QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-37 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 616 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Previous Year SSC MTS And Other (1999-2014) Biology Quiz in Hindi Part-2 1 / 65 1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक किसी भी पाचक एन्जाइम का स्त्रावण नहीं करता? (a) यकृत (b) लार-ग्रंथि (c) क्षुद्रात्र की ग्रंथियां (d) अग्न्याशय 2 / 65 2. स्वस्थ हृदय के लिए व्यक्ति को लेना होता है संतुलित आहार, पर्याप्त निद्रा और- (a) उत्साही मानसिक क्रियाकलापों में लीन होना होता है (b) कैरम, शतरंज और ताश जैसे खेल खेलने होते हैं (c) सही मात्रा में शारीरिक व्यायाम करना होता है (d) बैठे रहने वाला काम करना होता है 3 / 65 3. पित्त का स्रोत क्या है? (a) पित्ताशय (b) यकृत (c) पित्तवाहिनी (d) अग्न्याशय 4 / 65 4. पीलिया रोग किसके संक्रमण से होता है? (a) मस्तिष्क (b) यकृत (c) गुर्दा (d) प्लीहा 5 / 65 5. मूत्र के स्रावण को बढ़ाने वाली औषधि को कहते हैं (a) ऐड्रिनेलीन (b) मोनोयूरेटिक (c) डाइयूरेटिक (d) ट्राइयूरेटिक 6 / 65 6. सार्वत्रिक रक्तदाता वे लोग हैं, जिनका रुधिर वर्ग होता है- (a) A (b) B (c) O (d) AB 7 / 65 7. सब्जियां जल्दी खराब हो जाती हैं क्योंकि उनमें अधिक मात्रा होती है- (a) शर्कराओं की (b) जल की (c) विटामिनों की (d) एन्जाइमों की 8 / 65 8. टॉक्सिकोलॉजी का संबंध किसके अध्ययन से है? (a) वायरसों के (b) बैक्टीरिया के (c) रोगों के (d) विषों के 9 / 65 9. पक्षियों को उड़ने से रोकने की प्रक्रिया कहलाती है- (a) ब्रेलिंग (b) डीबीकिंग (c) डबिंग (d) पेक्किंग 10 / 65 10. निम्नलिखित में से कौन-सा जंतु पराश्रव्य ध्वनि को सुन सकता है? (a) चूहा (b) गिलहरी (c) बिल्ली (d) चमगादड़ 11 / 65 11. पृथ्वी पर विशालतम जीवित पक्षी कौन-सा है? (a) ईमू (b) शुतुरमुर्ग (c) एल्बैट्रॉस (d) साइबेरियाई सारस 12 / 65 12. अमीबी पेचिश पैदा होती है (a) एंटअमीबा हिस्टोलिटिका द्वारा (b) साल्मोनेला टॉइफी द्वारा (c) ई. कोलाई द्वारा (d) स्ट्रेप्टोकोकस पायोजीन्ज़ द्वारा 13 / 65 13. अकल दाढ़- (a) पहली दाढ़ होती है (b) दूसरी दाढ़ होती है (c) तीसरी दाढ़ होती है (d) चौथी दाढ़ होती है 14 / 65 14. अरक्तता किसकी कमी के कारण होती है? (a) राइबोफ्लेविन (b) थायमीन (c) फॉलिक एसिड (d) नियासिन 15 / 65 15. असम और नगालैंड के पहाड़ी वनों में पाया जाने वाला भारत का एकमात्र कपि है- (a) ओरांगउटान (b) गिब्बन (c) चिम्पैंजी (d) गुरिल्ला 16 / 65 16. मनुष्य के शरीर में कुल कितनी हड्डियां होती हैं? (a) 212 (b) 206 (c) 202 (d) 200 17 / 65 17. निम्नलिखित में से किसका संबंध वनवर्धन (सिल्वीकल्चर) के साथ है? (a) हिल्सा का संवर्धन (b) सिल्वर कॉर्प का संवर्धन (c) तेल उत्पादक पादपों का संवर्धन (d) जंगली फसलें 18 / 65 18. ई.सी.जी. किसकी गतिविधि को दर्शाता है? (a) मस्तिष्क (b) हृदय (c) फुफ्फुस (d) वृक्क 19 / 65 19. जापान में पाया गया यूशो रोग किसके कारण प्रदूषण से संबंधित है? (a) पी.सी.बी. (b) कैडमियम (c) अम्ल वर्षा (d) पी.ए.एन. 20 / 65 20. निम्नलिखित में से किसको किसी कोशिका में 'अचल संपत्ति' माना जाता है? (a) कार्बोहाइड्रेट (b) वसा (c) प्रोटीन (d) न्यूक्लिक अम्ल 21 / 65 21. विटामिन B₆ की कमी से पुरुष में हो जाता है- (a) रिकेट्स (b) स्कर्वी (c) बेरी-बेरी (d) अरक्तता 22 / 65 22. मानव का सामान्य रक्त दाब कितना होता है? (a) 80/120 मिमी. पारा (b) 90/140 मिमी. पारा (c) 120/160 मिमी. पारा (d) 85/150 मिमी. पारा 23 / 65 23. मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व है? (a) कार्बन (b) आयरन (c) नाइट्रोजन (d) ऑक्सीजन 24 / 65 24. हाथी के दांत का विशाल रूप से बढ़ा हुआ कौन-सा हिस्सा है? (a) ऊपरी कृंतक (दंत) (b) ऊपरी रदनक (c) निचला रदनक (d) निचला कृंतक 25 / 65 25. पक्षी और चमगादड़ अच्छा उड़ते हैं। चमगादड़ पक्षी से भिन्न है- (a) चार खाने वाला हृदय होने के कारण (b) मध्यपट (डायाफ्राम) के कारण (c) पंखों के कारण (d) लघु मस्तिष्क के कारण 26 / 65 26. रक्त में प्रतिस्कंदक पदार्थ कौन-सा है? (a) फ़ाइब्रिनोजन (b) हिपैरिन (c) थ्राम्बिन (d) ग्लोबिन 27 / 65 27. वह धातु कौन-सी है जो विटामिन B₁₂ की एक घटक है? (a) आयरन (b) मैग्नीशियम (c) जिंक (d) कोबॉल्ट 28 / 65 28. पक्षियों के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं- (a) लिम्नॉलोजी (b) हर्पिटॉलोजी (c) मैलाकॉलोजी (d) ऑर्निथॉलोजी 29 / 65 29. नाभिकीय विकिरण का अत्यधिक दुष्प्रभाव सबसे पहले मानव शरीर के किस अंग पर होता है? (a) आंखें (b) फेफड़े (c) त्वचा (d) अस्थि मज्जा 30 / 65 30. निम्नलिखित में से किस एक प्राणी को किसान मित्र कहा जाता है? (a) चींटी (b) केंचुआ (c) मधुमक्खी (d) तितली 31 / 65 31. मानव-शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है? (a) हृदय (b) मस्तिष्क (c) यकृत (d) गुर्दा 32 / 65 32. पहला सफल हृदय प्रत्यारोपण किया था- (a) डी. एस. पेन्टल ने (b) सी. एन. बर्नार्ड ने (c) डी. शेट्टी ने (d) पी. के. सेन ने 33 / 65 33. घेंघा निम्नलिखित में से किसकी कमी के कारण होता है? (a) लोहा (b) सोडियम (c) पोटैशियम (d) आयोडीन 34 / 65 34. उत्तेजना के समय निम्न में से कौन-सा हॉर्मोन अधिक मात्रा में उत्सर्जित होता है? (a) कॉर्टिसोन (b) सिरोटोनिन (c) एड्रिनलिन (d) आइस्ट्रोजन 35 / 65 35. निम्नलिखित में से किस भारी धातु की विषाक्तता यकृत सिरोसिस पैदा करती है? (a) कॉपर (b) लेड (c) मर्करी (d) जिंक 36 / 65 36. यक्ष्मा (तपेदिक) के इलाज के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है? (a) पेनिसिलीन (b) ऐस्पिरिन (c) पैरासिटामॉल (d) पैराअमीनो सैलिसिलिक एसिड (PAS) 37 / 65 37. छिली हुई सब्जियों को धोने से कौन सा विटामिन निकल जाता है? (a) A (b) C (c) D (d) E 38 / 65 38. जानवरों की एक जाति द्वारा उसी जाति के अन्य सदस्यों को आकर्षित करने के लिए मोचित किए जाने वाले रासायनिक द्रव्य हैं- (a) हॉर्मोन (b) न्यूक्लिक अम्ल (c) फेरोमोन (d) स्टेरॉयल 39 / 65 39. सूची-I का सूची-II के साथ मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनिए : सूची-I (खोजकर्ता) सूची-II (खोज) A. जेनर 1. रुधिर वर्ग B. वॉटसन 2. पेनिसिलीन C. लैंडस्टीनर 3. टीकाकरण D. फ्लेमिंग 4. दिकुंडली कूट : (a) A-3, B-1, C-2, D-4 (b) A-3, B-4, C-2, D-1 (c) A-3, B-4, C-1, D-2 (d) A-3, B-2, C-4, D-1 40 / 65 40. बी.सी.जी. प्रतिरक्षण होता है- (a) खसरा के लिए (b) ट्यूबरकुलोसिस के लिए (c) डिप्थीरिया के लिए (d) कुष्ठ रोग के लिए 41 / 65 41. 'जीन' शब्द किसने बनाया था? (a) टी.एच. मॉर्गन (b) डब्ल्यू. एल. जोहॉनसेन (c) जी. मेंडल (d) डी ब्रीज़ 42 / 65 42. मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति को कहते हैं- (a) इस्कीमिया (b) हाइपरीमिया (c) हीमोस्टैसिस (d) हेमोरेज 43 / 65 43. बच्चों के अंगों की अस्थियां मुड़ जाती हैं, यदि कमी हो- (a) विटामिन A की (b) विटामिन B की (c) विटामिन D की (d) विटामिन E की 44 / 65 44. आयोडीनयुक्त नमक लाभकारी होता है (a) रक्तचाप कम करने के लिए (b) निर्जलीकरण को रोकने के लिए (c) थाइरॉइड (अवटु ग्रंथि) के काम के लिए (d) सैलिवरी ग्लैंड (लार ग्रंथि) के लिए 45 / 65 45. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्प विषरहित है? (a) नाग (b) ड्रायोफिस (c) इलेपस (d) अजगर 46 / 65 46. गहरे तले हुए खाद्य पदार्थ कैंसरजनक होते हैं क्योंकि उनमें प्रचुरता होती है- (a) वसा की (b) हाइड्रोकार्बनों की (c) पकाने के तेल की (d) निकोटीन की 47 / 65 47. ग्रीनहाउस गैसों यथा नाइट्रस ऑक्साइड तथा मेथेन पैदा करने की सबसे अधिक संभावना निम्नलिखित में से किस जीव से की जा सकती है? (a) कवक (b) केंचुआ (c) जीवाणु (d) हरे पौधे 48 / 65 48. डी.एन.ए. परीक्षण विकसित किया गया था- (a) डॉ. ऐलेक जेफ्री द्वारा (b) डॉ. वी. के. कश्यप द्वारा (c) वॉट्सन और क्रिक द्वारा (d) ग्रेगर मेंडल द्वारा 49 / 65 49. निम्नलिखित में से कौन-सा गलत है? (a) एड्स एक रिट्रोवायरल रोग है (b) एड्स समलिंगी और इतरलिंगी यौन संपर्क से फैलता है (c) एड्स की पहचान सबसे पहले वर्ष 1981 में सं.रा. अमेरिका में की गई थी (d) एड्स से ऐनो-जेनिटल मस्से (वार्ट) पैदा होते हैं 50 / 65 50. जीवन का ब्लू प्रिंट है - (a) डी.एन.ए. (c) कोशिका (b) आर.एन.ए. (d) केंद्रक 51 / 65 51. चेचक के प्रति टीकाकरण में समावेश किया जाता है- (a) हत जर्मों का (b) दुर्बल जर्मों का (c) जीवित प्रतिरक्षियों का (d) सक्रियित जर्मों का 52 / 65 52. खट्टे दूध में होता है- (a) एसिटिक एसिड (b) टार्टरिक एसिड (c) सिट्रिक एसिड (d) लैक्टिक एसिड 53 / 65 53. 'दुग्ध शर्करा' है- (a) लैक्टोज (b) माल्टोज (c) गैलेक्टोज (d) सुक्रोज 54 / 65 54. 'पुरावशेष का महानतम अन्वेषक' किसे कहा जाता है? (a) अरस्तू (b) डार्विन (c) कुविअर (d) सुकरात 55 / 65 55. पीत ज्वर संचारित किया जाता है- (a) एडीज द्वारा (b) एनॉफेलीज द्वारा (c) घरेलू मक्खी द्वारा (d) क्यूलेक्स द्वारा 56 / 65 56. निम्नलिखित में से किस एक जीव में पसलियों की संख्या सबसे अधिक है? (a) मगर (b) सांप (c) रे मत्स्य (d) उड्यन स्तनपायी 57 / 65 57. नवजात शिशु की 3 माह तक की आयु के अध्ययन को कहते हैं- (a) कोरॉलोजी (b) कॉन्कॉलोजी (c) नीमाटॉलोजी (d) नियोनेटॉलोजी 58 / 65 58. वर्णाध व्यक्ति- (a) दूर की चीजें नहीं देख पाता (b) काला रंग नहीं देख पाता (c) कुछ रंगों के बीच भेद नहीं कर पाता (d) को दृष्टि-निर्बन्ध नहीं होता है 59 / 65 59. एल्कोहली किण्वन बनाया जाता है- (a) छत्रक (मशरूम) द्वारा (b) अमीबा द्वारा (c) वाइरस द्वारा (d) खमीर (यीस्ट) द्वारा 60 / 65 60. 'ट्यूब के भीतर ट्यूब' प्रकार का शारीरिक प्लान पाया जाता है- (a) समुद्री ऐनीमोन में (b) अमीबा में (c) जोंक (लीच) में (d) साइकॉन में 61 / 65 61. टाइफॉइड पैदा किया जाता है (a) स्यूडोमोनास स्पी. द्वारा (b) स्टैफाइलोकॉकस द्वारा (c) बैसिलस द्वारा (d) सॉल्मोनेला टॉइफी द्वारा 62 / 65 62. निम्न में से कौन-सा कीट मनुष्यों में निद्रालु व्याधि फैलाता है परंतु वन्य जीवों के लिए निरापद है और अफ्रीका में 'वेस्ट गेम वार्डन' कहलाता है? (a) मधुमक्खी (b) मच्छर (c) सी-सी मक्खी (d) खटमल 63 / 65 63. कार्बोहाइड्रेट के अलावा हमारे आहार में ऊर्जा का एक प्रमुख स्रोत होता है- (a) प्रोटीन (b) वसा (c) खनिज (d) विटामिन 64 / 65 64. निम्नलिखित में से वह पदार्थ कौन सा है जो 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों के विकास (वर्धन) के लिए अत्यंत आवश्यक है? (a) प्रोटीन (b) विटामिन्स (c) वसा (d) दूध 65 / 65 65. किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को कहते हैं- (a) न्यूट्रोफीलिया (b) नेफ्रॉसिस (c) नेक्रॉसिस (d) नियोप्लेसिया Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test