a) आर्गन (b) नाइट्रोजन (c) ऑक्सीजन (d) फ्लोरीन 39 / 50 39. निम्नलिखित में से कौन सा एक अधात्विक खनिज है? (a) चांदी (b) गंधक (c) प्लेटिनम (d) लोहा 40 / 50 40. इनमें से किस तत्व का घनत्व अधिकतम है? (a) प्लेटिनम (b) ऑस्मियम (c) पारा (d) लेड 41 / 50 41. ____________ दो या अधिक पदार्थों का एक समांग मिश्रण होता है। (a) अणु (b) कण (c) विलयन (d) घटक 42 / 50 42. निम्नलिखित में से कौन सा एक तत्व नहीं है? (a) जर्मेनियम (b) ग्रेफाइट (c) सिलिकॉन (d) सिलिका 43 / 50 43. जल में _____________ मिलाकर जल की स्थाई कठोरता को दूर किया जा सकता है। (a) पोटैशियम परमैंगनेट (b) वॉशिंग सोडा (c) ब्लीचिंग पाउडर (d) क्लोरीन 44 / 50 44. CO₂ के बारे में निम्नलिखित में से क्या सही है? (a) यह जल, एथनॉल और एसीटोन में घुलनशील नहीं है। (b) इसमें सफेद धूमिल रंग और तीक्ष्ण गैस जैसी गंध होती है। (c) यह एक रैखिक वैद्युत संयोजी अणु है। (d) CO₂ के ठोस रूप को शुष्क बर्फ कहा जाता है। 45 / 50 45. एक सुक्रोज़ अणु (sucrose molecule) में ____________ कार्बन परमाणु होते हैं। (a) 6 (b) 18 (c) 15 (d) 12 46 / 50 46. सिनगैस (Syngas) मुख्यतः _____________ का मिश्रण होता है। (a) ब्यूटेन और प्रोपेन (b) कार्बन डाईऑक्साइड और हाइड्रोजन (c) कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन (d) कार्बन डाईऑक्साइड और सल्फर 47 / 50 47. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ ऊर्ध्वपातन की प्रक्रिया से गुजरता है? (a) आयोडीन (b) कैल्शियम (c) नाइट्रोजन (d) सुक्रोज 48 / 50 48. पदार्थ को वर्गीकृत करने के लिए प्रारंभिक भारतीय दार्शनिकों द्वारा कितने मूल तत्वों का वर्णन किया गया है? (a) तीन (b) नौ (c) पांच (d) छह 49 / 50 49. रेडियोधर्मिता की एसआई (SI) इकाई क्या है? (a) बेकरेल (Becquerel) (b) क्यूरी (Curie) (c) फैराडे (Faraday) (d) रदरफोर्ड (Rutherford) 50 / 50 50. हाइड्रोजन परमाणु के तीन समस्थानिक - प्रोटियम, ड्यूटीरियम और ट्राइटियम हैं। समस्थानिक ट्राइटियम का परमाणु क्रमांक और द्रव्यमान संख्या क्रमशः _______________ हैं| (a) 1, 1 (b) 1, 2 (c) 1, 3 (d) 3, 1 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test