QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-32 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 683 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Previous Year SSC CHSL (2010-2015) Biology Quiz in Hindi Part-1 1 / 65 1. नाइट्रोजनी आहार है (a) कार्बोहाइड्रेट (b) लिपिड (c) प्रोटीन (d) लवण 2 / 65 2. आयोडीन की कमी के कारण क्या होता है? (a) अवटु अतिक्रियता (हाइपर थायरॉयडिज्म) (b) घेंघा (c) गिज़ेट (d) मधुमेह 3 / 65 3. पादपों में मूलरोमों द्वारा जल जिस प्रक्रिया से अवशोषित किया जाता है, वह कहलाती है- (a) वाष्पोत्सर्जन (b) श्वसन (c) स्वेदन (d) परासरण 4 / 65 4. प्याज में खाद्य भाग है- (a) पत्ता (b) जड़ (मूल) (c) तना (d) पुष्प 5 / 65 5. जैव निम्नीकृत अपशिष्ट को किसकी सहायता से उपयोगी पदार्थ में रूपांतरित किया जा सकता है? (a) जीवाणु (b) न्यूक्लिक प्रोटीन (c) रेडियो सक्रिय पदार्थ (d) विषाणु 6 / 65 6. दूध को दही में स्कंदित करने वाला एन्जाइम है- (a) रेनिन (b) पेप्सिन (c) रेजिन (d) सिट्रेट 7 / 65 7. कला और शिल्प में प्रयोग किए जाने वाले किस रसायन से एनीमिया और ल्यूकीमिया हो सकता है? (a) बेंजीन (b) डायोअक्सीन (c) थैलेट (d) एल्ड्रिन 8 / 65 8. खाद्य प्रोटीन के दो सबसे समृद्ध ज्ञात स्रोत हैं- (a) मांस तथा अंडे (b) दूध और सब्जियां (c) सोयाबीन और मूंगफली (d) एक प्रकार का शैवाल और अन्य सूक्ष्म जीव 9 / 65 9. निम्न में से किस कोशिकांग को 'एटम बम' कहते हैं? (a) सूक्ष्मनलिका (b) न्यूक्लिओलस (c) गॉल्जीकाय (d) लाइसोसोम 10 / 65 10. ऑर्कियोप्टेरिक्स में निम्न सरीसृप लक्षण थे- (a) जबड़े पर दांत, पूंछ, चोंच (b) नखरित पंख, जबड़े पर दांत, पूंछ (c) नखरित पंख, शल्क, पूंछ (d) जबड़े पर दांत, पिच्छ, पूंछ 11 / 65 11. ऑस्टियोसाइट पाए जाते हैं- (a) अस्थि में (b) रुधिर में (c) उपास्थि में (d) लसीका में 12 / 65 12. कुनैन किस पेड़ की छाल से निकाली जाती है? (a) यूकेलिप्टस (b) सिनकोना (c) नीम (d) देवदार 13 / 65 13. आहार में लवण का मुख्य उपयोग है- (a) जल में भोजन के कणों की विलेयता को बढ़ाना (b) भोजन के पाचन के लिए अपेक्षित हाइड्रोक्लोरिक एसिड लघु मात्रा में पैदा करना (c) पकाने की प्रक्रिया को सरल बनाना (d) भोजन को स्वाद बनाना 14 / 65 14. कुकुरमुत्ता (मशरूम) की खेती उपयोगी नहीं होती - (a) बायोगैस उत्पादन में (b) सस्य रोगों के जैविक नियंत्रण में (c) कृषि अपशिष्ट के पुनश्चक्रण में (d) कैंसर के निवारण में 15 / 65 15. किसी पेशी में संकुचनशील प्रोटीन होते हैं (a) ऐक्टिन और मायोसिन (b) ऐक्टिन और ट्रोपोमायोसिन (c) मायोसिन और ट्रोपोनिन (d) ट्रोपोनिन और ट्रोपोमायोसिन 16 / 65 16. निम्न में से किस कशेरुकी में बहिःकंकाल नहीं होता? (a) एम्फिबिया (उभयचर) (b) मैमेलिया (स्तनी-वर्ग) (c) एवीज (पक्षी-वर्ग) (d) कॉन्ड्रिक्थीज 17 / 65 17. मछली का एयर ब्लैडर (वायु आशय) किस रूप में कार्य करता है? (a) सहायक श्वसन अंग (b) द्रवस्थैतिक अंग (c) सहायक श्वसन अंग और द्रवस्थैतिक अंग दोनों (d) मुख्य श्वसन अंग 18 / 65 18. लार किसके पाचन में मदद करती है? (a) वसा (b) स्टार्च (c) प्रोटीन (d) विटामिन 19 / 65 19. पेनिसिलीन की खोज किसने की थी? (a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (b) लुई पाश्चर (c) ड्रेसर (d) एडवर्ड जेनर 20 / 65 20. मूत्र का असामान्य घटक है- (a) यूरिया (b) क्रिएटिनिन (c) ऐल्ब्युमिन (d) सोडियम 21 / 65 21. लाल रक्त-कणिकाओं का औसत जीवन-काल लगभग कितने समय का होता है? (a) 100-200 दिन (b) 100-120 दिन (c) 160-180 दिन (d) 150-200 दिन 22 / 65 22. विटामिन D अनिवार्य है- (a) ऑस्टिओआर्थराइटिस से बचने के लिए (b) भोजन से मैग्नीशियम के अवशोषण के लिए (c) भोजन से कैल्शियम के अवशोषण के लिए (d) मजबूत तथा स्वस्थ अस्थियां बनाने के लिए 23 / 65 23. निम्न में से किस जंतु में तंत्रिका-तंत्र नहीं होता? (a) जोंक (b) टेपवर्म (c) अमीबा (d) घोंघा 24 / 65 24. फूलगोभी के पौधे का उपयोगी भाग कौन-सा होता है? (a) भूमिगत डंठल (b) जड़ (c) ताजा पुष्प समूह (d) पत्ते 25 / 65 25. मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है? (a) पित्त (b) लसिका (c) कोलेस्ट्रॉल (d) यूरोक्रोम 26 / 65 26. 19-21 दिन की अवधि का उल्लेख किया जाता है- (a) मुर्गी के अंडे को सेने की अवधि (b) मानव की लाल रुधिर कोशिकाओं का औसत जीवन-काल (c) रजोधर्म के ठीक बाद रजोधर्म चक्र की वह अवधि जिस दौरान सबसे अधिक निषेचन की संभावना होती है (d) लाल रुधिर कोशिका के अंदर मलेरिया पैरासाइट के एक विखंडनी जनन चक्र के पूरा होने की अवधि 27 / 65 27. मुख से निकली लार पाचन करती है- (a) प्रोटीन का (b) मंड (स्टार्च) का (c) वसा का (d) विटामिनों का 28 / 65 28. निम्न में से किस कोशिकाद्रव्यी कोशिकांग को यूकैरियॉटिक कोशिकाओं के भीतर प्रोकैरियॉटिक कोशिकाएं माना जाता है? (a) सूत्रकणिका (माइटोकॉन्ड्रिया) (b) गॉल्जीकाय (c) लाइसोसोम (d) ग्लाइऑक्सिसोम 29 / 65 29. निम्नलिखित में से कौन सा अंग ग्लाइकोजन को ग्लूकोज में बदलता है और रक्त को शुद्ध करता है? (a) यकृत (b) गुर्दा (c) फेफड़े (d) तिल्ली 30 / 65 30. अस्थियों और दांतों में मौजूद रासायनिक द्रव्य है - (a) कैल्शियम फॉस्फेट (b) कैल्शियम क्लोराइड (c) कैल्शियम सल्फेट (d) कैल्शियम बोरेट 31 / 65 31. चमड़ा उद्योग में पौधों से प्राप्त होने वाली किस चीज का प्रयोग किया जाता है? (a) रेसिन (b) म्यूसिलेज (c) लैटेक्स (d) टैनिन 32 / 65 32. पुरुष में मर्करी के विषाक्तन से कौन सा रोग होता है? (a) ब्लैक लंग (b) एरसेनिकोसिस (c) मीनामाता (d) इटाई-इटाई 33 / 65 33. हमारे शरीर में त्वचा की सतह के नीचे मौजूद वसा किसके विरुद्ध अवरोधक का कार्य करती है? (a) शरीर से ऊष्मा की क्षति (b) शरीर के अनिवार्य द्रवों की क्षति (c) शरीर से लवण की क्षति (d) पर्यावरण से हानिकारक सूक्ष्म-जीवों का प्रवेश 34 / 65 34. किस कारण से ‘स्टोन कैंसर' होता है? (a) अम्ल वर्षा (b) विश्वव्यापी तापन (c) रेडियोधर्मिता (d) जीवाण्विक क्रिया 35 / 65 35. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण गिरगिट रंग बदलता है? (a) हीमोग्लोबिन (b) वर्णकी लवक (c) क्लोरोफिल (d) वातरंध्र 36 / 65 36. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ‘टेस्ट ट्यूब बेबी' की परिघटना को सही रूप में निरूपित करती है? (a) जब भ्रूण बनने की प्रत्येक प्रक्रिया टेस्ट ट्यूब में होती है (b) जब भ्रूण का विकास टेस्ट ट्यूब में होता है (c) जब निषेचन बाह्य होता है और विकास आंतरिक होता है (d) जा निषेचन आंतरिक होता है और विकास बाह्य होता है। 37 / 65 37. निम्न में से कौन मलेरिया पैदा करता है? (a) कीट (b) बैक्टीरिया (c) प्रोटोजोआ (d) वायरस 38 / 65 38. निम्नलिखित में से कौन-सा पशु रुधिराहारी है? (a) फल-मक्खी (b) घरेलू-मक्खी (c) मच्छर (d) घोंघा 39 / 65 39. निम्नलिखित में से किसको RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है? (a) यकृत (b) प्लीहा (Spleen) (c) मस्तिष्क (d) हृदय 40 / 65 40. जोड़ पर यूरिक एसिड क्रिस्टलों का एकत्र हो जाना कारण है- (a) गठिया का (b) अस्थिसुषिरता का (c) अस्थिमृदृता का (d) रिकेट्स का 41 / 65 41. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रंथि सेक्स हॉर्मोस का स्राव करती है? (a) एड्रिनल ग्रंथि (b) थाइरॉइड ग्रंथि (c) पीयूष (पिट्यूटरी) ग्रंथि (d) तैल (सेबेशियस) ग्रंथि 42 / 65 42. हमारे शरीर में ऊर्जा निम्न में से कौन देता है? (a) विटामिन (b) जल (c) कार्बोहाइड्रेट (d) प्रोटीन 43 / 65 43. निम्न में से कौन-सी शाखा जीवित जीवों की उन्हीं जातियो की अपने निर्जीव परिवेश के साथ अंतःक्रिया से संबंधित है? (a) स्वपारिस्थितिकी (ऑटेकोलॉजी) (b) संपारिस्थितिकी (c) पारिस्थितिकी (d) जीवाश्मिकी 44 / 65 44. स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है? (a) A (b) K (c) C (d) B₁₂ 45 / 65 45. विटामिन B₂ का अन्य नाम है- (a) थायमिन (b) हीमोग्लोबिन (c) राइबोफ्लेविन (d) डेक्सट्रोस 46 / 65 46. लाल चने से कौन सा एन्जाइम मिलता है? (a) यूरिएस (b) जाइमेस (c) माल्टेस (d) डाइस्टेस 47 / 65 47. हमारे शरीर में कुल कितनी मांसपेशियां होती हैं? (a) 565 (b) 656 (c) 665 (d) 556 48 / 65 48. निम्न में से किस युग्म का विवृत प्रकार का परिसंचरण तंत्र है? (a) केंचुआ और जोंक (b) आदमी और हेल (c) कॉकरोच और सिल्वर फिश (d) टैडपोल लारवा और मत्स्य 49 / 65 49. निम्नलिखित में से वह अंग कौन-सा है जिससे पानी, वसा तथा विभिन्न अपचय (कैटाबोलिक) अपशिष्ट उत्सर्जित होते रहते हैं? (a) वृक्क (b) त्वचा (c) प्लीहा (d) लाला ग्रंथि 50 / 65 50. कॉकरोच जल में जीवित नहीं रह सकता क्योंकि उसका श्वसन अंग है- (a) क्लोम (गिल) (b) वातक (ट्रैकिया) (c) पुस्त फुप्फुस (d) फुप्फुस कोश 51 / 65 51. निम्न में कौन-सा रोग नाइट्रेट संदूषित भोजन तथा जल के उपभोग द्वारा होता है? (a) मिनिमाटा (b) अस्थिसुषिरता (c) ब्ल्यू बेबी सिन्ड्रोम (d) ऐस्बेस्टॉसिस 52 / 65 52. तंतु आहार में शामिल है- (a) ग्लाइकोजन (b) प्रोटीन (c) सेलुलोज (d) वसा 53 / 65 53. 'गुर्दे' (किडनी) का कार्यात्मक यूनिट क्या है? (a) एक्सॉन (b) न्यूरॉन (c) नेफ्रॉन (d) धमनी 54 / 65 54. वायरल संक्रमण से होने वाला रोग है- (a) टाइफॉइड (b) विषूचिका (c) जुकाम (d) मलेरिया 55 / 65 55. दिल का दौरा किस कारण होता है? (a) हृदय पर जीवाणु का हमला (b) हृदय गति का रुक जाना (c) हृदय में रक्त की आपूर्ति में कमी (d) अज्ञात कारणों से हृदय के कार्य में बाधा आना 56 / 65 56. गर्भाशय (वूम्ब) के लिए वैकल्पिक शब्द क्या है? (a) यूटेरस (b) यूरेटर (c) वेजाइना (d) वल्वा 57 / 65 57. गुणसूत्रों में होते हैं - (a) DNA और लिपिड (b) RNA और एमिनो एसिड (c) DNA और प्रोटीन (d) RNA और शुगर 58 / 65 58. ट्यूबरकुलोसिस संक्रमण होता है- (a) माइकोबैक्टीरियम ऐवोनिन द्वारा (b) स्टैफाइलोकोकस द्वारा (c) माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस द्वारा (d) स्ट्रेप्टोकोकस द्वारा 59 / 65 59. एलोसोम होते हैं- (a) कोशिकांग (b) पादप हॉर्मोन (c) एलील (d) लिंग गुणसूत्र 60 / 65 60. कोशिका में निम्न में से कौन-सी पाचन थैली (Digestive Bag) कहलाती है? (a) गॉल्जीकाय (b) माइटोकॉन्ड्रिया (c) राइबोसोम (d) लाइसोसोम 61 / 65 61. पादप द्वारा बड़ी मात्रा में अपेक्षित तत्व है- (a) कैल्शियम (b) नाइट्रोजन (c) फॉस्फोरस (d) सल्फर 62 / 65 62. 'हाइपरटेंशन' शब्द किसके लिए प्रयोग किया जाता है? (a) हृदय की गति तेज होने के लिए (b) हृदय की गति धीमी होने के लिए (c) रक्तचाप घटने के लिए (d) रक्तचाप बढ़ने के लिए 63 / 65 63. किस ऊतक के नख, खुर और सींग बने होते हैं? (a) क्यूटाइड के (b) काइटिन के (c) किरेटिन के (d) ट्यूनिसिन के 64 / 65 64. हीमोग्लोबिन की अधिकतम बंधुता होती है- (a) ऑक्सीजन के लिए (b) कार्बन डाइऑक्साइड के लिए (c) कार्बन मोनोऑक्साइड के लिए (d) नाइट्रोजन के लिए 65 / 65 65. मधुमक्खी के पुंमधुप (ड्रोन) होते हैं (a) जननक्षम नर (b) जननक्षम मादा (c) अनुर्वर नर (d) अनुर्वर मादा Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test