QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-18 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 438 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:28 am 0 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-18 1 / 50 1. 'जब तत्वों को परमाणु भारों के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो बीच वाले तत्व का परमाणु भार अन्य दो तत्वों के परमाणु भारों का लगभग औसत होता है'- इस नियम को जाना जाता है- (a) मेंडलीव के नियम के रूप में (b) न्यूटन का नियम (c) न्यूलैंड का अष्टक नियम (d) डॉबेराइनर के त्रिक का नियम 2 / 50 2. अष्टकों का नियम केवल .................. तक लागू था। (a) मैग्नीशियम (b) जस्ता (c) कैल्शियम (d) ब्रोमाइन 3 / 50 3. सन .............. में, न्यूलैंड्स ने परमाणु द्रव्यमानों के बढ़ते क्रम के अनुसार ज्ञात तत्वों की व्यवस्था की और पाया कि प्रत्येक आठवें तत्व के गुण पहले तत्व के गुणों के समान हैं। (a) 1860 (b) 1964 (c) 1844 (d) 1864 4 / 50 4. लिटमस विलयन ...................... से निष्कासित किया जाता है। (a) लाइकेन (b) हाइड्रेजिया (c) जिरेनियम (d) पेटुनिया 5 / 50 5. एक मिश्रण, नीले लिटमस को लाल में बदल देता है, उसका pH ................ होने की संभावना है। (a) 6 (b) 9 (c) 7 (d) 8 6 / 50 6. ऑक्टेट्स का न्यूलैंड्स सिद्धांत केवल ____________ लागू होता था। (a) सल्फर (b) पोटैशियम (c) कैल्शियम (d) क्लोरीन 7 / 50 7. परमाणु संख्याओं के आधार पर तत्वों को वर्गीकृत किसने किया? (a) डॉबेराइनर (b) मोजलेनर (c) न्यूलैंड (d) मेंडलीव 8 / 50 8. निम्न में से किसके द्वारा किया गया तत्वों का वर्गीकरण, नये तत्वों की खोज के लिए प्रेरित करता है? (a) न्यूलैंड्स (b) मोजली (c) मेंडलीव (d) डॉबेराइनर 9 / 50 9. मेंडलीफ की आवर्त सारणी में, तत्वों को किस क्रम में व्यवस्थित किया गया था? (a) परमाणु द्रव्यमानों के बढ़ते क्रम में (b) परमाणु द्रव्यमानों के घटते क्रम में (c) परमाणु क्रमांकों के बढ़ते क्रम में (d) परमाणु क्रमांकों के घटते क्रम में 10 / 50 10. सल्फ्यूरिक एसिड के साथ मिश्रित होने पर लिटमस विलयन का रंग कैसा बनेगा? (a) नारंगी (b) लाल (c) गुलाबी (d) नीला 11 / 50 11. निम्न में से कौन सा विकल्प उस लवण का उदाहरण है जिसके जलीय विलयन का pH मान 7 से कम होता है? (a) सोडियम कार्बोनेट (b) सोडियम बाइकार्बोनेट (c) सोडियम क्लोराइड (d) अमोनियम क्लोराइड 12 / 50 12. ___________,अम्ल और क्षार के साथ अभिक्रिया करता है। (a) CuO (b) Al₂O₃ (c) Na₂O (d) K₂O 13 / 50 13. जब लिटमस विलयन न तो अम्लीय और न ही क्षारीय होता है, तब इसका रंग होता है। (a) रंगहीन (b) बैंगनी (c) नीला (d) गुलाबी 14 / 50 14. आधुनिक आवर्त सारणी के किस वर्ग में पूर्ण आवरण वाले संयोजी इलेक्ट्रॉन और रासायनिक रूप से अक्रिय तत्व होते हैं? (a) 15 (b) 16 (c) 18 (d) 17 15 / 50 15. मेंडलीव की आवर्त सारणी में, निम्नलिखित समूहों में से किस तत्व समूह को बाद में तालिका में जगह मिली? (a) Sc, Ga और Ca (b) Sc, Ga और Ge (c) Sc, Ga और Mg (d) Sc, Ga और Na 16 / 50 16. निम्नलिखित में से कौन सा एक गंधीय सूचक है? (a) गुलाब (b) साबुन (c) लौंग (d) हल्दी 17 / 50 17. ऑक्टेव्स के न्यूलैंड्स नियम के अनुसार, _______________, जो गुणों में कोबॉल्ट और निकल जैसा है, इन तत्वों से बहुत दूर रखा गया है। (a) Al (b) Fe (c) Mn (d) Mg 18 / 50 18. ................ ऑक्साइड अम्लों के साथ-साथ क्षारों के साथ भी अभिक्रिया करते हैं। (a) निष्क्रिय (b) अम्लीय (c) क्षारीय (d) उभयधर्मी 19 / 50 19. .................... का उपयोग कर दुर्बल अम्ल और प्रबल अम्ल के बीच विभेद किया जा सकता है। (a) सार्वत्रिक सूचक (b) फिनॉफ्थैलीन सूचक (c) लिटमस सूचक (d) मिथाइल ऑरेंज सूचक 20 / 50 20. मेंडलीव की आवर्त सारणी में, क्षैतिज स्तम्भ को .............. कहा जाता है। (a) इकाई (b) आवर्त (c) समूह (d) वर्ग 21 / 50 21. जलीय विलयन में किसी अम्ल या क्षार में क्या परिवर्तन होता है? (a) क्षार, जल में OH⁻ आयन निर्मित करते हैं। (b) क्षार, जल में H⁺ आयन निर्मित करते हैं। (c) क्षार, जल में H₃O⁺ आयन निर्मित करते हैं। (d) अम्ल, जल में OH⁻ आयन निर्मित करते हैं। 22 / 50 22. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व मेंडलीव की आवर्त सारणी में एक निश्चित स्थान नहीं पा सका? (a) सल्फर (b) नाइट्रोजन (c) ऑक्सीजन (d) हाइड्रोजन 23 / 50 23. नीचे दिए गए वर्गीकरणों में से कौन सा परमाणु द्रव्यमानों के आधार पर था? (a) डोबरेनर, न्यूलैंड्स और मोसले का (b) डोबरेनर, मेंडलीव और मोसले का (c) डोबरेनर, न्यूलैंड्स और मेंडलीव का (d) मेंडलीव, न्यूलैंड्स और मोसले का 24 / 50 24. निष्क्रिय लिटमस विलयन का रंग ................. होता है। (a) बैंगनी (b) काला (c) नीला (d) लाल 25 / 50 25. शुष्क HCl गैस के संपर्क में लाए जाने पर सूखे नीले लिटमस पेपर के रंग पर क्या असर होगा? (a) वह बेरंग हो जाएगा। (b) उसका रंग लाल हो जाएगा। (c) उसका रंग नहीं बदलेगा। (d) उसका रंग गुलाबी हो जाएगा। 26 / 50 26. यदि मृदा को मृदु अम्ल के साथ उपचारित किया जाए, तो इस मिट्टी में हाइड्रेन्जिया गुल्म के फूल .............. के होंगे। (a) सफेद रंग (b) नीले रंग (c) भूरे रंग (d) गुलाबी रंग 27 / 50 27. यदि किसी नमक का pH मान 14 है, तो वह नमक ................. होता है। (a) कमजोर एसिड और कमजोर बेस (b) कमजोर एसिड और सशक्त बेस (c) सशक्त एसिड और कमजोर बेस (d) सशक्त एसिड और सशक्त बेस 28 / 50 28. डॉबेराइनर ने तीन तत्वों के समूह की पहचान कर उन्हें क्या नाम दिया? (a) ट्रायड (त्रिक) (b) थ्राइस (c) टेट्राड (d) ट्रिटियम 29 / 50 29. निम्न में से कौन सी धातु उभयधर्मी ऑक्साइड बना सकती है? (a) Ca (b) Cu (c) Na (d) AI 30 / 50 30. जिन पदार्थों की गंध अम्लीय या क्षारीय माध्यम में बदल जाती है उन्हें ______________ कहा जाता है। (a) संश्लेषित (सिंथेटिक) सूचक (b) अम्ल-क्षार सूचक (c) प्राण (ऑलफैक्ट्री) सूचक (d) प्राकृतिक सूचक 31 / 50 31. न्यूलैंड्स के अष्टक नियम के अनुसार, 'लौह', जो गुणों में .............. और .............. जैसा दिखता है, इन तत्वों से बहुत दूर रखा गया है- (a) Co और Ni (b) Ni और Mn (c) Co और Cu (d) Cu और Ni 32 / 50 32. मेंडलीव की आवर्त सारणी में, ऊर्ध्वाधर कॉलम को कहा जाता है। (a) वर्ग (b) समूह (c) इकाई (d) आवर्त 33 / 50 33. मेंडलीव की आवर्त सारणी ______________ के दौरान एक जर्मन पत्रिका में प्रकाशित हुई थी। (a) 1874 (b) 1873 (c) 1871 (d) 1872 34 / 50 34. मेंडलीव ने जब कार्य को शुरू किया था (तत्वों का वर्गीकरण) .............. तत्वों को जाना जाता था। (a) 64 (b) 63 (c) 65 (d) 61 35 / 50 35. मेंडलीव आवधिक सारणी में, खोजे न गए तत्वों के लिए अंतराल छोड़ा गया था। निम्न में से कौन से तत्व को बाद में आवर्त सारणी में एक स्थान प्राप्त हुआ? (a) Ge (b) F (c) Ca (d) Mg 36 / 50 36. लिटमस विलयन एक बैंगनी डाई है, जिसे ____________ से निकाला जाता है। (a) हरिता (मॉस) (b) स्पाइरोगाइरा (c) काई (लाइकेन) (d) रिक्सिया 37 / 50 37. __________ का pH, pH के कागज के प्रत्यक्ष प्रयोग से पता नहीं लगाया जा सकता है। (a) स्याही (b) पानी (c) जूस (d) ठोस सोडियम बाइकार्बोनेट 38 / 50 38. डॉबेराइनर ने उत्प्रेरक के रूप में ______________ पर पहला अवलोकन किया। (a) Au (b) Ni (c) Pt (d) Ag 39 / 50 39. यदि किसी तत्व के नाभिक में 12 प्रोटान हैं, तो यह समूह .................. से संबंधित होता है। (a) 2 (b) 4 (c) 8 (d) 6 40 / 50 40. _____________ के अनुसार, तत्वों के गुणधर्म उनके परमाणु भारों के आवर्ती फलन होते हैं। (a) डॉबेराइनर का त्रिक का नियम (b) मेंडलीव का आवर्ती नियम (c) न्यूटन का नियम (d) न्यूलैंड का अष्टक नियम 41 / 50 41. कौन सा धातु ऑक्साइड एक उभयधर्मी (एम्फोटेरिक) ऑक्साइड है? (a) आयरन (b) एल्युमीनियम (c) सोडियम (d) पोटैशियम 42 / 50 42. कौन सा धातु ऑक्साइड एक उभयधर्मी (एम्फोटेरिक) ऑक्साइड है? (a) आयरन (b) एल्युमीनियम (c) सोडियम (d) पोटैशियम 43 / 50 43. जब मेंडलीव ने अपना काम शुरू किया था, तब कितने तत्व ज्ञात थे? (a) 65 (b) 64 (c) 66 (d) 63 44 / 50 44. मेंडलीव की आवर्त सारणी में लम्बरूप स्तंभों को ............... और क्षैतिज पंक्तियों को ............... कहा जाता है। (a) आवर्त, पंक्ति (b) समूह, आवर्त (c) स्तंभ, श्रेणी (d) स्तंभ, पंक्ति 45 / 50 45. आवर्त सारणी का आविष्कार किसने किया? (a) दिमित्री मेंडलीव (b) लुई पाश्चर (c) मैरी क्यूरी (d) एंटोनी लेबोजियर 46 / 50 46. निम्नलिखित में से कौन सा एक उभयधर्मी ऑक्साइड है? (a) CO₂ (b) SO₂ (c) Al₂O₃ (d) CuO 47 / 50 47. न्यूलैण्ड्स के अष्टक नियम केवल .............. तत्व तक लागू होता है। (a) S (b) Ca (c) K (d) Cl 48 / 50 48. न्यूलैंड ने माना कि प्रकृति में केवल ........... तत्व मौजूद थे। (a) 46 (b) 56 (c) 64 (d) 65 49 / 50 49. मेंडलीव की आवर्त सारणी में, तालिका................... निकल से पहले दिखाई देती है। (a) Sr (b) Rb (c) Co (d) Mo 50 / 50 50. निम्न में से क्या संक्रमण तत्वों की एक विशेषता नहीं है? (a) इनमें से अधिकांश का प्रयोग उत्प्रेरक के रूप में होता है। (b) ये सभी वाय हैं। (c) ये सभी धातुएं है, और इनके क्वथनांक तथा गलनांक उच्च होते हैं। (d) ये ऊष्मा तथा विद्युत के सुचालक होते हैं। Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test