QuizSSC Biology Quiz Previous Year SSC CGL 2019 Biology Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 412 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on July 11th, 2024 at 09:53 pm 1 Previous Year SSC CGL 2019 Biology Quiz in Hindi 1 / 40 1. हीमोफ़ोबिया ____________ का डर है। [SSC CGL (9-3-2020) Shift-3] (a) पानी (b) रक्त (c) ऊँचाई (d) अंधेरा 2 / 40 2. लाल कृमियों में _______________ नामक एक संरचना होती है जो उनका भोजन पीसने में उनकी सहायता करती है। [SSC CGL (3-3-2020) Shift-1] (a) ग्रास नली (इसोफ़ेगस) (b) पक्वाशय (गिज़र्ड) (c) आंत्र (इंटेस्टाइन) (d) आमाशय का अग्न भाग (क्रॉप) 3 / 40 3. मानव शरीर में कोशिकाओं की खोज किसने की थी? [SSC CGL (7-3-2020) Shift-2] (a) हरबर्ट स्पेंसर (b) चार्ल्स डार्विन (c) अल्बर्ट आइंस्टाइन (d) रॉबर्ट हुक 4 / 40 4. निम्नलिखित में से कौन कशेरुकी प्राणी नहीं है? [SSC CGL (3-3-2020) Shift-2] (a) स्तनधारी (b) मछली (c) घोंघा (d) पक्षी 5 / 40 5. निम्नलिखित में से क्या मस्तिष्क का भाग नहीं है? [SSC CGL (3-3-2020) Shift-3] (a) मज्जा (b) कर्णपालि (c) पॉन्स (d) चेतक (थैलेमस) 6 / 40 6. निम्नलिखित में से कौन सी हड्डी मानव कान का भाग नहीं है? [SSC CGL (3-3-2020) Shift-1] (a) स्थूण (b) रकाब (c) ऊर्वस्थि (d) ककुद 7 / 40 7. ग्लूकोज़ के एक अणु के श्वसन (respiration) द्वारा ATP के कितने अणु प्राप्त होते हैं? [SSC CGL (9-3-2020) Shift-2] (a) 2 (b) 36 (c) 4 (d) 38 8 / 40 8. जैविक शब्दावली में, ____________ दो जीवों के बीच ऐसा संबंध है जिसमें एक जीव लाभान्वित होता है और दूसरा अप्रभावित रहता है। [SSC CGL (4-3-2020) Shift-1] (a) सहभोजिता (b) परजीविता (c) सहजीविता (d) अन्योन्याश्रयवाद 9 / 40 9. निम्नलिखित में से किस शब्द का अर्थ पालतू कुत्तों का वैज्ञानिक अध्ययन है? [SSC CGL (3-3-2020) Shift-1] (a) कार्पोलॉजी (b) क्रेनियोलॉजी (c) साइनोलॉजी (d) क्रिमैटिस्टिक्स 10 / 40 10. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रामित नहीं होता है? [SSC CGL (6-3-2020) Shift-1] (a) सिरोसिस (b) हेपेटाइटिस B (c) सिफ़िलिस (d) एड्स 11 / 40 11. निम्नलिखित में से क्या मादाओं का प्राथमिक यौनांग है? [SSC CGL (6-3-2020) Shift-1] (a) अंडाशय (b) डिंबवाही नलिका (c) गर्भाशय (d) योनि 12 / 40 12. निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी से रतौंधी होती है? [SSC CGL (9-3-2020) Shift-1] (a) विटामिन A (b) विटामिन B (c) विटामिन C (d) विटामिन D 13 / 40 13. _____________ कान के परदे के दोनों ओर के दबाव को बराबर करने में सहायता करती है। [SSC CGL (3-3-2020) Shift-3] (a) स्थूणक (इन्कस) (b) कर्णावर्त तंत्रिका (कॉक्लियर नर्व) (c) कान की हड्डी (मैलियस) (d) कबुकर्णी (यूस्टेकियन) नलिका 14 / 40 14. निम्नलिखित में से क्या एक प्राकृतिक ज्वाला मंदक है? [SSC CGL (6-3-2020) Shift-1] (a) डी.एन.ए. (b) पुष्प (c) त्वचा (d) आर.एन.ए. 15 / 40 15. उस एकमात्र धातु का नाम बताएँ जो जीवाणु-रोधी होती है। [SSC CGL (6-3-2020) Shift-1] (a) ताम्र (कॉपर) (b) सोडियम (c) लौह (d) एल्युमिनियम 16 / 40 16. मगरमच्छों में ____________ प्रकोष्ठीय हदय होता है। [SSC CGL (9-3-2020) Shift-3] (a) तीन (b) दो (c) एक (d) चार 17 / 40 17. विज्ञान की एक शाखा चिरोपोडी शरीर के किस भाग से संबंधित है? [SSC CGL (5-3-2020) Shift-1] (a) यकृत (b) वृक्क (c) पैरों (d) फेफड़ों 18 / 40 18. सूर्य द्वारा उत्सर्जित प्रकाश का रंग कैसा होता है? [SSC CGL (5-3-2020) Shift-1] (a) सफ़ेद (b) पीला (c) लाल (d) नारंगी 19 / 40 19. निम्नलिखित में से किसकी पहचान विडाल परीक्षण से की जा सकती है? [SSC CGL (7-3-2020) Shift-2] (a) एड्स (AIDS) (b) यक्ष्मा (c) कैंसर (d) टाइफ़ॉइड ज्वर 20 / 40 20. निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल (एसिड) अंगूर में नहीं पाया जाता है? [SSC CGL (5-3-2020) Shift-3] (a) साइट्रिक अम्ल (b) टार्टरिक अम्ल (c) मैलिक अम्ल (d) एसिटिक अम्ल 21 / 40 21. लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण के लिए शरीर का कौन सा अंग जिम्मेदार है? [SSC CGL (4-3-2020) Shift-2] (a) अस्थि-मज्जा (b) हृदय (c) मस्तिष्क (d) फेफड़े 22 / 40 22. फूल के बीच में विद्यमान पीले रंग की धूल क्या कहलाती है? [SSC CGL (9-3-2020) Shift-1] (a) पराग (b) युग्मनज (c) रंध्र (d) शुक्राणु 23 / 40 23. जेलीफिश किस संघ का एक उदाहरण है? [SSC CGL (4-3-2020) Shift-2] (a) संघ - पोरिफेरा (b) संघ - टिनोफोरा (c) संघ - नीडेरिया (d) संघ - प्रोटोजोआ 24 / 40 24. घातक रक्ताल्पता (एनीमिया) विटामिन ______________ की कमी के कारण होता है। [SSC CGL (5-3-2020) Shift-2] (a) B2 (b) B1 (c) B6 (d) B12 25 / 40 25. निम्नलिखित में से कौन सा ऊर्जा रूपांतरण है जो प्रकाश संश्लेषण नामक प्रक्रिया में होता है? [SSC CGL (4-3-2020) Shift-3] (a) प्रकाश ऊर्जा से रासायनिक ऊर्जा (b) ऊष्मीय ऊर्जा से रासायनिक ऊर्जा (c) ऊष्मीय ऊर्जा से प्रकाश ऊर्जा (d) स्थितिज ऊर्जा से रासायनिक ऊर्जा 26 / 40 26. निम्नलिखित में से कौन-सी आहार नलिका है? [SSC CGL (6-3-2020) Shift-2] (a) बाल्यग्रंथि (थाइमस) (b) महाधमनी(एओर्टा) (c) ग्रास नली (इसोफ़ेगस) (d) कंठ नली (लैरिक्स) 27 / 40 27. निम्नलिखित ग्रंथियों में से कौन सी ग्रंथि फेफड़ों के बीच विद्यमान रहती है? [SSC CGL (3-3-2020) Shift-2] (a) बाल्य ग्रंथि (थाइमस) (b) अधश्चेतक (हाइपोथैलेमस) (c) पीयूष ग्रंथि (पिट्यूटरी) (d) शीर्ष ग्रंथि (पिनीयल) 28 / 40 28. जब हम प्याज़ काटते हैं, तो सिंथेज़ एंजाइम प्याज़ के अमीनो एसिड सल्फ़ॉक्साइड को किस एसिड में परिवर्तित करता है? [SSC CGL (3-3-2020) Shift-2] (a) नाइट्रिक एसिड (b) सल्फ्यूरिक एसिड (c) सल्फेनिक एसिड (d) साइट्रिक एसिड 29 / 40 29. कॉटन जिन का आविष्कार निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने किया था? [SSC CGL (5-3-2020) Shift-3] (a) सोनी पेर्ड्यु (b) जॉर्ज विशिंगटन कार्वर (c) नॉरमन बोरलॉग (d) एली व्हाइटनी 30 / 40 30. कोशिका के वैज्ञानिक अध्ययन को क्या कहा जाता है? [SSC CGL (7-3-2020) Shift-1] (a) फ़िज़ियोलॉजी (b) हिस्टोलॉजी (c) साइटोलॉजी (d) टैक्सोनॉमी 31 / 40 31. निम्नलिखित में से कौन रक्त में ऑक्सीजन अभिग्रहण का कार्य करता है? [SSC CGL (6-3-2020) Shift-1] (a) हीमोग्लोबिन (b) क्लोरोफ़िल (c) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (d) लाल रक्त कोशिकाएँ 32 / 40 32. निम्नलिखित में से किस में साइट्रिक एसिड विद्यमान रहता है? [SSC CGL (9-3-2020) Shift-1] (a) दही (b) नींबू (c) काले चने (d) इमली 33 / 40 33. शुष्काक्षिपाक (Xerophthalmia), विटामिन ____________ की कमी के कारण होता है। [SSC CGL (4-3-2020) Shift-1] (a) K (b) C (c) D (d) A 34 / 40 34. निषेचन के बिना फल के विकास को _______________ कहा जाता है| [SSC CGL (4-3-2020) Shift-2] (a) पार्थेनोकार्पी (b) गैमीटोगैमी (c) एपो मिक्सिस (d) हाइब्रिडोजेनेसिस 35 / 40 35. अप्रैल 2019 में, ____________ में वैज्ञानिकों ने मानव ऊतक का प्रयोग करके विश्व के पहले त्रिआयामी (3D) मुद्रित हृदय की रचना की थी। [SSC CGL (4-3-2020) Shift-1] (a) केन्या (b) क्रोएशिया (c) इज़राइल (d) इथियोपिया 36 / 40 36. क्रिस्टियान बर्नार्ड किस लिए प्रसिद्ध है? [SSC CGL (9-3-2020) Shift-3] (a) सबसे पहले स्तनधारी का प्रतिरूपण (क्लोनिंग) करने के लिए (b) विश्व की पहले परख-नली शिशु (टेस्ट-ट्यूब बेबी) को जन्म देने के लिए (c) लघुगणक की तालिकाओं का पहला प्रकाशन करने के लिए। (d) विश्व का पहला मानव हृदय प्रत्यारोपण करने के लिए 37 / 40 37. निम्नलिखित में से किसका उपयोग नाशी मछली (पेस्ट फ़िश) पर नियंत्रण पाने के लिए किया जाता है? [SSC CGL (5-3-2020) Shift-3] (a) मत्स्य नाशी (b) शाक नाशी (c) शिकारी जीव नाशी (d) अंड नाशी 38 / 40 38. निम्नलिखित में से क्या'वेरीसेला ज़ोस्टर' नामक वायरस के कारण होता/होती है? [SSC CGL (7-3-2020) Shift-2] (a) रेबीज़ (b) हैज़ा (c) पोलियो (d) चेचक 39 / 40 39. __________ कोशिका के/की 'शक्तिगृह' ('पॉवरहाउस') कहलाते/ती हैं। [SSC CGL (9-3-2020) Shift-1] (a) पिट्यूटरी ग्रंथियाँ (b) धमनियाँ (c) माइटोकॉन्ड्रिया (d) फेफड़े 40 / 40 40. घोंघों का संबंध किस संघ से है? [SSC CGL (9-3-2020) Shift-3] (a) मोलस्का (b) इकाइनोडर्मेटा (c) कॉर्डेटा (d) आर्थोपोडा Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test