QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-33 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 535 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Previous Year SSC CHSL (2010-2015) Biology Quiz in Hindi Part-2 1 / 60 1. आमाशय ग्रंथियों की पेप्सिन स्रावी कोशिकाएं हैं- (a) अम्ल कोशिकाएं (b) भित्तीय कोशिकाएं (c) मुख्य कोशिकाएं (d) कलश कोशिकाएं 2 / 60 2. ओडोन्टोलॉजी विज्ञान की एक शाखा है। उसका संबंध किसके अध्ययन के साथ है? (a) अस्थि (b) काल प्रभावन (c) दंत (d) व्यक्तिवृत्त 3 / 60 3. ए.सी.टी. हॉर्मोन स्रावित होता है- (a) अधिवृक्क वल्कुट से (b) अधिवृक्क अन्तस्था से (c) पीयूष ग्रंथि से (d) पीनियल काय से 4 / 60 4. पौधों में पत्तों के पृष्ठ पर पाए जाने वाले लघु छिद्रों का नाम है- (a) गर्त (b) रंध्र (c) त्वचारोम (d) जलरंध्र 5 / 60 5. संकटग्रस्त प्रजातियों को किस रंग की डेटा बुक में दर्शाया जाता है? (a) नीली (b) काली (c) लाल (d) हरी 6 / 60 6. विटामिन 'ए' का सर्वोत्तम स्रोत है- (a) मूली (b) नारंगी (c) गेहूं (d) गाजर 7 / 60 7. DNA में पाई जाने वाली शर्करा है- (a) हेक्सोस (b) हेप्टुलोस (c) पेन्टोस (d) जाइलूलोस 8 / 60 8. निम्न में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है? (a) ईथेन (b) जल वाष्प (c) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (d) कार्बन डाइऑक्साइड 9 / 60 9. सूची-I में दिए गए संक्रामक स्रोतों का सूची-II में दिए गए तद्जनित रोगों से मिलान कीजिए: सूची-1 सूची-1 (A) बैक्टीरियम 1. कालाजार (B) फंगस 2. तपेदिक (C) प्रोटोजोआ 3. इंफ्लुएंजा (D) वायरस 4. दाद (a) A-1, B-2, C-4, D-3 (b) A-2, B-4, C-1, D-3 (c) A-3, B-1, C-2, D-4 (d) A-4, B-2, C-3, D-1 10 / 60 10. मूल परजीवी के रूप में व्यवहार करने वाला पौधा है- (a) फाइकस (b) सैन्टेलम (c) कस्कुटा (d) यूफोर्बिया 11 / 60 11. चालनी पट्टिका एक भाग है- (a) एधा (कैम्बियम) का (b) दारु (ज़ाइलम) का (c) वल्कुट (कॉर्टेक्स) का (d) पोषवाह (फ्लोएम) का 12 / 60 12. कुछ सूक्ष्म जीवों की सहायता से वायुमंडल में पोषक तत्वों का पुनःचक्रण होता है। इन सूक्ष्म जीवों को क्या कहते हैं? (a) उत्पादक (b) उपभोक्ता (c) अपघटक (d) इनमें से कोई नहीं 13 / 60 13. गुणसूत्र किससे बनते हैं? (a) डी. एन. ए. (b) प्रोटीन (c) डी. एन. ए. तथा प्रोटीन (d) आर. एन. ए. 14 / 60 14. बीज किसके बिना अंकुरित हो सकता है? (a) उपयुक्त आर्द्रता (b) उपयुक्त ताप (c) पर्याप्त प्रकाश (d) ऑक्सीजन की उपलब्धता 15 / 60 15. एन्जाइम क्या होते हैं? (a) स्टेरॉयड (b) कार्बोहाइड्रेट (c) प्रोटीन (d) लिपिड 16 / 60 16. निम्न में से कौन-सा दोनों बहिःस्रावी ग्रंथि और अंतःस्रावी ग्रंथि के रूप में व्यवहार नहीं करता? (a) पीयूष (b) अग्न्याशय (c) वृषण (d) अंडाशय 17 / 60 17. पान की लता में बनने वाली जड़, कौन सी होती है? (a) अवस्तंभ जड़ (b) अनुलग्न जड़ (c) आरोही जड़ (d) छायादार जड़ 18 / 60 18. प्रकाशानुवर्ती संचलन, किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है? (a) ऑक्सिन (b) जिबरेलिन (c) साइटोकाइनिन (d) एथिलीन 19 / 60 19. सेलुलोज भित्ति किसके सेलों में पाई जाती है? (a) जंतु (b) बैक्टीरिया (c) फंजाइ (कवक) (d) पौधे 20 / 60 20. जतुपरागण का आशय क्या है? (a) पत्तियों का उत्पादन (b) फूलों का उत्पादन (c) आंधी द्वारा परागण (d) जतुक द्वारा परागण 21 / 60 21. यीस्ट, महत्वपूर्ण स्रोत है- (a) विटामिन B का (b) इन्वर्टेस का (c) विटामिन C का (d) प्रोटीन का 22 / 60 22. मानव-शरीर में सबसे लंबी कोशिका कौन-सी है? (a) पेशी-कोशिका (b) रक्त कोशिका (c) अस्थि-कोशिका (d) तंत्रिका कोशिका 23 / 60 23. निम्न में से कौन से समजात अंग हैं? (a) कीटों और पक्षियों के पंख (b) मछली और बिल्ली की पूंछ (c) मगर की त्वचा और पक्षियों के पंख (d) घोड़े और आदमी का अग्रपाद 24 / 60 24. संरचनाओं के कौन-से युग्म प्रायः पादप और जंतु दोनों कोशिकाओं में पाए जाते हैं? (a) कोशिका भित्ति और न्यूक्लिअस (b) न्यूक्लिअस और क्लोरोप्लास्ट (c) अंतर्द्रव्यी जालिका और कोशिका कला (d) कोशिका कला और कोशिका भित्ति 25 / 60 25. सूची-I में दिए गए पोषक अभाव का सही मिलान सूची-II में दिए गए उस अभाव द्वारा पैदा किए गए रोगों के साथ कीजिए। सूची-I सूची-II (A) आयोडीन (i) सूक्ष्माणु रक्ताल्पता (B) आयरन (ii) प्रणाशी रक्ताल्पता (C) नियासीन (iii) गलगंड (घंघा) (D) विटामिन B₁₂ (iv) पेलाग्रा कूट : (a) A-iv B-ii C-i D-iii (b) A-i B-iii C-ii D-iv (c) A-ii B-iv C-iii D-i (d) A-iii B-i C-iv D-ii 26 / 60 26. दुग्धजनक हॉर्मोन का स्राव कहां पर होता है? (a) स्तन ग्रंथि (b) प्लेसेंटा (c) अंडाशय (d) पीयूष 27 / 60 27. जलसंवर्धन, पौधों के कर्षण की एक विधि है, जिसमें निम्न में से, किसका प्रयोग नहीं किया जाता? (a) मिट्टी (b) जल (c) प्रकाश (d) रेत 28 / 60 28. 'लॉक जॉ' निम्नलिखित में से किस रोग की अंतिम अवस्था है? (a) रोहिणी (b) निमोनिया (c) सिफिलिस (d) टिटेनस 29 / 60 29. उच्चतर पौधों के बीजों के पोषक ऊतक को क्या कहते हैं? (a) हाइपोकोटाइल (b) एम्ब्रियो (c) एंडोस्पर्म (d) न्यूसेलस 30 / 60 30. साधारण जुकाम पैदा किया जाता है- (a) वाइरस द्वारा (b) बैक्टीरिया द्वारा (c) प्रोटोज़ोआ द्वारा (d) एककोशिक शैवाल द्वारा 31 / 60 31. सामान्यतः जीव अपना स्थान बदल सकते हैं, किंतु निम्न में से कौन-सा जीव स्थान नहीं बदल सकता? (a) हाइड्रा (b) लीच (c) तारामीन (स्टारफ़िश) (d) स्पंज 32 / 60 32. 'टेबल शर्करा' किस प्रकार की शर्करा है? (a) फ्रक्टोज (b) गैलेक्टोज (c) ग्लूकोज (d) सुक्रोज 33 / 60 33. सबसे बड़ा श्वेत रुधिराणु है (a) लसीकाणु (लिम्फोसाइट) (b) एक केंद्रकाणु (मोनोसाइट) (c) बिम्बाणु (थ्रोम्बोसाइट) (d) रक्ताणु (लाल रुधिर कणिका) (एरिथ्रोसाइट) 34 / 60 34. क्लोरोफिल में क्या पाया जाता है? (a) लोहा (b) मैग्नीशियम (c) कोबॉल्ट (d) जस्ता 35 / 60 35. सही उत्तर के साथ सूची-I तथा सूची-II से जोड़े बनाइए- सूची-I सूची-II (A) विटामिन B₁ 1. पाइरिडॉक्सिन (B) विटामिन B₂ 2. सायनोकोबालमिन (C) विटामिन B₆ 3. थायमिन (D) विटामिन B₁₂ 4. राइबोफ्लेविन (a) A-4, B-1, C-2, D-3 (b) A-1, B-2, C-3, D-4 (c) A-2, B-3, C-4, D-1 (d) A-3, B-4, C-1, D-2 36 / 60 36. निम्न में से मानव शरीर का वह कौन-सा अंग है, जो उसमें जल के संतुलन के लिए उत्तरदायी है? (a) हृदय (b) यकृत (c) गुर्दे (d) फेफड़े 37 / 60 37. न्यूरॉन क्या होता है? (a) ऊर्जा की आधारभूत इकाई (b) रेडियोधर्मिता के दौरान निर्मुक्त कण (c) न्यूट्रॉन के प्रतिकण (d) तंत्रिका तंत्र की आधारभूत इकाई 38 / 60 38. निम्न तीन 'R' में से किसको पर्यावरण के अनुकूल माना जाता है? (a) Reduce (कम करें), Rebuild (फिर बनाएं), Restrict (सीमित करें) (b) Random (यादृच्छिक), Reduce (कम करें), Recall (वापस बुलाएं) (c) Read (पढ़ें), Register (रजिस्टर), Recall (वपस बुलाएं) (d) Reduce (कम करें), Reuse (पुनः प्रयोग करें), Recycle (पुनः चकित करें) 39 / 60 39. वनस्पति जगत के गैर-हरित विषमपोषित पौधे कौन-से होते हैं? (a) फंजाई (b) मॉसेस (c) फर्न (d) एल्गी 40 / 60 40. अवस्तंभ मूल पाए जाते हैं- (a) बरगद में (b) मक्का में (c) आम में (d) चाइना रोज़ में 41 / 60 41. अधिक ठंडे क्षेत्रों में रहने वाले जंतुओं का फर उनके किस काम आता है? (a) उनकी जल से रक्षा करता है (b) वायु को फंसा कर उन्हें गरम रखता है (c) शत्रुओं से उनकी सुरक्षा करता है (d) फर के कारण वे सुंदर दिखाई देते हैं 42 / 60 42. ग्रेव का रोग, किस कारण से होता है? (a) थाइमस की अतिसक्रियता (b) थाइरॉइड की अतिसक्रियता (c) थाइमस की अल्पसक्रियता (d) थाइरॉइड की अल्पसक्रियता 43 / 60 43. कशेरुकियों में सीसा विषाक्तता की निम्न विशेषता नहीं है- (a) अरक्तता (b) मेथहीमोग्लोबिनीमिया (c) तांत्रिकीय दोष (d) वृक्क की दुष्क्रिया 44 / 60 44. निम्न में से किस शैवाल का प्रयोग अंतरिक्ष अनुसंधान में किया जा रहा है? (a) हाइड्रोडिक्टिऑन (b) क्लैडोफोरा (c) क्लैमाइडोमोनास (d) क्लोरेला 45 / 60 45. स्वपोषित थैलोफाइटों वाले पादपों को क्या कहते हैं? (a) शैवाल (b) लाइकेन (c) फंजाई (d) ब्रायोफाइट 46 / 60 46. पुरानी और नष्टप्राय लाल रक्त कणिकाएं कहां नष्ट हो जाती हैं? (a) प्लीहा (b) यकृत (c) आमाशय (d) अस्थि मज्जा 47 / 60 47. गुर्दे की निस्यंदन इकाई कौन सी होती है? (a) एक्सॉन (b) नेफ्रॉन (c) न्यूरॉन (d) पीत फाइबर 48 / 60 48. निम्न में कौन सा सांकेतिक संबंध, लाइकेन निर्मित करता है? (a) एक एल्गी तथा एक फंगस (b) एक एल्गी तथा एक ब्रायोफाइट (c) एक बैक्टीरियम तथा एक फंगस (d) एक बैक्टीरियम तथा एक जिम्नोस्पर्म 49 / 60 49. स्वपरागण का परिणाम क्या होगा? (a) बहिःप्रजनन (b) अंतःप्रजनन (c) विरल प्रजनन (d) अतिप्रजनन 50 / 60 50. पौधे के किस भाग को 'केसर' के रूप में इस्तेमाल किया जाता है? (a) बाह्य दल (b) पंखुड़ी (c) पुंकेसर (d) वर्तिका तथा वर्तिकाग्र 51 / 60 51. पशुओं का पशु महामारी रोग होता है- (a) कीड़ों द्वारा (b) जीवाणुओं (बैक्टीरिया) द्वारा (c) विषाणुओं (वाइरस) द्वारा (d) प्रोटोजोआ द्वारा 52 / 60 52. वे क्रमादेश, जो किसी चक्रिका को संक्रमण से बचाते हैं, क्या कहलाते हैं? (a) निर्वचक (b) वैक्सीन (c) प्रतिकारक (d) क्रमादेश संग्रह नेमका 53 / 60 53. अकशेरुकी में नहीं होता- (a) रक्तगुहा (b) क्लोम (c) पृष्ठरज्जु (नोटोकॉर्ड) (d) देह गुहा 54 / 60 54. निम्न में से वर्णक प्रोटीन (क्रोमोप्रोटीन) कौन-सा है? (a) म्यूसिन (b) हीमोग्लोबिन (c) पेप्टोन (d) विटेलिन 55 / 60 55. जलसंवर्धन विधियों से पादप उगाने की प्रणाली को कहते हैं- (a) जलानुवर्तन (b) जलभीति (c) जलसंवर्धन (d) जलोद्भिद 56 / 60 56. निम्न में से कौन सा जोड़ा सही है? (a) प्राथमिक उपभोक्ता-तेंदुआ (b) द्वितीयक उपभोक्ता-घास (c) अपघटक-बैक्टीरिया (d) उत्पादक-हिरण 57 / 60 57. फाइलेरिया पैदा किया जाता है- (a) वूचेरेरिया बैन्क्रोफ्टाई द्वारा (b) प्लाज्मोडियम वाइवैक्स द्वारा (c) ऐस्कैरिस लम्ब्रीकोइडीज़ द्वारा (d) एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका द्वारा 58 / 60 58. पेय जल में 'एंटअमीबा हिस्टोलिटिका' का होना एक संकेत है- (a) बैक्टीरियाई प्रादुर्भाव का (b) प्रदूषित जल का (c) स्वच्छ जल का (d) कार्बनिक द्रव्य के क्षय का 59 / 60 59. मानव शरीर की कौन-सी ग्रंथि, पीयूष ग्रंथि से हॉर्मोनों के रिसाव को नियंत्रित करती है? (a) हाइपोथैलेमस ग्रंथि (b) थाइमस ग्रंथि (c) थाइरॉइड ग्रंथि (d) एड्रिनल ग्रंथि 60 / 60 60. निम्न में किसको, हृदय का प्रारंमिक 'पेस मेकर' कहा जाता है? (a) एस.ए.नोड (b) ए.वी.नोड (c) कोरडे टेंडीन (d) ए.वी.सेप्टम Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test