Last updated on February 21st, 2024 at 06:33 pm
Cell Biology Objective Questions (कोशिका एवं कोशिका विभाजन का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-7
Cell Biology Objective Questions in Hindi: Dear Readers,आज मैं Biology का Chapter-2:कोशिका विज्ञान-Cell Biology Objective Questions in Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Cell biology Objective questions, Cell division Objective Questions in Hindi, Cell and Cell division MCQ in Hindi, कोशिका एवं कोशिका विभाजन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न को cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]
Cell Biology Objective Questions (कोशिका एवं कोशिका विभाजन का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-7
- जीवित कोशिका में रेडियोधर्मी तत्वों का पता किस तकनीक से लगाया जा सकता है?
(a) अपकेंद्रण
(b) वर्णलेखिकी क्रोमैटोग्राफी
(c) स्वविकिरणी-चित्रण/ऑटो रेडियोग्राफी
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- c [SSC MTS 2013] - कोशिका पहचान और कोशिका बन्धन निम्नलिखित में से किस सैकेराइड बहुलक का कार्य है?
(a) ओलिगो सैकेराइड
(b) डाई सैकेराइड
(c) पोलीसैकेराइड
(d) क्वैनसैकेराइड
Ans- a [SSC CPO 2006] - आमाशय ग्रंथियों की पेप्सिन स्रावी कोशिकाएं हैं-
(a) अम्ल कोशिकाएं
(b) भित्तीय कोशिकाएं
(c) मुख्य कोशिकाएं
(d) कलश कोशिकाएं
Ans- c [SSC CHSL 2012] - निम्नलिखित में से किन कोशिकाओं से इंसुलिन का रिसाव होता है?
(a) 𝛼 कोशिकायें
(b) 𝛽 कोशिकायें
(c) 𝛾 कोशिकायें
(d) तंत्रिका कोशिकायें
Ans- b [SSC CPO 2017] - पैंक्रियास की कोशिकाएं, जो इंसुलिन उत्पन्न करती है, क्या कहलाती है?
(a) थायमस
(b) ऐस्ट्रोजेन
(c) कार्पस ऐपिडिडायमिस
(d) आइलैट्स ऑफ लैंगरहैन्स
Ans- d [SSC CGL 2016] - वर्णांधता हमारे शरीर में किस कोशिका की गड़बड़ी के कारण होती है?
(a) श्वेत रुधिर कड़
(b) शंकु कोशिका
(c) लाल कोशिका
(d) न्यूरॉन
Ans- b [SSC CGL 2016] - सहचर कोशिकाएं निम्नलिखित में से सिर्फ किसमें है?
(a) ब्रायोफाइट
(b) टेरिडोफाइट्स
(c) एन्जियोस्पर्म
(d) जिम्नोस्पर्म
Ans- c [SSC CGL 2016] - एक विशेष कार्य करने वाले समान कोशिकाओं के समूह को क्या कहते हैं?
(a) ऊतक
(b) अंग
(c) अंग तंत्र
(d) कोशिकीय संरचना
Ans- a [SSC CGL 2017] - एक मृदूतक कोशिका जो कि कोशिकीय अजैव पदार्थ संग्रह करती है, क्या कहलाती है?
(a) फ्रैग्मोब्लास्ट
(b) आइडियोब्लास्ट (विचित्र कोशिका)
(c) कोनिडिओप्लास्ट
(d) क्लोरोप्लास्ट (हरितलवक)
Ans- b [SSC CHSL 2014] - किन मूल इकाइयों से मानव के अतिरिक्त भाग तैयार किए जा सकते हैं?
(a) तंत्रिका कोशिकाएँ
(b) स्टेम कोशिकाएँ
(c) ह्रदय कोशिकाएँ
(d) वृक्क (किडनी) कोशिकाएँ
Ans- b [SSC CGL 2002] - क्लोन ____________ की कालीनी है |
(a) भिन्न-भिन्न आकार वाली कोशिकाएँ
(b) एक समान आकार वाली कोशिकाएँ
(c) एक समान आनुवंशिक संगठन वाली कोशिकाएँ
(d) भिन्न-भिन्न आनुवांशिक संगठन वाली कोशिकाएँ
Ans- c [SSC CGL 1999] - स्तनपायी जीवों की त्वचा में पाई जाने वाली निम्नलिखित में से कौन-सी संरचना शरीर को गर्म रखने में प्रत्यक्ष रुप से मदद करती है?
(a) वर्णकित कोशिकाएँ
(b) स्वेद ग्रंथियाँ
(c) लसीका वाहिनियाँ
(d) रुधिर कोशिकाएँ
Ans- a [SSC CGL 2005] - फ्लोएम में सहचर कोशिकाएं किसमें पाई जाती हैं?
(a) अनावृतबीजी
(b) ब्रायोफाइटा
(c) टेरिडोफाइटा
(d) आवृतबीजी
Ans- d [SSC CHSL 2014] - खट्टे स्वाद के लिए कोशिकाएं जिह्वा के किस भाग में होती हैं?
(a) अगले
(b) पिछले
(c) पार्श्व
(d) मध्य
Ans- c [SSC CPO 2008] - सबसे छोटी वाहिकाएँ जो एक कोशिकीय मोटी होती है, ___________ कहलाती है|
(a) महाशिरा
(b) धमनियाँ
(c) शिराएँ
(d) कोशिकाएँ
Ans- d [SSC CHSL 2017] - रंध्र को घेरने वाली दो रक्षा कोशिकाओं का आकार क्या होता है?
(a) अंडाकार
(b) त्रिभुजाकार
(c) आयताकार
(d) वृक्क का आकार
Ans- d [SSC CHSL 2017] - निम्नलिखित का मिलान कीजिए |
पेशीय उत्तक का प्रकार कोशिका का आकार
I. रेखित 1. लंबी, बेलनाकार तथा शाखा रहित
II. चिकनी 2. लंबी के साथ-साथ अंतिम सिरा नुकीला
III. ह्रदयक 3. बेलनाकार तथा शाखाओं वाली
(a) I-2, II-3, III-1
(b) I-1, II-3, III-2
(c) I-1, II-2, III-3
(d) I-3, II-1, III-2
Ans- c [SSC CHSL 2017]
यह भी पढ़े:-
Chapter-1: जीव विज्ञान की शाखाएं एवं जनक के महत्वपूर्ण प्रश्न
Chapter-3: जन्तु ऊतक के महत्वपूर्ण प्रश्न
Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post-Cell Biology Objective Questions and answers (कोशिका एवं कोशिका विभाजन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न) in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Cell Biology Objective Questions and answers (कोशिका एवं कोशिका विभाजन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न) से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!
Nice collection this science mcq
very good collection of questions of cytology
Excellent question available.
Very nice collection of questions of cytology