QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-9 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 365 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Previous Year SSC CGL 2018 Biology Quiz in Hindi 1 / 41 1. निम्नलिखित में से कीटभक्षी पौधा कौन-सा है? (a) हायसिन्ध (b) साइप्रस वाइन (c) अमरिल्स (d) वीनस फ्लाई ट्रैप 2 / 41 2. एस्कॉर्बिक एसिड का लोकप्रिय नाम क्या है? (a) विटामिन C (b) विटामिन B12 (c) विटामिन K (d) विटामिन A 3 / 41 3. __________की कमी से रिकेट्स का रोग होता है। (a) विटामिन D (b) विटामिन B (c) विटामिन A (d) विटामिन C 4 / 41 4. हीमोग्लोबिन और मायोग्लोबिन दोनों ___________ के निर्माण के लिए आवश्यक होते हैं। (a) विटामिन B12 (b) विटामिन A (c) आयरन (d) कैल्शियम 5 / 41 5. किस पोषक तत्व की कमी से रतोंधी रोग होता है? (a) विटामिन C (b) प्रोटीन (c) विटामिन A (d) विटामिन K 6 / 41 6. ______________ को उनकी एक्स-रे खोज के लिए 1901 में भौतिकी में पहला नोबेल पुरस्कार मिला था। (a) विलियम थॉमसन (b) विल्हेम रेन्टजेन (c) लुईस पाश्चर (d) विलियम क्रुक्स 7 / 41 7. शरीर के किस भाग में रक्त का उत्पादन होता है? (a) ह्रदय (b) मस्तिष्क (c) अस्थि-मज्जा (d) फेफड़ा 8 / 41 8. मस्तिष्क के उस भाग को पहचानिए जो शारीरिक मुद्रा, संतुलन और साम्यावस्था को __________ नियंत्रित करता है। (a) सेरेब्रम (b) ब्रेनस्टेम (c) डायएनसेफेलॉन (d) सेरेबेलम 9 / 41 9. पक्षियों द्वारा परागण (Pollination) की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है? (a) ऑटोगैमी (b) ऑर्निथोफिली (c) एनिमोफिली (d) एनटोमोफिली 10 / 41 10. कीड़ों के अध्ययन को क्या कहा जाता है? (a) एन्थ्रोपोलोजी (b) ओर्निथोलोजी (c) एन्टोमोलोजी (d) जिओलोजी 11 / 41 11. सेब में निम्नलिखित में से कौन सा एसिड पाया जाता है? (a) मैलिक एसिड (b) सल्फ्यूरिक एसिड (c) फॉर्मिक एसिड (d) नाइट्रिक एसिड 12 / 41 12. निम्नलिखित में से कौन-सा विल्सन रोग का लक्षण नहीं है? (a) पैरों या पेट में फ्ल्यूड (Fluid) बनना (b) रतौंधी (c) बोलने, निगलने या शारीरिक समन्वय में समस्याएं (d) अनियंत्रित गतिविधियां या मांसपेशियों में आकड़न 13 / 41 13. ___________ को माइक्रोस्कोप के माध्यम से देखी जाने वाली कोशिकाओं, ऊतकों और अंगों की सूक्ष्म शरीर रचना (माइक्रोएनाटॉमी) के अध्ययन का विज्ञान कहा जाता है। (a) कीट विज्ञान (b) ऊतक विज्ञान (c) मत्स्य विज्ञान (d) जीवाश्म विज्ञान 14 / 41 14. चेचक के लिए पहला टीका किसने खोजा था? (a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (b) एडवर्ड जेनर (c) लुईस पास्चर (d) जॉन हंटर 15 / 41 15. निम्नलिखित में से कौन-सा चरण एक तितली के कायान्तरण में तीसरा चरण होता है? (a) लार्वा (b) अंडा (c) प्यूपा (d) एडल्ट 16 / 41 16. _____________ वह वैज्ञानिक अनुशासन है, जिसमें पादप पराग, बीजाणुज और कुछ सूक्ष्म प्लवक जीवों के सजीव और जीवाश्म रूप का अध्ययन किया जाता है| (a) पैलियोबोटनी (b) डेन्ड्रोलॉजी (c) पोलिनोलॉजी (d) एथनोबोटनी 17 / 41 17. रक्तचाप को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है ? (a) ग्लूकोमीटर (b) स्फाइगनोमैनोमीटर (c) थर्मोमीटर (d) लेक्टोमीटर 18 / 41 18. निम्नलिखित में से किसमें फल की बहुत तेज सुगंध आती है? (a) मेथनॉल (b) ईथाइल ऐसीटेट (c) मिथाइल क्लोराइड (d) मेथानोइक अम्ल 19 / 41 19. किस चिकित्सकीय स्थिति में आंख की ऑप्टिक तंत्रिका क्षतिग्रस्त होती है| और समय के साथ उसकी हालत और अधिक बिगड़ती जाती है। (a) मोतियाबिंद (केटरेक्ट) (b) ग्लूकोमा (c) शुष्क आँख (d) एज-रिलेटेड मेक्युलर डीजेनेरेशन(AMD) 20 / 41 20. प्रकाश संश्लेषण के दौरान, हरे पौधे सूर्य के प्रकाश से ऊर्जा का उपयोग कार्बन डाइऑक्साइड और पानी से ___________ को संश्लेषित करने के लिए करते हैं। (a) ग्लूकोज (b) फ्रुक्टोज (c) सुक्रोज (d) गैलेक्टोज 21 / 41 21. निम्नलिखित में से कौन-सी गैसें रक्त में ऑक्सीजन ले जाने की क्षमता को कम करती हैं? (a) नाइट्रस ऑक्साइड (b) कार्बन मोनोऑक्साइड (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) नाइट्रिक ऑक्साइड 22 / 41 22. मानव शरीर के किस अंग को शरीर का 'रासायनिक कारखाना' कहा जा सकता है? (a) फेफड़े (b) यकृत (c) गुर्दे (d) पेट 23 / 41 23. उस ग्रन्थि का नाम बताएं जो अन्य अंतःस्रावी ग्रंथियों के कार्य को नियंत्रित करती है। (a) अग्नाशय (b) अधिवृक्क ग्रंथि (c) रीनल ग्रंथि (d) पिट्यूटरी ग्रंथि (पीयूष ग्रंथि) 24 / 41 24. स्कॉटलैंड के रोजलिन इंस्टीट्यूट में बनाया गया डॉली नामक पहला जीव-क्लोन __________था। (a) कुत्ता (b) बिल्ली (c) भेड़ (d) गाय 25 / 41 25. न्यूरॉन सिद्धांत के लिए 1906 में नोबेल पुरस्कार किसने जीता था? (a) लुइस अल्वारेज़ (b) हेनरी मोसली (c) सैटियागों रेमन वाई केजल (d) पियरे ब्यूरी 26 / 41 26. उस ऊतक का नाम बताइए जो किसी पौधे के विभिन्न भागों में भोजन पहुँचाता है। (a) फ्लोएम (b) जाइलम (c) पैरेन्काइमा (d) स्क्लेरेनकाइमा 27 / 41 27. मानव शरीर में उस एंजाइम का नाम बताएं जो कार्बोहाइड्रेट को तोड़ने में मदद करता है। (a) प्रोटीज (Protease) (b) लिपासे (Lipase) (c) पेप्टीडेज (Peptidase) (d) ऐमीलेज (Amylase) 28 / 41 28. बेरिएट्रिक सर्जरी किसी व्यक्ति के ____________ में परिवर्तन लाती है। (a) फेफड़े (b) पाचन तंत्र (c) नाक की नली (d) हृदय 29 / 41 29. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अल्पविकसित अंग (vestigial Organ) है? (a) फेफड़े (b) एपेन्डिक्स (c) हृदय (d) गुर्दा 30 / 41 30. टिड्डा के कान उसके ___________ पर स्थित होते हैं। (a) एंटीना (b) पखों (c) पैरों (d) पेट 31 / 41 31. किस वैज्ञानिक ने 'पेन्सिलिन' की खोज की? (a) रॉबर्ट कोच (b) अर्नेस्ट चैन (c) लुईस पास्चर (d) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग 32 / 41 32. एक वयस्क मानव के पास कितने 'कैनाइन दांत' होते हैं? (a) 8 (b) 2 (c) 3 (d) 4 33 / 41 33. ___________ प्राणी विज्ञान की वह शाखा है, जिसमें उभयचरों का अध्ययन किया जाता है| (a) नृविज्ञान (b) आकार विज्ञान (c) स्तन विज्ञान (d) सरीसर्प विज्ञान 34 / 41 34. निम्नलिखित में से कौन-सा एसिड चींटी के काटने में मौजूद होता है? (a) फॉर्मिक एसिड (b) मेलिक एसिड (c) परक्लोरिक एसिड (d) नाइट्रिक एसिड 35 / 41 35. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव अण्डज है? (a) चूहा (b) गिलहरी (c) खरगोश (d) मेढ़क 36 / 41 36. 'मार्सुपियल्स' की विशिष्ट विशेषता क्या है? (a) वे बच्चों को थैली में ले जाते हैं (b) वे सर्दियों में हाइबरनेट करते हैं (c) वे अंडे देते हैं (d) वे एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्रवास करते हैं 37 / 41 37. रतौंधी विटामिन ____________ की कमी के कारण होता है। (a) B12 (b) C (c) K (d) A 38 / 41 38. डीएनए, कोशिका के ___________ में प्रमुख रूप से संग्रहीत होता है। (a) गॉल्जी संरचनाएं (b) कोशिका द्रव्य (c) प्लाज्मा झिल्ली (d) नाभिक 39 / 41 39. निम्नलिखित में से दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन-सा है? (a) जी हमिंगबर्ड (b) फिंच (c) रोबिन (d) डायमंड फायरटेल 40 / 41 40. मादा पुष्प के किस भाग में निषेचन होता है? (a) रेशा (b) अंडाशय (c) वर्तिकाग्र (d) वर्तिका 41 / 41 41. मार्बल कैंसर क्या है? (a) खानों में काम करने के कारण मानवों को होने वाला कैंसर (b) अम्लीय वर्षा के कारण मार्बल का क्षरण (c) मार्बल की खानों के कारण पशुओं में रोग (d) मार्बल की खानों के कारण मृदा अपरदन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test