QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-8 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 388 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 3 Previous Year SSC CHSL 2018 Biology Quiz in Hindi 1 / 28 1. मानव त्वचा, बाल और आँखों को उनका रंग देने वाले रंजक (पिगमेंट) को क्या कहा जाता है? (a) थैलोसायनिन (b) ऐलिज़रिन (c) क्वीनाक्रडोन (d) मेलेनिन 2 / 28 2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक X-लिंक्ड, रिसेसिव डिसऑर्डर है जो फंक्शनल प्लाज्मा क्लॉटिंग फैक्टर VIII (FVIII) की कमी के कारण होता है, जो वंशागत हो सकता है या सहज उत्तराधिकार से उत्पन्न हो सकता है? (a) वीनस थ्रोम्बोसीस (b) ल्यूकेमिया (c) मल्टीपल माइलोमा (d) हीमोफिलिया A 3 / 28 3. निम्नलिखित में से किस हार्मोन को तनाव से मुकाबला करने में सहायक माना जाता है? (a) सेरोटोनिन (b) कैल्सीटोनिन (c) टेस्टोस्टेरोन (d) मेलाटोनिन 4 / 28 4. सिस्टोलिक और डायस्टोलिक शब्द का उपयोग ___________ के संदर्भ में किया जाता है| (a) रक्त धमनियों का पता लगाना (b) आंखों की दृष्टि में समस्याओं का पता लगाना (c) रक्तचाप को मापना (d) रक्त प्लेटलेट्स की गिनती 5 / 28 5. एक पेड़ की छाल के अंदर जीवित कोशिकाओं की पतली परत को ___________ कहा जाता है। (a) क्राउन (b) गूदा (c) केंबियम (d) जाइलम 6 / 28 6. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प मस्तिष्क का एक अपक्षयी विकार और कई स्थितियों में से एक है जो मानसिक कार्यों में बढ़ती गिरावट, मनोभ्रंश का कारण बनता है, जिसके परिणामस्वरूप स्मृति हानि और भ्रम होता है? (a) अल्जाइमर रोग (b) एक प्रकार का पागलपन (स्क्रिनोफ्रीनिया) (c) मस्तिष्काघात (d) स्मृतिलोप 7 / 28 7. निम्नलिखित में से किसने रक्त प्रवाह (Blood Circulation) की खोज की? (a) वॉन ल्यूवेन्हॉक (b) विलियम हार्वे (c) अर्नेस्ट हेनरिक वेबर (d) फ्लोरेंस रेन साबिन 8 / 28 8. मिटोकॉन्ड्रिया शब्द किसने बनाया था? (a) एंटोनी बैग लीउवेनहोक (b) कार्ल बेंडा (c) चार्ल्स लैवेरान (d) जे ई सॉल्क 9 / 28 9. लाल, गुलाबी, नीले और बैंगनी रंग के फूल मुख्य रूप से ____________ नामक रंजक(पिगमेंट) से आते हैं। (a) कैरोटेनॉइड्स (b) लाइकोपीन (c) क्लोरोफिल (d) एंथोसायनिन्स 10 / 28 10. सोमाटोट्रोपिन ___________ का दूसरा नाम है। (a) आँसू गैस (b) वृद्धि हार्मोन (c) हास्य गैस (d) पाचक रस 11 / 28 11. रोडोप्सिन जिसे दृष्टि बैंगनी भी कहा जाता है, मानव शरीर में कहाँ स्थित है? (a) बाल (b) हाथ (c) आँख (d) नाखून 12 / 28 12. मानव शरीर में सबसे बड़ी हड्डी कौन-सी है? (a) निहाई (इंगकस) (b) रकाब (स्टेपज्स) (c) कान की हड्डी (d) जांध की हड्डी 13 / 28 13. बेसाइल कैलमेट-गुएरिन वैक्सीन (जिसे बीसीजी वैक्सीन कहा जाता है) निम्नलिखित में से किस बीमारी को रोकने के लिए लगाया जाने वाला टीका है? (a) आंत्र ज्वर (टायफायड) (b) पोलियो (c) पीलिया (d) तपेदिक 14 / 28 14. पके हुए केले में कौन-सा प्राथमिक अम्ल होता है? (a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (b) सल्फ्यूरिक अम्ल (c) मैलिक अम्ल (d) फॉर्मिक अम्ल 15 / 28 15. निम्नलिखित में से कौन-सी एक जल जनित बीमारी नहीं है? (a) टायफाइड (b) हैज़ा (c) हेपेटाइटिस (d) कण्ठमाला रोग 16 / 28 16. ___________पत्ते के तने जैसा हिस्सा होता है जो अंकुर को तने से जोड़ता है। (a) मध्यशिरा (Midrib) (b) शिरा (Vein) (c) डंठल (Petiole) (d) अनुपर्ण (stipules) 17 / 28 17. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि द्वारा आँखों में आँसू बनते हैं? (a) हाइपोथैलेमस ग्रंथि (b) लैक्राइमल ग्रंथि (c) पीयूषिका ग्रंथि (d) थाइरॉयड ग्रंथि 18 / 28 18. हाइपोकैलैयमिया ____________ की कमी के कारण होता है। (a) आयोडीन (b) कैल्शियम (c) आयरन (d) पोटैशियम 19 / 28 19. निम्नलिखित में पुष्पहीन पौधों में से कौन-सा पौधा शंकुफल और बीज का उत्पादन करता है जिसमें अंडाशय के भीतर बीज नहीं होते हैं? (a) हाइड्राफाइट (b) एंजियोस्पर्म्स (c) ब्रायोफाइट्स (d) जिम्नोस्पर्म्स 20 / 28 20. मानव शरीर का कौन-सा हिस्सा ऑस्टियोपोरोसिस नामक बीमारी से प्रभावित होता है? (a) हड्डियों (b) गुर्दा (c) फेफड़े (d) मस्तिक 21 / 28 21. रोगियों के दिल की धड़कन को मापने के लिए अस्पतालों में निम्नलिखित में से किस कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है? (a) हाइब्रिड कंप्यूटर (b) डिजिटल कंप्यूटर (c) एनालॉग कंप्यूटर (d) मेनफ्रेम कंप्यूटर 22 / 28 22. दाई फुफ्फुस-धमनी (right pulmonary artery) ____________ होती है| (a) बाई की तुलना में लंबी (b) बाई की तुलना में चौड़ी (c) बाई से छोटी (d) बाई के आकार में समान 23 / 28 23. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प हृदय का वाल्व (valve) नहीं है? (a) त्रिकपर्दी (ट्रिकसपिड) (b) पट (सेप्टम) (c) हृदय कपाट (माइट्रल) (d) महाधमनी (ओर्टिक) 24 / 28 24. लाइपेज नामक एन्ज़ाइम शरीर के किस अंग द्वारा बनाया जाता है? (a) यकृत (b) लार ग्रंथि (c) फेफड़ा (d) अग्न्याशय 25 / 28 25. मानव शरीर के निम्नलिखित में से किस अंग में कार्बोहाइड्रेट को ग्लाइकोजन के रूप में संग्रहीत किया जाता है? (a) पेट (b) बड़ी आँत (c) छोटी आँत (d) जिगर 26 / 28 26. निम्नलिखित में से कौन-सा वसा में घुलनशील विटामिन है जो खून के थक्के, हड्डी के चयापचय और खून में कैल्शियम के स्तर को नियंत्रित करने में भूमिका निभाता है। (a) विटामिन K (b) विटामिन A (c) विटामिन B (d) विटामिन C 27 / 28 27. _______ जीव विज्ञान की वह शाखा है जो जीव की संरचना और उनके अंगों के अध्ययन से संबंधित है। (a) शरीर रचना विज्ञान (b) कवक विज्ञान (c) क्रोनोबायोलॉजी (d) परिस्थिति-विज्ञान 28 / 28 28. निम्नलिखित में से सामान्यत: किस पोषक तत्व की कमी के कारण घेंधा रोग हो जाता है? (a) विटामिन C (b) कैल्शियम (c) आयरन (d) आयोडीन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test