QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-14 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 498 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:24 am 3 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-14 1 / 50 1. ................. एक अणु में हैलोजन परमाणुओं द्वारा इलेक्ट्रॉनों को आकर्षित करने का गुण है। (a) इलेक्ट्रान बन्धुता (b) वैद्युतीयऋणात्मकता (c) वैद्युतरसायन (d) वैद्युतधनात्मकता 2 / 50 2. निम्नलिखित में से कौन-सी निष्क्रिय गैस के बाहरी कक्ष में केवल दो इलेक्ट्रॉन होते हैं? (a) हीलियम (b) ऑर्गन (c) नियॉन (d) क्रिप्टॉन 3 / 50 3. चार तत्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास नीचे दिए गये है। निम्नलिखित में से कौन सा अधिक इलेक्ट्रो नकारात्मक होगा? (a) P (2, 8, 5) (b) A1 (2, 8, 3) (c) Cl (2, 8, 7) (d) S (2, 8, 6) 4 / 50 4. कौन सा तत्व समूह 17 से संबंधित नहीं है? (a) क्लोरीन (b) ऑर्गन (c) फ्लोरीन (d) ब्रोमीन 5 / 50 5. तीन तत्वों X,Y और Z के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्रमशः (2,8,7), (2,8,2) और (2,8,8) हैं, तो तत्व Z एक.............है। (a) अधातु (b) उपधातु (c) निष्क्रिय गैस (d) धातु 6 / 50 6. ऑक्सीजन के अणु में _____________ होता है। (a) एक विद्युतसंयोजी बंध (b) एक एकल सहसंयोजक बंध (c) एक तिहरा सहसंयोजक बंध (d) एक दोहरा सहसंयोजक बंध 7 / 50 7. ऑक्सीजन के संबंध में हैलोजन समूह की अधिकतम संयोजकता .................. है- (a) 10 (b) 7 (c) 8 (d) 2 8 / 50 8. फास्फोरस की परमाण्विकता क्या है? (a) द्विपरमाणुक (b) बहुपरमाणुक (c) एक परमाणुक (d) चतुः परमाणुक 9 / 50 9. 2O ऑक्सीजन के दो .................. निरूपित करता है- (a) आयनों (b) परमाणुओं (c) अणुओं (d) इलेक्ट्रॉन 10 / 50 10. जब एक धातु पानी के साथ अभिक्रिया करती है तो कौन सी गैस निकलती है? (a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन (c) क्लोरीन (d) हाइड्रोजन 11 / 50 11. O₂ का आण्विक द्रव्यमान ................ होता है। (a) 32 (b) 64 (c) 8 (d) 16 12 / 50 12. किसी आवर्त के चार मूल तत्वों की परमाणु संख्या 11, 13, 16 और 17 है। आधुनिक आवर्त सारणी में इनमें से सबसे अधिक धात्विक मूल तत्व की परमाणु संख्या ................ होगी। (a) 9 (b) 13 (c) 32 (d) 11 13 / 50 13. निम्न में से किसका उपयोग जल की स्थायी कठोरता दूर करने के लिए किया जाता है? (a) फिटकरी (b) ब्लीचिंग पाउडर (c) बेकिंग सोडा (d) धावन सोडा 14 / 50 14. विद्युत बल्ब में आमतौर पर रासायनिक रूप से निष्क्रिय गैस जैसे ___________ भरी होती है। (a) नाइट्रोजन (b) क्लोरीन (c) ऑक्सीजन (d) हाइड्रोजन 15 / 50 15. निम्न में से कौन सी नोबल गैस नहीं है? (a) जीनॉन (b) क्लोरीन (c) नियॉन (d) आर्गन 16 / 50 16. फास्फोरस की परमाण्विकता है- (a) 3 (b) 4 (c) 5 (d) 7 17 / 50 17. क्लोरीन, फ्लोरीन और आयोडीन ___________के उदाहरण हैं। (a) निष्क्रिय गैस (b) कीटोन (c) हैलोजन (d) एल्केन 18 / 50 18. निम्नलिखित तत्वों में से अधातु की पहचान करें। (a) मैग्नीशियम (b) क्लोरीन (c) सोडियम (d) एल्युमीनियम 19 / 50 19. निम्नलिखित में से किस हैलोजन का क्वथनांक उच्चतम होता है? (a) फ्लोरीन (b) ब्रोमीन (c) क्लोरीन (d) आयोडीन 20 / 50 20. .......... समूह 18 के तत्व है- (a) एल्कली धातुएं (b) उत्कृष्ट गैसें (c) हैलोजन (d) एल्कलाइन मृदा धातु 21 / 50 21. हीलियम और आर्गन में क्या समानता है? (a) दोनों तत्व द्रव धातु हैं। (b) दोनों धातुओं का प्रयोग गुब्बारों में किया जाता है। (c) दोनों में उच्च विसरण दर होती है। (d) दोनों का बाह्यतम कोश पूर्णतः भरा होता है। 22 / 50 22. निम्नलिखित में से कौन सी अक्रिय गैस को आवर्त 5 में रखा गया है? (a) Ne (b) Rn (c) Xe (d) Ar 23 / 50 23. कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड के विलयन से जब कार्बन डाईऑक्साइड गुजरती है तो बनने वाले अवक्षेप का रंग कैसा होता है? (a) स्लेटी (b) काला (c) नीला (d) सफेद 24 / 50 24. वनस्पति तेल का हाइड्रोजनीकरण ____________ का एक उदाहरण है- (a) विस्थापन अभिक्रिया (b) मिश्रण अभिक्रिया (c) संकलन अभिक्रिया (d) प्रतिस्थापन अभिक्रिया 25 / 50 25. सफेद फॉस्फोरस को _____________ में संग्रहीत किया जाता है। (a) ऑक्सीजन (b) हाइड्रोजन (c) पानी (d) शराब 26 / 50 26. निम्नलिखित में से कौन सा एक यौगिक नहीं है? (a) नाइट्रोजन परॉक्साइड (b) पानी (c) क्लोरीन (d) अमोनिया 27 / 50 27. आधुनिक आवर्त सारणी के किस समूह में हैलोजन रखा जाता है? (a) 1st (b) 18th (c) 17th (d) 16th 28 / 50 28. निम्नलिखित में से कौन अर्ध-धातु नहीं है? (a) बोरॉन (b) क्लोरीन (c) आर्सेनिक (d) सिलिकॉन 29 / 50 29. सोडा-एसिड अग्निशामक यंत्रों में उपयोग किया जाने वाला लवण है: (a) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (b) कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड (c) सोडियम हाइड्रॉक्साइड (d) सोडियम कार्बोनेट 30 / 50 30. ____________ समूह 17 का सबसे कम अभिक्रियाशील मूलतत्व है। (a) ब्रोमीन (b) फ्लोरीन (c) क्लोरीन (d) आयोडीन 31 / 50 31. अधातुओं में से कौन सी चमकदार होती है? (a) नियॉन (b) क्लोरीन (c) फ्लोरीन (d) आयोडीन 32 / 50 32. 35, 53 और 85 की परमाणु संख्या के तत्व, _____________ हैं। (a) हैलोजंस (b) एल्कलाइन (c) निष्क्रिय गैसें (d) हैलाइड्स 33 / 50 33. फॉस्फोरिक एसिड का रासायनिक सूत्र क्या है? (a) HPO₄ (b) H₃PO₄ (c) H₃PO₃ (d) H₂PO₄ 34 / 50 34. NO₂ का धूम्र (फ्यूम्स) _____________ रंग में है। (a) भूरा (b) पीला (c) हल्का पीला (d) लाल 35 / 50 35. अमोनियम सल्फेट का रासायनिक सूत्र ................. है। (a) NH₄(SO₃)₂ (b) (NH₄)₂SO₄ (c) (NH₄)₂SO₃ (d) NH₄(SO₄)₂ 36 / 50 36. निम्नलिखित में से किस विकल्प का गलनांक (मेल्टिंग प्वाइंट) और क्वथनांक (बॉयलिंग प्वाइंट) सबसे अधिक होता है? (a) लीथियम (b) फॉस्फोरस (c) कार्बन (d) आर्गन 37 / 50 37. कौन से समूह में शामिल तत्व रंगहीन, स्वादहीन और गंध रहित गैसें हैं? (a) क्षारीय धातु समूह (b) शून्य समूह (c) हैलोजन समूह (d) भूक्षारीय धातु समूह 38 / 50 38. आधुनिक आवर्त सारणी में, समूह 18 के मूल तत्वों (अपनी बाह्यतम कक्षा में आठ इलेक्ट्रॉन होने वाले को छोड़कर अन्य सभी) को क्या कहा जाता है? (a) उपधातु (b) संक्रमण तत्व (c) निष्क्रिय गैसें (d) दुर्लभ मृदा तत्व 39 / 50 39. ___________ गैस का उपयोग चिप्स को ऑक्सीकृत होने से रोकने के लिए किया जाता है। (a) H₂ (b) N₂ (c) Cl₂ (d) O₂ 40 / 50 40. अधातुओं का व्यापक उपयोग............. में होता है। (a) जल क्वथनित्र (बॉयलर) (b) खाद (c) हवाई जहाज (d) मशीनरी (यंत्र) निर्माण 41 / 50 41. निम्नलिखित में से कौन परमाणु बहु-परमाण्विक है? (a) फास्फोरस (b) क्लोरीन (c) आर्गन (d) गंधक 42 / 50 42. निम्न में से किस अधातु को यदि हवा में रखा जाए तो इसमें आग लग जाती है? (a) सल्फर (b) यूरेनियम (c) नाइट्रोजन (d) फॉस्फोरस 43 / 50 43. ____________सीमेंट का मुख्य घटक है। (a) MgOH (b) CaCO₃ (c) SiO₂ (d) MnO 44 / 50 44. किन तत्वों के बाह्यतम कोश में 7 संयोजक इलेक्ट्रॉन होते हैं? (a) हैलोजन (b) संक्रमणीय तत्व (c) निष्क्रिय गैसें (d) अंतर संक्रमणीय तत्व 45 / 50 45. हाइड्रोजन का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास निम्न में से किसके समान होता है? (a) क्षारीय मृदा धातुओं (b) अक्रिय गैसों (c) क्षारीय धातुओं (d) हैलोजंस 46 / 50 46. इनमें से कौन सा इलेक्ट्रॉनिक विन्यास एक अ-धातु का है? (a) 2, 8, 3 (b) 2, 8, 4 (c) 2, 8, 5 (d) 2, 8, 1 47 / 50 47. ___________ एक हैलोजन है। (a) सोडियम (b) क्रिप्टॉन (c) मैग्नीशियम (d) क्लोरीन 48 / 50 48. निम्नलिखित में से निष्क्रिय गैस समूह कौन सा है? (a) क्षारीय धातु समूह (b) 16वां समूह (c) हैलोजन समूह (d) 18वां या शून्य समूह 49 / 50 49. आधुनिक आवर्त सारणी के समूह का नाम बताएं, जिसमें सभी तत्व गैस हैं? (a) समूह 18 (b) समूह 14 (c) समूह 12 (d) समूह 10 50 / 50 50. निम्नलिखित में से कौन एकपरमाणुक है? (a) गंधक (b) ऑर्गन (c) हाइड्रोजन (d) ऑक्सीजन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test