QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-15 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 552 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:25 am 2 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-15 1 / 50 1. ................ की सतत वृद्धि के कारण किसी समूह में परमाणु त्रिज्या में वृद्धि होती है। (a) केंद्रक (b) न्यूट्रॉन शेल (c) इलेक्ट्रॉन शेल (d) प्रोटॉन शेल 2 / 50 2. उन तीन तत्वों को नामित करें, जिसके सबसे बाहरी शेल में केवल एक इलेक्ट्रॉन होता है? (a) मैग्नीशियम, कैल्शियम और बेरियम (b) लिथियम, सोडियम, पोटैशियम (c) हीलियम, नियॉन और ऑर्गन (d) मैग्नीशियम, हीलियम और नियॉन 3 / 50 3. .................. वह मुक्त ऊर्जा है, जब एक इलेक्ट्रॉन, अपने उदासीन गैसीय परमाणु में जोड़ा जाता है। (a) विद्युत धनात्मकता (b) विद्युत ऋणात्मकता (c) इलेक्ट्रॉन बन्धुता (d) आयनन ऊर्जा 4 / 50 4. उच्चतम प्रथम आयनीकरण क्षमता वाला तत्व ................. है। (a) बोरॉन (b) कार्बन (c) नाइट्रोजन (d) ऑक्सीजन 5 / 50 5. आधुनिक आवर्त सारणी के पहले और सातवें, दोनों समूहों में निम्नलिखित में से कौन सा गुण परमाणु क्रमांक में वृद्धि के साथ बढ़ता है? (a) पानी के साथ क्रियाशीलता (b) परमाणु आकार (c) ऑक्सीकरण गुण (d) उच्चतम संयोजी अवस्था 6 / 50 6. एक तत्व की परमाणु संख्या 20 है, तो उसके रासायनिक गुण निम्न में से किस तत्व के समान होंगे? (a) B (5) (b) Fe (26) (c) Be (4) (d) Sc (21) 7 / 50 7. O, S और Se तत्वों के परमाणु आकारों का सही क्रम क्या है? (a) Se>O>s (b) Se>S>O (c) S>O>Se (d) O>S>Se 8 / 50 8. निम्नलिखित तत्वों के समूह की विशेष विशेषताएं हैं? 1. ये सभी तत्व धातु हैं 2. ये सभी तत्व हाइड्रोजन गैस बनाने के लिए पानी के साथ प्रतिक्रिया करते हैं 3. इन सभी तत्वों में एक वैलेंसी (1) है (a) हैलोजन समूह (b) एल्कली धातु (मेटल) समूह (c) एल्कलाइन अर्थ धातु (मेटल) समूह (d) एल्कली धातु (मेटल) एवं हैलोजन समूह 9 / 50 9. एक परमाणु की किसी अन्य तत्व के परमाणु से बंधे होने पर इलेक्ट्रॉनों को अपनी ओर आकर्षित करने की सापेक्ष प्रवृत्ति को क्या कहा जाता है? (a) वैद्युतीकरण ऋणात्मकता (b) आयनीकरण ऊर्जा (c) इलेक्ट्रॉन आकर्षण (d) क्वांटम ऊर्जा 10 / 50 10. तत्व, जिसमें तीसरे आवर्त में उच्चतम इलेक्ट्रॉन संबंध है, वह ____________ है। (a) Si (b) Cl (c) Mg (d) Na 11 / 50 11. कौन से तत्व का गलनांक और क्वथनांक सबसे उच्च है? (a) ऑस्मियम (b) लीथियम (c) सोना (d) टंगस्टन 12 / 50 12. दिये गये विकल्पों में से निम्नलिखित कथन के लिए सही विकल्प का प्रयोग करके रिक्त स्थान भरें। ______________ तत्व में इलेक्ट्रॉनों को खोने की सबसे बड़ी प्रवृत्ति होती है। (a) F (b) S (c) Fe (d) H 13 / 50 13. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व अधिक इलेक्ट्रोनेगेटिव होता है? (a) Al (b) Cl (c) S (d) P 14 / 50 14. निम्न में से किस समूह में बाह्यतम कोश में एक इलेक्ट्रॉन होता है? (a) H₂, Li, और Be (b) Li, Na और Mg (c) Li, Na और K (d) Li, Na और Ca 15 / 50 15. निम्नलिखित में से किस तत्व में उच्च आयनीकरण ऊर्जा है? (a) Ar (b) Kr (c) Ne (d) He 16 / 50 16. ____________ तत्व में सबसे कम आयनीकरण ऊर्जा है। (a) सोडियम (b) हीलियम (c) फ्रेन्सियम (d) सीजियम 17 / 50 17. आवधिकता शब्द से क्या तात्पर्य है? (a) यह रासायनिक गुणों की पुनरावृत्ति है। (b) यह निश्चित अंतराल के बाद समान गुणों की पुनरावृत्ति है| (c) यह निश्चत अंतराल के बाद कुछ गुणों की पुनरावृत्ति है। (d) यह निश्चित अंतराल के बाद समान तत्वों की पुनरावृत्ति है| 18 / 50 18. आधुनिक आवर्त सारणी में समान वर्ग के तत्वों में समान _____________ होता है। (a) परमाणु भार (b) परमाणु त्रिज्या (c) परमाणु क्रमांक (d) संयोजी इलेक्ट्रॉन 19 / 50 19. नाइट्रोजन की आयनीकरण क्षमता ................. के कारण ऑक्सीजन की तुलना में अधिक है। (a) नाइट्रोजन का छोटा आकार | (b) नाभिक द्वारा इलेक्ट्रॉनों का अधिक आकर्षण । (c) उच्चतर भेदक प्रभाव । (d) आधे भरे पी-ऑर्बिटल्स की अतिरिक्त स्थिरता । 20 / 50 20. 1st आवर्त के दोनों एलीमेंट में ................... में संयोजी इलेक्ट्रॉन उपस्थित होते हैं। (a) K कोश (b) M कोश (c) S कोश (d) N कोश 21 / 50 21. ___________ तत्वों की विशेषताओं से संबंधित आवर्ती विशेषता नहीं है। (a) न्यूट्रॉन-प्रोटॉन अनुपात है (b) इलेक्ट्रॉन बंध (c) इलेक्ट्रॉन धनात्मकता (d) परमाणु आकार 22 / 50 22. ............. में सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉन संबंध है- (a) I (b) Br (c) F (d) Cl 23 / 50 23. आधुनिक आवर्त सारणी ____________ पर आधारित है: (a) तत्वों के परमाणु संख्या का घटता क्रम (b) तत्वों के परमाणु संख्या का बढ़ता क्रम (c) तत्वों के परमाणु भार का घटता क्रम (d) तत्वों के परमाणु भार का बढ़ता क्रम 24 / 50 24. उदासीन गैसीय परमाणु के बाह्यतम कक्ष या कोश से एक इलेक्ट्रॉन को हटाने के लिए _____________ की आवश्यकता होती है। (a) आयनन ऊर्जा (b) वियोजन ऊर्जा (c) इलेक्ट्रान बन्धुता (d) विद्युत ऋणात्मकता 25 / 50 25. तत्व X एक ऑक्साइड का निर्माण करता है, जिसका सूत्र X₂O₃ है, तत्व X का आवर्त सारणी में ............... की भांति समान समूह होने की संभावना अधिक है। (a) सोडियम (b) एल्युमिनियम (c) सिलिकॉन (d) मैग्नीशियम 26 / 50 26. निम्नलिखित तत्वों को उनके धात्विक लक्षणों के आधार पर अवरोही क्रम में रखने पर प्राप्त होने वाले विकल्प का चयन करें। Na, Si, Cl, Mg, Al (a) Na>Mg>Al>Si>Cl (b) Al >Na >Si >Ca >Mg (c) Cl>Si>Al>Mg>Na (d) Na>Al>Mg>Cl>Si 27 / 50 27. किसी तत्व की आयनीकरण क्षमता को प्रभावित करने वाला एक कारक ............है। (a) परमाणु आकार (b) विद्युत-ऋणात्मकता (c) न्यूट्रॉन (d) इलेक्ट्रॉन बंधुता 28 / 50 28. एक समूह में, संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या ____________ | (a) समान रहती है। (b) घटती है। (c) निर्धारित नहीं किया जा सकता। (d) बढ़ता है। 29 / 50 29. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्व का धात्विक गुण किस प्रकार परिवर्तित होता है? (a) धात्विक गुण आवर्त में बाएं से दाएं और समूह में ऊपर से नीचे जाने पर बढ़ता है (b) धात्विक गुण आवर्त में बाएं से दाएं जाने पर बढ़ता है लेकिन समूह में ऊपर से नीचे जाने पर घटता है (c) धात्विक गुण आवर्त में बाएं से दाएं और समूह में ऊपर से नीचे जाने पर घटता है (d) धात्विक गुण आवर्त में बाएं से दाएं जाने पर घटता है लेकिन समूह में ऊपर से नीचे जाने पर बढ़ता है। 30 / 50 30. ___________ यह एकमात्र अधातु है, जिसे क्षारीय धातुओं के साथ रखा गया है। (a) रूबीडियम (b) सीजियम (c) हाइड्रोजन (d) फ्रैनशियम 31 / 50 31. Na, Mg, Al और Si में प्रथम आयनीकरण क्षमता का क्रम होता है- (a) Na>Mg>Al<Si (b) Na< Mg>Al<Si (c) Na > Mg >Al>Si (d) Na<Mg<Al>Si 32 / 50 32. आवर्त सारणी के तीसरे आवर्त में, सबसे छोटे आकार वाला तत्व .................. है- (a) Si (b) Na (c) Ar (d) Cl 33 / 50 33. अपने बढ़ते अधातु गुण के क्रम में निम्न तत्वों को व्यवस्थित करें: Li, O, C, Be, F (a) F<O<BE<C<Li (b) Li< Be<C<O<F (c) F<C<O<Be<Li (d) F<O<C<Be <Li 34 / 50 34. .................. चौथे आवर्त और दूसरे समूह में मौजूद तत्व है। (a) स्कैंडियम (b) मैग्नीशियम (c) पोटैशियम (d) कैल्शियम 35 / 50 35. निम्नलिखित में से कौन सा न्यूनतम विद्युत-ऋणात्मक मूल तत्व है? (a) Cs (b) Pt (c) Ag और Au (d) Al और Li 36 / 50 36. Mn के ऑक्साइड की अम्लता का सही बढ़ता क्रम है- (a) MnO<MnO₂<Mn₂O₇ (b) MnO₂>MnO>Mn₂O₇ (c) Mn₂O₇>MnO₂>MnO (d) MnO₂>Mn₂O₇>MnO 37 / 50 37. सोडियम से क्लोरीन की ओर जाने पर परमाणु आकार .............. | (a) बढ़ता है (b) घटता है (c) पहले बढ़ता है और फिर घटता है (d) समान रहता है। 38 / 50 38. आधुनिक आवर्त सारणी में, निम्नलिखित में से कौन से आवर्त में अधातुओं की संख्या अधिकतम है? (a) 4 (b) 1 (c) 2 (d) 3 39 / 50 39. ___________ परमाणु का आयतन सबसे कम होता है। (a) P (b) He (c) S (d) Si 40 / 50 40. आधुनिक आवर्त सारणी के संबंध में निम्न में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं? i. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को उनके परमाणु क्रमांकों के घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है। ii. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को उनके परमाणु द्रव्यमानों के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है। iii. आधुनिक आवर्त सारणी में समस्थानिकों को निकटवर्ती समूहों में रखा जाता है। iv. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को उनके परमाणु क्रमांकों के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है। (a) केवल (i) (b) केवल (iv) (c) (i), (ii) और (iv) (d) (i), (ii) और (iii) 41 / 50 41. ____________ आवर्त सारणी का सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व है। (a) ब्रोमीन (b) क्लोरीन (c) आयोडीन (d) फ्लोरीन 42 / 50 42. ____________ एक संक्रमण धातु नहीं है। (a) Np (b) Zr (c) Tc (d) Re 43 / 50 43. .................... तत्वों में सबसे बड़ा परमाणु है। (a) H (b) O (c) Li (d) F 44 / 50 44. एक समूह में ऊपर से नीचे की ओर जाने के दौरान निम्नलिखित में से किसमें हमेशा वृद्धि होती है? (a) धात्विक गुण (b) ऑक्सीकरण क्षमता (c) विद्युत ऋणात्मकता (d) कम होने की प्रवृत्ति 45 / 50 45. एक तत्व की आयनन ऊर्जा .................... पर निर्भर करती है। (a) केन्द्रकीय प्रभार (b) अनुवीक्षण (स्क्रीनिंग प्रभाव) (c) परमाणु क्रमांक (d) स्थिर विन्यास 46 / 50 46. फ्लोरीन से क्लोरीन, ब्रोमीन और फिर आयोडीन तक जाने पर विद्युतऋणात्मकता- (a) कम हो जाती है (b) बढ़ती है (c) पहले घटती है फिर बढ़ती है (d) स्थिर रहती है 47 / 50 47. एक तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 1 है। इसे ............... में शामिल किया जाता है। (a) तृतीय आवर्त के समूह 17 (b) 8वाँ आवर्त के समूह 1 (c) तृतीय आवर्त के समूह 1 (d) प्रथम आवर्त के समूह 3 48 / 50 48. धातुओं की विद्युत प्रतिरोधकता का सही क्रम चुनें। (a) Ag>Ni>Hg>W (b) Hg>Ni>W>Ag (c) Ag>W>Ni>Hg (d) Ag>W>Hg>Ni 49 / 50 49. वह समूह जो प्रथम आयनीकरण क्षमता के सही क्रम को दर्शाता है- (a) Ge>Si>C (b) K>Na>Li (c) B>C>N (d) Be>Mg>Ca 50 / 50 50. आधुनिक पीरियॉडिक टेबल में सिलिकॉन (Z = 14) को ................ और ............... के बीच में रखा गया है। (a) Be & C (b) AI & P (c) Be & N (d) AI & S Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test