Chemistry Quiz For Railway Exam Part-12 | RRB NTPC | Group D | RRB JE

0
486
Share this Post On:

Last updated on December 24th, 2021 at 09:22 am

3

Chemistry Quiz For Railway Exam Part-12

1 / 50

1. निम्नलिखित में से कौन सी धातु सबसे अधिक आघातवर्धनीय है?

2 / 50

2. .................. को अनबुझा चूना कहा जाता है-

3 / 50

3. निम्न में से किसकी आघातवर्धनीयता अधिकतम है?

4 / 50

4. निम्न में से आघात्वर्धनीय धातु कौन सी है?

5 / 50

5. जब सिल्वर ब्रोमाइड को सूर्य की रोशनी में रखा जाता है, तब ____________

6 / 50

6. चूना पुताई के दौरान, Ca(OH)₂ हवा में CO₂ के साथ धीरे-धीरे अभिक्रिया करता है ताकि दीवारों पर __________ की पतली परत बन सके।

7 / 50

7. चूना Ca(OH)₂ हवा में .............. के साथ धीरे-धीरे प्रतिक्रिया करता है, ताकि दीवारों पर CaCO₃ की पतली परत बन सके।

8 / 50

8. दिए गए विकल्पों में से निम्नलिखित कथन के लिए सही विकल्प का प्रयोग करके रिक्त स्थान भरें।
.................. को गर्म करने पर, प्लास्टर ऑफ पेरिस प्राप्त किया जाता है।

9 / 50

9. _____________ को क्विक लाइम भी कहते है?

10 / 50

10. निम्नलिखित में से कौन सी धातु सबसे अधिक आघातवर्धनीय है?

11 / 50

11. यदि मौसम बहुत आर्द्र हो तो आपको उत्सर्जित गैस को ..................... वाली शुष्क नली के माध्यम से निकालना होगा-

12 / 50

12. जब कैल्शियम ऑक्साइड पानी के साथ अभिक्रिया करता है, तो ................... का निर्माण उत्पाद के रूप में होता है-

13 / 50

13. कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड का सूत्र ................. है|

14 / 50

14. उस यौगिक का नाम क्या है, जिसे सूत्र Al₂(SO₄)₃ द्वारा व्यक्त किया जाता है।

15 / 50

15. अनबुझे चूने का आणविक सूत्र ____________ है|

16 / 50

16. 'फिटकरी' इसका एक उदाहरण है।

17 / 50

17. पोटैशियम नाइट्रेट का मोलिक्यूल सूत्र _____________ है।

18 / 50

18. ब्लीचिंग पाउडर में _____________ब्लीचिंग एजेंट विद्यमान होता है।

19 / 50

19. यौगिक CaOCl₂ का सामान्य नाम ____________ है।

20 / 50

20. _____________ का रासायनिक नाम कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट है।

21 / 50

21. ...............यौगिक एक सुखाने वाले एजेंट के रूप में प्रयोग किया जाता है।

22 / 50

22. धातु ऑक्साइड और हाइड्रोजन का निर्माण करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी धातु वाष्प के साथ अभिक्रिया करती है?

23 / 50

23. सोना निम्न में से किस में घुलनशील है:

24 / 50

24. चूना, क्लोरीन के साथ अभिक्रिया करके क्या बनाता है?

25 / 50

25. Al₂(SO₄)₃ में ऑक्सीजन का प्रतिशत क्या है?

26 / 50

26. निम्नलिखित में से कौन से तत्व का रासायनिक प्रतीक लैटिन से लिया गया है?

27 / 50

27. ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी में निम्नलिखित धातुओं में से किन धातुओं के यौगिकों का उपयोग किया जाता है?

28 / 50

28. _____________ प्रकृति में मुक्त तत्व के रूप में पाया जाता है।

29 / 50

29. निम्नलिखित में से कौन सी धातु को तेल में रखना आवश्यक होता है?

30 / 50

30. ............... को पानी में घोलने पर यह जिप्सम में परिवर्तित हो जाता है-

31 / 50

31. _____________ प्रकृति में एक मुक्त तत्व के रूप में कभी नहीं पाया जाता है।

32 / 50

32. कैल्शियम ऑक्साइड का आणविक सूत्र ............... है|

33 / 50

33. ____________ का रासायनिक प्रतीक लैटिन शब्द 'कैलियम' से बना है।

34 / 50

34. जब सिल्वर क्लोराइड को सूर्य के प्रकाश में रखा जाता है, तो यह किसके बनने के कारण भूरे रंग का हो जाता है?

35 / 50

35. कैल्शियम का परमाणु द्रव्यमान है:

36 / 50

36. ........... सबसे अधिकतम् तन्य धातु है।

37 / 50

37. धातु ऑक्साइड बनाने के लिए ................... की भाप के साथ अभिक्रिया करती है।

38 / 50

38. निम्नलिखित में से कौन सी धातु जल के साथ आसानी से अभिक्रिया कर सकती है?

39 / 50

39. ................ भखरा चूना बनाने के लिए पानी के साथ अधिक प्रतिक्रिया करता है-

40 / 50

40. ................. बुझे हुए चूने का रासायनिक नाम है।

41 / 50

41. निम्न में से कौन सी धातु विद्युत की सर्वश्रेष्ठ चालक है?

42 / 50

42. ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटोग्राफी में उपयोग किए जाने वाले दो रसायन कौन से हैं?

43 / 50

43. कैल्शियम हाइड्रोक्साइड का सही सूत्र __________ है।

44 / 50

44. .................... स्लेक्ड लाइम बनाने के लिए पानी के साथ प्रबलता से प्रतिक्रिया करता है।

45 / 50

45. .............. पृथ्वी पर सबसे अधिक पाया जाने वाला धातु है।

46 / 50

46. जिप्सम का रासायनिक सूत्र क्या है?

47 / 50

47. ............... बुझे हुए चूने का रासायनिक नाम है।

48 / 50

48. फेरस सल्फेट क्रिस्टल को टेस्ट ट्यूब में गर्म करने पर क्या उत्पाद बनते हैं?

49 / 50

49. क्विक लाइम का रासायनिक सूत्र होगा?

50 / 50

50. अनबुझे चूने का रासायनिक सूत्र .............. है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here