QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-35 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 583 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Previous Year SSC CPO (2003-2015) Biology Quiz in Hindi 1 / 96 1. कैंसर के उपचार में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है? (a) फिजियोथेरेपी (b) कीमोथेरेपी (c) इलेक्ट्रोथेरेपी (d) साइकोथेरेपी 2 / 96 2. निम्नलिखित में से कृषि की उस शाखा को क्या कहा जाता है जो पालतू पशुओं के चारे , आश्रय ,स्वास्थ्य तथा प्रजनन से सम्बन्धित होती है ? (a) डेरी विज्ञान (डेरी साइंस) (b) पशु चिकित्सा विज्ञान (वेटेरीनरी साइंस) (c) कुक्कुटपालन (d) पशुपालन (एनीमल) 3 / 96 3. अन्न एक समृद्ध स्रोत है- (a) स्टार्च के (b) ग्लूकोज के (c) फ्रक्टोज के (d) माल्टोज के 4 / 96 4. सबसे छोटा फूलों वाला पौधा कौन-सा है? (a) बुल्फिया (b) लेम्मा (c) आजोला (d) फाइकस 5 / 96 5. एक सामान्य मानव शरीर कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है? (a) 43 (b) 44 (c) 45 (d) 46 6 / 96 6. निम्नलिखित में से किसको औद्योगिक अंतर्वाह के कारण होने वाले जल प्रदूषण को नियंत्रित करने में उपयोगी पाया गया है? (a) जलकुंभी (b) हाथी घास (c) पार्थेनियम (d) (b) और (c) दोनों 7 / 96 7. क्लोरोफिल का खनिज घटक है- (a) आयरन (b) मैग्नीशियम (c) कैल्शियम (d) पोटैशियम 8 / 96 8. श्वसन प्रक्रिया को चाहिए- (a) ऊष्मा (b) जल (c) ऑक्सीजन (d) सूर्य की रोशनी 9 / 96 9. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप उत्पाद नहीं है? (a) कैफीन (b) पिपेरीन (c) निकोटीन (d) सैकरीन 10 / 96 10. समुद्री शैवाल से निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व मिलता है? (a) वैनेडियम (b) सल्फर (c) आयोडीन (d) ऑर्गन 11 / 96 11. पक्षियों और कीटों के पंख कैसे होते हैं? (a) अयुक्तिसंगत (b) पोषक (c) समवृत्ति (d) समजात 12 / 96 12. पीलिया रोग किसके संक्रमण से होता है? (a) मस्तिष्क (b) यकृत (c) गुर्दा (d) प्लीहा 13 / 96 13. विटामिन B₁ की कमी से होता है- (a) स्कर्वी (b) डर्मेटाइटिस (c) बेरी-बेरी (d) फाइनोडर्मा 14 / 96 14. रक्तदाब का नियंत्रण कौन करता है? (a) अधिवृक्क (एड्रिनल) ग्रंथि (b) अवटु (थाइरॉइड) ग्रंथि (c) थाइमस (d) पीत पिंड (कॉर्पस लूटियम) 15 / 96 15. निम्न में से कौन-सा काम गुर्दा नहीं करता? (a) रक्त pH का नियमन (b) शरीर से उपापचयी अपशिष्ट का निष्कासन (c) प्रतिरक्षी तत्वों का उत्पादन (d) रक्त में परासरणी दाब का नियमन 16 / 96 16. मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक है- (a) मेलेनिन (b) रोडॉप्सिन (c) आईडप्सिन (d) ऐन्थ्रोसाइनिन 17 / 96 17. काफी संख्या में कम समय में ही एक जैसे पौधे किस प्रणाली से उत्पन्न किए जा सकते हैं? (a) एक ही पौधे के बहुत सारे बीजों से (b) तने काटकर (c) ऊतक संवर्धन तकनीक से (d) जल संवर्धन विधि से 18 / 96 18. जब पादप, विविधता को प्राकृतिक आवास में संधारित किया जाता है, तो इस संरक्षण को कहते हैं- (a) जीवे (b) पाये (c) स्थान-रहित (d) स्व-स्थाने 19 / 96 19. प्रतिरक्षण तकनीक का विकास किसने किया था? (a) जोसेफ लिस्टर (b) लुई पाश्चर (c) एडवर्ड जेनर (d) रॉबर्ट कोच 20 / 96 20. विषाणु में निम्नलिखित में से कौन सी एक विशेषता नहीं होती? (a) DNA या RNA की मौजूदगी (b) परपोषी कोशिका के भीतर प्रजनन (c) स्वभाव से पूरी तरह परजीवी (d) कोशिका भित्ति की मौजूदगी 21 / 96 21. जब कोई व्यक्ति रोता है, तो इसके सक्रियण के कारण नाक से जल विसर्जन होता है- (a) थायरॉयड ग्रंथि (b) अंतःस्रावी ग्रंथि (c) लार ग्रंथि (d) अश्रुकारी ग्रंथि 22 / 96 22. श्वसन है- (a) ऑक्सीकरण (b) अपचयी प्रक्रिया (c) जल अपघटन (d) एमीनीकरण 23 / 96 23. जल में तैरने वाले पक्षियों में क्या विशेषता होती है? (a) जालयुक्त पैर (b) चौड़े पंख (c) लंबी चोंच (d) पंजों वाली उंगलियां 24 / 96 24. औसत मानव मस्तिष्क का वजन होता है लगभग- (a) 1.64 kg (b) 136 kg (c) 146 kg (d) 1.63 kg 25 / 96 25. वातावरण में ऑक्सजीन की मात्रा अपेक्षाकृत नियत रहती है क्योंकि यह किसके द्वारा छोड़ी जाती है? (a) चट्टान (b) जानवर (c) सागर (d) पौधे 26 / 96 26. गन्ने की लाल सड़ांध किसके कारण बनती है? (a) ऑल्टरनेरिय आल्टरनेटा (b) फाइलोफ्थोरा इन्फेस्टन्स (c) कौलेटोट्राइकम फैलकेटम (d) सर्कोस्पोरा पर्मोनेटा 27 / 96 27. पक्षियों में प्रायः एक ही क्या होता है? (a) गुर्दा (b) फेफड़ा (c) वृषण (d) अंडाशय 28 / 96 28. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग रक्ताधान द्वारा नहीं फैलता? (a) हिपेटाइटिस (b) टाइफॉयड (c) एच.आई.वी. (d) मलेरिया 29 / 96 29. संयुक्त पर्ण वाला पौधा होता है- (a) पपीता (b) नारियल (c) पीपल (d) जपाकुसुम 30 / 96 30. गूदेदार थैलेमस किसमें खाने योग्य होता है? (a) सेब (b) टमाटर (c) संतरा (d) आम 31 / 96 31. नर-पुष्प और स्त्री-पुष्प दोनों को जन्म देने वाला पादप कहलाता है- (a) द्विलिंगी (उभयलिंगी) (b) एकलिंगाश्रयी (c) उभयलिंगाश्रयी (d) एकसंगमनी 32 / 96 32. जैकबसन अंग निम्नलिखित में से किसके साथ संबद्ध हैं? (a) देखना (b) सुनना (c) सूंघना (d) चबाना 33 / 96 33. मानव शरीर में निम्नलिखित में से किस अंग की हड्डी सबसे लंबी होती है? (a) मेरुदंड (b) उरू (जाँघ) (c) रिब केज (d) बाहु (भुजा) 34 / 96 34. उत्तेजना के समय निम्न में से कौन-सा हार्मोन अधिक मात्रा में उत्सर्जित होता है? (a) कोर्टिसोन (b) सिरोटोनिन (c) ऐड्रिनलीन (d) आइस्ट्रोजन 35 / 96 35. केकड़े के कितने पैर होते हैं? (a) 12 (b) 10 (c) 8 (d) 6 36 / 96 36. चाय की पत्तियों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण उद्दीपक है- (a) ब्रूसीन (b) कैफीन (c) फेनिल-ऐलानिन (d) थीन 37 / 96 37. चेचक होने का कारण है- (a) रुबिओला वायरस (b) वैरिओला वायरस (c) वैरि सेला (d) मिक्सोवायरस 38 / 96 38. रक्तस्राव को रोकने के लिए आमतौर पर किस एल्युमीनियम लवण का प्रयोग किया जाता है? (a) एल्युमीनियम नाइट्रेट (b) एल्युमीनियम सल्फेट (c) एल्युमीनियम क्लोराइड (d) पोटाश एलम 39 / 96 39. मानव शरीर में कौन-सी ग्रंथि ऐसी है, जिसका संबंध शरीर की उत्तेजना से है? (a) अवटुग्रंथि (b) अग्न्याशय (c) अधिवृक्क (d) पीयूष 40 / 96 40. गोलकृमि एक मानव परजीवी है, जो- (a) क्षुद्रांत्र में पाया जाता है (b) यकृत में पाया जाता है (c) जठर में पाया जाता है (d) वृहदांत्र में पाया जाता है 41 / 96 41. पके हुए टमाटरों का लाल रंग इसकी उपस्थिति के कारण होता है- (a) पर्णहरित (क्लोरोफिल) (b) कैरोटिनॉइड (c) हॉर्मोन (d) विटामिन 42 / 96 42. निम्नलिखित में से कौन-सा पीड़कनाशी ओजोन का ह्रास करता है? (a) डी. डी. टी. (b) बेन्जीन (c) मेथिल ब्रोमाइड (d) एथिलीन ओजोनाइड 43 / 96 43. गन्ने में सुक्रोज की मात्रा कम हो जाती है- (a) यदि पादप की वृद्धि की अवधि के दौरान भारी वर्षा हो जाए (b) यदि पकने की अवधि के दौरान पाला पड़ जाए (c) यदि पादप की वृद्धि की अवधि के दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव हो (d) यदि पकने के समय के दौरान उच्च तापमान हो 44 / 96 44. मानव की आंख में 'निकट-दृष्टि दोष' को ठीक किया जा सकता है- (a) सही उत्तल लेंस का प्रयोग करके (b) सही अवतल लेंस का प्रयोग करके (c) सही सिलिंडरी लेंस का प्रयोग करके (d) सही द्विफोकसी लेंस का प्रयोग करके 45 / 96 45. कैंसर के उपचार में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है? (a) फिजियोथेरेपी (b) कीमोथेरेपी (c) इलेक्ट्रोथेरेपी (d) साइकोथेरेपी 46 / 96 46. गाजर का रंग किसकी मौजूदगी के कारण ऐसा होता है? (a) क्लोरोफिल (b) फाइकोसायनिन (c) फाइकोइरिथ्रिन (d) कैरोटीन 47 / 96 47. मानव शरीर में कुल कितनी अस्थियां होती हैं? (a) 187 (b) 287 (c) 206 (d) 306 48 / 96 48. 'परागज ज्वर' निम्नलिखित में से किसका लक्षण है ? (a) कुपोषण (b) ऐलर्जी (c) वृद्धावस्था (d) कार्याधिक्य 49 / 96 49. एडवर्ड जेनर निम्नलिखित में से किस बीमारी से जुड़े हैं? (a) विषूचिका (हैजा) (b) आन्त्रज्वर (c) चेचक (d) लकवा (अंगघात) 50 / 96 50. ल्यूकेमिया या रक्त कैंसर का लक्षण निम्न में से किसमें असामान्य वृद्धि है? (a) लाल रक्त कोशिकाएं (b) श्वेत रक्त कोशिकाएं (c) रक्त-पट्टिकाणु (d) रक्त-प्लाज्मा 51 / 96 51. मानवों का एक मिनट में लगभग कितनी बार हृदय स्पंदन होता है? (a) 25 बार (b) 30 बार (c) 72 बार (d) 96 बार 52 / 96 52. विटामिन D की कमी से बच्चों में कौन सा रोग हो जाता है? (a) बेरी-बेरी (b) पेलाग्रा (c) रिकेट्स (d) स्कर्वी 53 / 96 53. आदमी के कंठ के किस भाग को अवटु उद्वर्ध (ऐडम्स ऐपल) कहा जाता है? (a) क्रिकोइड उपास्थि (b) कंठ (c) श्वसनी (d) थाइरॉइड उपास्थि 54 / 96 54. इंसुलिन में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु होती है? (a) ताँबा (b) लोहा (c) जस्ता (d) मैग्निशियम 55 / 96 55. विटामिन ई विशेषतः किसके लिए महत्वपूर्ण है? (a) दांतों के विकास के लिए (b) कार्बोहाइड्रेट उपपाचन में (c) लिंग-ग्रंथियों की सामान्य क्रिया में (d) उपकला (एपीथीलियमी) ऊतकों के सामान्य स्वास्थ्य के लिए 56 / 96 56. मुख्यतः इसकी उपस्थिति के कारण मानव शरीर उच्च वायुमंडलीय दाब के अंतर्गत भी बिना कुचला रहता है। (a) दृढ़ इच्छा शक्ति (b) दृढ़ पेशी विन्यास (c) मज़बूत कंकालीय प्रणाली (d) कोशिकाओं में तरल 57 / 96 57. किसी वृक्ष को अधिकतम हानि निम्न में से कैसे पहुंचती है? (a) उसकी पत्तियों में से आधी का नाश (b) सभी पत्तियों का नाश (c) उसकी आधी शाखाओं का नाश (d) उसकी छाल का नाश 58 / 96 58. खट्टे स्वाद के लिए कोशिकाएं जिह्वा के किस भाग में होती हैं? (a) अगले (b) पिछले (c) पार्श्व (d) मध्य 59 / 96 59. पादपों में मूलरोमों की मूल भूमिका है- (a) मृदा से खनिज लवण और जल अवशोषित करना (b) पादप को कस कर जोड़ने के लिए मृदा कणों को मूल में बांधना (c) खुरदरे मृदा कणों द्वारा क्षति होने से तरुण मूल की रक्षा करना (d) मृदा रोगाणुओं से मूल की रक्षा करना 60 / 96 60. टिटेनस का कारण होता है- (a) क्लॉस्ट्रिडियम (b) वायरस (c) बैक्टीरियोफेज (d) सॉल्मोनेला 61 / 96 61. अरक्तता में निम्नलिखित में से किसकी मात्रा कम हो जाती है? (a) हीमोग्लोबिन (b) कोलैजन (c) हाइओग्लोबिन (d) मायोसिन 62 / 96 62. दूध को कुछ देर खुले में रखे जाने पर उसका स्वाद खट्टा हो जाता है; यह किसके बनने के कारण होता है? (a) लैक्टिक अम्ल (b) नींबू का अम्ल (c) ऐसीटिक अम्ल (d) कार्बनिक अम्ल 63 / 96 63. पौधों में जल का परिवहन किसके माध्यम से होता है? (a) कैमबियन (b) फ्लोएम (c) इपीडर्मिस (d) जाइलम 64 / 96 64. प्रकाश-संश्लेषण के दौरान हरे पौधे किसका अवशोषण करते हैं? (a) नाइट्रोजन (b) कार्बन मोनोक्साइड (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) ऑक्सीजन 65 / 96 65. पराबैंगनी (UV) क्षति से पादपों की रक्षा करने वाला वर्णक है- (a) फ़ाइकोसायनिन (b) कैरोटिनॉइड (c) पर्णहरित (क्लोरोफिल) (d) पर्णपीत (जैन्थोफिल) 66 / 96 66. शहद की मक्खी का विष कैसा होता है? (a) अम्लीय (b) क्षारीय (c) नमकीन (d) प्रोटीन 67 / 96 67. कुनैन एक पादप से प्राप्त की जाती है। पादप के किस अंग से यह ओषधि प्राप्त होती है? (a) पत्तियां (b) फल (c) जड़ (d) तने या शाखाओं की छाल 68 / 96 68. निम्नलिखित में से वह वैज्ञानिक कौन है जिसने पहली बार रुधिर परिसंचरण की व्याख्या की थी? (a) एन्टनीवेन लीवेन हॉक (b) विलियम हार्वे (c) ग्रेगोर मेण्डल (d) रोनाल्ड रोस 69 / 96 69. ईईजी (EEG) का प्रयोग किसकी गतिविधि दर्ज करने के लिए किया जाता है? (a) हृदय (b) फेफड़े (c) मस्तिष्क (d) मांसपेशियां 70 / 96 70. निम्नलिखित में कौन-सा पाचक एंजाइम नहीं है? (a) पेप्सिन (b) रेनिन (c) इन्सुलिन (d) एमिलाप्सिन 71 / 96 71. हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा लगभग कितनी होती है? (a) 4% (b) 8% (c) 12% (d) 16% 72 / 96 72. निम्नलिखित में से विटामिन B-12 प्रचुर मात्रा में किसमें पाया जाता है? (a) काजू (b) दूध (c) सेब (d) तरबूज 73 / 96 73. डार्विन के विकास के सिद्धांत के अनुसार, जिराफ की लंबी गर्दन- (a) पीढ़ी-दर-पीढ़ी ऊंचे पेड़ों पर पत्तों तक पहुंचने के सतत प्रयास के कारण बनी (b) से उसे कोई लाभ नहीं है और मात्र एक संयोग है (c) उसे आहार प्राप्त करने का लाभ देती है जिसके कारण लंबी गर्दन वाले जीवित रहते हैं (d) अफ्रीकी सवाना के विशेष मौसम का परिणाम है 74 / 96 74. इंटरफेरोन किसकी अनुक्रिया में संशलिष्ट होते हैं? (a) जीवाणु (b) कवक (c) माइकोप्लाज्मा (d) विषाणु 75 / 96 75. निम्नलिखित में कौन-सा रोग प्रायः वायु के माध्यम से फैलता है? (a) प्लेग (b) टायफॉइड (c) ट्यूबरकुलोसिस (d) हैजा 76 / 96 76. विटामिन D की कमी से होने वाले रोग रिकेट्स में, शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है? (a) त्वचा (b) केश (c) अस्थि (d) रुधिर 77 / 96 77. कृन्तक (क्लोन) किससे प्राप्त इकाइयों का समूह है? (a) संकरीकरण (b) सूक्ष्मप्रवर्धन (c) संकर-परागण (d) स्व-परागण 78 / 96 78. निम्न में से कौन-सा केवल स्त्रियों में पाई जाती है? (a) थायराइड (b) पिट्यूटरी (c) अंडाशय (d) ऐडिनाइड 79 / 96 79. किस कशेरुकी में ऑक्सीजनित और विऑक्सीजनित रुधिर मिल जाते हैं? (a) मत्स्य (b) उभयचर (c) पक्षी (d) स्तनपायी 80 / 96 80. निशांघता किसकी कमी से होती है? (a) ग्लूकोस (b) विटामिन E (c) विटामिन B₂ (d) विटामिन A 81 / 96 81. टैमिफ्लू किसके लिए एक प्रमुख औषधि है? (a) पक्षी फ्लू (b) कैंसर (c) एड्स (d) पोलियो 82 / 96 82. 'योग्यतम की उत्तरजीविता' की संकल्पना का समर्थन सबसे पहले किया था- (a) ओपेरिन ने (b) डार्विन ने (c) स्पेन्सर ने (d) हैकेल ने 83 / 96 83. 'विकास का सिद्धांत' निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था? (a) लुई पाश्चर (b) अरस्तू (c) ग्रेगोर मेण्डल (d) चार्ल्स डार्विन 84 / 96 84. प्रकाश संश्लेषण के लिए इसकी जरूरत होती है- (a) धूप (b) जल (c) पर्णहरित (क्लोरोफिल) (d) उपर्युक्त सभी 85 / 96 85. निम्नलिखित में से कौन-सी मछली है? (a) सिल्वर-फिश (b) स्टार-फिश (c) डॉग-फिश (d) कटल-फिश 86 / 96 86. कुछ पौधों के बीज अंकुरित नहीं हो पाते, यदि वे फल-भक्षी पक्षियों के पाचन क्षेत्र से न गुजरें। इसका कारण है- (a) शीतनिष्क्रियता (b) बीज आवरण अपारगम्यता (c) अनुर्वरता (d) कायिक जनन 87 / 96 87. गामा किरणों से क्या हो सकता है? (a) जीन-म्यूटेशन (b) छींकना (c) जलन (d) ज्वर 88 / 96 88. 'कॉड' निम्न में से किसकी किस्म है? (a) बकरी (b) मछली (c) फसल (d) प्रवाल (कोरल) 89 / 96 89. किसकी उपस्थिति के कारण गाय के दूध का रंग पीला होता है? (a) जैन्थोफिल (b) राइबोफ्लेविन (c) राइब्यूलोस (d) कैरोटिन 90 / 96 90. स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है? (a) A (b) K (c) C (d) B₁₂ 91 / 96 91. शल्य चिकित्सा के लिए कृत्रिम हृदय का प्रयोग किसने शुरू किया था? (a) क्रिस्टन बर्नार्ड (b) माइकल दि बैकी (c) वाल्टन लिल्लेहेल (d) डेन्टन कूली 92 / 96 92. मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है? (a) ऑक्सीजन (b) कार्बन (c) लोहा (d) नाइट्रोजन 93 / 96 93. पहला क्लोन-पशु 'डॉली' कौन-सा पशु था? (a) कुत्ता (b) खरगोश (c) बिल्ली (d) भेड़ 94 / 96 94. कीटभक्षी पौधे किस तत्व की कमी वाली मिट्टी में उगते हैं? (a) सोडियम (b) कैल्शियम (c) नाइट्रोजन (d) मैग्नीशियम 95 / 96 95. फॉसिल ईंधन (जीवाश्मी ईंधन) पेट्रोल को संपूरित करने के लिए किण्वन द्वारा प्राप्त जीवोर्जा स्रोत है- (a) डीजल (b) मेथेन (c) केरोसिन (d) एथेनॉल 96 / 96 96. सौर ऊर्जा का रूपांतरण रासायनिक ऊर्जा में होता है- (a) वाष्पोत्सर्जन के दौरान (b) प्रकाश-संश्लेषण के दौरान (c) विसरण के दौरान (d) परासरण के दौरान Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test