Last updated on December 20th, 2024 at 04:31 pm
Cell Biology Objective Questions (कोशिका एवं कोशिका विभाजन का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-4
Cell Biology Objective Questions in Hindi: Dear Readers,आज मैं Biology का Chapter-2:कोशिका विज्ञान-Cell Biology Objective Questions in Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Cell biology Objective questions, Cell division Objective Questions in Hindi, Cell and Cell division MCQ in Hindi, कोशिका एवं कोशिका विभाजन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न को cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]
Cell Biology Objective Questions (कोशिका एवं कोशिका विभाजन का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-4
- निम्नलिखित में से कोशिका का नियंत्रक केंद्र कौन है?
(a) केंद्रक
(b) प्लाज्मा
(c) लाइसोसोम
(d) क्रोमोसोम
Ans- a [SSC CHSL 2016] - एक कोशिका के केंद्रक में कौन सा द्रव्य होता है?
(a) कोशिका द्रव्य
(b) जीवद्रव्य
(c) न्यूक्लियोप्लाज्म/केन्द्रकद्रव्य
(d) न्यूक्लियोसोम
Ans- c [SSC CPO 2017] - निम्नलिखित में से किसको किसी कोशिका में ‘अचल संपत्ति’ माना जाता है?
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) वसा
(c) प्रोटीन
(d) न्यूक्लिक अम्ल
Ans- d [SSC MTS 2011] - निम्नलिखित में से न्यूक्लिक अम्ल हेतु एकलक कौन है?
(a) डीएनए
(b) आरएनए
(c) न्यूक्लियोटाइड
(d) फॉस्फेट
Ans- c [SSC CPO 2016] - डीएनए का पूर्ण रूप _____________ है|
(a) डाई न्यूक्लिक एसिड
(b) डीऑक्सीन्यूक्लिक एसिड
(c) डाईराइबोन्यूक्लिक एसिड
(d) डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड
Ans- d [SSC CGL 2017, SSC CHSL 2016] - डी.एन.ए. की द्विसूत्री/द्विकुण्डलिनी संरचना का पता लगाया था-
(a) मॉर्गन ने
(b) डी. व्रीज ने
(c) हरगोविंद खुराना ने
(d) वॉटसन और क्रिक ने
Ans- d [SSC CGL 2007, SSC MTS 2014] - डीएनए, कोशिका के _____________ में प्रमुख रूप से संग्रहीत होता है।
(a) गॉल्जी संरचनाएं
(b) कोशिका द्रव्य
(c) प्लाज्मा झिल्ली
(d) नाभिक
Ans- d [SSC CGL 2018] - निम्नलिखित में से नाभिक (Nucleus) के अलावा किस कोशिका अंगक में डीएनए (DNA) होता है?
(a) साइटोप्लाज्म
(b) राइबोसोम
(c) गोल्गी उपकरण
(d) माइटोकॉन्ड्रिया
Ans- d [SSC MTS 2019, IAS (Pre) GS-2001] - न्यूक्लियस के बाहर DNA कहां मिलता है?
(a) राइबोसोम
(b) अंतर्द्रव्यी जालिका
(c) माइटोकॉन्ड्रिया
(d) गाल्जी काय
Ans- c [SSC CGL 2015] - डी.एन.ए. परीक्षण विकसित किया गया था-
(a) डॉ. ऐलेक जेफ्री द्वारा
(b) डॉ. वी. के. कश्यप द्वारा
(c) वॉट्सन और क्रिक द्वारा
(d) ग्रेगर मेंडल द्वारा
Ans- a [SSC Tax Asst 2008] - डीएनए किस पर हाइपरक्रोमोसिटी दर्शाता है:
(a) हीटिंग
(b) कुलिंग
(c) क्रिस्टलाइजिंग
(d) रेप्लीकेशन
Ans- a [SSC CPO 2016] - DNA में पाई जाने वाली शर्करा है-
(a) हेक्सोस
(b) हेप्टुलोस
(c) पेन्टोस
(d) जाइलूलोस
Ans- c [SSC CHSL 2012] - डी.एन.ए में थायामिडाइन द्विभाजी संरचना किसके कारण होती है?
(a) B (बीटा) एवं गामा -किरणों
(b) यू. वी.-किरणों
(c) आई.आर.-किरणों
(d) एक्स-किरणों
Ans- b [SSC CGL 2013] - जीव-कोशिकाओं में आनुवंशिक लक्षणों के नियंत्रण में निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तरदायी है?
(a) एन्जाइम
(b) हॉर्मोन
(c) आर.एन.ए.
(d) डी.एन.ए.
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans- d [BPSC (Pre) 2016] - एक DNA में 20,000 बेस जोड़े हैं, इसमें कितने न्यूक्लियोटाइड उपस्थित होंगे?
(a) 2,000
(b) 40,000
(c) 2,00,000
(d) 20,000
Ans- b [UPPCS Zoology Opt. 2004] - निम्न में से कौन DNA रहित होने पर भी द्विगुणन करता है?
(a) प्लाज्मिड
(b) माइटोकांड्रिया
(c) तारककेन्द्रक (Centriole)
(d) नाभिक
Ans- c [UPPCS Zoology Opt. 2005] - एच.आई.वी. द्वारा उत्पन्न एन्जाइम है जो पोषी कोशिकाओं के डी.एन.ए. के भीतर एच.आई.वी. के डी.एन.ए. को संघटित करता है-
(a) हैलीकेज़
(b) डी.एन.ए. गायरेज
(c) इन्टीग्रेज
(d) लिगेज
Ans- c [SSC CGL 2015] - जीन है:
(a) डी. एन. ए. का एक भाग
(b) डी. एन. ए. और हिस्टोन का एक भाग
(c) डी. एन. ए. आर. एन.ए. और हिस्टोन का एक भाग
(d) उपरोक्त सभी
Ans- a [Uttarakhand PSC (Pre) G.S. 2016] - ‘जीन’ बने होते हैं-
(a) हिस्टोन से
(b) लाइपोप्रोटीन से
(c) हाइड्रोकार्बन से
(d) पालीन्यूक्लियोटाइड से
Ans- d [UPPCS Zoology Opt. 2007]
कोशिका MCQ Part-5 => कोशिका (Cell) एवं कोशिका विभाजन (Cell division) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का Part-5 पढ़ने के लिए Page को थोड़ा नीचे Scroll करें और फिर Number 5 पर Click करें|
Nice collection this science mcq
very good collection of questions of cytology
Excellent question available.
Very nice collection of questions of cytology