QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-34 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 534 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Previous Year SSC CHSL (2010-2015) Biology Quiz in Hindi Part-3 1 / 62 1. मूलरोम कहां से निकलते हैं? (a) वल्कुट (कॉर्टेक्स) (b) परिरंभ (c) बाह्यत्वचा (d) अंतश्चर्म 2 / 62 2. निम्नलिखित में से क्या so₂ प्रदूषण का सर्वोत्तम सूचक है? (a) टेरिडोफाइट (b) शैवाल (c) लाइकेन (d) ब्रायोफाइट 3 / 62 3. सीमेंट फैक्टरी के मजदूरों को क्या होने की संभावना रहती हैं? (a) ल्यूकेमिया (b) साइटोसिलिकोसिस (c) अस्थिमज्जा रोग (d) एस्बेस्टोसिस 4 / 62 4. कंकाल की मांसपेशियों की अनुमानित संख्या बताइए? (a) 206 (b) 200 (c) 500 (d) 700 5 / 62 5. ऐरेनियोलॉजी किसका अध्ययन है? (a) माहूं का अध्ययन (b) मकड़ों का अध्ययन (c) मक्खी पालन (d) बरुथी का अध्ययन 6 / 62 6. शैवाल विज्ञान किसका अध्ययन है? (a) कवक (b) शैवाल (c) जीवाणु (d) लाइकेन 7 / 62 7. एक किशोरवय मनुष्य में सामान्य रक्त दाब कितना होता है? (a) 80/120 mmHg (b) 120/80 mmHg (c) 130/90 mmHg (d) 160/95 mmHg 8 / 62 8. 'जेनेरा प्लांटेरियम' का लेखक कौन है? (a) लिन्नालस (b) बेंथम और हुकर (c) एंगलर और प्रांटले (d) हचिनसन 9 / 62 9. डेंगू बुखार किस रोगवाहक द्वारा संचरित होता है? (a) एडीज ऐजिप्टी (b) क्यूलेक्स फटीगन (c) एनाफिलीज कल्सीफेसीज (d) मनसोनिया यूनीफॉर्मिस 10 / 62 10. अफ़ीम के पौधों के किस भाग से हमें मॉर्फीन प्राप्त होता है? (a) पत्ते (b) तना (c) छाल (d) फल आवरण 11 / 62 11. BOD किसका संक्षिप्त रूप है? (a) बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (b) बायोटिक ऑक्सीडेशन डिमांड (c) बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड (d) बायोलॉजिकल ऑक्सीडेशन डिमांड 12 / 62 12. समुद्री व्हेल में अग्रपाद किस रूप में परिष्कृत होते हैं? (a) मीनपक्ष (b) स्लीपर (c) ग्रिपर (d) फ्लैपर 13 / 62 13. नारियल का पानी है (a) तरल बीजांडकाय (b) तरल मध्य फल-भित्ति (c) तरल एंडोकार्प (d) विकृत तरल एंडोस्पर्म 14 / 62 14. किसमें युग्मकोद्भिद को प्रोथैलस कहते हैं? (a) टेरिडोफाइटा (b) ब्रायोफाइटा (c) स्पर्मेटोफाइटा (d) थैलोफाइटा 15 / 62 15. जैव तंत्र में संख्या की दृष्टि से सर्वाधिक बहुतायत में कौन-सा तत्व पाया जाता है? (a) हाइड्रोजन (b) ऑक्सीजन (c) कार्बन (d) नाइट्रोजन 16 / 62 16. पर्णांग के बीजाणुधानीधर पत्ते को क्या कहा जाता है? (a) तनुशल्क (b) सोरसछद (c) बीजाणुधानी पुंज (d) बीजाणु पर्ण 17 / 62 17. जीवाण्विक कोशिकाओं में नहीं होता- (a) कोशिका भित्ति (b) जीवद्रवीय कला (c) राइबोसोम (d) सूत्रकणिका 18 / 62 18. 'नेचुरल सेलेक्शन' द्वारा ऑरिजिन ऑफ लाइफ पुस्तक किसने लिखी थी? (a) चार्ल्स डार्विन (b) लैमार्क (c) ह्यूगो डी ब्रीज (d) चार्ल्स डिकेन्स 19 / 62 19. वर्गीकरण का प्राकृतिक सिस्टम किस वनस्पति विज्ञानी ने प्रस्तुत किया था? (a) जर्मन (b) स्वीडिश (c) ब्रिटिश (d) भारतीय 20 / 62 20. विटामिन ए की कमी से कौन-सा रोग फैलता है? (a) बेरी-बेरी (b) रतौंधी (c) रिकेट्स (d) पेलाग्रा 21 / 62 21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रेशेदार प्रोटीन है? (a) हीमोग्लोबिन (b) एल्बुमिन (c) किरेटिन (d) एन्जाइम 22 / 62 22. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी? (a) एडवर्ड जेनर (b) लुई पाश्चर (c) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (d) इयान फ्लेमिंग 23 / 62 23. टर्नर संलक्षण वाले क्रोमोसोम का विवरण क्या है? (a) 44A+XO (b) 44A+XXY (c) 44A+XXX (d) 44A+XYY 24 / 62 24. मनुष्य के उपयोग के लिए कार्बनिक भोजन को बेहतर क्यों माना जाता है? (a) इसे खरीदना बहुत महंगा होता है। (b) इसे रसायनों एवं सिंथेटिक कीटनाशकों का प्रयोग किए बिना उगाया जाता है। (c) इसे कांच के हाउस और वायुरुद्ध परिवेश में उगाया जाता है। (d) यह रसायनों और उर्वरकों पर निर्भर करता है। 25 / 62 25. वृक्ष संवर्धन किसका अध्ययन है? (a) वृक्षों एवं वनस्पति की खेती (b) पादप जीवन का विज्ञान (c) बागवानी कला (d) फसले उगाने की कला 26 / 62 26. श्वसन का नियंत्रण मस्तिष्क के किस भाग से किया जाता है? (a) घ्राण पालि (b) मेजुला ऑब्लोंगेटा (c) अधःश्चेतक (d) अनुमस्तिष्क 27 / 62 27. स्तंभ (तना) होता है प्राय:- (a) धनात्मकतः प्रकाशानुवर्ती (b) ऋणात्मकतः प्रकाशानुवर्ती (c) ऋणात्मकतः जियोट्रॉपिक (d) धनात्मकतः ऐक्रोट्रॉपिक 28 / 62 28. दांतों की कठोर इनैमल परत क्या होती है? (a) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड (b) हाइड्रॉक्सी एपेटाइट (c) कैल्शियम ऑक्साइड (d) कैल्शियम फॉस्फेट 29 / 62 29. कौन-सा विटामिन प्रतिरक्षा प्रदान करता है? (a) K (b) A (c) C (d) E 30 / 62 30. जीवाणु कोशिका में सूत्रकणिका की संख्या है- (a) एक (b) दो (c) अनेक (d) शून्य 31 / 62 31. फ्लोएम में सहचर कोशिकाएं किसमें पाई जाती हैं? (a) अनावृतबीजी (b) ब्रायोफाइटा (c) टेरिडोफाइटा (d) आवृतबीजी 32 / 62 32. क्रिस्मस फैक्टर किसमें निहित होता है? (a) उत्सर्जन (b) पाचन (c) श्वसन (d) रक्त जमाव 33 / 62 33. साइकस के ‘प्रवालमूल' किसमें सहायक होते हैं? (a) जल अवशोषण (b) जल अवशोषण और नाइट्रोजन स्थिरीकरण (c) स्थिरकस्थान (d) भोजन परिवहन 34 / 62 34. पुरुष में पुरुषत्व के लिए कौन-सा गुणसूत्री संयोजन उत्तरदायी है? (a) XO (b) XXX (c) XX (d) XY 35 / 62 35. स्कर्वी रोग किसकी कमी से होता है? (a) विटामिन 'बी' (b) बिटामिन 'ए' (c) विटामिन 'डी' (d) विटामिन 'सी' 36 / 62 36. राइजोबियम किसका एक प्रकार है? (a) प्रकाशसंश्लेषी जीवाणु (बैक्टीरिया) (b) सहजीवी जीवाणु (बैक्टीरिया) (c) परजीवी बैक्टीरिया (d) मृतजीवी बैक्टीरिया 37 / 62 37. टाइफॉइड बुखार किसके द्वारा होता है? (a) जीवाणु (b) विषाणु (c) प्रोटोज़ोआ (d) कवक 38 / 62 38. जीवन की रासायनिक संश्लेषण से उत्पत्ति को प्रयोगशाला में किसके द्वारा सिद्ध किया गया था? (a) मिलर (b) अरस्तू (c) पाश्चर (d) सांगेर 39 / 62 39. वर्गीकरण की कैरोलस लिनीयस प्रणाली है- (a) प्राकृतिक (b) कृत्रिम (c) द्विपद (d) जातिवृत्तीय 40 / 62 40. एक मृदूतक कोशिका जो कि कोशिकीय अजैव पदार्थ संग्रह करती है, क्या कहलाती है? (a) फ्रैग्मोब्लास्ट (b) आइडियोब्लास्ट (विचित्र कोशिका) (c) कोनिडिओप्लास्ट (d) क्लोरोप्लास्ट (हरितलवक) 41 / 62 41. कैक्टस में शूल किसका रूपांतरण है? (a) तना (b) अनुपर्ण (c) पत्ते (d) कलियों 42 / 62 42. 'जीन' शब्द को गढ़ने से संबद्ध व्यक्ति का नाम बताइए? (a) मेंडल (b) वालडेयर (c) मॉर्गन (d) जोहॉनसेन 43 / 62 43. हरी खाद इसमें प्राप्त की जाती है- (a) घरेलू शाक अपशिष्ट (b) तेलहन भूसी की टिक्कियां (c) नया पशु मलमूत्र (d) अपघटित हो रहे हरे शिंब पादप 44 / 62 44. रेपसीड निम्नलिखित में से किससे संबंधित होता है? (a) कालीमिर्च (b) अलसी (c) कॉफी (d) सरसों 45 / 62 45. डाउन सिन्ड्रोम वाले व्यक्ति अपरिहार्य रूप से किससे ग्रस्त हो जाते हैं? (a) हंटिंग्टन रोग (b) मस्तिष्काघात (c) तानिका शोध (d) अल्जाइमर रोग 46 / 62 46. मिनीमाता रोग किसके द्वारा पानी के प्रदूषण से फैलता है? (a) टिन (b) मेथिल आइसोसायनेट (c) पारद (d) लेड 47 / 62 47. पौधे का आर्द्र पतन रोग किसके कारण होता है? (a) पिथियम डिबैरिएनम (b) पेरोनोस्पोला पैरासाइटिका (c) फाइटोफ्थोरा इंफेस्टन्स (d) एलबुगो कैंडीडा 48 / 62 48. एमिनो एसिड की आवश्यकता किसके संश्लेषण के लिए होती है? (a) लिपिड (b) प्रोटीन (c) कार्बोहाइड्रेट (d) ऐल्केलॉइड 49 / 62 49. बुलबिल्स किसमें भाग लेते हैं? (a) लैगिक जनन (b) कायिक जनन (c) खाद्य भंडारण (d) श्वसन 50 / 62 50. किस रोग का पूरी तरह उन्मूलन कर दिया गया है? (a) खसरा (b) कंठ माला (c) चेचक (d) छोटी माता 51 / 62 51. पारिस्थितिकी तंत्र के दो घटक कौन से हैं? (a) पौधे और प्रकाश (b) पौधे और जीव (c) जैविक और अजैविक (d) खर-पतवार और सूक्ष्मजीव 52 / 62 52. पारिस्थितिकी तंत्र शब्दावली किसने प्रस्तुत की थी? (a) एस. ए. फोबर्स (b) वर्नाड्सके (c) थिनेमैन (d) ए. जी. टैन्सले 53 / 62 53. मछली एक प्रथम श्रेणी का प्रोटीन है क्योंकि उसमें होते हैं- (a) आवश्यक एमीनो अम्ल (b) अनावश्यक एमीनो अम्ल (c) सभी आवश्यक वसीय अम्ल (d) कोई एमीनो अम्ल नहीं 54 / 62 54. हेमीकॉर्डेटा में उत्सर्जन किसके द्वारा होता है? (a) कोशिका गुच्छ (b) प्राक वृक्क (c) मध्य वृक्क (d) पश्च वृक्क 55 / 62 55. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकाश-संश्लेषी वर्णक नहीं है? (a) पर्णहरित (क्लोरोफिल) (b) फाइकोबिलिन (c) कैरोटिनॉइड (d) एन्थोसाएनिन 56 / 62 56. 'अत्यधिक किण्वन' से आप क्या समझते हैं? (a) यह वायुमंडल में सीओडी कम करने की पद्धति है। (b) यह अपशिष्ट जल में ईंधन के रूप में हाइड्रोजन उत्पन्न करने की पद्धति है। (c) यह कार्बनिक अपशिष्ट से मीथेन उत्पन्न करने की पद्धति है। (d) न्यूक्लियर अपशिष्ट का निस्तारण करने की पद्धति है। 57 / 62 57. आपके पाठ के अनुसार "पृथ्वी पर जीवन बनाए रखने के लिए आनुवांशिक लाइब्रेरी" क्या हो सकती है? (a) बायो-इंजीनियरी प्रयोगशाला (b) मानव जीन (c) मानव जीनोम प्रोजेक्ट (d) जैव-विविधता 58 / 62 58. पक्षी-विज्ञान किसका अध्ययन है? (a) पक्षी (b) मक्खी (c) परुषकवची (d) कीट 59 / 62 59. मॉस में जल का वहन किसके द्वारा होता है? (a) जाइलम और फ्लोएम (b) जाइलम (c) कॉलेन्काइमा (d) पैरेन्काइमा 60 / 62 60. निम्नलिखित में से क्या लैंगिक जनन का रूप है? (a) विखंडन (b) खंडन (c) मुकुलन (d) उभयलिंगता 61 / 62 61. बौने पौधें को किसके अनुप्रयोग से लंबा किया जा सकता है? (a) साइटोकाइनिन (b) डॉर्मिन (c) ऑक्सिन (d) जिबरेलिन्स 62 / 62 62. ज्ञात सबसे छोटा प्रोकैरियोटिक जीव है- (a) माइक्रोसिस्टिस (b) माइक्रोप्लाज्मा (c) बैक्टीरिया (d) क्लोरेला Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test