QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-10 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 487 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:20 am 3 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-10 1 / 50 1. एल्कीन, असंतृप्त हाइड्रोकार्बन, जिसमें दो कार्बन परमाणुओं के बीच एक दोहरा आबंध होता है, का एक सामान्य सूत्र होता है, जो है: (a) CnH2n+2 (b) CnH2n-1 (c) CnH2n+1 (d) CnH2n 2 / 50 2. ब्रान्ज (कांसा) के अवयव क्या होते है? (a) Pb + Sn (b) Cu + Zn (c) Pb + Zn (d) Cu + Sn 3 / 50 3. एल्डिहाइड के लिए गलत विकल्प चुनें (a) C₂H₅COH → प्रोपेनॉल → प्रोपेल्डिहाइड (b) CH₃COH → एथेनॉल → एसीटैल्डिहाइड (c) CHCOH → मेथेनॉल → फॉर्मेल्डिहाइड (d) C₃H₇COH → ब्यूटेनॉल → ब्यूटेल्डिहाइड 4 / 50 4. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प हाइड्रोजन परमाणुओं का सही अवरोही क्रम दर्शाता है? (a) एल्काइन, एल्कीन, एल्केन (b) एल्केल, एल्काइन, एल्कीन (c) एल्कीन, एल्काइन, एल्केन (d) एल्केन, एल्कीन, एल्काइन 5 / 50 5. नीचे दिये गये आई.यू.पी.ए.सी. नामों में से जो एक अलग है, उसका चयन करें। (a) C₄H₈OH→ब्यूटेनॉल→ब्यूटाइल एल्कोहल (b) C₃H₇OH→प्रोपेनॉल→प्रोपाइल एल्कोहल (c) CH₃OH→मेथेनॉल→मिथाइल एल्कोहल (d) C₂H₅OH-एथेनॉल→एथाइल एल्कोहल 6 / 50 6. कीटोन के साथ समाप्त होने वाली हाइड्रोकार्बन श्रृंखला के अंत में लगाया जाने वाला प्रत्यय है (a) -ol/ऑल (b) -al/अल (c) -one/ओन (d) -oic/ओइक 7 / 50 7. COOH, निम्नलिखित में से किस क्रियात्मक समूह में उपस्थित है? (a) एल्कोहॉल (b) एल्डिहाइड (c) कीटोन (d) कार्बोक्सिलिक अम्ल 8 / 50 8. पीतल के घटक क्या है? (a) क्रोमियम और निकिल (b) लेड और टिन (c) तांबा और टिन (d) तांबा और जस्ता 9 / 50 9. धारा प्रवाहित करने के लिए उपयोग किया जाने वाले तरल को कहा जाता है। (a) निलंबन (b) गैर-इलेक्ट्रोलाइट (c) पायसन (d) इलेक्ट्रोलाइट 10 / 50 10. पृथ्वी की परत में स्वाभाविक रूप से होने वाले अकार्बनिक तत्व या यौगिकों को कहा जाता है: (a) धातु (b) खनिज पदार्थ (c) अयस्क (d) फलक्स 11 / 50 11. 4 कार्बन परमाणुओं वाले हाइड्रोकार्बन के साथ जुड़ने वाला उपसर्ग है- (a) हेप्ट (b) ब्यूट (c) प्रोप (d) एथ 12 / 50 12. उच्च तापमान प्राप्त करने के लिए, इलेक्ट्रिक तापन उपकरणों में सामान्यतः _____________ का प्रयोग किया जाता है। (a) मेटेलॉयड़ (b) एलॉय (c) गैर-धातु (d) धातु 13 / 50 13. ................... पॉलिमर का उपयोग फर्श की टाइल बनाने में किया जाता है। (a) पॉली विनाइल क्लोराइड (b) कार्बोनिल (c) टेफलॉन (d) नायलॉन 14 / 50 14. नीचे दिये गये आईयूपीएसी नामों में से जो एक अलग है, उसका चयन करें। (a) C₃H₅OH→ प्रोपेनॉल→ प्रोपाइल एल्कोहल (b) CH₃OH→ मेथनॉल→ मिथाइल एल्कोहल (c) C₂H₅OH→ इथेनॉल→ एथाइल एल्कोहल (d) C₄H₉OH→ ब्यूटेनॉल→ ब्यूटाइल एल्कोहल 15 / 50 15. किसी मिश्र धातु की एक धातु यदि मरकरी है, तो वह धातु कहलाएगी। (a) अमलगम (b) कांसा (c) सोल्डर (d) पीतल 16 / 50 16. एल्युमीनियम धातु को केवल निम्नलिखित द्वारा निष्कर्षित किया जाता है: (a) कटौती (b) ऑक्सीकरण (c) निस्तापन (d) इलेक्ट्रोलिसिस 17 / 50 17. साबुन का सामान्य सूत्र क्या है? (a) RCOOMg (b) RCOONa (c) RCOOCa (d) RCOOCI 18 / 50 18. __________ धातु केवल विद्युत अपघटन द्वारा निकाला जाता है। (a) Al (b) Zn (c) Fe (d) Cu 19 / 50 19. ............... में कार्बोनिल ग्रुप नहीं होता है- (a) कीटोन (b) कार्बोक्सिल एसिड (c) एथेनॉल (d) एल्डिहाइड 20 / 50 20. ................. एक थर्मोप्लास्टिक पॉलीमर नहीं है। (a) पोलिविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) (b) टेफ्लॉन (c) बैंकेलाइट (d) पॉलीस्टीन 21 / 50 21. निम्नलिखित में से कौन सा उच्च तापमान पर आसानी से ऑक्सीकृत (जलता) नहीं होता है? (a) अर्ध-चालक (b) कुचालक (c) सुचालक (d) मिश्रधातु 22 / 50 22. यौगिक का प्रयोग सिद्ध सूत्र CH₂O है, इसकी वाष्प घनत्व 90 है। यौगिक का आणविक सूत्र है: (a) C₆H₁₂O₆ (b) C₆H₁₀O₄ (c) C₆H₁₀O₆ (d) C₆H₁₂O₄ 23 / 50 23. C₆H₁₄ में कितने समावयवी (Isomers) है? (a) 6 (b) 4 (c) 3 (d) 5 24 / 50 24. एल्केन संतृप्त हाइड्रोकार्बन होते है, जिनमें दो कार्बन परमाणुओं के बीच एक एकल बन्ध पाया जाता है। जिसका सामान्य सूत्र होता है: CnH2n (a) CnH2n+2 (b) CnHn+1 (c) CnH2n-1 (d) CnH2n+1 25 / 50 25. ................. मिश्न-धातु में टिन होता है। (a) अल्युमेल (b) पीतल (c) स्टील (d) सोल्डर 26 / 50 26. धातुकर्म एक प्रक्रिया है- (a) लोहे में जंग लगने की (b) अयस्कों के गैल्वनीकरण की (c) अयस्क से धातुओं को निकालने की (d) तनुकरण की 27 / 50 27. ऑक्सीजन की उपस्थिति में अयस्कों को गर्म करने की क्रिया को ............... कहा जाता है। (a) निस्तापन (b) निष्कर्षण (c) भंजन (d) संक्षारण 28 / 50 28. कॉन्स्टेटन, __________ धातुओं को मिश्रित करके बनाया जाता है। (a) Cu, Ni (b) Cu, Ni, Mn (c) Ni, Ti, Fe, Cr (d) Ni, Cr, Mn, Fe 29 / 50 29. सोल्डर (टांका) के घटक क्या है? (a) Pb + Sn (b) Pb + Zn (c) Cu + Sn (d) Cu + Zn 30 / 50 30. यदि 1 किग्रा. मिश्र धातु में 32% कॉपर, 40% जिंक और शेष निकिल है तो मिश्र धातु में कॉपर की मात्रा कितनी होगी? (a) 280 ग्राम (b) 400 ग्राम (c) 240 ग्राम (d) 320 ग्राम 31 / 50 31. निम्नलिखित में से कौन-सा मिलान सही है? (a) पेंटीनः CH₃ -CH₂ -CH -CH = CH₂ (b) ब्यूटीनः CH₃ -CH₂ -CH = CH₂ (c) एथीनः CH₂ = CH₃ (d) प्रोपीन: CH₃ -CH₂ = CH₂ 32 / 50 32. निम्नलिखित में से कौन सी मिश्र धातु 4 घटकों से बनी होती है? (a) कास्टैन्टन (b) नाइक्रोम (c) मैगनिन (d) सोल्डर 33 / 50 33. कार्बनिक यौगिकों की एक श्रृंखला जिनका कार्यात्मक समूह समान होता है लेकिन -CH₂ समूह भिन्न है, कहलाती है। (a) किण्वन (b) समावयवी (c) परिष्कृत स्पिरिट (d)) समजातीय श्रेणी 34 / 50 34. निम्नलिखित में से कौन-सा पारा का अयस्क है? (a) सिनेबार (b) आर्सेनिक (c) स्टिबनाइट (d) बॉक्साइट 35 / 50 35. निम्नलिखित में से कौन एल्केन को दर्शाता है? (a) -C = C- (b) -C = C= (c) -C - C- (d) सभी दिए गए विकल्प 36 / 50 36. नाइक्रोम की संरचना क्या है, जो कि एक मिश्र धातु है? (a) क्रोमियम, लोह, जर्मेनियम (b) लोह, निकेल, क्रोमियम (c) क्रोमियम, लोह, कोबाल्ट (d) निकेल, क्रोमियम, सिलिकॉन 37 / 50 37. निम्नलिखित में से कौन सा यौगिक डबल बॉन्ड है? (a) प्रोपाइन (b) प्रोपेनोल (c) प्रोपीन (d) प्रोपेन 38 / 50 38. धातुओं के ऑक्साइड जैसी अशुद्धतायुक्त धातुओं के शुद्धिकरण के लिए कौन सी प्रक्रिया प्रयुक्त की जाती है? (a) पोलिंग (b) हाइड्रो धातु विज्ञान (c) चुंबकीय पृथक्करण (d) इलेक्ट्रो रिफाइनिंग 39 / 50 39. निक्रोम किसकी मिश्र धातु है? (a) Ni, Cr, Mn और Fe (b) Ni, Cr, Mg और Fe (c) Ni, Cu, Mn और Fe (d) Ni, Cr, Mn और AI 40 / 50 40. __________ पारे का एक अयस्क है- (a) हीमेटाइट (b) मैग्नेटाइट (c) सिनेबार (d) बॉक्साइट 41 / 50 41. PVC का पूर्ण रूप है- (a) पॉलीविनाइल क्लोरेट (b) पॉलीविनाइल कार्बन (c) पॉलीविनाइल क्लोराइड (d) पॉलीविनाइल कार्बोनेट 42 / 50 42. चालक तार की पीवीसी द्वारा कोटिंग करके ..................... को रोका जाता है। (a) रिसाव (ड्रिपिंग) (b) ओवरलोडिंग (c) शार्ट सर्किट (d) फ्यूजिंग 43 / 50 43. निम्न में से किसमें त्रिबंध होता है? (a) प्रोपीन (b) प्रोपेनॉल (c) प्रोपेनोइक अम्ल (d) प्रोपाइन 44 / 50 44. एल्डिहाइड के लिए गलत विकल्प चुनें- (a) C₃H₇COH → ब्यूटेनाल→ ब्यूटेल्डिहाइड (b) CH₂COH → इथेनाल → एसीटैल्डिहाइड (c) HCOH → मिथेनाल → फॉर्मेल्डिहाइड (d) C₂H₅COH → प्रोपेनाल → प्रोपेल्डिहाइड 45 / 50 45. फेन प्लवन विधि में, अयस्क के चूर्ण को ___________ के मिश्रण से भरी एक टंकी में रखा जाता है। (a) जल और एल्युमिनियम (b) जल एवं चीड़ का तेल (c) ताँबा और जल (d) जल और वनस्पति तेल 46 / 50 46. फेन प्लवन विधि का उपयोग ______________ अयस्क के सांद्रीकरण के लिए किया जाता है। (a) पारा (b) सोडियम (c) सल्फाइड (d) कॉपर 47 / 50 47. यौगिक CH₃ - CH₃ का क्या नाम है? (a) प्रोपेन (b) ब्यूटेन (c) एथेन (d) मेथेन 48 / 50 48. जब लोहे को ............... और ................. के साथ मिश्रित किया जाता है तब हमें स्टेनलेस स्टील प्राप्त होता है- (a) Ni; Cr (b) Ni; Co (c) Ni; Ca (d) Ni; Cu 49 / 50 49. निम्नलिखित यौगिको को उनके कार्बन बंध की लंबाई के अनुसार बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए: इथीन, इथाइन, इथेन (a) इथीन, इथाइन, इथेन (b) इथेन, इथीन, इथाइन (c) इथाइन, इथीन, इथेन (d) इथेन, इथाइन, इथीन 50 / 50 50. सोने को तांबे के साथ ................ मिश्रित किया जाता है। (a) सोने को और पीला बनाने के लिए (b) सोने को चमक देने के लिए (c) सोने को नरम बनाने के लिए (d) सोने को कठोर बनाने के लिए Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test