Last updated on October 1st, 2024 at 11:16 pm
Buddha dharma (बौद्ध धर्म) MCQ: Dear Readers, आज मैं Indian History का एक महत्वपूर्ण Chapter बौद्ध धर्म (Buddha dharma) का MCQ Objective Question Hindi में share करने जा रहा हूं| बौद्ध धर्म MCQ में SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, UPPCS, IAS, CDS परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| इस अध्याय से पूछे गए प्रश्नों को अलग-अलग part में विभाजित किया गया है – Part-1 में वर्ष 1999-2022 तक के SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षा में Buddha dharma से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-2 में वर्ष 2001-2023 तक के Railway परीक्षा में बौद्ध धर्म से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है|Part-3 में वर्ष 1991-2021 तक के UPPCS परीक्षा में बौद्ध धर्म से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-4 में वर्ष 1993-2021 तक के IAS (UPSC) परीक्षा में बौद्ध धर्म से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-5 में वर्ष 2009-2021 तक के CDS-1 and CDS-II परीक्षा में बौद्ध धर्म से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Objective Questions on Buddha dharma (बौद्ध धर्म MCQ) in Hindi में जितने भी MCQ Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई बौद्ध धर्म MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations!
Buddha dharma (बौद्ध धर्म) MCQ | |
Part-1 | वर्ष 1999 से 2023 तक SSC Exam में बौद्ध धर्म से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Part-2 | वर्ष 2001 से 2023 तक Railway Exam में बौद्ध धर्म से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Part-3 | वर्ष 1991 से 2023 तक UPPCS Exam में बौद्ध धर्म से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Part-4 | वर्ष 1993 से 2023 तक IAS Exam में बौद्ध धर्म से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Part-5 | वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-1 and CDS-II Exam में बौद्ध धर्म से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109 |
PART- 1: बौद्ध धर्म MCQ SSC Exam Hindi (वर्ष 1999 से 2023 तक)
Part-1 के बौद्ध धर्म (Buddha dharma) के Objective Questions में SSC CPO 2023, SSC MTS 2023, SSC CGL 2023, SSC CHSL 2023, SSC MTS 2022, SSC CHSL 2022, SSC CGL 2022, SSC CPO 2022, SSC MTS 2021, SSC CHSL 2021, SSC CGL 2021, SSC MTS 2020, SSC CGL 2020, SSC CHSL 2020, SSC CPO 2020, SSC CHSL 2019, SSC CGL 2019, SSC CPO 2019, SSC MTS 2019, SSC CHSL 2018, SSC CGL 2018, SSC CPO 2018, SSC CHSL 2017, SSC CGL 2017, SSC CPO, SSC CGL 2016, SSC CHSL 2016, SSC CPO 2016, SSC CGL 1999-2015, SSC CHSL 2010-2015, SSC CPO 2003-2015, SSC MTS 2011-2014 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह बौद्ध धर्म MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|
Previous Year MCQ PDF List | |
History MCQ Pdf | Geography MCQ Pdf |
Polity MCQ Pdf | Biology MCQ Pdf |
Chemistry MCQ Pdf | Physics MCQ Pdf |
Economics MCQ Pdf |
- किन्हें ‘एशिया का प्रकाश’ भी कहा जाता है?
(a) गौतम बुद्ध
(b) ईसा मसीह
(c) पैगंबर मुहम्मद
(d) स्वामी विवेकानंद
Ans- a [SSC CPO (4-7-2017) Shift-2] - गौतम बुद्ध का जन्मस्थल एक वन था, जिसे __________ के नाम से जाना जाता था।
(a) कवुस
(b) मफलफंग
(c) लुम्बिनी
(d) मंगर बानी
Ans- c [SSC CGL (16-8-2021) Shift-2, SSC CHSL (22-3-2018) Shift-1, SSC MTS (8-8-2019) Shift-1, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 1999] - गौतम बुद्ध का जन्म स्थान किसके द्वारा अंकित किया जाता है?
(a) अशोक मौर्य का “रुम्मिनदेई स्तंभ”
(b) मूर्ति
(c) पीपल वृक्ष
(d) बौद्ध मठ
Ans- a [SSC CGL 2014] - __________ के जन्मदिन की स्मृति में वेसक (Vesak) स्मृति दिवस मनाया जाता है|
(a) ईसा मसीह
(b) महावीर
(c) जुडास
(d) बुद्ध
Ans- d [SSC CPO (13-3-2019) Shift-1] - गौतम बुद्ध का वास्तविक नाम क्या था?
(a) सिद्धार्थ
(b) महेंद्र
(c) श्रीदत्त
(d) विशाल दत्त
Ans- a [SSC CHSL (6-3-2018) Shift-2] - बुद्ध किस वंश से संबंधित थे?
(a) ज्ञात्रिका
(b) मौर्य
(c) शाक्य
(d) कुरु
Ans- c [SSC CGL 2008] - गौतम बुद्ध कौन-से गणराज्य के थे?
(a) शिबी
(b) शाक्या
(c) सौरसेना
(b) शबारा
Ans- b [SSC CGL (10-9-2016) Shift-3] - गौतम बुद्ध का गुरु कौन था?
(a) पतंजलि
(b) पाणिनी
(c) अलार कलाम
(d) कपिल
Ans- c [SSC CGL 2012] - भगवान बुद्ध द्वारा गृहत्याग की घटना को क्या कहा गया है?
(a) महाभिनिष्क्रमण
(b) संबोधि
(c) महापरिनिर्वाण
(d) धर्मचक्रप्रवर्तन
Ans- a [SSC MTS (27-10-2017) Shift-3] - ‘बुद्ध’ का अर्थ है-
(a) ज्ञान प्राप्त
(b) धर्म प्रचारक
(c) प्रतिभाशाली
(d) शक्तिशाली
Ans- a [SSC Section Off 2006] - निम्न में से किस स्थल पर भगवान बुद्ध ने आत्मज्ञान प्राप्त किया था?
(a) बोध गया
(b) वैशाली
(c) राजगीर
(d) सारनाथ
Ans- a [SSC CGL (20-8-2021) Shift-3, SSC MTS (12-7-2022) Shift-1, SSC MTS (3-10-2017) Shift-2, SSC MTS (26-10-2017) Shift-1, SSC CGL 2011] - चार महान सत्य (The Four Noble truths) की अवधारणा निम्नलिखित धर्मों में से किसकी है?
(a) सिख धर्म
(b) हिंदू धर्म
(c) जैन धर्म
(d) बौद्ध धर्म
Ans- d [SSC MTS (6-8-2019) Shift-3] - निम्न में से किस स्थल पर भगवान बुद्ध ने चार महान सत्य पर अपना प्रथम उपदेश दिया था?
(a) राजगीर
(b) बोध गया
(c) सारनाथ
(d) लुम्बिनी
Ans- c [SSC CGL (20-8-2021) Shift-1] - “इच्छा सब कष्टों का कारण है” इसका प्रचार करने वाला धर्म कौन-सा है?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) सिख धर्म
(d) हिंदू धर्म
Ans- a [SSC MTS 2013] - बौद्ध धर्म निम्न में से किन मतों पर विश्वास करता है?
(1) दुनिया दु:खों से भरी है
(2) लोगों को दु:ख उनकी इच्छाओं के कारण होते हैं
(3) यदि इच्छाओं पर काबू पा लिया जाए, तो निर्वाण मिल जाएगा
(4) ईश्वर और आत्मा के अस्तित्व को स्वीकार करना चाहिए
(a) 1, 2, 3 तथा 4
(b) 2 तथा 3
(c) 1, 2 तथा 3
(d) 2, 3 तथा 4
Ans- c [SSC MTS 2011] - भारत के किस बौद्ध स्थल पर गौतम बुद्ध ने सबसे पहले धर्म का प्रचार किया था?
(a) बोध गया
(b) बराबर गुफाएँ
(c) कुशीनगर
(d) सारनाथ
Ans- d [SSC MTS (5-7-2022) Shift-1] - गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश/प्रवचन/धर्मोपदेश कहाँ दिया था?
(a) बोध गया
(b) लुम्बिनी
(c) सारनाथ
(d) कुशीनगर
Ans- c [SSC MTS (5-10-2017) Shift-2, SSC CHSL (13-3-2018) Shift-1, SSC CGL 2012, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2000] - लायन कैपिटल का निर्माण बुद्ध के __________ की ऐतिहासिक घटना की स्मृति में बनाया गया था।
(a) ज्ञान प्राप्ति
(b) निधन
(c) घर परित्याग
(d) पहले उपदेश
Ans- d [SSC MTS (13-7-2022) Shift-1] - बुद्ध के उपदेश किस भाषा में है?
(a) हिंदी
(b) उर्दू
(c) पाली
(d) हिब्रू
Ans- c [SSC CHSL (15-1-2017) Shift-3, SSC MTS (13-10-2017) Shift-1] - किस भाषा का ज्यादा प्रयोग बौद्धवाद के प्रचार के लिए किया गया है?
(a) संस्कृत
(b) प्राकृत
(c) पालि
(d) शौरसेनी
Ans- c [ SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 1999] - बुद्ध, धम्म और संघ मिलकर कहलाते हैं-
(a) त्रिरत्न
(b) त्रिवर्ग
(c) त्रिसर्ग
(d) त्रिमूर्ति
Ans- a [SSC CGL 2014] - बौद्ध धर्म के त्रिरत्न में क्या शामिल नहीं है?
(a) बुद्ध
(b) धर्म
(c) संघ
(d) मध्यम मार्ग
Ans- d [SSC MTS (30-10-2017) Shift-2] - किस स्मारक से, गौतम बुद्ध ने दुनिया के लिए बौद्ध धर्म के अपने दिव्य ज्ञान का प्रचार किया था?
(a) हुमायूँ का मकबरा
(b) महाबोधि मंदिर समूह
(c) कुतुब मीनार
(d) लालकिला परिसर
Ans- b [SSC CHSL (17-1-2017) Shift-3] - महाबोधि मंदिर एक प्राचीन बौद्ध मंदिर है। यह भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) केरल
Ans- c [SSC MTS (20-7-2022) Shift-2, SSC CPO (12-3-2019) Shift-2] - ‘धम्म’ संस्कृत शब्द धर्म का __________ रुप है।
(a) हिन्दी
(b) प्राकृत
(c) पाली
(d) ऊर्दू
Ans- c [SSC MTS (15-10-2017) Shift-3] - निम्न में से कौन-सा तत्व धम्म में वर्णित नहीं था?
(a) माता-पिता का आज्ञा पालन
(b) दान-पुण्य
(c) भातृ-भाव
(d) संघ के प्रति आस्था
Ans- d [SSC CHSL (6-3-2018) Shift-1] - बौद्ध धर्म में ‘बुल’ का संबंध बुद्ध के जीवन की किस घटना के साथ है?
(a) जन्म
(b) महाभिनिष्क्रमण
(c) प्रबोध
(d) महापरिनिर्वाण
Ans- a [SSC Tax Asst. 2006] - निम्नलिखित में से बौद्ध धर्म की पवित्र पुस्तक कौन सी है?
(a) त्रिपिटक
(b) कल्प सूत्र
(c) तोरा
(d) द अवेस्ता
Ans- a [SSC CHSL (19-3-2020) Shift-2, SSC CGL 2005, SSC FCI 2012] - धार्मिक ग्रन्थ, त्रिपिटक किस धर्म से संबंधित है?
(a) इस्लाम
(b) बौद्ध धर्म
(c) जैन धर्म
(d) यहूदी धर्म
Ans- b [SSC MTS (13-8-2019) Shift-1, SSC CHSL (24-1-2017) Shift-1, SSC CGL (6-9-2016) Shift-1, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002] - __________ के लिए बनाए गए नियमों को ‘विनयपिटक’ नामक पुस्तक में लिखा गया था।
(a) वैष्णवों
(b) बौद्ध संघ
(c) लिंगायतों
(d) शाक्त पंथ
Ans- b [SSC CGL (18-8-2021) Shift-2] - निम्न में से कौन-सा एक भारत में उत्पन्न सबसे बाद वाला बौद्ध धर्म का ग्रंथ है?
(a) दिव्य वंदना
(b) दोहाकोसा
(c) वज्रचेदिका
(d) वामसाथपाकसिनी
Ans- d [SSC CPO 2011] - __________ अश्वघोष द्वारा रचित एक महाकाव्य है जिसमें बुद्ध के जन्म के समय से लेकर उनके निर्वाण प्राप्त करने तक बुद्ध के जीवन के बारे में वर्णन किया गया है|
(a) शिशुपाल वध
(b) बुद्धचरित
(c) अर्थशास्त्र
(d) किरार्तार्जुनीय
Ans- b [SSC CPO (14-3-2019) Shift-2] - मिलिंदपान्हो क्या है?
(a) बौद्ध स्थल
(b) बुद्ध का एक नाम
(c) कला का बौद्ध नाम
(d) बौद्ध पाठ
Ans- d [SSC CGL 2013] - प्राचीन बौद्ध ग्रंथ निम्न में से किस भाषा में लिखे गये थे?
(a) पालि
(b) अपभ्रंश
(c) संस्कृत
(d) प्राकृत
Ans- a [SSC MTS (22-10-2021) Shift-2, SSC CHSL (10-3-2018) Shift-3, SSC MTS (23-10-2017) Shift-3, SSC MTS 2011, SSC FCI 2012] - निम्नलिखित में से अशोक के किस अभिलेख में बौद्धग्रंथों का उल्लेख किया गया है?
(a) कलिंग
(b) धौली
(c) भाब्रू
(d) जौगड़
Ans- c [SSC CHSL (26-3-2018) Shift-2] - महायान पाठ से कौन सम्बंधित है?
(a) जैन धर्म
(b) सिख धर्म
(c) बौद्ध धर्म
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c [SSC MTS (10-10-2017) Shift-2] - गौतम बुद्ध की मृत्यु के तत्काल बाद किस बौद्ध परिषद को आयोजित किया गया था?
(a) चौथी
(b) तीसरी
(c) दूसरी
(d) पहली
Ans- d [SSC CHSL (7-2-2017) Shift-3] - प्रथम बौद्ध परिषद कहां आयोजित हुई थी?
(a) कश्मीर
(b) राजगृह
(c) पाटलिपुत्र
(d) वैशाली
Ans- b [SSC CGL (30-8-2016) Shift-2, SSC MTS 2013] - कहा जाता है कि प्रथम बौद्ध परिषद को __________ द्वारा संरक्षण प्रदान किया गया था।
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) अजातशत्रु
(d) पोरस
Ans- c [SSC MTS (13-10-2021) Shift-2] - अशोक के शासनकाल के प्रमुख आयोजनों में से एक, 250 ईसा पूर्व में राजधानी पाटलिपुत्र में __________ बौद्ध परिषद का आयोजन था।
(a) चौथी
(b) तीसरी
(c) दूसरी
(d) पहली
Ans- b [SSC CGL (23-8-2021) Shift-1] - अशोक ने तृतीय बौद्ध परिषद कहाँ बुलाई थी?
(a) पाटलिपुत्र
(b) मगध
(c) कलिंग
(d) सारनाथ
Ans- a [SSC CGL 2005, SSC CPO (13-12-2019) Shift-2] - चौथी बौद्ध परिषद कहाँ हुई थी?
(a) पाटलिपुत्र में
(b) कुंडलवन में
(c) कन्नौज में
(d) सारनाथ में
Ans- b [SSC MTS 2011] - पांचवी बौद्ध परिषद का आयोजन किसने किया था?
(a) अशोक
(b) कनिष्क
(c) हर्ष
(d) बिंदुसार
Ans- c [ SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2006] - गुप्त चित्रों का सर्वश्रेष्ठ नमूना किस जगह पर हैं?
(a) नरसिंहगढ़
(b) एलोरा
(c) अजंता
(d) भीमबेटका
Ans- c [SSC MTS (12-10-2017) Shift-3] - इनमें से कौन सी कथाएँ अजंता गुफ़ा की चित्रकारी और मूर्तिकलाओं से संबंधित है?
(a) जातक कथाएँ
(b) पंचतंत्र की कथाएँ
(c) पेंटामेरॉन कथाएँ
(d) हितोपदेश कथाएँ
Ans- a [SSC CGL (9-3-2020) Shift-2, SSC MTS (21-9-2017) Shift-2, SSC CGL 2003] - अजंता चित्रकारी का विषय-वस्तु निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) जैन धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) वैष्णव मत
(d) शैव मत
Ans- b [SSC CGL 2003, SSC CPO 2003] - निम्न में से किस गुफा में ‘पद्मपाणि बोधिसत्व’ नामक पेंटिंग पाई गई है?
(a) अजंता गुफा 1
(b) अजंता गुफा 2
(c) अजंता गुफा 3
(d) अजंता गुफा 4
Ans- a [SSC CHSL (4-8-2021) Shift-2] - महाराष्ट्र में स्थित अजंता में चट्टानों को काटकर बनाये गये गुफा स्मारक किस धर्म के हैं?
(a) सिख धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) ईसाई धर्म
(d) हिंदू धर्म
Ans- b [SSC CHSL (22-1-2017) Shift-1] - भारत के किस राज्य में अजंता और एलोरा की गुफाएँ स्थित हैं?
(a) गोवा
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) महाराष्ट्र
Ans- d [SSC MTS (13-8-2019) Shift-2, SSC CHSL (10-8-2021) Shift-2, SSC CHSL (29-1-2017) Shift-3, SSC CGL (20-8-2017) Shift-3] - निम्नलिखित में से क्या अजन्ता गुफाओं के संबंध में सही नहीं है?
(a) वे महाराष्ट्र में स्थित है
(b) वे बौद्ध कला से सुसज्जित है
(c) वे प्राचीन भारत में प्रयुक्त तकनीकों को दर्शाती है
(d) उनमें फूल-पत्तियों के चित्र नहीं है
Ans- c [SSC CGL (1-9-2016) Shift-3] - कौन-सी गुफाएं बौद्ध धर्म, हिंदू धर्म और जैन धर्म के धार्मिक कला की सांस्कृतिक मिश्रण है?
(a) अजंता
(b) एलोरा
(c) एलीफेंटा
(d) बादामी
Ans- b [SSC CHSL (21-1-2017) Shift-1] - ऐलोरा की गुफाएँ और शैलकृत मंदिर है-
(a) हिंदू और बौद्ध के
(b) बौद्ध और जैन के
(c) हिंदू और जैन के
(d) हिंदू, बौद्ध और जैन के
Ans- d [SSC CGL 2008] - चित्रकला की गंधार शैली का सूत्रपात किसके द्वारा किया गया था?
(a) हीनयान संप्रदाय
(b) महायान संप्रदाय
(c) वैष्णव संप्रदाय
(d) शैव संप्रदाय
Ans- b [SSC CPO 2003] - भारतीय कला का वह कौन सा स्कूल है जो ‘ग्रेको-रोमन, “बौद्ध आर्ट” के नाम से भी जाना जाता है?
(a) मौर्य
(b) शुंगा
(c) गंधारा
(d) गुप्ता
Ans- c [SSC CGL (7-9-2016) Shift-2] - कौन सी कला ग्रीको-बौद्ध कला के नाम से भी जानी जाती है?
(a) गंधारा कला
(b) मथुरा कला
(c) सुंगा कला
(d) मधुबनी कला
Ans- a [SSC MTS (16-9-2017) Shift-1] - गंधार कला किन दो कलाओं का संयोजन है?
(a) हिंद-रोमन
(b) हिंद-यूनानी
(c) हिंद-इस्लामिक
(d) हिंद-चीनी
Ans- b [SSC CGL (31-8-2016) Shift-2] - गांधार कला शैली के अंतर्गत किसकी जीवन की तरह मूर्तियां बनाई जाती थीं?
(a) बुद्ध
(b) शिवा
(c) महावीर
(d) यीशु
Ans- a [SSC MTS (16-10-2017) Shift-2] - बौद्धों के पवित्र अवशेषों पर निर्मित गुंबदाकार छत वाली अर्ध-गोलाकार संरचना को क्या कहते हैं?
(a) स्तूप
(b) धर्मादेश
(c) स्तंभ
(d) एकाश्मक
Ans- a [SSC MTS 2014] - निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे बड़ा स्तूप है?
(a) भरहुत
(b) धमेख
(c) केसरिया
(d) अमरावती
Ans- c [SSC MTS (7-7-2022) Shift-2] - सारनाथ में स्थित __________ स्तूप का निर्माण महान मौर्य सम्राट अशोक ने किया था, यह भारत में स्थित प्रमुख बौद्ध संरचनाओं में से एक है।
(a) धौली
(b) भरूत
(c) ललितगिरि
(d) धमेख
Ans- d [SSC CGL (10-6-2019) Shift-1] - धामेक स्तूप का निर्माण किसने किया था?
(a) अकबर
(b) हुमायूं
(c) अशोक
(d) नरसिंम्ह
Ans- c [SSC CGL (23-8-2017) Shift-3] - “घमेख स्तूप” निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(a) बोधगया
(b) सारनाथ
(c) सांची
(d) कौशाम्बी
Ans- b [SSC CHSL (10-3-2018) Shift-1] - धामेक स्तूप भारत में सर्वाधिक प्रमुख बौद्ध संरचनाओं में से एक है। यह उत्तर प्रदेश के __________ जिले में स्थित है।
(a) आगरा
(b) मिर्जापुर
(c) जौनपुर
(d) वाराणसी
Ans- d [SSC MTS (25-7-2022) Shift-1, SSC CGL (18-8-2017) Shift-2] - तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व और बारहवीं शताब्दी ईस्वी के बीच की अवधि से संबंधित वह स्थान __________ है जो बौद्ध कला और वास्तुकला के उत्कृष्ट नमूने के लिए प्रसिद्ध है।
(a) देवास
(b) सांची
(c) सतना
(d) विदिशा
Ans- b [SSC CGL (7-6-2019) Shift-3] - सांची में स्थित बौद्ध स्मारकों का निर्माण किसने किया था?
(a) मुगल राजवंश
(b) मौर्य राजवंश
(c) गुप्ता राजवंश
(d) चोल राजवंश
Ans- b [SSC CHSL (25-1-2017) Shift-1] - निम्नलिखित में से किसने सांची के स्तूप का निर्माण करवाया था?
(a) अशोक
(b) गौतम बुद्ध
(c) चोल
(d) पल्लव
Ans- a [SSC CPO (2-7-2017) Shift-2, SSC CGL (6-8-2017) Shift-2] - किस प्रदेश में ‘साँची का महान स्तूप’ स्थित है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) ओड़िसा
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- b [SSC MTS (22-9-2017) Shift-3] - निम्न में से कौन-सा स्तूप स्थल उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित नहीं है?
(a) भरहुत
(b) चौखंडी
(c) धामेक
(d) रामभर
Ans- a [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] - भरहुत स्तूप, जातक कथाओं और कहानियों का चित्रण करता है। यह निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- c [SSC MTS (14-7-2022) Shift-2] - भरहुत __________ से संबंधित है|
(a) जैन धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) हिंदू धर्म
(d) इस्लाम धर्म
Ans- b [SSC CHSL (26-3-2018) Shift-2] - निम्न में से कौन-सा शब्द बौद्ध स्तूप की वास्तुकला से संबंधित है?
(a) गोपुरम
(b) हरमिका
(c) मंडपम
(d) गर्भगृह
Ans- b [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] - रामभर स्तूप, वह स्थान जहां भगवान बुद्ध का अंतिम संस्कार किया गया था, भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- d [SSC MTS (7-7-2022) Shift-3] - बौद्ध वास्तुकला में स्तूप को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भक्तों के लिए पैदल मार्ग क्या कहलाता था?
(a) अंड
(b) तोरण
(c) मेधी
(d) छत्री
Ans- c [SSC MTS (5-7-2022) Shift-2] - निम्नलिखित में से क्या बौद्ध स्तूपों की संरचना का एक हिस्सा नहीं है?
(a) गोपुर
(b) छत्र
(c) अंड
(d) हर्मिका
Ans- a [SSC MTS (11-7-2022) Shift-2] - ‘चेतियागिरी विहार’ साँची में मनाया जाने वाला __________ पर्व है।
(a) हिंदू
(b) सिख
(c) बौद्ध
(d) जैन
Ans- c [SSC MTS (14-10-2021) Shift-2] - ‘सांगकेन’ __________ का एक पर्व है।
(a) जैनों
(b) ईसाइयों
(c) सिखों
(d) बौद्धों
Ans- d [SSC CGL (19-4-2022) Shift-1] - किस धर्म के भिक्षुओं के लिए चैत्य और विहारों का निर्माण किया गया था?
(a) हिन्दू धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) यहूदी धर्म
(d) ईसाई धर्म
Ans- b [SSC MTS (19-8-2019) Shift-2] - बौद्ध भिक्षुओं और उनके शिष्यों के प्रार्थना अथवा सभा गृह क्या कहलाते हैं?
(a) विहार
(b) चैत्य
(c) निर्वाण
(d) स्तूप
Ans- b [SSC MTS 2011] - बौद्ध वास्तुकला में ‘चैत्य’ का अर्थ निम्नलिखित में से क्या है?
(a) बुद्ध अवशेष
(b) प्रार्थना कक्ष
(c) निवास स्थान
(d) मठ
Ans- b [SSC MTS (12-7-2022) Shift-1] - निम्न में से कौन-सा बौद्ध स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित है?
(a) सारनाथ
(b) सांची
(c) काला/कार्ले
(d) अमरावती
Ans- a [SSC CGL (13-8-2021) Shift-3] - सारनाथ स्तंभ का चक्र निम्न में से किसे इंगित करता है?
(a) कानून
(b) क्रांति
(c) प्रगति
(d) धर्म
Ans- c [SSC CHSL (4-3-2018) Shift-3] - सारनाथ स्तंभ के ऊपर रखे हुए शेर जिन्हें हम अपने नोटों पर देखते हैं वास्तविकता में किस पदार्थ पर नक्काशित हैं?
(a) काँच
(b) पत्थर
(c) लोहा
(d) ताँबा
Ans- b [SSC MTS (21-10-2017) Shift-3] - ‘अष्ट महास्थान’ का तात्पर्य बुद्ध के जीवन से जुड़े आठ महत्वपूर्ण स्थानों से है। निम्न में से कौन-सा स्थान उनमें से एक नहीं है?
(a) लुम्बिनी
(b) सारनाथ
(c) रायगढ़
(d) बोध गया
Ans- c [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1] - कौन-सा स्थान गौतम बुद्ध से संबद्ध नहीं है?
(a) सारनाथ
(b) बोधगया
(c) कुशीनगर
(d) पावापुरी
Ans- d [SSC CHSL (6-3-2018) Shift-1] - भारत के किस राज्य में बौद्ध गुफा मंदिर, बराबर गुफाएं स्थित हैं?
(a) सिक्किम
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
Ans- b [SSC MTS (22-7-2022) Shift-1] - बौद्ध भिक्षुओं के लिए निर्मित लोमा ऋषि गुफा किस राज्य में स्थित है?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश
Ans- a [SSC MTS (22-8-2019) Shift-3] - उपरकोट बौद्ध गुफाएं गुजरात के किस शहर में मिलेंगी?
(a) बडोदरा
(b) जूनागढ़
(c) आनंद
(d) भावनगर
Ans- b [SSC CGL (12-4-2022) Shift-2] - किस राज्य में फोडोंग बौद्ध मठ स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) बिहार
(d) सिक्किम
Ans- d [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-2] - कर्दांग मठ जो एक बौद्ध तीर्थस्थल है, किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) गोवा
(b) केरल
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) झारखंड
Ans- c [SSC MTS (8-7-2022) Shift-1] - निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में आपको तिब्बती बौद्ध स्वर्ण मंदिर मिलेगा?
(a) सिक्किम
(b) तमिलनाडु
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) कर्नाटक
Ans- d [SSC CGL (13-4-2022) Shift-3] - संसार में बुद्ध की सबसे बड़ी एकाश्मीय प्रतिमा कहाँ स्थापित की गई है?
(a) बामियान में
(b) हैदराबाद में
(c) कैंडी में
(d) ल्हासा
Ans- a [SSC CGL 2004] - अफगानिस्तान में बुद्ध की दो विशाल मूर्तियों को निम्नलिखित में से किस स्थान पर नष्ट किया गया था?
(a) कंधार में
(b) याकाउला में
(c) बामियान में
(d) मजार-ए-शरीफ में
Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002] - निम्न के बाद सम्राट अशोक ने बौद्ध धर्म ग्रहण किया था।
(a) बक्सर के युद्ध
(b) कलिंग के युद्ध
(c) हल्दीघाटी के युद्ध
(d) तराइन के युद्ध
Ans- b [SSC MTS (13-10-2021) Shift-3] - अशोक ने किस बौद्ध साधु से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया?
(a) विष्णु गुप्त
(b) उपा गुप्त
(c) ब्रह्म गुप्त
(d) बृहद्रथ
Ans- b [SSC CGL 2010] - राजा अशोक की उस पुत्री का नाम क्या था जिसे उसने एक बौद्ध मिशनरी के कर्तव्यों को निभाने की जिम्मेदारी दी थी?
(a) चारुमति
(b) पद्मावती
(c) संघमित्रा
(d) असंघमित्रा
Ans- c [SSC MTS (22-10-2021) Shift-3] - __________ की पालक माता, महापजापति गौतमी ऐसी पहली महिला थीं, जिन्हें भिक्खुनी के रूप में चुना गया था।
(a) बिन्दुसार
(b) अर्जुन
(c) बुद्ध
(d) अशोक
Ans- c [SSC CHSL (5-8-2021) Shift-1] - बुद्ध की मृत्यु किस वर्ष में हुई-
(a) 483 ईसा पूर्व
(b) 438 ईसा पूर्व
(c) 453 ईसा पूर्व
(d) 468 ईसा पूर्व
Ans- a [SSC CGL 2014] - किस स्थान पर गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी?
(a) बोध गया
(b) कुशीनगर
(c) लुम्बिनी
(d) सारनाथ
Ans- b [SSC MTS (13-10-2017) Shift-2, SSC CGL 2002] - गौतम बुद्ध ने महापरिनिर्वाण कहां लिया था?
(a) पटना
(b) कुशीनगर
(c) वाराणसी
(d) सारनाथ
Ans- b [SSC CPO (5-7-2017) Shift-1, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002] - निम्नलिखित में से कौन भारत की बौद्ध वास्तुकला का नायाब नमूना नहीं है?
(a) भरहुत स्तूप
(b) अजंता की गुफाएँ
(c) पातालेश्वर की गुफाएँ
(d) साँची स्तूप
Ans- c [SSC MTS (18-7-2022) Shift-3] - नीचे दिए गए कथनों में से कौन-सा कथन सही है?
(I) गौतम बुद्ध शाक्य गण के नाम से जाने जाने वाले एक छोटे गण से संबंधित थे और वे एक क्षत्रिय थे।
(II) गौतम बुद्ध का निधन कशीनारा में हआ था।
(a) केवल I
(b) न तो केवल I और न ही II
(c) I और II दोनों
(d) केवल II
Ans- c [SSC MTS (20-7-2022) Shift-1] - किस वंश के शासकों ने ब्राह्मणों तथा बौद्ध-भिक्षुओं को कर मुक्त ग्राम देने की प्रथा प्रारंभ की थी?
(a) सातवाहन
(b) मौर्य
(c) गुप्त
(d) चोल
Ans- a [SSC CGL 2000] - बौद्ध धर्म का संरक्षक कुषाण शासक कौन था?
(a) कौटिल्य
(b) अशोक
(c) विक्रमादित्य
(d) कनिष्क
Ans- d [SSC CHSL 2015] - निम्न में कौन-सा शासक, बुद्ध का समकालीन नहीं था?
(a) उदयन
(b) बिंबिसार
(c) अजातशत्रु
(d) महापद्म नंद
Ans- d [SSC MTS 2013] - बौद्धों के विश्वास के अनुसार गौतम बुद्ध का अगला अवतार किसे माना जाता है?
(a) अत्रेय
(b) मित्रेय
(c) नागार्जुन
(d) कल्कि
Ans- d [SSC CPO 2003] - तमिल का गौरव-ग्रंथ ‘जीवक-चिंतामणि’ किस धर्म से संबंधित है?
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) हिन्दू
(d) ईसाई
Ans- b [SSC CGL 2002] - भगवान गौतम बुद्ध के जीवन काल के दौरान सातवीं और छठी शताब्दी ईसा पूर्व में कितनी महान शक्तियां (महाजनपद) अस्तित्व में थीं?
(a) 11
(b) 13
(c) 17
(d) 16
Ans- d [SSC CGL (4-6-2019) Shift-2] - भारतीय इतिहास के निम्नलिखित युगों में से किसके दौरान क्षत्रिय एक विशिष्ट पहचान रखते थे?
(a) बुद्ध के युग में
(b) मौर्य काल में
(c) पश्च-मौर्य काल में
(d) गुप्त काल में
Ans- a [SSC CGL 2014] - धातु से बने सिक्के सबसे पहले प्रकट हुए थे-
(a) हड़प्पा काल में
(b) उत्तर वैदिक काल में
(c) बुद्ध के काल में
(d) मौर्यों के काल में
Ans- c [SSC CHSL 2010] - बौद्ध धर्म ने समाज के दो वर्गों को अपने साथ जोड़कर एक महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ा| ये वर्ग थे-
(a) वणिक एवं पुरोहित
(b) साहूकार एवं दास
(c) योद्धा एवं व्यापारी
(d) स्त्रियाँ एवं शूद्र
Ans- d [SSC CPO 2006]
सिंधु घाटी सभ्यता MCQ Hindi | यहाँ क्लिक करे |
जैन धर्म MCQ Hindi | यहाँ क्लिक करे |
Join Our Official Telegram Channel | यहाँ क्लिक करे |
Download History Pdf | यहाँ क्लिक करे |
PART- 2: बौद्ध धर्म (Buddha dharma) MCQ Railway Exam Hindi (वर्ष 2001 से 2022 तक)
Part-2 के बौद्ध धर्म (Buddha dharma) के Objective Questions में RRB NTPC 2019, RRB JE 2019, RRB Group-D 2018, RRB ALP & Tech., RRB NTPC 2017, RRB NTPC 2016, RRB NTPC and Tech 2001-2015 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह बौद्ध धर्म MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|
- गौतम बुद्ध का जन्म कहां हुआ था?
(a) अयोध्या
(b) लुम्बिनी
(c) वैशाली
(d) मगध
Ans- b [RRB NTPC (9-2-2021) Shift-1, RRB Chennai (ASM/TA/CA) 2012, RRB Sikandrabad (ASM/TA/CA) 2012, RRB Chennai Clerk Grade-II 2005] - गौतम बुद्ध की माँ का नाम क्या था?
(a) माया
(b) त्रिशला
(c) कनिका
(d) कौशल्या
Ans- a [RRB Group-D (05-10-2018) Shift-1] - किस वृक्ष के नीचे रानी मायादेवी ने गौतम बुद्ध को जन्म दिया था?
(a) साल का वृक्ष
(b) अशोक का वृक्ष
(c) पीपल का वृक्ष
(d) आम का वृक्ष
Ans- a [RRB Group-D (12-10-2018) Shift-3] - निम्नलिखित में से किस स्थान पर गौतम बुद्ध ने आत्मज्ञान प्राप्त किया था?
(a) कुशीनगर
(b) लुम्बिनी
(c) बोधगया
(d) सारनाथ
Ans- c [RRB NTPC (19-3-2021) Shift-1, RRB NTPC (28-3-2016) Shift-2, RRB Ranchi (GG/ECRC) 2010, RRB Ranchi (TC/CC/JC) 2006, RRB Bhopal (CC) 2003] - ‘बुद्ध’ का अभिप्राय क्या है?
(a) ज्ञान प्राप्ति
(b) मूर्ख
(c) लोभी
(d) अत्याचारी
Ans- a [RRB Bhopal (TC/CC/JC) 2007, RRB Allahabad (JAA) 2010] - सिद्धार्थ आगे चलकर ‘बुद्ध’ क्यों कहलाए?
(a) उन्हें सच्चे ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी
(b) उन्होंने घर त्याग दिया था
(c) उन्होंने घोर तपस्या की थी
(d) वह साधु का जीवन व्यतीत करने लगे थे
Ans- a [RRB Trivandrum (TC) 2001] - ‘चार आर्य सत्य’ किसका साहित्य है?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) भागवत धर्म
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a [RRB Kolkata (TC/CC/JC) 2013] - बौद्ध धर्म की नींव महान सच्चाइयों एवं __________ अंगीय पथ पर आधारित हैं।
(a) छ:, चार
(b) दो, आठ
(c) आठ, छ:
(d) चार, आठ
Ans- d [RRB Group-D (08-10-2018) Shift-2] - निम्नलिखित में से कौन सा भगवान बुद्ध की चार महान सच्चाइयों में नहीं है?
(a) संसार दुखों का घर है
(b) दुख का कारण इच्छा है
(c) यदि इच्छाओं से छुटकारा नहीं मिलता है तो दुखों से निवारण हो सकता है
(d) यह एट-फोल्ड पथ के पालन से किया जा सकता है
Ans- c [RRB Group-D (10-10-2018) Shift-1] - बुद्ध को क्या मान्य नहीं था ?
(i) मूर्ति पूजन
(ii) मृत्यु पश्चात् जीवन के अस्तित्व
(iii) बलि
(a) (i) और (iii) को
(b) केवल (i) को
(c) (ii) और (iii) को
(d) (i), (ii) और (iii) को
Ans- a [RRB Sikandrabad (Stenographer) 2015] - महात्मा बुद्ध द्वारा प्रतिपादित बौद्ध धर्म सैद्धान्तिक रूप से किस विषय पर जैन धर्म से असमानता रखता है?
(a) ब्राह्मणों की उत्कृष्टता को चुनौती
(b) यज्ञीय क्रियाओं का विरोध
(c) जाति का विरोध
(d) आत्मा के अस्तित्व में विश्वास
Ans- d [RRB Mumbai (TC) 2006] - बुद्धवाद और जैनवाद विरोधी आंदोलन आवश्यक रूप से निम्न के विरुद्ध थे-
(a) सामाजिक और आर्थिक न्याय के
(b) ब्राह्मणों के रीति-रिवाजों तथा औपचारिकताओं के
(c) विदेशी हमलावरों तथा उनके अचानक हमलों के
(d) राजाओं तथा प्रभावशालीयों के नियमों के
Ans- b [RRB Bilaspur (TC/CC/JC) 2013] - गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश/प्रवचन __________ में दिया था।
(a) कपिलवस्तु
(b) बोध गया
(c) सारनाथ
(d) पाटलिपुत्र
Ans- c [RRB Group-D (08-10-2018) Shift-3, RRB JE 2014, RRB Ahmedabad (CC) 2007, RRB Ranchi (TC/CC/JC) 2006, RRB Allahabad (GG) 2005, RRB Ranchi (TC) 2004, RRB Bangalore (GG/TA) 2003, RRB Patna (CC) 2001] - भगवान बुद्ध ने अपने पहले धर्मोपदेश दिए थे-
(a) बोधगया में
(b) साँची में
(c) सारनाथ में
(d) कुशीनगर में
Ans- c [RRB Chandigarh (TC/CC) 2008, RRB Chennai (TC/CC) 2006, RRB Gorakhpur (ASM) 2003] - सारनाथ में बुद्ध द्वारा दिया गया प्रथम प्रवचन क्या कहलाता है?
(a) महाभिनिष्क्रमण
(b) महापरिनिर्वाण
(c) महामस्तिकाभिषेक
(d) धर्मचक्रप्रवर्तन
Ans- d [RRB Gorakhpur (ASM/GG) 2005, RRB Allahabad (ECRC) 2007] - जहाँ यह मानते हैं कि भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था उस स्मारक का नाम बताएँ और जिसे “सीट ऑफ द होली बुद्ध”, (seat of the holy Buddha) भी कहा जाता है ?
(a) धामेक स्तूप, सारनाथ
(b) सांची स्तूप, सांची
(c) शिन्गारदार स्तूप, स्वात घाटी
(d) द्रो-दुल चोर्तेन, गंगटोक
Ans- a [RRB NTPC (29-4-2016) Shift-2] - गौतम बुद्ध ने अपने उपदेशों में जन साधारण की भाषा __________ का प्रयोग किया –
(a) मगधी
(b) संस्कृत
(c) प्राकृत
(d) पालि
Ans- d [RRB Group-D (11-10-2018) Shift-3] - महावीर एवं बुद्ध दोनों ने किसके शासनकाल में उपदेश दिया ?
(a) अजातशत्रु
(b) बिम्बिसार
(c) नन्दीवर्धन
(d) उदयन
Ans- b [RRB Allahabad (ECRC) 2007, RRB Gorakhpur (ASM/GG) 2005] - बौद्ध एवं जैन धर्म दोनों के उपदेश किसके शासनकाल में दिए गए थे?
(a) बिंबिसार
(b) अशोक
(c) बिंदुसार
(d) अकबर
Ans- a [RRB Bhopal (TC) 2005] - गौतम बुद्ध के निम्नलिखित उपदेशों में से किसे अग्नि उपदेश (Fire Sermon) के रूप में जाना जाता है?
(a) धम्मचक्कप्पवत्तन सुत्त
(b) अदित्तपरियाय सुत्त
(c) अनात्त-लक्खना सुत्त
(d) ब्रह्मजल सूत्र
Ans- b [RRB NTPC (17-2-2021) Shift-1] - महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple) या महान जागृति मंदिर एक बौद्ध मंदिर जो __________ में स्थित है |
(a) तमिलनाडु
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश
Ans- b [RRB NTPC (10-4-2016) Shift-3] - बोधगया किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) बिहार
(c) झारखंड
(d) पश्चिम बंगाल
Ans- b [RRB Group-D (30-10-2018) Shift-3] - महाबोधि मन्दिर संकुल, भगवान बुद्ध से संबंधित चार पवित्र स्थलों में से एक स्थित है-
(a) बिहार
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) दिल्ली
Ans- a [RRB NTPC 17-1-2017 (Shift-1)] - बोधगया में स्थित प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर का निर्माण किस शासक ने करवाया था?
(a) अजातशत्रु
(b) अशोक
(c) देवपाल
(d) धर्मपाल
Ans- b [RRB Allahabad (TC/CC/JC) 2006] - त्रिपिटक पवित्र धर्मग्रंथ कौन से धर्म से संबंधित है?
(a) हिंदू धर्म
(b) पारसी धर्म
(c) जैन धर्म
(d) बौद्ध धर्म
Ans- d [RRB Group-D (20-09-2018) Shift-3, RRB Bhubaneswar (ASM) 2009] - त्रिपिटक __________ उपदेशों का सबसे पहला संग्रह है।
(a) जैन
(b) हिंदू
(c) बौद्ध धर्म
(d) आर्य
Ans- c [RRB Group-D (09-10-2018) Shift-2] - निम्नलिखित में से कौन सा एक बुद्ध की शिक्षाओं का संग्रह है?
(a) अगामा
(b) ब्राह्मण
(c) पुराण
(d) त्रिपिटक
Ans- d [RRB NTPC (3-4-2016) Shift-3, RRB Ranchi (ASM) 2007] - उस बौद्ध ग्रन्थ का नाम बताइए, जिसमें भिक्षुओं के लिए नियमों का उल्लेख है।
(a) त्रिपिटक
(b) विनय पिटक
(c) अभिधम्म पिटक
(d) सूत पिटक
Ans- b [RRB NTPC (8-1-2021) Shift-2] - विनय और सुत्त पिटक इनमें से किसकी शिक्षाओं के संकलन हैं?
(a) गौतम बुद्ध
(b) ऋषभदेव
(c) महावीर जैन
(d) गुरु गोबिंद सिंह
Ans- a [RRB NTPC (1-4-2021) Shift-1] - बुद्ध के उपदेशों का संग्रह है-
(a) बुद्धचरित् में
(b) सुत्तपिटक में
(c) अभिधम्मपिटक में
(d) विनयपिटक में
Ans- b [RRB Bhopal (TC) 2009] - सुत्त पिटक के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) यह बुद्ध का जीवन-चरित्र है।
(b) यह मगध के शासक और बुद्ध के बीच की बातचीत से संबंधित है।
(c) यह श्रीलंका में लिखा गया बौद्ध ग्रंथ है।
(d) यह उन लोगों के लिए बनाए गए नियमों और विनियमों के बारे में है, जिन्होंने बौद्ध मठ व्यवस्था को अंगीकार किया था।
Ans- b [RRB NTPC (19-3-2021) Shift-1] - जातक कथाएं __________ से संबंधित हैं।
(a) सिक्ख धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) जैन धर्म
(d) हिन्दू धर्म
Ans- b [RRB NTPC (29-12-2020) Shift-2] - ‘जातक’ पवित्र ग्रंथ है-
(a) वैष्णवों के
(b) जैनों के
(c) बौद्धों के
(d) शैवों के
Ans- c [RRB Chandigarh (TC/CC) 2008, RRB Bhopal (CC) 2003] - जातक कथाओं में __________ के जन्म और उनके पूर्व जीवन का वर्णन मिलता है-
(a) बुद्ध
(b) भगवान विष्णु
(c) महावीर
(d) भगवान कृष्ण
Ans- a [RRB Group-D (10-10-2018) Shift-3] - निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राचीन बौद्ध ग्रंथ है?
(a) विष्णु पुराण
(b) रघुवंशम
(c) ऋतुसंहार
(d) अभिधर्म कोश
Ans- d [RRB NTPC (30-12-2020) Shift-1] - मिलिन्दपन्हो-
(a) संस्कृत नाटक है
(b) जैन वृत्तांत है
(c) पाली ग्रंथ है
(d) फारसी महाकाव्य है
Ans- c [RRB Gorakhpur (ASM) 2009] - ‘बुद्धचरितम्’ नामक महाकाव्य किसने लिखा था?
(a) गौतम बुद्ध
(b) नागार्जुन
(c) हेमचंद्र
(d) अश्वघोष
Ans- d [RRB NTPC (6-4-2021) Shift-2] - बौद्ध साहित्य लिखा गया
(a) प्राकृत में
(b) पालि में
(c) संस्कृत में
(d) तमिल में
Ans- b [RRB Ranchi (TC/CC/JC) 2013, RRB Bangalore (GG) 2006] - हीनयान और महायान किस धर्म के पंथ हैं?
(a) हिंदू धर्म
(b) जैन धर्म
(c) बौद्ध धर्म
(d) सिख धर्म
Ans- c [RRB NTPC (28-1-2021) Shift-1, RRB Sikandrabad (TC/CC) 2006] - बोधिसत्व की अवधारणा इनमें से किससे संबंधित है?
(a) जैन धर्म
(b) हीनयान बौद्ध धर्म
(c) सिख धर्म
(d) महायान बौद्ध धर्म
Ans- d [RRB NTPC (1-4-2021) Shift-1] - द्वितीय बौद्ध संगीति कहाँ हुई थी?
(a) राजगृह
(b) वैशाली
(c) पाटलिपुत्र
(d) वल्लभी
Ans- b [RRB Trivandrum (TC) 2001] - तृतीय बौद्ध परिषद (Buddhist Council) का आयोजन किसके द्वारा कराया गया था?
(a) चंद्रगुप्त
(b) हर्षवर्धन
(c) अशोक
(d) कनिष्क
Ans- c [RRB NTPC (3-2-2021) Shift-1] - अजंता और एलोरा की गुफाएं __________ धर्म की सबसे पहली वास्तुकला, गुफा-चित्रकला एवं मूर्तिकला के उत्तम उदाहरणों में से हैं।
(a) बुद्ध
(b) हिन्दू
(c) जैन
(d) राजपूत
Ans- a [RRB Group-D (23-10-2018) Shift-1] - अजन्ता गुफा की चित्रकला भारत में __________ के स्वर्ण युग का प्रमाण है?
(a) बौद्ध धर्म
(b) शैव धर्म
(c) जैन धर्म
(d) वैष्णव धर्म
Ans- a [RRB NTPC (17-1-2017) Shift-1] - अजंता के चित्र क्या चित्रित करते हैं?
(a) महाभारत
(b) रासलीला
(c) जातक कथाएँ
(d) राष्ट्रकूट कहानियाँ
Ans- c [RRB Group-D (24-09-2018) Shift-3] - अजन्ता की गुफाओं में बनी मूर्तियाँ क्या दर्शाती है-
(a) विभिन्न मुद्राओं में भगवान शिव
(b) भगवान बुद्ध व उनका जीवन-वृत्त
(c) भगवान महावीर
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- b [RRB Gorakhpur (TA/CA) 2012] - अजंता एवं एलोरा की गुफाएं किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) मणिपुर
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- b [RRB NTPC (28-3-2016) Shift-2] - “अजंता-एलोरा” की गुफाएँ किसके पास स्थित है ?
(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) पटना
(d) औरंगाबाद
Ans- d [RRB Ahmedabad (ASM) 2010] - औरंगाबाद के निकट स्थित कौन-से चट्टान काटकर बनाये गये बौद्ध गुफा मन्दिरों को उनकी भित्ति चित्रकारी के लिए जाना जाता है ?
(a) अजन्ता की गुफाएँ
(b) एलीफेण्टा की गुफाएँ
(c) ऐलोरा की गुफाएँ
(d) औरंगाबाद की गुफाएँ
Ans- a [RRB Allahabad (TA) 2009] - महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में अजंता की गुफाएं जिनमें लगभग 30 चट्टानों को काटकर बौद्ध गुफाएं बनाई गई थी, वह कितनी प्राचीन थी?
(a) 8वीं सदी ई. पू.
(b) दूसरी सदी ई. पू.
(c) 6वीं सदी ई. पू.
(d) चौथी सदी ई. पू.
Ans- b [RRB NTPC (7-4-2016) Shift-3] - बामियान में ‘बुद्ध’ की दो विशाल प्रतिमा किसकी कृतियाँ है ?
(a) मौर्यकालीन कला
(b) गुप्तकालीन कला
(c) गंधार कला
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c [RRB Ranchi (ECRC) 2005] - निम्न में से किस शहर का नाम भारतीय बौद्ध एवं ग्रीको-रोमन संस्कृति के प्रभाव-मिश्रण के आधार पर रखा गया है?
(a) गांधार
(b) पाटलिपुत्र
(c) पेशावर
(d) तक्षशिला
Ans- d [RRB Allahabad (TC/CC/JC) 2006] - बौद्ध धर्म से सम्बद्ध अर्धगोलाकार अंत्येष्टि सम्बन्धी टीले को क्या कहते हैं?
(a) स्तूप
(b) तोरण
(c) विहार
(d) दुखंग
Ans- a [RRB Jammu-Srinagar (TC) 2001] - स्तूप क्यों बनाए गए थे?
(a) पवित्र स्मृतिचिह्न रखने के लिए
(b) धार्मिक सभाएं करने के लिए
(c) बुद्ध की पूजा करने के लिए
(d) बौद्ध ग्रंथ रखने के लिए
Ans- a [RRB NTPC (9-2-2021) Shift-2] - बौद्ध स्मारक ‘स्तूप’ कहाँ बनाये जाते थे ?
(A) बुद्ध के अवशेषों पर
(B) बुद्ध के जीवन से संबंधित स्थानों पर
(C) संघ के प्रमुख सदस्यों के अवशेषों पर
(D) बौद्ध मठों द्वारा अर्चना के स्थानों पर
सही उत्तर है-
(a) केवल (A)
(b) (A) और (B)
(c) केवल (A),(B)और (C)
(d) उपरोक्त सभी
Ans- d [RRB Ajmer (ASM) 2007] - बौद्ध संरचना, ‘धामेक स्तूप’ (Dhamek Stupa) कहाँ पर है?
(a) सारनाथ
(b) सांची
(c) कोणार्क
(d) महाबलीपुरम
Ans- a [RRB NTPC (7-4-2016) Shift-2] - बौद्ध धर्म से संबंधित प्रख्यात भवन संरचना धामेक स्तूप (Dhamekh Stupa) का निर्माण मूलतः __________ वंश के शासनकाल के दौरान कराया गया था।
(a) नंद
(b) शुंग
(c) कण्व
(d) मौर्य
Ans- d [RRB NTPC (11-3-2021) Shift-1] - साँची किसकी कला व मूर्तिकला का निरूपण करता है ?
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) मुस्लिम
(d) ईसाई
Ans- b [RRB Jammu-Srinagar (ASM) 2004, RRB Chandigarh (TC) 2002] - __________ मध्यप्रदेश में भगवान बुद्ध के सम्मान में सम्राट अशोक द्वारा बनवाया गया बौद्ध स्मारक है।
(a) धामक स्तूप
(b) बाविकोंडा स्तूप
(c) महाबोधि स्तूप
(d) सांची स्तूप
Ans- d [RRB NTPC (25-1-2021) Shift-1] - उस स्मारक का नाम बताइए जो एक पुरातात्विक स्थल के सफल जीर्णोद्धार और संरक्षण का प्रमाण है।
(a) पालिका बाजार
(b) इंडिया गेट
(c) गेटवे ऑफ इंडिया
(d) साँची स्तूप
Ans- d [RRB NTPC (9-1-2021) Shift-1] - ‘सागा दावा’ किस धर्म का पर्व है?
(a) बौद्ध
(b) इस्लाम
(c) जैन
(d) हिंदू
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans- a [RRB Bhubaneswar (TC) 2003] - वास्तु कला में मुख्य रूप से चैत्य, विहार, स्तूप और स्तम्भ संबंधित होते हैं।
(a) मौर्य
(b) बौद्ध
(c) हिंदू
(d) मुगल
Ans- b [RRB ALP & Tec. (10-08-18) Shift-2, RRB Jammu-Srinagar (CA) 2006, RRB Jammu-Srinagar (TC) 2005] - कौन-से धर्मावलम्बी अपने पूजा स्थल को ‘संघ’ कहते हैं ?
(a) बौद्ध
(b) ईसाई
(c) पारसी
(d) जैन
Ans- a [RRB Ranchi (GG/ECRC) 2007] - कपिलवस्तु से निम्न में से कौन संबंधित हैं ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) महावीर स्वामी
(c) भगवान कृष्ण
(d) भगवान बुद्ध
Ans- d [RRB Ahmedabad (TA) 2005] - ‘लुम्बिनी’ किसका धार्मिक स्थल है?
(a) बौद्धों का
(b) ईसाइयों का
(c) सिक्खों का
(d) मुसलमानों का
Ans- a [RRB Bilaspur (TC/CC/JC) 2013] - निम्नलिखित में से कौन सा स्थल बौद्धों के तीर्थ स्थलों में से नहीं है?
(a) बोध गया
(b) सारनाथ
(c) ग्वालियर
(d) कुशीनगर
Ans- c [RRB NTPC (5-3-2021) Shift-1] - बौद्ध तीर्थस्थान ‘दाँत का मंदिर’ कहाँ स्थित है-
(a) मलेशिया
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) चीन
Ans- b [RRB NTPC (19-1-2017) Shift-2] - विख्यात बोरोबुदुर बुद्ध मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) नेपाल
(b) श्रीलंका
(c) इंडोनेशिया
(d) मलेशिया
Ans- c [RRB NTPC (12-4-2016) Shift-2] - भारत के किस राज्य में ‘कारला/कार्ले’ नामक संरक्षित बौद्ध गुफाएं मौजूद हैं?
(a) बिहार
(b) कर्नाटक
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Ans- d [RRB NTPC (5-4-2021) Shift-1, RRB NTPC (11-2-2021) Shift-2, RRB NTPC (3-4-2016) Shift-3, RRB NTPC (28-3-2016) Shift-1, RRB NTPC (11-4-2016) Shift-1] - हर्षवर्धन के राज्य काल में एक बड़े बौद्ध मठ की स्थापना कहाँ पर हुई थी?
(a) पाटलिपुत्र
(b) वैशाली
(c) काँचीपुरम
(d) नालंदा
Ans- d [RRB Bilaspur (TC/CC/JC) 2013] - बौद्ध धर्म को ग्रहण करने वाली प्रथम महिला थी-
(a) संघमित्रा
(b) गौतमी
(c) यशोधरा
(d) महामाया
Ans- b [RRB Gorakhpur (JC) 2002, RRB Bhubaneswar (TC) 2003] - गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गई थी?
(a) सारनाथ
(b) कपिलवस्तु
(c) वैशाली
(d) गया
Ans- c [RRB Bhubaneswar JAA 2005] - __________ का जन्म 563 ईसा पूर्व में हुआ था और 483 ईसा पूर्व में अस्सी वर्ष की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई थी।
(a) महावीर
(b) हर्ष
(c) बुद्ध
(d) अशोक
Ans- c [RRB Group-D (03-12-2018) Shift-3] - गौतम बुद्ध को निर्वाण प्राप्ति कहाँ हुई ?
(a) पावापुरी में
(b) लुम्बनी में
(c) कुशीनारा में
(d) कपिलवस्तु में
Ans- c [RRB Ahmedabad (ASM) 2010, RRB Sikandrabad (TC/CC) 2006, RRB Ranchi (ASM/GG) 2004, RRB Chandigarh (TC) 2002] - किसके गणतंत्र में बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया?
(a) मल्ल के
(b) लिच्छवियों के
(c) शाक्यों के
(d) पालों के
Ans- a [RRB Bhopal (TC) 2009] - भगवान बुद्ध का अस्थि-अवशेष निम्न में से कहाँ सुरक्षित रखा गया है?
(a) बोध गया
(b) वैशाली
(c) सारनाथ
(d) पटना
Ans- d [RRB Gorakhpur (TC) 2013] - गौतम बुद्ध के सम्बन्ध में सभी सही है, सिवाय-
(a) उनका जन्म लुम्बिनी में हुआ था
(b) उनकी मृत्यु कुशीनगर में हुआ था
(c) उन्हें ज्ञान की प्राप्ति बोधगया में हुई थी
(d) उन्हें ज्ञान की प्राप्ति राजगृह में हुई थी
Ans- d [RRB Mumbai (GG) 2003] - दिए गए विकल्पों में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) बौद्ध धर्मग्रंथ पाली भाषा में लिखे गए थे।
(b) गौतम बुद्ध का जन्म स्थान नेपाल में स्थित है।
(c) उपगुप्त ने अशोक को बौद्ध धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया।
(d) चरक गौतम बुद्ध के निजी चिकित्सक थे।
Ans- d [RRB NTPC (17-2-2021) Shift-2] - बौद्ध धर्म निम्न में से किससे संबंधित है?
(a) सम्यक आचरण
(b) मूर्ति पूजा
(c) एकेश्वर में विश्वास
(d) सम्यक ज्ञान
Ans- c [RRB Jammu-Srinagar (TC) 2005] - निम्नलिखित में से कौन बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म का पर्याय है ?
(a) अहिंसा
(b) हिंसा
(c) उपवास
(d) पूजा विधि
Ans- a [RRB Bhubaneswar (ASM) 2009] - जैन धर्म और बौद्ध धर्म के उदय में भारत में ईसा पूर्व __________ शताब्दी में धार्मिक अशांति देखी गई थी।
(a) पाँचवीं
(b) चौथी
(c) छठी
(d) सातवीं
Ans- c [RRB Group-D (09-10-2018) Shift-1] - बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन करने के लिए विजयवाड़ा में कौन-सा चीनी विद्धान रहा?
(a) दांग जहोंग्शू
(b) जुआन जांग
(c) कुई वीपिंग
(d) डाँगफांग शुओ
Ans- b [RRB Group-D (22-09-2018) Shift-2] - __________ एक चीनी बौद्ध भिक्षु था, जिसने नालंदा में बौद्ध शास्त्रों का अध्ययन किया था और 627 से 643 ईसवी तक भारत की 17 वर्ष की लंबी यात्रा के लिए प्रसिद्ध है-
(a) मेगस्थनीज
(b) अलबरूनी
(c) ह्वेनत्सांग
(d) फाहियान
Ans- c [RRB ALP & Tec. (17-08-18) Shift-3] - भारत आने वाला वह बौद्ध भिक्षुक तथा चीनी तीर्थयात्री कौन-सा है जिसने बौद्ध धर्म की पवित्र हस्तलिपियों का संस्कृत से चीनी भाषा में अनुवाद किया?
(a) आई-चिंग
(b) दोषो
(c) फाह्यान
(d) ह्वेनसांग
Ans- d [RRB Allahabad (TC/CC/JC) 2006] - शून्य के सिद्धांत का सर्वप्रथम प्रतिपादन किस बौद्ध दार्शनिक ने किया?
(a) नागसेन
(b) नागार्जुन
(c) अश्वघोष
(d) आनंद
Ans- b [RRB Patna (CC) 2001] - बौद्ध धर्म मानने वालों की संख्या सर्वाधिक किस राज्य में है?
(a) बिहार
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- c [RRB Ranchi (TC/CC/JC) 2013] - निम्नलिखित में से समाज के किन दो वर्गों पर बुद्ध का सर्वाधिक प्रभाव था?
(a) व्यापारी और योगी
(b) ऋणदाता एवं स्वयं सक्षम
(c) गरीब और बड़ा व्यापारी
(d) महिला और शूद्र
Ans- a [RRB Ranchi (ASM/GG) 2004] - लुम्बिनी, बोधगया, सारनाथ और कुशीनगर की यात्रा निम्नलिखित में से किस विशिष्ट रेलगाड़ी से की जा सकती है?
(a) बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन
(b) बुद्धिस्ट ट्रेन
(c) बुद्ध एक्सप्रेस स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन
(d) बुद्धिस्ट टूरिस्ट ट्रेन
Ans- a [RRB NTPC (20-1-2021) Shift-2]
PART- 3: वर्ष 1991 से 2021 तक UPPCS परीक्षाओं में बौद्ध धर्म (Buddha dharma) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में
Part-3 के बौद्ध धर्म (Buddha dharma) के Objective Questions में वर्ष 1991 से 2021 तक UPPCS (Pre) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह बौद्ध धर्म MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|
- बुद्ध का जन्म हुआ था –
(a) वैशाली में
(b) लुम्बिनी में
(c) कपिलवस्तु में
(d) पाटलिपुत्र में
Ans- b [UPPCS (Pre) 2002] - गौतम बुद्ध की माँ किस वंश से सम्बन्धित थी?
(a) शाक्य वंश
(b) माया वंश
(c) लिच्छवि वंश
(d) कोलिय वंश
Ans- d [UPPCS (Pre) 2008] - सारनाथ में अपना प्रथम प्रवचन किसने दिया-
(a) महावीर
(b) शंकराचार्य
(c) महात्मा बुद्ध
(d) गुरु नानक
Ans- c [UPPCS (Pre) 1993] - मृगदाव (सारनाथ) में बुद्ध द्वारा दिया गया प्रथम उपदेश निम्न में से किस नाम से जाना जाता है-
(a) महाभिनिष्क्रमण
(b) धम्मचक्र प्रवर्तन
(c) धर्म ज्ञान दर्शन
(d) धम्म चक्र सुत्त
Ans- b [UPPCS (Pre) 1992] - बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिये थे-
(a) वैशाली में
(b) श्रावस्ती में
(c) कौशाम्बी में
(d) राजगृह में
Ans- b [UPPCS (Pre) 2011] - प्राचीन श्रावस्ती का नगर विन्यास किस आकृति का है?
(a) वृत्ताकार
(b) अर्धचन्द्राकार
(c) त्रिभुजाकार
(d) आयताकार
Ans- b [UPPCS (Pre) 2010] - बुद्ध के उपदेश किससे सम्बन्धित हैं-
(a) आत्मा सम्बन्धी विवाद
(b) ब्रह्मचर्य
(c) धार्मिक कर्मकाण्ड
(d) आचरण की शुद्धता व पवित्रता
Ans- d [UPPCS (Pre) 1991] - भगवान बुद्ध ने निम्नलिखित चार आर्य सत्यों का प्रतिपादन किया। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके उन्हें सही क्रम में रखिए-
(A) दुःख है।
(B) दुःख का निरोध है।
(C) दुःख निरोध का मार्ग है।
(D) दुःख का कारण है।
कूट:
(a) A, D, B, C
(b) A, D, C, B
(c) A, C, B, D
(d) A, B, C, D
Ans- a [UPPCS (Pre) 2006] - ‘संसार अस्थिर और क्षणिक है’ का निम्न में किससे संबंध है-
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) गीता
(d) वेदान्त
Ans- a [UPPCS (Pre) 1992] - बौद्ध दर्शन के अनुसार विचार कीजिए –
कथन (A) : पुनर्जन्म नहीं होता है।
कारण (R): आत्मा की सत्ता नहीं है।
निम्नलिखित कूट से अपना उत्तर चुनिए-
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R सही व्याख्या है A की
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु R सही व्याख्या नहीं है A की
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Ans- d [UPPCS (Pre) 2006] - बौद्ध संघ में भिक्षुणी के रूप में स्त्रियों के प्रवेश की अनुमति बुद्ध द्वारा दी गयी थी
(a) श्रावस्ती में
(b) वैशाली में
(c) राजगृह में
(d) कुशीनगर में
Ans- b [UPPCS (Pre) 2010] - निम्नलिखित में से कौन बुद्ध के जीवनकाल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था?
(a) देवदत्त
(b) महाकश्यप
(c) उपालि
(d) आनन्द
Ans- a [UPPCS (Pre) 1999] - निम्नलिखित में से किस बौद्ध ग्रन्थ में संघ जीवन के नियम प्राप्त होते हैं?
(a) दीघ निकाय
(b) विनय पिटक
(c) अभिधम्म पिटक
(d) विभाशा शास्त्र
Ans- b [UPPCS (Pre) 1996] - निम्न में से कौन एक बौद्ध-ग्रन्थ ‘सोलह महाजनपदों’ का उल्लेख करता है?
(a) अंगुत्तर निकाय
(b) मुज्झिम निकाय
(c) खद्दक निकाय
(d) दीघ निकाय
Ans- a [UPPCS (Pre) 2008] - मिलिन्दपन्हो-
(a) संस्कृत नाटक है
(b) जैन वृतान्त है
(c) पालि ग्रन्थ है
(d) फारसी महाकाव्य है
Ans- c [UPPCS (Pre) 1996] - बुद्ध की मृत्यु के पश्चात् प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता की गई-
(a) महाकस्सप द्वारा
(b) धर्मसेन द्वारा
(c) अजातशत्रु द्वारा
(d) नागसेन द्वारा
Ans- a [UPPCS (Pre) 2000] - निम्नलिखित में से किस स्रोत में अशोक के राज्यकाल में तृतीय बौद्ध संगीति होने का उल्लेख मिलता है?
(1) अशोक के अभिलेख
(2) दीपवंश
(3) महावंश
(4) दिव्यावदान
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 4
Ans- b [UPPCS (Pre) 1999] - बौद्ध तथा जैन दोनों ही धर्म विश्वास करते हैं कि –
(a) कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धान्त सही हैं
(b) मृत्यु के पश्चात् ही मोक्ष सम्भव है
(c) स्त्री तथा पुरुष दोनों ही मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं
(d) जीवन में मध्यम मार्ग सर्वश्रेष्ठ है
Ans- a [UPPCS (Pre) 1996] - एलोरा में गुफाओं तथा शैलकृत मंदिरों का सम्बन्ध है, केवल-
(a) बौद्धों से
(b) बौद्धों तथा जैनियों से
(c) हिन्दुओं तथा जैनियों से
(d) हिन्दुओं, बौद्धों तथा जैनियों से
Ans- d [UPPCS (Pre) 1998] - अजन्ता और एलोरा गुफाएं हैं-
(a) आंध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
Ans- c [UPPCS (Pre) 1993] - निम्नलिखित में से किस शैलकृत गुफा में ग्यारह सिरों के बोधिसत्व का अंकन मिलता है?
(a) अजंता
(b) एलोरा
(c) कन्हेरी
(d) कार्ले
Ans- c [UPPCS (Pre) 2017] - वह स्तूप-स्थल, जिसका सम्बन्ध भगवान बुद्ध के जीवन की किसी घटना से नहीं रहा है, हैं-
(a) सारनाथ
(b) सांची
(c) बोधगया
(d) कुशीनारा
Ans- b [UPPCS Spl. (Pre) 2008] - सारनाथ स्तम्भ का निर्माण किया था –
(a) हर्षवर्धन ने
(b) अशोक ने
(c) गौतम बुद्ध ने
(d) कनिष्क ने
Ans- b [UPPCS (Pre) 2008] - ‘विक्रमशिला विहार’ का संस्थापक कौन था?
(a) गोपाल
(b) देवपाल
(c) धर्मपाल
(d) महिपाल
Ans- c [UPPCS (Pre) 2016] - निम्नांकित कथनों पर विचार करें एवं ‘चैत्य तथा विहार’ में क्या अंतर है, इसे चुनें –
(a) विहार पूजास्थल होता है जबकि चैत्य बौद्ध भिक्षुओं का निवास स्थान है।
(b) चैत्य पूजा स्थल होता है जबकि विहार निवास स्थान होता है।
(c) दोनों में विशेषतः कोई अंतर नहीं है।
(d) विहार एवं चैत्य दोनों ही निवास स्थान के रूप में प्रयोग हो सकते हैं।
Ans- b [UPPCS (Pre) 2003] - निम्नलिखित में से कौन सा बौद्ध पवित्र स्थल निरंजना नदी पर स्थित था?
(a) बोध गया
(b) कुशीनगर
(c) लुम्बिनी
(d) ऋषिपत्तन
Ans- a [UPPCS (Pre) 2012] - उत्तर प्रदेश में बौद्ध एवं जैनियों दोनों की प्रसिद्ध तीर्थस्थली है-
(a) सारनाथ
(b) कौशाम्बी
(c) कुशीनगर
(d) देवीपाटन
Ans- b [UPPCS Spl. (Pre) 2008] - बुद्ध की खड़ी प्रतिमा निम्न में से किस काल में बनाई गई-
(a) गुप्तकाल
(b) कुषाणकाल
(c) मौर्यकाल
(d) गुप्तोत्तर काल
Ans- b [UPPCS (Pre) 1992] - गौतम बुद्ध का ‘महापरिनिर्वाण’ जिस राज्य में हुआ था वह है-
(a) अंग
(b) मगध
(c) मल्ल
(d) वत्स
Ans- c [UPPCS (Pre) 2011] - बौद्ध धर्म के विस्तार के कारणों में सम्मिलित थे-
(1) धर्म की सादगी
(2) दलितों के लिये विशेष अपील
(3) धर्म की मिशनरी भावना
(4) स्थानीय भाषा का प्रयोग
(5) दार्शनिकों द्वारा वैदिक भावना की सुदृढ़ता
नीचे दिये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) 1, 2, और 3
(b) 2, 3, और 4
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) 2, 3, 4 और 5
Ans- c [UPPCS (Pre) 2009] - गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन था?
(a) आनन्द
(b) सारिपुत्त
(c) मोग्गलन
(d) सुभद्द
Ans- d [UPPCS (Pre) 2013] - शून्यता के सिद्धान्त का सर्वप्रथम प्रतिपादन करने वाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है-
(a) नागार्जुन
(b) नागसेन
(c) आनन्द
(d) अवश्वघोष
Ans- a [UPPCS (Pre) 1998] - निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार करें और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनें –
कथन (A): कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।
कारण (R): महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।
कूट:
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
Ans- b [UPPCS (Pre) 2003] - गौतम बुद्ध के बारे में निम्न में से क्या सत्य है?
(1) वे कर्म में विश्वास करते थे
(2) आत्मा का शरीर में परिवर्तन मानते थे
(3) निर्वाण प्राप्ति में विश्वास करते थे
(4) ईश्वर की सत्ता में विश्वास करते थे
निम्न कूटों में से सही उत्तर चुनिये-
(a) केवल 1, 2, 3 सही है
(b) 1, 2 सही है
(c) केवल 1 सही है
(d) सभी चारों सही हैं
Ans- a [UPPCS (Pre) 1992] - बौद्ध धर्म के विषय में कौन-से कथन सही हैं?
(1) उसने वर्ण एवं जाति को अस्वीकार नहीं किया
(2) उसने ब्राह्मण वर्ग की सर्वोच्च सामाजिक कोटि को चुनौती दी
(3) उसने कुछ शिल्पों को निम्न माना
कूट:
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1, 2 तथा 3
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans- c [UPPCS (Pre) 1998]
PART- 4: वर्ष 1993 से 2021 तक IAS परीक्षाओं में बौद्ध धर्म (Buddha dharma) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में
Part-4 के बौद्ध धर्म (Buddha dharma) के Objective Questions में वर्ष 1993 से 2021 तक IAS (Pre) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह बौद्ध धर्म MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|
- गांधार-शैली की मूर्तिकला में बुद्ध का सारनाथ में हुए प्रथम धर्मोपदेश से सम्बद्ध प्रवचन- मुद्रा का नाम है –
(a) घ्यान
(b) अभय
(c) धर्मचक्र
(d) भूमिस्पर्श
Ans- c [IAS (Pre) 1994] - अष्टांगिक मार्ग की संकल्पना अंग है-
(a) दिव्यावदान की विषय वस्तु का
(b) दीपवंश की विषय वस्तु का
(c) महापरिनिर्वाण की विषय वस्तु का
(d) धर्मचक्र प्रवर्तन सुत की विषय वस्तु का
Ans- d [IAS (Pre) 1998] - निम्नलिखित में से कौन-सा एक बौद्ध मत में निर्वाण की अवधारणा की सर्वश्रेष्ठ व्याख्या करता है?
(a) तृष्णारूपी अग्रि का शमन
(b) स्वयं की पूर्णतः अस्तित्वहीनता
(c) परमानन्द एवं विश्राम की स्थिति
(d) धारणातीत मानसिक अवस्था
Ans- a [IAS (Pre) 2013] - कश्मीर में कनिष्क के शासनकाल में जो बौद्ध संगीति आयोजित हुई थी उसकी अध्यक्षता निम्नलिखित में से किसने की थी?
(a) नागार्जुन
(b) पार्श्व
(c) शूद्रक
(d) वसुमित्र
Ans- d [IAS (Pre) 2001] - बौद्ध धर्म के महायान और हीनयान संप्रदायों में सर्वाधिक मौलिक अंतर निम्नलिखित में कौन-सा है?
(a) जातिरहित समाज
(b) अहिंसा पर बल
(c) देवी-देवताओं की पूजा
(d) स्तूप पूजा
Ans- c [IAS (Pre) 1994] - बौद्ध धर्म की महायान शाखा औपचारिक रूप से किसके शासनकाल में प्रकट हुई?
(a) अशोक
(b) अजातशत्रु
(c) धर्मपाल
(d) कनिष्क
Ans- d [IAS (Pre) 1993] - महायान बौद्ध धर्म में बोधिसत्व अवलोकितेश्वर को और किस अन्य नाम से जानते हैं?
(a) मंजूश्री
(b) वज्रपाणि
(c) पद्मपाणि
(d) मैत्रेय
Ans- c [IAS (Pre) 1997] - निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
(1) बुद्ध में देवत्वारोपण
(2) बोधिसत्त्व के पथ पर चलना
(3) मूर्ति उपासना तथा अनुष्ठान
उपर्युक्त में से कौन-सी विशेषता/विशेषताएँ महायान बौद्धमत की है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- d [IAS (Pre) 2019] - भारत के धार्मिक इतिहास के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
(1) बोधिसत्व, बौद्धमत के हीनयान सम्प्रदाय की केंद्रीय संकल्पना है।
(2) बोधिसत्व अपने प्रबोध के मार्ग पर बढ़ता हुआ करूणामय है।
(3) बोधिसत्व समस्त सचेतन प्राणियों को उनके प्रबोध के मार्ग पर चलने में सहायता करने के लिए स्वयं की निर्वाण प्राप्ति विलम्बित करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
Ans- b [IAS (Pre) 2016] - बोधिसत्त्व पद्मपाणि का चित्र सर्वाधिक प्रसिद्ध और प्रायःचित्रित चित्रकारी है, जो
(a) अजंता में है।
(b) बदामी में है।
(c) बाघ में है।
(d) एलोरा में है।
Ans- a [IAS (Pre) 2017] - भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में, ‘परामिता’ शब्द का सही विवरण निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) सूत्र पद्धति में लिखे गए प्राचीनतम धर्मशास्त्र पाठ
(b) वेदों के प्राधिकार को अस्वीकार करने वाले दार्शनिक सम्प्रदाय
(c) परिपूर्णताएँ जिनकी प्राप्ति से बोधिसत्व पथ प्रशस्त हुआ
(d) आरम्भिक मध्यकालीन दक्षिण भारत की शक्तिशाली व्यापारी श्रेणियाँ
Ans- c [IAS (Pre) 2020] - भारत के धार्मिक इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(1) स्थाविरवादी महायान बौद्ध धर्म से संबद्ध हैं ।
(2) लोकोत्तरवादी संप्रदाय बौद्ध धर्म के महासंघिक संप्रदाय की एक शाखा थी।
(3) महासंधिकों द्वारा बुद्ध के देवत्वारोपण ने महायान बौद्ध धर्म को प्रोत्साहित किया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- b [IAS (Pre) 2020] - अजंता और महाबलीपुरम के रूप में ज्ञात दो ऐतिहासिक स्थानों में कौन-सी बात/बातें समान है/हैं?
(1) दोनों एक ही समयकाल में निर्मित हुए थे।
(2) दोनेां का एक ही धार्मिक सम्प्रदाय से संबंध है।
(3) दोनों में शिलाकृत स्मारक है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं हैं
Ans- b [IAS (Pre) 2016] - निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है ?
(a) अजंता गुफाएँ, वाघोरा नदी की घाटी में स्थित हैं।
(b) साँची स्तूप, चंबल नदी की घाटी में स्थित है।
(c) पांडू-लेणा गुफा देव मंदिर, नर्मदा नदी की घाटी में स्थित हैं।
(d) अमरावती स्तूप, गोदावरी नदी की घाटी में स्थित है।
Ans- a [IAS (Pre) 2021] - ऐलोरा में गुफाएँ और शैलकृत मंदिर हैं-
(a) बौद्धों और जैनों के
(b) बौद्धों के
(c) हिन्दुओं और जैनों के
(d) हिन्दुओं, बौद्धों और जैनों के
Ans- d [IAS (Pre) 1994] - कुछ शैलकृत बौद्ध गुफाओं को चैत्य कहते हैं, जबकि अन्य को विहार। दोनों में क्या अन्तर है?
(a) विहार पूजा-स्थल होता है, जबकि चैत्य बौद्ध भिक्षुओं का निवासस्थान है
(b) चैत्य पूजा-स्थल होता है, जबकि बिहार बौद्ध भिक्षुओं का निवासस्थान है
(c) चैत्य गुफा के दूर के सिरे पर स्तूप होता है, जबकि विहार गुफा पर अक्षीय कक्ष होता है
(d) दोनों में कोई वस्तुपरक अन्तर नहीं होता
Ans- b [IAS (Pre) 2013] - प्राचीन भारत के बौद्ध मठों में, पबरन नामक समारोह आयोजित किया जाता था जो-
(a) वर्षा ऋतु के दौरान मठों में प्रवास के समय भिक्षुओं द्वारा किये गये अपराधों की स्वीकारोक्ति का अवसर होता था|
(b) संघपरिनायक और धर्म तथा विनय विषयों पर एक-एक वक्ता को चुनने का अवसर होता था
(c) किसी नए व्यक्ति को बौद्ध संघ में प्रवेश देने का समारोह होता था, जिसमें उसका सिर मुंडवा दिया जाता था और पीले वस्त्र दिए जाते थे
(d) आषाढ़ की पूर्णिमा के अगले दिन बौद्ध भिक्षुओं के एकत्र होने का अवसर होता था जब वे वर्षा ऋतु के आगामी चार महीनों के लिए निश्चित आवाज चुनते थे
Ans- a [IAS (Pre) 2002] - भारत में बौद्ध इतिहास, परम्परा और संस्कृति के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
विख्यात तीर्थस्थल : अवस्थान
(1) टाबो मठ और मन्दिर संकुल : स्पीति घाटी
(2) ल्होत्सव लाखांग मन्दिर नको : जंस्कार घाटी
(3) अल्ची मन्दिर संकुल : लद्दाख
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- c [IAS (Pre) 2014] - प्राचीन भारतीय इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से बौद्ध धर्म और जैन धर्म दोनों में समान रूप से विद्यमान था?
(1) तप और भोग की अति का परिहार
(2) वेद प्रामाण्य के प्रति अनास्था
(3) कर्मकाण्डों की फलवत्ता का निषेध
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- b [IAS (Pre) 2012] - निम्नलिखित में से कौन से बौद्ध धर्म और जैन धर्म दोनों में समान रूप से विद्यमान थे?
(1) तप और भोग की अति का परिहार
(2) वेद प्रामाण्य के प्रति अनास्था
(3) कर्मकाण्डों की फलवत्ता का निषेध
(4) प्राणियों की हिंसा का निषेध (अहिंसा)
नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) 2, 3 और 4
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1 और 2
Ans- a [IAS (Pre) 1996] - यूनानी, कुषाण एवं शकों में से कई ने हिंदू धर्म के स्थान पर बौद्ध धर्म को अपनाया, क्योंकि-
(a) उन्होंने युद्ध और हिंसा की नीति का परित्याग कर दिया था
(b) बौद्ध धर्म का उस समय प्रभुत्व था
(c) जाति प्रथा से अभिभूत हिंदू धर्म की ओर वे आकर्षित नहीं हुए
(d) बौद्ध धर्म के माध्यम से भारतीय समाज तक पहुँच अधिक आसान थी
Ans- c [IAS (Pre) 1998] - आरंभिक मध्ययुगीन समय में भारत में बौद्ध धर्म का पतन किस/किन कारण/कारणों से शुरू हुआ ?
(1) उस समय तक बुद्ध, विष्णु के अवतार समझे जाने लगे और वैष्णव धर्म का हिस्सा बन गये ।
(2) अंतिम गुप्त राजा के समय तक आक्रमण करने वाली मध्य एशिया की जनजातियों ने हिंदू धर्म को अपनाया और बौद्धों को सताया।
(3) गुप्त वंश के राजाओं ने बौद्ध धर्म का पुरजोर विरोध किया ।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- a [IAS (Pre) 2010] - निम्नलिखित राज्यों में से किनका सम्बन्ध बुद्ध के जीवन से था?
(1) अवन्ति
(2) गंधार
(3) कोशल
(4) मगध
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए|
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 3 और 4
(d) केवल 3 और 4
Ans- d [IAS (Pre) 2015, IAS (Pre) 2014] - भगवान बुद्ध की प्रतिमा कभी-कभी एक हस्त मुद्रा युक्त दिखाई गई है, जिसे ‘भूमि स्पर्श मुद्रा’ कहा जाता है| यह किसका प्रतीक है?
(a) मार पर दृष्टि रखने एवं अपने ध्यान में विघ्न डालने से मार को रोकने के लिए बुद्ध का धरती का आह्नान
(b) मार के प्रलोभनों के बावजूद अपनी शुचिता और शुद्धता का साक्षी होने के लिए बुद्ध का धरती का आह्नान
(c) बुद्ध का अपने अनुयायियों को स्मरण कराना कि वे सभी धरती से उत्पन्न होते है और अन्ततः धरती में विलीन हो जाते है, अतः जीवन संक्रमणशील है
(d) इस सन्दर्भ में दोनो ही कथन (a) एवं (b) सही हैं
Ans- b [IAS (Pre) 2012] - भारत की कला व संस्कृति के इतिहास के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
विख्यात मूर्तिशिल्प : स्थल
(1) बुद्ध के महापरिनिर्वाण की एक भव्य प्रतिमा जिसमें ऊपर की ओर अनेकों देवी संगीतज्ञ तथा नीचे की ओर उनके दुखे अनुयायी दर्शाए गए हैं : अजन्ता
(2) प्रस्तर पर उत्कीर्ण विष्णु के वराह अवतार की विशाल प्रतिमा जिसमें वह देवी पृथ्वी को गहरे विक्षुब्ध सागर से उबारते दर्शाए गए है : माउंट आबू
(3) विशाल गोलाश्मों पर उत्कीर्ण’अर्जुन की तपस्या’/’गंगा-अवतरण’ : मामल्लपुरम
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- c [IAS (Pre) 2014] - भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
(1) परिव्राजक – परित्यागी व भ्रमणकारी
(2) श्रमण – उच्च पद प्राप्त पुजारी
(3) उपासक – बौद्ध धर्म का साधारण अनुगामी
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- b [IAS (Pre) 2020] - मिलिंदपन्हो राजा मिलिंद और किस बौद्ध भिक्षु के मध्य संवाद के रूप में है?
(a) नागार्जुन
(b) नागसेन
(c) नागभट्ट
(d) कुमारिल भट्ट
Ans- b [IAS (Pre) 1997] - भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन भावी बुद्ध है, जो संसार की रक्षा हेतु अवतरित होंगे ?
(a) अवलोकितेश्वर
(b) लोकेश्वर
(c) मैत्रेय
(d) पद्मपाणि
Ans- c [IAS (Pre) 2018]
PART- 5: वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-I and CDS-II परीक्षाओं में बौद्ध धर्म (Buddha dharma) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में
Part-5 के बौद्ध धर्म (Buddha dharma) के Objective Questions में वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-I and CDS-II में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह बौद्ध धर्म MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|
- महात्मा बुद्ध ने ‘धर्म चक्र प्रवर्तन’ के रूप में ज्ञात अपना प्रथम धर्मोपदेश किस स्थान पर दिया?
(a) साँची
(b) सारनाथ
(c) श्रावस्ती
(a) बोधगया
Ans- b [CDS (I) 2009] - वह आद्यतम बौद्ध साहित्य जो बुद्ध के विभिन्न जन्मों की कथाओं के विषय में है, क्या है ?
(a) विनय पिटक
(b) सुत्तपिटक
(c) अभिधम्मपिटक
(d) जातक
Ans- d [CDS (II) 2011] - गंदबिंदु जातक कथा किस भाषा में लिखी गयी थी ?
(a) संस्कृत
(b) तेलुगू
(c) तमिल
(d) पालि
Ans- d [CDS (II) 2018] - बौद्ध-धर्म में पतिमोक्ख से क्या तात्पर्य है?
(a) महायान बौद्ध का विवरण
(b) हीनयान बौद्ध का विवरण
(c) संघ के नियम
(d) राजा मेनान्दर के प्रश्न
Ans- c [CDS (I) 2009] - चतुर्थ बौद्ध संगीति कश्मीर में किसके नेतृत्व में हुई
(a) बिन्दुसार
(b) अशोक
(c) कुणाल
(d) कनिष्क
Ans- d [CDS (I) 2014] - भारत के बौद्ध स्तूपों के बारे में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) स्तूप उपासना को प्रचलन में लाने में अशोक ने एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी।
(b) ये बुद्ध और अन्य मठवासियों के स्मृतिशेषों के आधान (भंडार) थे।
(c) ये ग्रामीण इलाकों में स्थित थे।
(d) ये व्यापार-मार्गों के नजदीक स्थित थे।
Ans- c [CDS (I) 2018] - कूटागरशाला, जिसका शाब्दिक अर्थ नुकीली छत वाली झोपड़ी है, क्या होती थी ?
(a) पशुओं के रखे जाने का स्थान
(b) एक स्थान जहाँ बौद्ध भिक्षुओं के बीच बौद्धिक वाद-विवाद होता था
(c) शस्त्रों को इकट्ठा रखने का स्थान
(d) शयन करने का स्थान
Ans- b [CDS (II) 2012] - राजा अवन्तिपुत्त और बुद्ध के शिष्य कच्चना के बीच वर्ण के विषय में संवाद निम्नलिखित में से किस बौद्ध ग्रंथ में मिलते हैं?
(a) मज्झिम निकाय
(b) सम्युत्त निकाय
(c) अंगुत्तर निकाय
(d) अंबठ्ठ सुत्त
Ans- a [CDS (II) 2018] - किस बौद्ध मूल-ग्रंथ में, मौर्य सम्राट अशोक का विवरण समाहित है?
(a) विनय पिटक
(b) सुत्त पिटक
(c) अभिधम्म पिटक
(d) महावाम्सा
Ans- d [CDS (I) 2018] - निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(1) प्रारंभिक बौद्ध साहित्य प्रायः धर्मसूत्री पाठ से रचित है ।
(2) बौद्ध शाखाएँ अपने धर्मसूत्री साहित्य का वर्गीकरण केवल पिटकों के रूप में करती हैं।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Ans- d [CDS (II) 2014] - निम्नलिखित में से कौन-सा/से बुद्ध के जीवन से सम्बन्धित नहीं था/थे?
(1) कंथक
(2) अलार कलाम
(3) चन्ना
(4) गोशाल मस्करीपुत्र
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए|
(a) केवल 4
(b) केवल 1
(c) 1 और 2
(d) 3 और 4
Ans- a [UPSC CDS 2013]
Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Buddha dharma Objective Questions in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई Buddha dharma (बौद्ध धर्म) MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Telegram and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Buddha dharma MCQ Objective Questions Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं| Good luck with your studies and exam preparations!
धन्यवाद!
Nice
Bahut hi jabarjast questions hai