QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-36 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 557 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Previous Year SSC MTS And Other (1999-2014) Biology Quiz in Hindi Part-1 1 / 65 1. किस विटामिन की कमी होने पर 'प्रणाशी रक्ताल्पता' हो जाती है? (a) विटामिन B₅ (b) विटामिन B₁₂ (c) विटामिन B₆ (d) विटामिन C 2 / 65 2. मानव मस्तिष्क में कितने निलय होते हैं? (a) 3 (b) 4 (c) 5 (d) 2 3 / 65 3. शिशु लिंग किसके गुणसूत्री योगदान पर निर्भर करता है- (a) पिता (b) माता (c) पिता-माता दोनों (d) दादी 4 / 65 4. ऑस्टियोसाइट पाए जाते हैं- (a) अस्थि में (b) रुधिर में (c) उपास्थि में (d) लसीका में 5 / 65 5. कालाजार ज्वर का संचरण होता है- (a) घरेलू मक्खी के काटने से (b) सी-सी मक्खी के काटने से (c) सिकता मक्खी के काटने से (d) ड्रैगन फ्लाई के काटने से 6 / 65 6. वह एकमात्र पक्षी कौन-सा है, जो पीछे की ओर उड़ता है? (a) गौरैया (b) कोयल (c) साइबेरियन सारस (d) गुंजन पक्षी 7 / 65 7. किस रोग से रक्षा करने के लिए शिशुओं को डी.पी.टी. का टीका लगाया जाता है? (a) रोहिणी (Diphtheria), पोलियो तथा टिटेनस से (b) रोहिणी, निमोनिया तथा यक्ष्मा से (c) रोहिणी, चेचक तथा टिटेनस से (d) रोहिणी, कुकुर खांसी तथा टिटेनस से 8 / 65 8. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्द का निवारण करता है? (a) प्रतिजैविक (एंटीबायोटिक) (b) एनलजैसिक (c) एंटीपायरेटिक (d) डिसिन्फेक्टेंट 9 / 65 9. मानव शरीर अपनी अधिकांश ऊर्जा वनस्पति भोजन से किस रूप में प्राप्त करता है? (a) प्रोटीन (b) खनिज (c) विटामिन (d) कार्बोहाइड्रेट 10 / 65 10. दिल की फुसफुसाहट (मरमर) से क्या पता चलता है? (a) दोषपूर्ण कपाट (वाल्व) (b) ऑक्सीजन की कमी (c) दिल का विस्थापन (d) मांसपेशियों का अनियमित विकास 11 / 65 11. रक्त धारा में ऑक्सीजन ले जाने वाला प्रोटीन होता है- (a) कोलेजन (b) इन्सुलिन (c) हीमोग्लोबिन (d) एल्ब्यूमिन 12 / 65 12. निम्नलिखित में से किसको RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है? (a) यकृत (b) प्लीहा (Spleen) (c) मस्तिष्क (d) हृदय 13 / 65 13. प्राणियों के वैज्ञानिक नाम लिखने में प्रयुक्त भाषा है- (a) फ्रेंच (b) लैटिन (c) जर्मन (d) डच 14 / 65 14. विटामिन 'ए' का सर्वोत्तम स्रोत है- (a) मूली (b) नारंगी (c) गेहूं (d) गाजर 15 / 65 15. मूत्र बनता है- (a) संग्राहक वाहिनियों में (b) कैलिसीज में (c) मूत्रवाहिनियों में (d) मूत्राशय में 16 / 65 16. मुख से लिए जाने वाले पोलियो वैक्सीन का विकास किसने किया था? (a) लुई पाश्चर (b) जोनास साल्क (c) अल्बर्ट साबिन (d) रॉबर्ट कोच 17 / 65 17. वृक्क का प्रकार्यात्मक यूनिट है- (a) तंत्रिका तंत्र (b) ग्लोमेरुलस (c) वृक्काणु (नेफ्रॉन) (d) मूत्रवाहिनी 18 / 65 18. टीकाकरण द्वारा निम्नलिखित में से किसको नियंत्रित नहीं किया जा सकता? (a) चेचक (b) मधुमेह (c) पोलियो (d) काली खांसी 19 / 65 19. मानव जीनोम परियोजना का नेतृत्व किसने किया था? (a) फ्रांसिस क्रिक और जेम्स वॉटसन (b) क्रेग वेंटर और फ्रांसिस कॉलिन्स (c) ग्रेगर मेंडल (d) विलियम बेटसन 20 / 65 20. निम्नलिखित जोड़ों में से किसका मेल सही बैठा है? (a) टिटेनस - बी.सी.जी. (b) राजयक्ष्मा (टी.बी.) - ए.टी.एस. (c) मलेरिया - क्लोरोक्वीन (d) स्कर्वी - थायमीन 21 / 65 21. एक आदमी 10 मीटर की दूरी साफ नहीं देख पाता वह किस रोग से ग्रसित है? (a) दूरदृष्टि (b) निकटदृष्टि (मायोपिया) (c) मोतियाबिंद (d) दीर्घदृष्टि (हाइपर मेट्रोपिया) 22 / 65 22. निम्नलिखित में से कौन-सा घटक मूत्र का असामान्य घटक है? (a) क्रिएटिनिन (b) यूरिया (c) यूरिक अम्ल (d) कीटोन निकाय 23 / 65 23. 'एम्निओसेंटेसिस' (भ्रूण-परीक्षण) पर कानूनी प्रतिबंध लगाया गया है, क्योंकि- (a) इसका प्रयोग भ्रूण के लिंग के चुनाव के लिए किया जाता है (b) यह भूण को हानि पहुंचाता है (c) यह माता के स्वास्थ्य को दुष्प्रभावित करता है (d) यह AIDS जैसी बीमारी फैलाता है 24 / 65 24. 'शहद' कैसे बनाया जाता है? (a) कर्मी मधुमक्खियों द्वारा रसदार पौधों से (b) पुष्पों से एकत्र किए गए मकरंद पर कर्मी मधुमक्खियों के पाचक रसों की क्रिया द्वारा (c) कर्मी मधुमक्खियों द्वारा रसदार पौधों से फल शर्करा के चुनिंदा अवचूषण और अपने गाटों में संसाधन द्वारा (d) मकरंद कोषों में कर्मी मधुमक्खियों द्वारा 25 / 65 25. हृदय (हार्ट) की मर मर निम्नलिखित में से किस कारण होती है? (a) निष्क्रिय परिकोष्ठ (b) च्यवन वाल्व (c) कोरोनरी थ्रौबोसिस (d) लघु महाधमनी 26 / 65 26. त्वचा पर बाल- (a) मूलतः अधिचर्मी होते हैं और मृत कोशिकाओं से बने होते हैं (b) मूलतः अधिचर्मी होते हैं और जीवित कोशिकाओं से बने होते हैं (c) मूलतः चर्मी होते हैं और जीवित कोशिकाओं से बने होते हैं (d) मूलतः चर्मी होते हैं और मृत कोशिकाओं से बने होते हैं 27 / 65 27. मानव-रक्त का रंग लाल होता है- (a) मायोग्लोबिन के कारण (b) हीमोग्लोबिन के कारण (c) इम्यूनोग्लोबुलिन के कारण (d) हैप्टोग्लोबिन के कारण 28 / 65 28. कणिकाओं (कॉर्पसल) के बिना रक्त के तरल अंश को कहते हैं- (a) ऊतक तरल (b) प्लाज्मा (c) सीरम (d) लसीका 29 / 65 29. स्तनपायी में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी होती है? (a) कर्णपूर्व ग्रंथि (b) यकृत (c) अग्न्याशय (d) प्लीहा 30 / 65 30. मानव की आंख में निकट-दृष्टि दोष' को ठीक किया जा सकता है- (a) सही उत्तल लेंस का प्रयोग करके (b) सही अवतल लेंस का प्रयोग करके (c) सही सिलिंडरी लेंस का प्रयोग करके (d) सही द्विफोकसी लेंस का प्रयोग करके 31 / 65 31. मानव शरीर की सबसे बड़ी मिश्रित ग्रंथि है- (a) थाइमस (b) यकृत (c) अग्न्याशय (d) प्लीहा (Spleen) 32 / 65 32. रुमैटिक हृदय रोग का इलाज किसकी मदद से किया जाता है? (a) एस्पिरिन (b) स्ट्रेप्टोमाइसिन (c) मेथिल डोपा (d) पेनिसिलिन 33 / 65 33. सबसे बड़ा शावक कौन-सा जानवर पैदा करता है? (a) हाथी (b) गैंडा (c) ऊंट (d) नीली ह्वेल 34 / 65 34. एक उत्पादक, एक शाकाहारी और एक मांसाहारी को दर्शाने वाली एक उपयुक्त आहार श्रृंखला निम्न में से कौन-सी है? (a) घास-कीट-हाथी (b) पादप-खरगोश-बाघ (c) मछली-कीट-ह्वेल (d) बाघ-खरगोश-उल्लू 35 / 65 35. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रक्रम वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को नहीं बढ़ाता? (a) श्वसन (b) प्रकाश-संश्लेषण (c) पेट्रोल का जलना (d) वनस्पति का वायवीय क्षय 36 / 65 36. मिलान कीजिए- सूची-I सूची-1 A. एक्वाकल्चर 1. रेशम B. फ्लोरीकल्चर 2. अंगूर C. सेरीकल्चर 3. पुष्प D. विटीकल्चर 4. मत्स्य कूट : (a) A-4, B-3, C-2, D-1 (b) A-3, B-4, C-1, D-2 (c) A-3, B-4, C-2, D-1 (d) A-4, B-3, C-1, D-2 37 / 65 37. आदमी के कंठ के किस भाग को अवटु उद्वर्ध (ऐडम्स ऐपल) कहा जाता है? (a) क्रिकोइल उपास्थि (b) कंठ (c) श्वसनी (d) थाइरॉइड उपास्थि 38 / 65 38. 'माइकोप्लाज्मा' जिस रोग से संबद्ध है, वह निम्नलिखित में से किन अवयवों को प्रभावित करता है? (a) श्वास संबंधी (b) उत्सर्जन संबंधी (c) प्रजनन संबंधी (d) पाचन संबंधी 39 / 65 39. हृदय का काम है- (a) ऊतकों को ऑक्सीजन पहुंचाना (b) ऊतकों से कार्बन-डाइऑक्साइड ले जाना (c) अपशिष्ट द्रव्यों का उत्सर्जन (d) रुधिर को शरीर के विभिन्न अंगों में पंप करना 40 / 65 40. निम्नलिखित में से कौन सा जंतु स्तनपायी नहीं है? (a) गाय (b) चमगादड़ (c) शार्क (d) चूहा 41 / 65 41. एलोसोम होते हैं- (a) कोशिकांग (b) पादप हॉर्मोन (c) एलील (d) लिंग गुणसूत्र 42 / 65 42. आनुवांशिकता के नियम प्रस्तुत किए थे- (a) मेंडल ने (b) मेन्डेलीव ने (c) पावलोव ने (d) कोच ने 43 / 65 43. एक्वॉयर्ड इम्यूनो-डिफिशिएंसी सिन्ड्रोम (एड्स) निम्न के कारण होता है- (a) प्रोटोजोआ (b) वायरस (c) फंगस (d) बैक्टीरिया 44 / 65 44. रोग प्रतिकारकों को उत्पन्न करने वाला सेल कौन-सा है? (a) रेड ब्लड सेल (b) न्यूट्रोफिल (c) लिम्फोसाइट (d) प्लेटलेट्स 45 / 65 45. डायस्टेज एन्जाइम का स्रोत है (a) लार-ग्रंथि (b) अमाशय (c) यकृत (d) अग्न्याशय 46 / 65 46. रक्त के AB वर्ग वाला व्यक्ति ऐसे व्यक्ति को रक्तदान कर सकता है जिसके रक्त का वर्ग हो- (a) A (b) B (c) AB (d) O 47 / 65 47. पोलियो का विषाणु (वायरस) शरीर में किस प्रकार प्रवेश करता है? (a) मच्छर के काटने से (b) किलनी के काटने से (c) संदूषित खाद्य और पानी से (d) लार और नाक के स्राव से 48 / 65 48. निम्नलिखित में वह ग्रंथि कौन-सी है, जो शरीर का ताप स्थायी रखती है? (a) पीनियल-ग्रंथि (b) पीयूष-ग्रंथि (c) अवटु-ग्रंथि (d) हाइपोथैलेमस 49 / 65 49. वयस्क मानव में रुधिर की सामान्य मात्रा होती है- (a) एक लीटर (b) तीन लीटर (c) पांच लीटर (d) सात लीटर 50 / 65 50. निम्नलिखित संयोजनों में से कौन-सा विषाणु (वाइरस) मानवों के संक्रामक है? (a) H2N4 (b) H3N3 (c) H5N1 (d) N1H4 51 / 65 51. निम्नलिखित में से किसका संश्लेषण यकृत द्वारा किया जा सकता है? (a) विटामिन-ए (b) विटामिन-ई (c) विटामिन-डी (d) विटामिन-के 52 / 65 52. निम्नलिखित में से कौन-सा लार (Saliva) का लाभ नहीं है? (a) यह निगलने में मदद करती है (b) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है (c) यह मुख तथा दांतों को साफ रखती है (d) यह होठों तथा जिह्वा की गति को अनुकूल बनाकर बोलने में मदद करती है 53 / 65 53. गलसुआ (मम्प्स) एक वायरल रोग है, जो सूजन पैदा करता है- (a) कर्णपूर्व (Parotid) ग्रंथि में (b) अघोजिह्वा (Sublingual) ग्रंथि में (c) अधोजंभ (Submaxillary) ग्रंथि में (d) अवाक्षि (Infra orbital) ग्रंथि में 54 / 65 54. कौन सा विटामिन हमारे शरीर में सबसे अधिक तीव्रता से बनता है? (a) विटामिन A (b) विटामिन B (c) विटामिन C (d) विटामिन D 55 / 65 55. मानव में कुल रक्त आयतन में प्लाज्मा का प्रतिशत लगभग कितना होता है? (a) 45 (b) 50 (c) 55 (d) 60 56 / 65 56. 'कपोत दुग्ध' कौन उत्पन्न करता है? (a) फसल (b) पक्षी (c) स्तनधारी (d) उपर्युक्त सभी 57 / 65 57. मानव की लाल रुधिर कणिकाओं की आयु निम्नलिखित में से कितनी होती है? (a) अनिश्चित (b) 120 दिन (c) 180 दिन (d) जब तक व्यक्ति जीवित रहता है 58 / 65 58. मानव हृदय में कितने वाल्व (Nalve sets) होते हैं? (a) चार (b) तीन (c) दो (d) एक 59 / 65 59. एन्जाइम होते हैं- (a) सूक्ष्म जीव (b) प्रोटीन (c) अकार्बनिक यौगिक (d) फफूंदी (Molds) 60 / 65 60. जानुफलक का दूसरा नाम है- (a) जत्रुक (क्लेविकल) (b) जान्विक (पटेल्ला) (c) बहिः प्रकाष्ठिका (रेडियस) (d) जोड़ 61 / 65 61. विटामिन सी की कमी से क्या होता है? (a) स्कर्वी (b) अंधापन (c) बेरी-बेरी (d) अरक्तता 62 / 65 62. जीवाणु (बैक्टीरिया) कौन-सी बीमारी पैदा करने वाले जीव हैं? (a) मलेरिया (b) एड्स (c) गलसुआ (मम्प्स) (d) यक्ष्मा (तपेदिक) 63 / 65 63. निम्नलिखित में से कौन-सा क्लोनित मेरिनो मेमना है? (a) सूजी (b) मायजी (c) मातिल्डा (d) डॉली 64 / 65 64. निम्न में से किसमें वाताशय नहीं होता? (a) कटल मछली (b) अस्थिल मछली (c) उपास्थिसम मछली (d) रजत मछली 65 / 65 65. सबसे अधिक अपवर्तनांक वाला आंख का अंग है- (a) कार्निया (b) एक्विअस ह्यूमर (c) लेंस (d) काचाभ द्रव (विट्रियस ह्यूमर) Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test