140+ Cell Biology Objective Questions (कोशिका एवं कोशिका विभाजन का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi

4
108507
Share this Post On:

Last updated on December 20th, 2024 at 04:31 pm

Cell Biology Objective Questions (कोशिका एवं कोशिका विभाजन का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-5

Cell Biology Objective Questions in Hindi: Dear Readers,आज मैं Biology का Chapter-2:कोशिका विज्ञान-Cell Biology Objective Questions in Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Cell biology Objective questions, Cell division Objective Questions in Hindi, Cell and Cell division MCQ in Hindi, कोशिका एवं कोशिका विभाजन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न को cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Cell Biology Objective Questions (कोशिका एवं कोशिका विभाजन का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-5

  1. आर. एन. ए. एक बहुलक अणु है| इसका पूर्ण रूप क्या है?
    (a) राडो न्यूक्लियर एसिड
    (b) राइबो न्यूक्लिक एसिड
    (c) राइनो न्यूक्लियर एसिड
    (d) रेस्टो न्यूक्लियस एसिड
    Ans- b [SSC CHSL 2016, SSC CGL 2017]
  2. RNA का प्राथमिक कार्य होता है|
    (a) प्रकाश संश्लेषण
    (b) प्रोटीन संश्लेषण
    (c) प्रतिकृति बनाना
    (d) अनुवाद करना
    Ans- b [SSC CHSL 2016]
  3. राइबोन्यूक्लीक एसिड (आरएनए) में, निम्न में से कौन सा नाइट्रोजनयुक्त क्षार उपस्थित नहीं होता है?
    (a) साइटोसीन
    (b) एडिनीन
    (c) थाइमीन
    (d) गुआनीन
    Ans- c [SSC CPO 2016]
  4. आर.एन.ए में थायमीन के स्थान पर कौन-सा बेस होता है?
    (a) एडेनाइन
    (b) ग्वानाइन
    (c) यूरेसिल
    (d) साइटोसाइन
    Ans- c [SSC MTS 2013]
  5. राइबोजाइम्स होते हैं-
    (a) डी.एन.ए.
    (b) आर.एन.ए.
    (c) प्रोटीन्स
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- b [Jharkhand PCS (Pre) 2016]
  6. क्रोमोसोम में पाया जाता है-
    (a) केवल प्रोटीन
    (b) डी.एन.ए. और प्रोटीन
    (c) डी.एन.ए., आर.एन.ए, और हिस्टोन
    (d) डी.एन.ए., आर.एन.ए., हिस्टोन और नान हिस्टोन
    Ans- d [UPPCS (Pre) Opt. Zoology, 1994]
  7. सामान्य कोशिकाओं में, डी.एन.ए (DNA) से आर.एन.ए (RNA) तक आनुवंशिक जानकारी के प्रवाह की प्रक्रिया को कहा जाता है:
    (a) प्रतिलेखन
    (b) स्थानांतरण
    (c) अनुवाद
    (d) परिवहन
    Ans- a [SSC CPO 2019]
  8. एक सामान्य मानव शरीर कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है?
    (a) 43
    (b) 44
    (c) 45
    (d) 46
    Ans- d [SSC CHSL 2016, SSC CPO 2006, SSC MTS 2011]
  9. मानव शरीर की कोशिकाओं में पाये जाने वाले गुण सूत्र जोड़ों (Chromosomes Pairs) की संख्या है-
    (a) 21
    (b) 22
    (c) 24
    (d) 23
    Ans- d [SSC CPO 2018, Uttarakhand UDA (Pre) 2003, Uttarakhand PCS (M) 2004-05]
  10. चिम्पाजी की कोशिकाओं में पाये जाने वाले गुण सूत्र जोड़ों (Chromosomes Pairs) की संख्या है-
    (a) 21
    (b) 22
    (c) 24
    (d) 23
    Ans- c
  11. बंदर की कोशिकाओं में पाये जाने वाले गुण सूत्र जोड़ों (Chromosomes Pairs) की संख्या है-
    (a) 21
    (b) 22
    (c) 24
    (d) 23
    Ans- a
  12. रसायनों का एक समूह है, जो कोशिका विभाजन और पौधे के गठन को प्रभावित करते हैं|
    (a) सायटोकायनिसिस
    (b) गिबरलिंस
    (c) डोमिंस
    (d) औक्सिन
    Ans- a [SSC CHSL 2016]
  13. एककोशिकीय जीव कैसे प्रजनन करता है?
    (a) कोशिका विभाजन
    (b) कोशिका प्रजनन
    (c) कोशिका संश्लेषण
    (d) विखंडन
    Ans- a [SSC CGL 2017]
  14. सबसे बड़ा एक-कोशिकीय जीव है-
    (a) यीस्ट
    (b) एसीटेबुलेरिया
    (c) एसीटोबैक्टर
    (d) अमीबा
    Ans- b [SSC CGL 2014]
  15. निम्नलिखित में से कौन-सा एककोशिकीय नहीं है?
    (a) अमीबा
    (b) स्पाइरोगाइरा
    (c) प्लाज़्मोडियम
    (d) पैरामीशियम
    Ans- b [SSC CHSL 2019]
  16. एकल कोशिकीय प्राणियों में जीवन की समस्त जैविक क्रियाएं जैसे-पाचन, श्वसन, और जनन कितनी कोशिकाओं द्वारा किए जाते हैं?
    (a) 1
    (b) 2
    (c) 3
    (d) 4
    Ans- a [SSC CGL 2017]
  17. बहुकोशिक जीव ___________ द्वारा वृद्धि करते हैं|
    (a) कोशिका अधिकता
    (b) कोशिका विस्फोट
    (c) कोशिका अन्त:स्फोट
    (d) कोशिका विभाजन
    Ans- d [SSC CGL 2017]

कोशिका MCQ Part-6 => कोशिका (Cell) एवं कोशिका विभाजन (Cell division) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का Part-6 पढ़ने के लिए Page को थोड़ा नीचे Scroll करें और फिर Number 6 पर Click करें|

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here