QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-19 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 427 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:29 am 0 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-19 1 / 50 1. इथेनॉल को इथेन में परिवर्तित करने के लिए डीहाइड्रेटिंग एजेंट के रूप में ________________ का उपयोग किया जाता है। (a) निकिल (b) सूर्य का प्रकाश (c) सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल (d) ताप 2 / 50 2. विलयन A का pH मान 6 है, विलयन B का pH मान 8, और विलयन C का pH मान 2 है। किस विलयन में हाइड्रोजन आयन की सांद्रता सबसे अधिक होगी? (a) C (b) A (c) किसी में भी हाइड्रोजन आयन नहीं हैं (d) B 3 / 50 3. सांद्र नाइट्रिक अम्ल और सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का ................. के अनुपात में मिश्रण, एक्वा-रेजिया कहलाता है। (a) 3 : 1 (a) 1 : 2 (c) 2 : 3 (d) 1 : 3 4 / 50 4. ____________ जलमिश्रित HCl के साथ प्रतिक्रिया नहीं करता। (a) मैग्नीशियम (b) कॉपर (c) जिंक (d) एल्युमीनियम 5 / 50 5. सभी एसिड के लिए आम तत्व है: (a) ब्रोमीन (b) क्लोरीन (c) आयोडीन (d) हाइड्रोजन 6 / 50 6. pH स्केल किसी विलयन में हाइड्रोजन आयन सांद्रता को मापता है। इसमें P का क्या अर्थ है? (a) Power (शक्ति) (b) Potenz (पोटेंज), जिसका जर्मन में अर्थ शक्ति (पावर) है। (c) Potential (पोटेंसियल), जिसका जर्मन में अर्थ आराम है। (d) Potency (पोटेंसी), जिसका जर्मन में अर्थ शक्ति है। 7 / 50 7. अम्ल के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन गलत है? (a) अम्ल धातु ऑक्साइडों से अभिक्रिया कर लवण और जल प्रदान करते हैं। (b) अम्ल क्षार से अभिक्रिया कर लवण में वृद्धि करते हैं जिसे अपघटन अभिक्रिया कहा जाता है। (c) अम्ल सक्रिय धातुओं से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस प्रदान करते हैं। (d) अम्ल धातु कार्बोनेट और धातु हाइड्रोजन कार्बोनेट से अभिक्रिया कर कार्बन डाईऑक्साइड प्रदान करते हैं। 8 / 50 8. विलयन A का pH मान 6 है, विलयन B का pH मान 8,और विलयन C का pH मान 2 है। किस विलयन में हाइड्रोजन आयन की सांद्रता सबसे अधिक होगी? (a) C (b) A (c) किसी में भी हाइड्रोजन आयन नहीं हैं (d) B 9 / 50 9. निम्नलिखित में से कौन सा मिलान सही नहीं है? (a) रक्त का pH-7.4 (b) शुद्ध जल का pH-7.5 (c) सिरके का pH-2.2 (d) दूध का pH-6.6 10 / 50 10. सभी एसिड सामान्य रूप से पाया जाने वाला तत्व है: (a) ब्रोमीन (b) क्लोरीन (c) आयोडीन (d) हाइड्रोजन 11 / 50 11. अत्यधिक अम्लीय मिश्रण का pH मान, .............. होता है। (a) 14 (b) 7 (c) 1 (d) 0 12 / 50 12. यदि एक लवण का pH मान 12 हो तो यह ................. का लवण है। (a) दुर्बल अम्ल और दुर्बल क्षार (b) प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षार (c) दुर्बल अम्ल और प्रबल क्षार (d) प्रबल अम्ल और प्रबल क्षार 13 / 50 13. पानी में घुलने पर निम्न में से कौन सा एसिड कम H⁺ आयन देता है? (a) HNO₃ (b) CH₃COOH (c) H₂SO₄ (d) HCl 14 / 50 14. इनमें से क्या क्षार है? (a) Cu(OH)₂ (b) Zn(OH)₂ (c) NaOH (d) Fe(OH)₃ 15 / 50 15. तीन विलयनों X, Y, और Z के pH मान क्रमशः 2, 11 और 7 हैं। उन्हें हाइड्रोजन आयन सांद्रता के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए। (a) Z, Y, X (b) X, Z, Y (c) Y, Z, X (d) X, Y, Z 16 / 50 16. निम्नलिखित में से कौन सा कथन अम्लों के बारे में सही नहीं है? (a) स्वाद में खट्टे होते हैं। (b) H₂, CO₂ और लवणों का उत्पादन करने के लिए धातुओं और बाइकार्बोनेट्स के साथ अभिक्रिया करते हैं। (c) धीमा उदासीनीकरण अर्थात् Acid + Base → H₂ + Salt (d) जलीय माध्यम/तरल अवस्था में H⁺ का निर्माण करते हैं। 17 / 50 17. लवणों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? (a) लवणों का pH मान 1 होता है। (b) लवण अम्ल और क्षार का संयोजन हैं और धातुओं के साथ तीव्रता से अभिक्रिया करते हैं। (c) लवण का सबसे आम रुप (साधारण नमक) सोडियम हाइड्रॉक्साइड और सल्फ्यूरिक अम्ल का संयोजन है। (d) लवण, उदासीनीकरण अभिक्रिया द्वारा अम्ल और क्षार के संयोजन से बनते हैं। 18 / 50 18. निम्नलिखित में से कौन सा कथन अम्ल के बारे में सत्य नही है? (a) यह जलीय माध्यम/तरल अवस्था में H⁺ का निर्माण करता है। (b) यह स्वाद में कड़वा होता है (c) यह नीले लिटमस को लाल में परिवर्तित करता है (d) H₂, CO₂, और लवण का निर्माण करने के लिए धातुओं और बाइकार्बोनेट्स के साथ अभिक्रिया करता है। 19 / 50 19. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही/गलत है? A. एक क्षार जो पूरी तरह से जल में आयनित हो जाता है, वह OH⁻ आयनों का बड़ी मात्रा में उत्पादन करता है। उदाहरण के लिए NaOH, KOH B. एक क्षार जो आंशिक रूप से जल में आयनित हो जाता है, वह OH⁻ आयनों का कम मात्रा में उत्पादन करता है। उदाहरण के लिए KOH (a) A और B दोनों सही हैं। (b) A और B दोनों गलत हैं। (c) केवल B सही है। (d) केवल A सही है। 20 / 50 20. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही/गलत नहीं है? A. एक अम्ल जो पूरी तरह से आयनों से आयनित हो जाता है, वह H⁺ आयनों का बड़ी मात्रा में उत्पादन करता है। उदाहरण के लिए HCl, H₂SO₄, HNO₃ B. एक अम्ल जो आंशिक रूप से जल में आयनित हो जाता है वह H⁺ आयनों का कम मात्रा में उत्पादन करता है। उदाहरण के लिए CH₃COOH, H₂CO₃, H₂SO₃ (a) केवल B सही है। (b) A और B दोनों सही हैं। (c) A और B दोनों गलत हैं। (d) केवल सही है। 21 / 50 21. सामान्य रूप से, एक उदासीनीकरण अभिक्रिया को किस रूप में लिखा जा सकता है? (a) क्षार + अम्ल → जल + गैस (b) क्षार + अम्ल → लवण + जल (c) क्षार + अम्ल → लवण + गैस (d) क्षार + अम्ल → लवण + अवक्षेप 22 / 50 22. निम्नलिखित में से कौन सा कथन क्षार के संबंध में सही नहीं है? (a) स्वाद में खट्टे (b) संक्षारक (c) स्वाद में कसैले (d) स्पर्श करने में साबुन जैसे 23 / 50 23. कथन को पढ़े और निर्णय लें कि कौन से निष्कर्ष सही है। कथनः सल्फ्यूरिक अम्ल की प्रकृति अम्लीय है। निष्कर्षः I. सल्फ्यूरिक अम्ल, का pH मान 7.5 है। II. सल्फ्यूरिक अम्ल में कुछ फॉस्फोरस होते हैं। (a) केवल निष्कर्ष II सही है। (b) न तो निष्कर्ष I न ही II सही है। (c) दोनों निष्कर्ष I और II सही हैं। (d) केवल निष्कर्ष I सत्य है। 24 / 50 24. क्षार के संबंध में निम्न में से कौन सा सही नहीं है? (a) लाल लिटमस को नीला कर देता है (b) यह जलीय अथवा द्रव्य विलयनों में OH⁺ आयन का निर्माण करता है (c) इनका स्वाद कसैला होता है (d) नीले लिटमस को लाल कर देता है 25 / 50 25. प्रबल अम्ल और प्रबल क्षार के लवणों का pH मान होता है। (a) 0 (b) 7 (c) 7 से अधिक (d) 7 से कम 26 / 50 26. परमाणु की ऑक्सीकरण स्थिति क्या प्रदर्शित करती है? (a) उसकी रिक्तियां (b) यौगिक का वास्तविक आवेश (c) क्षति हुए इलेक्ट्रॉनों की संख्या (d) प्राप्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या 27 / 50 27. एक अम्ल और क्षार के बीच अभिक्रिया के परिणामस्वरूप क्या उत्पन्न होता है? (a) लवण और ऑक्सीजन (b) अम्ल (c) क्षार (d) लवण और जल 28 / 50 28. ............... अम्लीय नहीं है। (a) PCl₄ (b) SbCl₄ (c) CCl₄ (d) PCl₂ 29 / 50 29. जब एक एसिड, धातु ऑक्साइड के साथ अभिक्रिया करता है, तो उत्पाद के रूप में ........... और .......... प्राप्त होते हैं। (a) लवण, जल (b) अम्ल, जल (c) क्षार, जल (d) क्षार, अम्ल 30 / 50 30. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही/गलत नहीं है? A. एक अम्ल जो पूरी तरह से आयनों से आयनित हो जाता है, वह H⁺ आयनों का बड़ी मात्रा में उत्पादन करता है। उदाहरण के लिए HCl, H₂SO₄, HNO₃ B. एक अम्ल जो आंशिक रूप से जल में आयनित हो जाता है वह H⁺ आयनों का कम मात्रा में उत्पादन करता है। उदाहरण के लिए CH₃COOH, H₂CO₃, H₂SO₃ (a) केवल B सही है। (b) A और B दोनों सही हैं। (c) A और B दोनों गलत हैं। (d) केवल सही है। 31 / 50 31. निम्न में से कौन सा ऑक्साइड अम्लीय नहीं है? (a) CO (b) SO₂ (c) SO₃ (d) NO₂ 32 / 50 32. एक मिश्रण में, लवण एवं अम्ल का अनुपात 5:7 है। यदि मिश्रण का भार 360 gm है, तो इसमें मौजूद अम्ल का भार कितना होगा? (a) 260gm (b) 130gm (c) 150gm (d) 210gm 33 / 50 33. निम्नलिखित में से कौन क्षार का गुण नहीं है? (a) ये लाल लिटमस को नीला कर देते हैं। (b) ये पानी में हाइड्रोजन आयन उत्पन्न करते हैं। (c) ये मोटी सामग्री को विघटित कर देते हैं। (d) ये फिसलन युक्त, साबुन जैसे होते हैं। 34 / 50 34. उदासीन विलयन का pH मान .............. होता है- (a) 0 (b) 7 (c) 8 (d) 6 35 / 50 35. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य/असत्य है? A. एक अम्ल, जो पूरी तरह से जल में आयनित हो जाता है, वह H⁺ आयनों का बड़ी मात्रा में उत्पादन करता है। उदाहरण के लिए CH₃COOH, H₂CO₃, H₂SO₃ B. एक अम्ल जो आंशिक रूप से जल में आयनित हो जाता है वह H⁺ आयनों का कम मात्रा में उत्पादन करता है। उदाहरण के लिए HCl, H₂SO₄, HNO₃ (a) केवल B सत्य है। (b) A और B दोनों असत्य हैं। (c) केवल A सत्य है। (d) A और B दोनों सत्य हैं। 36 / 50 36. यदि किसी विलयन का pH 7 से बढ़कर 14 हो जाता है तो यह विलयन में .......... आयन सांद्रता में वृद्धि को दर्शाता है। (a) OH⁻ (b) H⁻ (c) OH⁺ (d) H⁺ 37 / 50 37. ____________ धातु केवल विद्युत अपघटन द्वारा निकाला जाता है। (a) Al (b) Zn (c) Fe (d) Cu 38 / 50 38. निष्क्रिय विलयन का pH मान होता है: (a) 7 (b) 6 (c) 4 (d) 5 39 / 50 39. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प अन्य विकल्पों से भिन्न है? (a) H₂SO₄ (b) Mg(OH)₂ (c) HCl (d) CH₃COOH 40 / 50 40. निम्नलिखित में से कौन-सा दुर्बल अम्ल पानी में घुलने पर H⁺ आयन प्रदान करता है? (a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (b) एसिटिक अम्ल (c) नाइट्रिक अम्ल (d) सल्फ्यूरिक अम्ल 41 / 50 41. यदि किसी लवण का pH मान, शून्य है तो वह _______________ का लवण होता है। (a) सशक्त एसिड और कमजोर बेस (b) कमजोर एसिड और सशक्त बेस (c) सशक्त एसिड और सशक्त बेस (d) कमजोर एसिड और कमजोर बेस 42 / 50 42. निम्न में से क्षार के गुणों के संबंध में कौन सा कथन गलत है? (a) नीले लिटमस को लाल में बदलते हैं। (b) क्षार में कड़वा स्वाद होता है। (c) क्षार छूने में मुलायम होते हैं। (d) क्षार विलयन में बिजली संचालित करते है (वे इलेक्ट्रोलेट है) 43 / 50 43. उस लवण का उदाहरण निम्न में से कौन सा है, जिसके जलीय विलयन का pH मान 7 से कम होता है? (a) सोडियम क्लोराइड (b) सोडियम कार्बोनेट (c) सोडियम बाइ कार्बोनेट (d) अमोनियम क्लोराइड 44 / 50 44. साधारण नमक के विलयन के निर्माण के लिए सोडियम हाइड्रॉक्साइड ............. के साथ अभिक्रिया करता है। (a) सोडियम क्लोराइड विलयन (b) ऑक्सीजन गैस (c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (d) कार्बन डाईऑक्साइड गैस 45 / 50 45. जब सोडियम बाइकार्बोनेट को pH पेपर की पट्टी पर रखा जाता है तो पट्टी का रंग ..............। (a) हरा हो जाता है (b) परिवर्तित नहीं होता है (c) नीला हो जाता है (d) पीला हो जाता है 46 / 50 46. निम्नलिखित में से कौन से विलयन का pH मान न्यूनतम होगा? (a) नींबू का रस (b) शुद्ध जल (c) रक्त (d) डिटर्जेंट 47 / 50 47. निम्नलिखित में से कौन सी धातु आयरन क्लोराइड में से लोहे को विस्थापित नहीं करेगी? (a) जस्ता (b) चांदी (c) एल्युमीनियम (d) मैग्नीशियम 48 / 50 48. जब पीएच मान 7 से 14 की ओर बढ़ता है, तो यह दर्शाता है कि- (a) H⁺ आयन की सांद्रता में कमी (b) OH⁻ आयन की सांद्रता में वृद्धि (c) H⁺ आयन की सांद्रता में वृद्धि (d) OH⁻ आयन की सांद्रता में कमी 49 / 50 49. अम्लिक के आधार पर कौन सा सही है? (a) लाल लिटमस को नीला कर देता है (b) OH⁻ को जलीय माध्यम में पेश करता है/पिघली हुई स्थिति में (c) निष्प्रभावीकरण दर्शाता है (d) जलीय और घुली हुई स्थिति में विद्युत का संचालन करता है 50 / 50 50. यदि X का pH मान 9 है, तो Y का pH मान 2 है, Z का pH मान 6 है और A का pH मान 13 है, तो निम्नलिखित से किस जोड़े में मजबूत एसिड और मजबूत बेस है? (a) X, A (b) A, Y (c) Y, Z (d) Y, A Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test