QuizSSC Biology Quiz Previous Year SSC MTS 2019 Biology Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 431 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on July 12th, 2024 at 01:36 am 1 Previous Year SSC MTS 2019 Biology Quiz in Hindi 1 / 89 1. मानव शरीर में आहार नली के किस भाग में भोजन की पाचन क्रिया शुरू होती है? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-2] (a) बड़ी आंत (b) मुंह (c) छोटी आंत (d) पेट 2 / 89 2. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिका अंगक (Cell Organelles) आत्महत्या की थैली (Suicide Bag) के रूप में जाना जाता है? [SSC MTS (2-8-2019) Shift-2] (a) अन्तः प्रद्रव्यी जालिका (b) लयनकाय (c) सूत्रकणिका (d) गॉल्जी तंत्र 3 / 89 3. कौन-सी प्रक्रिया जड़ों से पत्तियों तक पानी और खनिजों के अवशोषण और उपरिमुखी गति में मदद करती है? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-3] (a) वाष्पोत्सर्जन (b) अवसादन (c) संचय (d) संघनन 4 / 89 4. मानव हृदय के किस कोष्ठ को फेफड़ों से प्रचुर-ऑक्सीजन युक्त रक्त प्राप्त होता है? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-2] (a) बायाँ निलय (b) दायाँ अलिंद (c) दायाँ निलय (d) बायाँ अलिंद 5 / 89 5. मानव शरीर में पाचन तंत्र का सबसे लंबा हिस्सा कौन-सा है? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-3] (a) ग्रसिका (b) बड़ी आंत (c) छोटी आंत (d) अग्न्याशयी वाहिनी 6 / 89 6. पोषण के स्वपोषी रूप के लिये ___________ आवश्यक होता है। [SSC MTS (5-8-2019) Shift-2] (a) मीथेन (b) कार्बन डाइऑक्साइड, पानी, क्लोरोफिल और सूर्य का प्रकाश (c) क्लोरोफिल और ऑक्सीजन (d) कार्बन मोनोऑक्साइड और पानी 7 / 89 7. फ्लोएम पौधों में किस के परिवहन के लिए जिम्मेदार है? [SSC MTS (20-8-2019) Shift-1] (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) पानी (c) खनिज पदार्थ (d) खाद्य पदार्थ 8 / 89 8. निम्नलिखित में से किस जानवर का वैज्ञानिक नाम 'ऐक्वस कैबेलस (Equus Caballus) है? [SSC MTS (6-8-2019) Shift-3] (a) जेबरा (b) जंगली गधा (c) चीता (d) घोड़ा 9 / 89 9. पेनिसिलिन का आविष्कार किसने किया था? [SSC MTS (7-8-2019) Shift-2] (a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (b) गैलिलियो गैलिली (c) इर्वेजेलिस्टा टोर्रिकेली (d) थियोडोर एच. मैमन 10 / 89 10. निम्नलिखित में से किसकी कमी के कारण पेलाग्रा रोग होता है? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-1] (a) नियासिन (b) विटामिन B5 (c) विटामिन B2 (d) रिबोफ्लेविन 11 / 89 11. निम्नलिखित में से कौन एक संक्रामक रोग नहीं है? [SSC MTS (13-8-2019) Shift-1] (a) यक्ष्मा (टी.बी.) (b) चेचक (c) मधुमेह (d) हैज़ा 12 / 89 12. मनुष्य के कान का कौन-सा भाग अपने आस-पास से ध्वनि एकत्रित करता है? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-3] (a) पिन्ना (b) कोकलिया (c) हैमर (d) एनविल 13 / 89 13. रोगियों के दांतों के बड़े प्रतिबिम्बों को देखने के लिए डेंटिस्ट द्वारा किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता [SSC MTS (19-8-2019) Shift-3] (a) जिग जैग दर्पण (b) उत्तल दर्पण (c) समतल दर्पण (d) अवतल दर्पण 14 / 89 14. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग प्रोटीन की अत्यधिक कमी के कारण होता है? [SSC MTS (5-8-2019) Shift-1] (a) क्वाशिओकोर (b) ऑस्टियोपोरोसिस (c) गोइटर (d) एनीमिया 15 / 89 15. मस्तिष्क का कौन-सा भाग मानव शरीर की मुद्रा और संतुलन को बनाए रखता है? [SSC MTS (8-8-2019) Shift-1] (a) सेरिबैलम (b) सेरेब्रम (c) मेडुला (d) पोंस 16 / 89 16. ___________को आमतौर पर कॉम्ब जेली (Comb jellies) के नाम से जाना जाता है। [SSC MTS (22-8-2019) Shift-1] (a) आर्थोपोडा (b) टीनोफोरा (c) मोलस्का (d) प्लेटीहेल्मिन्थिज 17 / 89 17. किस सरीसृप के चार हृदयी कक्ष होते है? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-2] (a) कछुआ (b) किंग कोबरा (c) गिरगिट (d) मगरमच्छ 18 / 89 18. हाइड्रा में किस प्रकार का प्रजनन होता है? [SSC MTS (8-8-2019) Shift-1] (a) बीजाणु गठन (b) विखंडन (c) द्वियंगी विखंडन (d) मुकलन (बडिंग) 19 / 89 19. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन ऑस्टियोपोरोसिस से संबंधित है? [SSC MTS (6-8-2019) Shift-3] (a) विटामिन C (b) विटामिन B (c) विटामिन D (d) विटामिन A 20 / 89 20. निम्नलिखित में से किसने यह सुझाव दिया कि, जीवन की उत्पत्ति सरल अकार्बनिक अणु से हुई होगी? [SSC MTS (9-8-2019) Shift-2] (a) चार्ल्स डार्विन (b) जे.बी.एस. हाल्डेन (c) स्टेनली एल मिलर (d) ग्रेगर मैण्डल 21 / 89 21. गिलटी रोग (एन्थ्रेक्स) किस कारण से होता है? [SSC MTS (13-8-2019) Shift-3] (a) प्रोटोजोआ (b) कीटाणु (c) विषाणु (d) कवक 22 / 89 22. कौन-सा कोशिकांगक (Cell Organelles) किसी भी बाहरी पदार्थ तथा ख़राब कोशिकांगक (Cell Organelles) को पचाकर कोशिका को साफ़ रखने में मदद करता है? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-2] (a) प्लास्टीट्स (b) गोलगी एपरेटस (c) लाइसोसोम (d) माइटोकॉन्ड्रिया 23 / 89 23. आर्द्र एवं नम वातावरण में उत्पन्न होने वाले काई (mosses) जैसे प्राचीन पौधों के अध्ययन को क्या कहा जाता है? [SSC MTS (2-8-2019) Shift-1] (a) पैलीनोलॉजी (b) डेन्ड्रोलॉजी (c) ब्रायोलॉजी (d) एथनोबोटनी 24 / 89 24. निम्नलिखित में से कौन-सा यूकैरियोटिक कोशिका की विशेषता नहीं है? [SSC MTS (8-8-2019) Shift-3] (a) न्यूक्लियस अच्छी तरह से व्यवस्थित है। (b) माइटोकोंड्रिया उपस्थित है। (c) परमाणु झिल्ली मौजूद है। (d) पादप कोशिकाओं में क्लोरोप्लास्ट अनुपस्थित है। 25 / 89 25. मानव श्वसन तंत्र का कौन-सा हिस्सा गैसों के आदान-प्रदान के लिए स्थान प्रदान करता है? [SSC MTS (13-8-2019) Shift-1] (a) श्वसनी (Bronchi) (b) श्वासनली (Trachea) (c) श्वासनलिका (Bronchioles) (d) कूपिका (Alveoli) 26 / 89 26. श्वसन-नलिका के ऊपरी भाग पर छोटे बाल जैसी संरचना को क्या कहा जाता है? [SSC MTS (2-8-2019) Shift-1] (a) विल्ली (b) ब्रोन्काई (c) सिलिया (d) एल्च्योली 27 / 89 27. चीड़ ____________ का उदाहरण हैं। [SSC MTS (20-8-2019) Shift-3] (a) टेरिडोफाइटा (b) अनावृतबीजी (c) एकबीजपत्री (d) आवृतबीजी 28 / 89 28. निम्नलिखित में से कवक का प्रकार कौन-सा नहीं है? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-1] (a) एगारिक्स (Agarics) (b) गोनाइयालैक्स (Gonyaulax) (c) पेनिसिलियम (Penicillium) (d) एसपरगिलस (Aspergillus) 29 / 89 29. पिता के गुणसूत्रों के किस संयोजन से लड़की का जन्म होता है? [SSC MTS (7-8-2019) Shift-1] (a) YZ (b) ZX (c) XY (d) XX 30 / 89 30. हरित क्रांति का संबंध _________ से है| [SSC MTS (9-8-2019) Shift-1] (a) जौ का उत्पादन (b) कॉफी का उत्पादन (c) दूध का उत्पादन (d) गेहूं का उत्पादन 31 / 89 31. नाइट्रोजन निर्धारण के लिए कौन-सा सहजीवी जीवाणु जिम्मेदार है? [SSC MTS (2-8-2019) Shift-2] (a) राइजोबियम (b) लैक्टोबैसिलस (c) स्यूडोमोनस (d) एजोटोबैक्टर 32 / 89 32. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा पादप जगत में सबसे निम्न श्रेणी का पौधा हैं? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-1] (a) थैलोफाइटा (b) टेरिडोफाइटा (c) ब्रायोफाइटा (d) फनेरोगामी 33 / 89 33. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी वायरस के कारण होती है? [SSC MTS (7-8-2019) Shift-3] (a) दाद (b) खसरा (c) हैजा (d) टायफायड 34 / 89 34. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग वायरस के कारण होता है? [SSC MTS (2-8-2019) Shift-3] (a) टेटनस (b) रूबेला(खसरा) (c) कुष्ठ रोग (d) मलेरिया 35 / 89 35. चिकित्सा विज्ञान की गुर्दो से संबंधित शाखा कौन-सी है? [SSC MTS (6-8-2019) Shift-2] (a) कार्डियलॉजी (b) आप्थोमोलॉजी (c) नेफ्रोलॉजी (d) ऑटोर्निलरीग्लोलॉजी 36 / 89 36. मूत्र त्याग करने से पहले वह मानव शरीर के उत्सर्जन तंत्र के किस भाग में संग्रहीत होता है? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-2] (a) मूत्राशय (b) मूत्रमार्ग (c) मूत्रवाहिनी (d) बोमैन्स कैप्सूल 37 / 89 37. बेरीबेरी ______ की कमी के कारण होता है। [SSC MTS (2-8-2019) Shift-2] (a) विटामिन B12 (b) विटामिन B3 (c) विटामिन B6 (d) विटामिन B1 38 / 89 38. किस पादप ऊत्तक के भाग में गैसों का आदान-प्रदान होता है? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-1] (a) मध्यशिरा (b) रंध्र (c) फ्लोएम (d) जाइलम 39 / 89 39. मानव पेशी कोशिकाओं में, ऑक्सीजन के अभाव में ग्लूकोज के विखंडन से किस रासायनिक यौगिक का निर्माण होता है? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-3] (a) मेथेनॉल (b) एथेनॉल (c) लैक्टिक अम्ल (d) कार्बन डाइऑक्साइड 40 / 89 40. कोशिका की ऊर्जा के रूप में किसे जाना जाता है? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-1] (a) ग्लाइसीन ट्राइफॉस्फेट (b) ऐडिनोसिन ट्राइफॉस्फेट (c) ऐडिनोसिन डाईफॉस्फेट (d) ऐडिनोसिन फॉस्फेट 41 / 89 41. शरीर में किस हार्मोन की कमी के कारण 'घेंगा (गोइटर)' होता है? [SSC MTS (9-8-2019) Shift-3] (a) एड्रिनेलिन (b) टेस्टोस्टेरोन (c) एस्ट्रोजेन (d) थाइरॉक्सिन 42 / 89 42. 'अमीबा' निम्नलिखित में से किस जगत से संबंधित है? [SSC MTS (7-8-2019) Shift-1] (a) प्रोटिस्टा (b) फुंगी (c) एनिमेलिया (d) मोनेरा 43 / 89 43. शेर की पूँछ जैसे (Lion Tailed) मैकाक को ___________ भी कहा जाता है। [SSC MTS (9-8-2019) Shift-3] (a) ब्लैक लंगूर (b) बियर्ड लंगूर (c) सिल्वर लंगूर (d) होउलेर लंगूर 44 / 89 44. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा ब्रायोफाइट है? [SSC MTS (5-8-2019) Shift-3] (a) फर्न (b) मॉस (c) एलगी (d) साइकस 45 / 89 45. निम्नलिखित में से नाभिक (Nucleus) के अलावा किस कोशिका अंगक में डीएनए (DNA) होता है? [SSC MTS (5-8-2019) Shift-1] (a) साइटोप्लाज्म (b) राइबोसोम (c) गोल्गी उपकरण (d) माइटोकॉन्ड्रिया 46 / 89 46. चमगादड़ अपने शिकार को खोजने और रात के अंधेरे में उडने के लिए किस प्रकार की ध्वनि तरंगों का उत्सर्जन और उनके परावर्तन का पता लगाते हैं? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-3] (a) अतिध्वनिक तरंगें (b) अवध्वनिक तरंगें (c) पराश्रव्य तरंगें (d) ध्वनिक तरंगें 47 / 89 47. प्रोटीन के पाचन के लिए जिम्मेदार अग्न्याशयी रस में कौन-सा एंजाइम मौजूद होता है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-1] (a) ट्रिप्सिन (b) एमाइलेस (c) उपेस (d) पेप्सिन 48 / 89 48. टायफाइड और टीबी किस प्रकार के रोग हैं? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-2] (a) विषाणुजनित (b) प्रोटोजोआ (c) कवकीय (d) जीवाण्विक 49 / 89 49. हेपेटाइटिस किसके कारण होता है? [SSC MTS (6-8-2019) Shift-1] (a) बैक्टीरिया (b) वायरस (c) फुंगी (d) परजीवी 50 / 89 50. मानव शरीर में गतिविधि और हाथ-आँख समन्वय के लिए कौन-सा अंग जिम्मेदार है? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-2] (a) हृदय (b) कलेजा (c) गुर्दा (d) मस्तिष्क 51 / 89 51. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया _________ की उपस्थिति में होती है। [SSC MTS (19-8-2019) Shift-2] (a) नाइट्रोजन (b) कैडमियम (c) क्लोरोफिल और सूर्य का प्रकाश (d) सल्फर 52 / 89 52. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल-स्रोत युग्म सही है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-3] (a) एसीटिक अम्ल - चींटी का डंक (b) सिट्रिक अम्ल - नींबू (c) फॉर्मिक अम्ल - इमली (d) लैक्टिक अम्ल - सिरका 53 / 89 53. केशिकागुच्छ (Glomerulus) और बोमैन्स कैप्सूल (Bowman's capsule) शरीर के किस अंग के भाग हैं? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-1] (a) गुर्दा (b) जिगर (c) दिल (d) फेफड़े 54 / 89 54. किस पीएच (pH) मान पर दांत सड़ने लगते हैं? [SSC MTS (8-8-2019) Shift-1] (a) 5.5 (b) 6.5 (c) 7.5 (d) 11.2 55 / 89 55. निम्नलिखित में से किससे विटामिन-C सबसे अधिक होता है? [SSC MTS (2-8-2019) Shift-3] (a) सेब (b) गाजर (c) आंवला (d) सोया दूध 56 / 89 56. किस जीव के कारण कालाजार होता है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-1] (a) लीशमैनिया (b) क्लोस्ट्रीडियम (c) ऐज़ोटोबेक्टर (d) इशरीकिया कोली 57 / 89 57. पानी में पाया जाने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व कैंसर के लिए जिम्मेदार है? [SSC MTS (5-8-2019) Shift-1] (a) आर्सेनिक (b) क्लोरीन (c) आयरन (d) फ्लोरीन 58 / 89 58. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म एक परजीवी संबंध को दर्शाता है? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-1] (a) शैवाल - प्रवाल भित्ति (b) गाय बगुला - पशुधन (c) कुत्ते पर पिस्सू (d) रेमोरा मछली - शार्क 59 / 89 59. त्वचा निम्नलिखित में से किस प्रकार की झिल्ली है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-1] (a) म्यूकस झिल्ली (b) सायनोवियल झिल्ली (c) क्यूटेनियस झिल्ली (d) सिरोज़ झिल्ली 60 / 89 60. रेशम किस प्रकार के जीव से प्राप्त किया जाता है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-2] (a) बकरी (b) कीट (c) भेड़ (d) तितली 61 / 89 61. कौन-से मानव अंग के क्षतिग्रस्त हो जाने या ठीक से काम न करने की स्थिति में रोगी को डायलिसिस की सलाह दी जाती है? [SSC MTS (20-8-2019) Shift-1] (a) हृदय (b) गुर्दा (c) कलेजा (d) पेट 62 / 89 62. निम्नलिखित में से किस विटामिन का वैज्ञानिक नाम कोबालामीन है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-3] (a) B12 (b) E (c) B1 (d) C 63 / 89 63. 2018 में निम्नलिखित में से आँख के किस भाग को वैज्ञानिकों द्वारा 3D मुद्रित किया गया है? [SSC MTS (5-8-2019) Shift-3] (a) कॉर्निया (b) रेटिना (c) लेंस (d) आइरिस 64 / 89 64. रोटावायरस टीका (वैक्सीन) का उपयोग किस बीमारी की रोकथाम के लिए किया जाता है? [SSC MTS (7-8-2019) Shift-2] (a) डायरिया (b) पोलियो (c) हेपेटाइटिस (d) एड्स 65 / 89 65. हाइपोथैलेमस मानव शरीर के किस अंग का हिस्सा है? [SSC MTS (13-8-2019) Shift-3] (a) कलेजा (b) रीढ़ की हड्डी (c) हृदय (d) मस्तिष्क 66 / 89 66. पौधे को मिट्टी द्वारा कौन-सा सूक्ष्म पोषक तत्व प्राप्त होता है? [SSC MTS (9-8-2019) Shift-1] (a) फॉस्फोरस (b) जिंक (c) कैल्शियम (d) नाइट्रोजन 67 / 89 67. निम्नलिखित में से कौन रज्जुकी (CHORDATES) की विशेषता नहीं है? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-1] (a) एक पश्च-गुदा भाग (पूंछ) मौजूद है (b) नोटकॉर्ड अनुपस्थित होता है (c) हृदय उदरस्थ होता है (d) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र पृष्ठीय, खोखला और एकल है 68 / 89 68. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संक्रामक रोग है? [SSC MTS (6-8-2019) Shift-3] (a) अल्जाइमर (b) खसरा (c) मधुमेह (d) अस्थमा 69 / 89 69. कौन-सा पादप ऊतक जड़ों से पत्तियों तक पानी और खनिजों का वहन के लिए जिम्मेदार है? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-3] (a) पीथ (b) जाइलम (c) स्टोमैटा (d) फ्लोएम 70 / 89 70. क्रिप्टोगैम (पादप) क्या है? [SSC MTS (8-8-2019) Shift-3] (a) फूल देने वाले पौधे (b) अनावृत बीज वाले पौधे (c) फूल न देने वाले पौधे (d) आवृत बीज वाले पौधे 71 / 89 71. निम्नलिखित में से किस जीव का द्विकोष्ठीय हृदय है? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-3] (a) गौरेया (b) मनुष्य (c) बंदर (d) मछलियां 72 / 89 72. मानव जीवों में प्रजनन किस प्रकार के निषेचन के माध्यम से होता है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-2] (a) एक्स विट्रो फर्टिलाइजेशन (Ex vitro fertilisation) (b) बाह्य निषेचन (External fertilization) (c) आंतरिक निषेचन (Internal fertilization) (d) पात्रे निषेचन (In vitro fertilisation) 73 / 89 73. किस कोशिकांगक को 'सेल का पावरहाउस' भी कहा जाता है? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-3] (a) माइटोकॉन्ड्रिया (b) लाइसोसोम (c) गोल्गी एपरेटस (d) प्लास्टिडस 74 / 89 74. डेन्ड्राइट और ऐक्सॉन किस कोशिका के भाग हैं? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-3] (a) लाल रक्त कोशिका (b) नेफ्रोन (c) श्वेत रक्त कोशिका (d) तंत्रिकोशिका 75 / 89 75. फूड पैकेजिंग उद्योग में चिप्स को ऑक्सीकृत होने से रोकने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-3] (a) हाइड्रोजन (b) कार्बन (c) नाइट्रोजन (d) हीलियम 76 / 89 76. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव बीजाणु निर्माण (Spore formation) द्वारा प्रजनन करता है? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-2] (a) ब्रायोफिलम (b) प्लानरा (c) राइजोपस (d) प्लास्मोडियम 77 / 89 77. मानव शरीर से नाइट्रोजनी अपशिष्ट (Nitrogenous waste) को हटाने के लिए कौन-सा अंग जिम्मेदार है? [SSC MTS (13-8-2019) Shift-1] (a) गुर्दा (b) जिगर (c) अग्न्याशय (d) फेफड़े 78 / 89 78. कौन-सी धमनी फेफड़ों से हृदय तक ऑक्सीजन युक्त रक्त पहुंचाती है? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-3] (a) महाशिरा (b) गुर्दे की धमनी (c) महाधमनी (d) फुप्फुस धमनी 79 / 89 79. अष्टबाहु किस समुदाय (phylum) का उदाहरण है? [SSC MTS (20-8-2019) Shift-3] (a) आर्थोपोडा (Arthropoda) (b) एकाइनोडर्मेटा (Echinodermata) (c) मोलस्का (Mollusca) (d) हेमीकॉड्रेटा (Hemichordata) 80 / 89 80. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जल-जनित नहीं है? [SSC MTS (20-8-2019) Shift-1] (a) टायफायड (b) हैज़ा (c) खसरा (d) हेपेटाइटिस A 81 / 89 81. सामान्य तौर पर उपयोग किए जाने वाले विटामिन B कॉम्प्लेक्स कितने विटामिन से बना होता है? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-1] (a) 12 (b) 10 (c) 8 (d) 6 82 / 89 82. किस कोशिकान्गक के स्वयं के डीएनए व राइबोसोम होते हैं? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-2] (a) वर्ण लवक (क्रोमोप्लास्ट) (b) कोशिका धानी (वकुओलेस) (c) अवर्णी लवक (ल्यूकोप्लास्ट) (d) सूत्रकणिका (माइटोकॉन्ड्रिया) 83 / 89 83. मयूर का वैज्ञानिक नाम क्या है? [SSC MTS (6-8-2019) Shift-1] (a) मोलपेस्ट्स कैफ़र (Molpastes Cafer) (b) पसिटकुला एउपटरआ (psittacula eupartia) (c) यूडोनमिसिस स्कोलोपेकस (Eudynamis scolopaccus) (d) पावो क्रिस्टेटस (Pavo Cristatus) 84 / 89 84. जिन पौधों के पृथक बनावट रूप नहीं होते, उन्हें __________ कहा जाता है। [SSC MTS (19-8-2019) Shift-2] (a) ब्रायोफाइटा (b) कवक (c) अनावृतबीजी (जिम्नोस्पर्म) (d) थैलोफाइटा 85 / 89 85. कौन-सा मच्छर मलेरिया के परजीवी का वहन करता है? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-2] (a) मादा एडीज एजिप्टी (b) नर एडीज एजिप्टी (c) मादा एनोफ़ेलीज (d) नर एनोफ़ेलीज़ 86 / 89 86. ___________ को अक्सर प्राणी जगत के उभयचरों के रूप में जाना जाता है। [SSC MTS (21-8-2019) Shift-1] (a) थैलोफाइटा (b) ब्रायोफाइटा (c) फनेरोगमाए (d) टेरिडोफाइटा 87 / 89 87. आहार श्रृंखला में एक पोषण स्तर से दूसरे तक कितने प्रतिशत ऊर्जा संचारित होती है? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-3] (a) 0.15 (b) 0.2 (c) 0.1 (d) 0.05 88 / 89 88. 'भिंडी-पीत शिरा मोज़ेक' बीमारी फैलने का माध्यम क्या है? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-2] (a) कीट (b) बीज (c) वायु (d) पानी 89 / 89 89. स्थलीय परितंत्र (Terrestrial Ecosystem) द्वारा सौर ऊर्जा का कितना प्रतिशत अवशोषित होता है? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-2] (a) 1.1% (b) 0.5% (c) 0.1% (d) 2% Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test