QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-38 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 605 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Previous Year SSC MTS And Other (1999-2014) Biology Quiz in Hindi Part-3 1 / 64 1. जीवित कोशिका में रेडियोधर्मी तत्वों का पता किस तकनीक से लगाया जा सकता है? (a) अपकेंद्रण (b) वर्णलेखिकी क्रोमैटोग्राफी (c) स्वविकिरणी-चित्रण/ऑटो रेडियोग्राफी (d) उपर्युक्त सभी 2 / 64 2. कीट में क्या-क्या होता है? (a) तीन जोड़ी टांगें (b) चार जोड़ी टांगें (c) सिर, वक्ष और पेट (d) पंखों का जोड़ा और एंटीना 3 / 64 3. चेतन (सजीव) जीव का मूल अभिलक्षण निम्नलिखित में से क्या है? (a) श्वास लेने की क्षमता (b) प्रजनन की क्षमता (c) संचालन की क्षमता (d) खाने की क्षमता 4 / 64 4. आयोडीन मान का प्रयोग किसका प्राक्कलन करने के लिए किया जाता है? (a) तेल में हाइड्रोऑक्सील समूह (b) तेल में क्षार तत्व (c) तेल में असंतृप्ति (d) तेल में कार्बोक्सिलिक समूह 5 / 64 5. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द न केवल जीव द्वारा अधिकृत भौतिक स्थान को, बल्कि जीव-समुदाय में उसकी प्रकार्यात्मक भूमिका को भी वर्णित करता है? (a) इकोनिच (b) इकोसिस्टम (c) इकोजोन (d) आवास क्षेत्र 6 / 64 6. डी व्रीज ने किस सिद्धांत का प्रतिपादन किया? (a) जाति-उद्भवन का सिद्धांत (b) विनिमय का सिद्धांत (c) प्राकृतिक चयन का सिद्धांत (d) उत्परिवर्तन का सिद्धांत 7 / 64 7. एक पक्षी तथा कीट के पर क्या होते हैं? (a) समजात अवयव (b) समवृत्ति अवयव (c) अवशेषी अवयव (d) अल्पविकसित अवयव 8 / 64 8. तंबाकू में निम्नलिखित में से क्या होता है? (a) निकोटीन (b) हेरोइन (c) मारिजुआना (d) कोकीन 9 / 64 9. निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्रकार की मछली है? (a) प्रवाल (मूंगा) (b) रजतमीनाभ (c) अश्वमीन (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 10 / 64 10. 24 घंटों के भीतर दवा की एक खुराक या कई खुराक देने के अल्पकाल के भीतर हेने वाले प्रतिकूल प्रभाव को क्या कहते हैं? (a) पुरानी विषाक्तता (b) घोर विषाक्तता (c) LD₅₀ (d) LC₅₀ 11 / 64 11. काइटिनी बहिःकंकाल वाले जीव कौन-से होते हैं? (a) कीट (b) स्पंज (c) समुद्री अर्चिन (d) घोंघे 12 / 64 12. साइट्रिक एसिड मुक्त रूप में किसमें होता है? (a) इमली (b) दूध (c) सेब (d) नींबू 13 / 64 13. रक्त में हीमोग्लोविन एक सम्मिश्र प्रोटीन है, जिसमें भरपूर मात्रा में पाया जाता है- (a) लौह (b) रजत (c) तांबा (d) स्वर्ण 14 / 64 14. वयस्क व्यक्ति की हृदय धड़कन दर क्या होती है? (a) प्रति मिनट 50-60 बार (b) प्रति घंटा 70-75 बार (c) प्रति सेकंड 70-80 बार (d) प्रति मिनट 70-80 बार 15 / 64 15. विटामिन सी को और किस नाम से जाना जाता है? (a) एमीनो एसिड (b) ऐस्कॉर्बिक एसिड (c) एसिटिक एसिड (d) ऐजेलेइक एसिड 16 / 64 16. मनुष्यों में किसका पता लगाने के लिए अस्थीभवन परीक्षण किया जाता है? (a) मस्तिष्क क्षमता (b) अंतरिम आयु (c) अंतरिम ऊंचाई (d) ओषधि व्यसन 17 / 64 17. पशुओं में पैर और मुख रोग का कारण है- (a) फंजाई (b) पेनिसिलियम (c) बैक्टीरिया (d) वाइरस 18 / 64 18. एन्जाइम के प्रोटीन भाग को क्या कहते हैं? (a) आइसोएन्जाइम (b) होलोएन्जाइम (c) एपोइन्जाइम (d) उपर्युक्त सभी 19 / 64 19. फलों का मधुर/मीठा स्वाद किसके कारण होता है? (a) लैक्टोज (b) फ्रक्टोज (c) माल्टोज (d) रिबोज 20 / 64 20. एक वयस्क मनुष्य में कितनी अस्थियां होती हैं? (a) 210 (b) 260 (c) 206 (d) 300 21 / 64 21. निकटदृष्टि (मायोपिया) रोग का संबंध किससे है? (a) फेफड़े (b) मस्तिष्क (c) कान (d) आंख 22 / 64 22. पर्याणिका (क्लाइटेलम) किसमें पाया जाता है? (a) जोंक (b) घोंघा (c) नेरीस (d) केंचुआ 23 / 64 23. घातक मलेरिया फैलाने वाले मलेरिया परजीवी- (a) प्लाज्मोडियम मलेरियाई होते हैं (b) प्लाज्मोडियम फैल्सीपेरम होते हैं (c) प्लाज्मोडियम वाइवैक्स होते हैं (d) प्लाज्मोडियम ओवेल होते हैं 24 / 64 24. कालाजार किससे संचारित होता है? (a) ट्रेटसी मक्खी (b) घरेलू मक्खी (c) एनोफेलीज मक्खी (d) सिकता मक्खी 25 / 64 25. निम्न में कौन मनुष्य में श्वसन-रंजक है? (a) हेमोसाइनीन (b) हेमोइरीथिरीन (c) 𝛽 कैरोटीन (d) हीमोग्लोबीन 26 / 64 26. भूजल पेयजल का बेहतर स्रोत है क्योंकि इसमें क्या कम होता है? (a) मिट्टी (b) बैक्टीरिया (c) आर्सेनिक (d) शैवाल 27 / 64 27. डायबिटीज मेलिटस किस हॉर्मोन के कम बनने से होती है? (a) इंसुलिन (b) ग्लुकागोन (c) थायरॉक्सिन (d) एक्सडाइसोन 28 / 64 28. आर.एन.ए में थायमीन के स्थान पर कौन-सा बेस होता है? (a) एडेनाइन (b) ग्वानाइन (c) यूरेसिल (d) साइटोसाइन 29 / 64 29. निम्नलिखित में से कौन-सा कृमि फीताकृमि होता है? (a) फैसिओला (b) शिस्टोसोमा (c) टीनिया (d) एन्टेरोबियस 30 / 64 30. सामान्य वयस्क व्यक्ति के हृदय का वजन लगभग कितना होता है? (a) 200 ग्राम (b) 300 ग्राम (c) 400 ग्राम (d) 500 ग्राम 31 / 64 31. निम्नलिखित में कौन-सा रोग प्रायः वायु के माध्यम से फैलता है? (a) प्लेग (b) टायफॉइड (c) ट्यूबरकुलोसिस (d) हैजा 32 / 64 32. रेडियोसक्रिय स्ट्रॉन्शियम-90 के कारण कौन-सा कैंसर हो जाता है? (a) मस्तिष्क कैंसर (b) त्वचा कैंसर (c) फेफड़ा कैंसर (d) अस्थि कैंसर 33 / 64 33. सबसे बड़ा श्वेत रुधिराणु है (a) लसीकाणु (लिम्फोसाइट) (b) एक केंद्रकाणु (मोनोसाइट) (c) बिम्बाणु (थ्रोम्बोसाइट) (d) रक्ताणु (लाल रुधिर कणिका) (एरिथ्रोसाइट) 34 / 64 34. अंडद्वार के माध्यम से परागनलिका के प्रवेश को क्या कहते हैं? (a) अंडद्वारी प्रवेश (b) मध्यप्रवेश (c) निभागीयुग्मन (d) युग्मक-संलयन 35 / 64 35. मधुमक्खियों के प्रजनन एवं प्रबंधन को क्या कहते हैं? (a) सेरीकल्चर (b) सिल्वीकल्चर (c) पिसीकल्चर (d) एपीकल्चर 36 / 64 36. आबादी में जीनों के संग्रह को क्या कहते हैं? (a) फीनोटाइप (b) कैयोटाइप (c) जीनोटाइप (d) जीन पूल 37 / 64 37. एक सामान्य मानव शरीर कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है? (a) 43 (b) 44 (c) 45 (d) 46 38 / 64 38. वी.सी.जी. टीका कितनी उम्र में लगाया जाता है? (a) 2-3 वर्ष के भीतर (b) 10 वर्ष में (c) नवजात (d) 15 दिन के भीतर 39 / 64 39. एड्स देने वाले वायरस की पहचान किस वर्ष में हुई थी? (a) 1980 (b) 1981 (c) 1983 (d) 1986 40 / 64 40. 'आनुवांशिकता' (जेनेटिक्स) शब्द किसने गढ़ा था? (a) मॉर्गन (b) मेंडल (c) बेटसन (d) जोहॉनसेन 41 / 64 41. वृद्धिकर हॉर्मोन बनाया जाता है- (a) अवटु ग्रंथि द्वारा (b) पीयूष ग्रंथि द्वारा (c) जनन-ग्रंथि (गोनड) द्वारा (d) हड्डियों द्वारा 42 / 64 42. निम्नलिखित में से किसका हृदय शिरायुक्त होता है? (a) स्तनधारी (b) सरीसृप (c) मत्स्य (d) उभयचर 43 / 64 43. पेनिसिलीन किससे प्राप्त की जाती है? (a) फफूंद (b) शैवाल (c) वायरस (d) जीवाणु 44 / 64 44. निम्नलिखित में से कौन उत्सर्जक उत्पाद के रूप में यूरिक एसिड का उत्सर्जन करता है? (a) अमीबा (b) तितलियां (c) गौरैया (d) ऊंट 45 / 64 45. लाल रक्त -कणिकाओं का औसत जीवन-काल लगभग कितने समय का होता है? (a) 100-200 दिन (b) 100-120 दिन (c) 160-180 दिन (d) 150-200 दिन 46 / 64 46. शीत ऋतु में पशुओं के प्रसुप्ति-काल को क्या कहते हैं? (a) ऐस्टीवेशन (b) रीजेनेरेशन (c) हाइबरनेशन (d) म्यूटेशन 47 / 64 47. जलीय जीवों में नाइट्रोजन विनिमय का अंत्य उत्पाद होता हैं- (a) N₂ (b) CO₂ (c) अमोनिया (d) यूरिया 48 / 64 48. प्लेग किससे फैलता है? (a) जीवाणु (b) प्रोटोजोआ (c) विषाणु (d) उपर्युक्त सभी 49 / 64 49. दूध में कौन-सा प्रोटीन शर्करा युग्म होता है? (a) केसीन, सुक्रोज (b) केसीन, लैक्टोज (c) फेरीटीन, माल्टोज (d) एल्बुमिन, ग्लूकोज 50 / 64 50. मच्छरों के जैविक नियंत्रण के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है? (a) डी.डी.टी. (b) गमबुसिया (c) तेल (d) विलेप 51 / 64 51. इंसुलिन का आविष्कार किसने किया? (a) एफ. बेंटिंग (b) एडवर्ड जेनर (c) रोनाल्ड रॉस (d) एस. ए. वेक्समैन 52 / 64 52. जैव-आवर्धन का अर्थ किसमें निहित है? (a) विषाक्त पदार्थ आवर्धित होते हैं (b) सजीव प्राणी आवर्धित होते हैं (c) प्रकाश आवर्धित होते हैं (d) भोजन आवर्धित होता है 53 / 64 53. पहला क्लोन-पशु 'डॉली' कौन-सा पशु था? (a) कुत्ता (b) खरगोश (c) बिल्ली (d) भेड़ 54 / 64 54. मिट्टी के अपमार्जक कौन होते हैं? (a) जीवाणु (b) विषाणु (c) शैवाल (d) कवक 55 / 64 55. यूरिया किसमें संश्लेषित होता है? (a) यकृत (b) फेफड़ों (फुफ्फुस) (c) प्लीहा (d) वृक्क (गुर्दे) 56 / 64 56. मानव शरीर में कौन-सी ग्रंथि ऐसी है, जिसका संबंध शरीर की उत्तेजना से है? (a) अवटुग्रंथि (b) अग्न्याशय (c) अधिवृक्क (d) पीयूष 57 / 64 57. अलेक्जेंडर फ्लेमिंग का नाम किस खोज से संबंधित है? (a) रक्त का संचारण (b) आनुवांशिकता का नियम (c) ट्यूबरकल बैसिलस (d) पेनिसिलीन 58 / 64 58. प्रत्यम्ल (एंटासिड) किससे राहत दिलाने वाली ओषधियों में पाया जाता है? (a) नेत्रदृष्टि (b) पेट दर्द (c) मुंहासे (d) सिरदर्द 59 / 64 59. पांच जगत वर्गीकरण किसने किया था? (a) व्हिट्टेकर (b) हैकेल (c) लिनियस (d) कोपलैंड 60 / 64 60. पोलियो की रोकथाम के लिए पहली प्रभावी वैक्सीन किसने बनाई थी? (a) जे.एच.गिब्बन (b) जोनास ई. साल्क (c) राबर्ट एडवर्ड्स (d) जेम्स सिम्पसन 61 / 64 61. थाइरॉइड ग्रंथि की सामान्यता बनाए रखने के लिए नमक में आयोडीन किस रूप में मिलाया जाता है? (a) KI (b) KIO₃ (c) ICI (d) IBr 62 / 64 62. दूध में दूसरा सबसे बड़ा तत्व क्या होता है? (a) वसा (b) खनिज (c) जल (d) शर्करा 63 / 64 63. डी.एन.ए. की द्विसूत्री संरचना का पता लगाया था- (a) मॉर्गन ने (b) डी. व्रीज ने (c) हरगोविंद खुराना ने (d) वॉटसन और क्रिक ने 64 / 64 64. ऐसे अकशेरुकी को क्या कहते हैं जो उभयलिंगी नहीं होता? (a) फीता कृमि (b) हाइड्रा (c) केंचुआ (d) कॉकरोच Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test