QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-30 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 271 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Previous Year SSC CGL (1999-2015) Biology Quiz in Hindi Part-5 1 / 50 1. वे पादप जो केवल प्रकाश में भली-भांति बढ़ते हैं। यह कहलाते हैं- (a) छायारागी (b) मरुद्भिद (c) आतपोद्भिद (d) अधिपादप 2 / 50 2. दालें पादपों की इस कुल से प्राप्त होती हैं- (a) लिलऐसी (b) साइकैडेसी (c) लेग्यूमिनोसी (d) कवक 3 / 50 3. इसकी खोज के कारण वाक्समैन को नोबेल पुरस्कार दिया गया- (a) स्ट्रेप्टोमाइसिन (b) क्लोरोमाईसिटिन (c) निओमाईसिन (d) पैनिसिलीन 4 / 50 4. पुंकेसर अपने पराग-कोशों से और पत्तियों से भी किसमें परस्पर मिले होते हैं? (a) लिलिएसी (b) कंपोजिटी (c) यूफार्बियेसी (d) लेग्युमिनोसी 5 / 50 5. इन जानवरों में से किसके जबड़े नहीं होते? (a) ट्राइगोन (b) शार्क (c) मिक्साइन (d) स्फिर्ना 6 / 50 6. बहुअंडपी (मल्टीकार्पेलरी) वियुक्तांडपी (एपोकार्पेस) जायांगीयता (जायनोसियम) से किस किस्म का फल प्राप्त होता है? (a) गुच्छेदार (b) साधारण (c) बहुखंडीय (d) संयुक्त 7 / 50 7. मूल (जड़) का जल अवशोषण में संबद्ध भाग है- (a) मूल गोप का ज़ोन (क्षेत्र) (b) कोशिका विभाजन का जोन (क्षेत्र) (c) मूलरोमों का जोन (क्षेत्र) (d) दीर्धीकरण का जोन (क्षेत्र) 8 / 50 8. ऐरेनिओलॉजी है- (a) बरुथियों का अध्ययन (b) मधुमक्खी पालन (c) ऐफिडों का अध्ययन (d) मकड़ियों का अध्ययन 9 / 50 9. पशु प्रोटीन को प्रथम श्रेणी का प्रोटीन माना जाता है क्योंकि यह- (a) अनिवार्य अमीनो एसिड से भरपूर होता है। (b) बाजार में सस्ता होता है। (c) सुपाच्य होता है। (d) खाने में स्वादिष्ट होता है। 10 / 50 10. कॉफी, कोको और कोला गिरी में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला ऐल्केलॉइड क्या है? (a) कोकेन (b) मॉर्फीन (c) टेनिन (d) कैफीन 11 / 50 11. कौन-से पादप मरुस्थल की जल दाब स्थितियों में विकसित होते हैं? (a) जीरोफाइट (b) हीलियोफाइट (c) शियोफाइट (d) एपिफाइट 12 / 50 12. जब एक जीन युग्म अन्य इकाई के प्रभाव को छिपाता है तो वह घटना यह कहलाती है- (a) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं (b) एपीस्टेसिस (c) उत्परिवर्तन (d) प्रभाविता 13 / 50 13. एच.आई.वी. द्वारा उत्पन्न एन्जाइम है जो पोषी कोशिकाओं के डी.एन.ए. के भीतर एच.आई.वी. के डी.एन.ए. को संघटित करता है- (a) हैलीकेज़ (b) डी.एन.ए. गायरेज (c) इन्टीग्रेज (d) लिगेज 14 / 50 14. वर्मीकम्पोस्टिंग किससे की जाती है? (a) फंगस (b) बैक्टीरिया (c) कृमि (d) पशु 15 / 50 15. जल बिंदुओं के रूप में जल की हानि क्या कहलाती है? (a) स्रवण (b) वाष्पोत्सर्जन (c) बिंदु स्राव (d) वाष्पीकरण 16 / 50 16. कोशिकाएं जो द्वार कोशिकाओं से निकट रूप से संबद्ध और अंतर्विष्ट हैं- (a) संचरण ऊतक (b) अनुपूरक कोशिकाएं (c) सहायक कोशिकाएं (d) अधश्चर्म कोशिकाएं 17 / 50 17. पत्तागोभी खाद्य पदार्थ का संग्रह कहां करता है? (a) तना (b) फल (c) जड़ (d) पत्तियां 18 / 50 18. 'केल्प' क्या होता है? (a) लोहे का सल्फाइड खनिज (b) अंशतः अपघटित वेजीटेशन (c) समुद्री शैवाल जिसमें आयोडीन प्रचुर मात्रा में हो (d) एल्युमीनियम सिलिकेट खनिज 19 / 50 19. सौर ऊर्जा का अधिकतम स्थिरीकरण किसके द्वारा किया जाता है? (a) प्रोटोजोआ (b) हरे पादप (c) कवक (d) जीवाणु 20 / 50 20. ब्रायोस्टेटिन्स और डोलोस्टेटिन्स जैसे अपूर्व ट्यूमर रोधी एजेंटों का पता लगाने में कौन-सा स्रोत विशेष रूप से फलदायक रहा? (a) समुद्री स्रोत (b) पशु (c) विष और टॉक्सिन (d) संयोजी रसायन विज्ञान 21 / 50 21. कौन-सा ऐन्जियोस्पर्म वाहिका रहित होता है? (a) हाइड्रिला (b) ट्रोकोडेन्ड्रॉन (c) मक्का (d) गेहूं 22 / 50 22. आयोडीन परीक्षण किसका पता लगाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है? (a) कोलेस्टेरॉल (b) कार्बोहाइड्रेट (c) प्रोटीन (d) वसा 23 / 50 23. विटामिन B₁₂ में कौन-सा धातु आयन उपस्थित रहता है? (a) कोबाल्ट (b) जिंक (c) आयरन (d) निकेल 24 / 50 24. मलेरिया परजीवी की निम्नलिखित में से कौन-सी अवस्था संक्रामक है? (a) शाइजोजाइट (b) स्पोरोजोआइट (c) ट्रोफोजोआइट (d) स्पोरोब्लास्ट 25 / 50 25. लिलिएसी का वह सदस्य जो जालिकारूपी शिराविन्यास दर्शाता है, यह है- (a) ऐलियम (b) सिला (c) स्माइलेक्स (d) ऐलो 26 / 50 26. निम्न में से कौन से जानवर का संबंध मोलस्का से है? (a) हैलियोटिस (b) खरगोश (c) हाइला (d) हाइड्रा 27 / 50 27. छाल वल्क पर उगने वाली कवकों को किस प्रकार का कहा जाता है? (a) शिलावासी (b) शमलरागी (c) वल्कवासी (d) काष्ठरागी 28 / 50 28. दीप्तिकालिता किसे प्रभावित करती है? (a) यह सभी (b) फूल खिलने (c) वनस्पति उगने (d) फल निकलने 29 / 50 29. वायुमंडलीय नाइट्रोजन के भीतर नाइट्रेटों का सूक्ष्मजीवीय विघटन यह कहलाता है- (a) विनाइट्रीकरण (b) अमोनियाकरण (c) पुट्रीफेक्शन (d) नाइट्रीकरण 30 / 50 30. जीनोबायोटिक्स जो सूक्ष्म जीवीय आक्रमणों के प्रति आनुवांशिक रूप से प्रतिरोधी हैं वह कहलाते हैं- (a) परसिस्टेंट (b) बायोडीग्रेडेबल (c) रिकैल्सीत्रांत (d) दिए गए विकल्पों में से सभी 31 / 50 31. प्रकाश संश्लेषण का प्रथम स्थायी उत्पाद है- (a) स्टार्च (मंड) (b) सुक्रोस (इक्षु शर्करा) (c) फॉस्फोग्लिसेरिक अम्ल (d) ग्लूकोस 32 / 50 32. प्रथम एंटीबायोटिक की खोज किसने की थी? (a) डब्लू फ्लेमिंग (b) सी. वाक्समैन (c) ए. फ्लेमिंग (d) लुई पाश्चर 33 / 50 33. न्यूक्लियस के बाहर DNA कहां मिलता है? (a) राइबोसोम (b) अंतर्द्रव्यी जालिका (c) माइटोकॉन्ड्रिया (d) गाल्जी काय 34 / 50 34. जीन जो बहु प्रभावों को प्रदर्शित करती है वह कहलाती है- (a) शूडोजीन (b) प्लीओट्रोपिक (c) पॉलीजीन (d) कॉम्पलीमेंटरी 35 / 50 35. भ्रूण की अपरापोषिका किसमें सहायक होती है? (a) उत्सर्जन (b) श्वसन (c) संरक्षण (d) पाचन 36 / 50 36. स्टार्च का शर्करा में परिवर्तित होना किसके लिए अनिवार्य है? (a) रंध्री द्वार (b) रंध्री संवृत्त (c) रंध्री संघटन (d) रंध्री संवर्धन 37 / 50 37. निम्नलिखित का मिलान कीजिए (A) एस्कॉर्बिक एसिड (1) प्रकाश संश्लेषण पिग्मेंट (B) क्लोरोफिल (2) शामक (C) कैरोटिनॉयड (3) एन्जाइम (D) सुपर-ऑक्साइउ डिस्म्यूटेस (4) विटामिन-सी (a) A-4, B-1, C-3, D-2 (b) A-4, B-2, C-1, D-3 (c) A-4, B-1, C-2, D-3 (d) A-2, B-4, C-1, D-3 38 / 50 38. स्तंभों के कटे अंतों से जल का अवशोषण, किस सिद्धांत का खंडन करता है? (a) अंतःशोषणी दाब सिद्धांत (b) केशिकात्व सिद्धांत (c) ससंजन-तनाव सिद्धांत (d) मूलीय दाब सिद्धांत 39 / 50 39. कैक्टस का उल्लेख किस रूप में किया जाता है? (a) जलोद्भिद (b) समोद्भिद (c) मरुद्भिद (d) अधिपादप 40 / 50 40. मॉलिब्डेनम अपर्याप्तता इसकी सक्रियता को प्रभवित करती है। (a) नाइट्रोजिनेज (b) दिए गए विकल्पों में से सभी (c) नाइट्रेट रिडक्टेज (d) क्लोरेट रिडक्टेज 41 / 50 41. पारिस्थितिकी तंत्र किससे मिलकर बनता है? (a) जीवीय समुदाय और उसके निर्जीव घटक (b) आबादी (c) आबादी और उसके निर्जीव घटक (d) जीवीय समुदाय 42 / 50 42. सायनाइड विषाक्तता के कारण सेकेंडों में मृत्यु हो जाती है क्योकि- (a) कार्डियक अरेस्ट करता है। (b) इलेक्ट्रॉन अभिगमन श्रृंखला को यह तोड़ता है। (c) हृदय की पेशियों के एन्जाइमों को अप्रक्रितिम कर देता है (d) लाल रक्त कोशिकाओं में लयन उत्पन्न करता है। 43 / 50 43. निम्नलिखित का मिलान कीजिए- सूची-I सूची-II (A) क्लोरोफिल (1) पादप रोग (B) नॉस्टोक (ii) प्रकाश-संश्लेषण पिगमेंट (C) वाष्पोत्सर्जन (iii) डाइएजोट्रॉफ (D) गेहूं का किट्ट (iv) पादप सतह से पानी की कमी (a) A-iv B-iii C-i D-ii (b) A-ii B-iv C-iii D-i (c) A-iii B-iv C-ii D-i (d) A-ii B-iii C-iv D-i 44 / 50 44. प्रकाश-श्वसन का अवस्तर (सबस्ट्रेट) क्या है? (a) फ्रक्टोज (b) ग्लूकोज (c) ग्लाइकोलेट (d) पायरुविक अम्ल 45 / 50 45. निम्नलिखित में कौन-सी सबसे मीठी शर्करा है? (a) माल्टोज (b) ग्लूकोज (c) फ्रक्टोज (d) लैक्टोज 46 / 50 46. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप क्लोरोप्लास्ट डाइमॉरफिज्म प्रदर्शित करता है? (a) धान (b) गन्ना (c) चुकन्दर (d) गेहूं 47 / 50 47. आमतौर पर पिंक मोल्ड किसका नाम है? (a) राइज़ोपस (b) न्यूरोस्पोरा (c) म्यूकर (d) ऐस्पर्जिलस 48 / 50 48. अतिवर्धन का अर्थ है- (a) किसी कोशिका के आकार में वृद्धि (b) पेशी की अत्यधिक गतिशीलता (c) अतिलोलुपतापूर्ण खान-पान (d) कोशिकाओं की संख्या में असामान्य वृद्धि 49 / 50 49. एफला विष किससे बनते हैं? (a) विषाणु (b) शैवाल (c) कवक (d) जीवाणु 50 / 50 50. किस रूप के पौधे से कोको और चॉकलेट प्राप्त किया जाता है? (a) शाक (b) झाड़ी (c) छोटा वृक्ष (d) बहुत बड़ा वृक्ष Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test