QuizSSC Biology Quiz Previous Year SSC CPO 2020 Biology Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 706 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on July 11th, 2024 at 06:26 pm 4 Previous Year SSC CPO 2020 Biology Quiz in Hindi 1 / 20 1. पोलियो रोग निम्न में से किस प्रकार के जीव के कारण होता है? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1] (a) जीवाणु (b) कवक (c) प्रोटोजोआ (d) विषाणु 2 / 20 2. मगरमच्छों में ____________ हार्ट चेंबर होते हैं| [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) चार (b) दो (c) तीन (d) पांच 3 / 20 3. निम्न में से कौन-सा शब्द मानव हृदय की शारीरिक रचना से संबंधित है? [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1] (a) महाधमनी (b) अनुमस्तिष्क (सेरिबेलम) (c) मस्तिष्क (सेरिब्रम) (d) मज्जा (मेडुला) 4 / 20 4. ऐसी परिघटना, जिसमें रोटिफर, मधुमक्खियां, कुछ छिपकलियां और पक्षी जैसे कुछ जीवों में मादा युग्मक निषेचन के बिना नए जीव सृजित करने के लिए विकसित होता है, उसे ___________ कहा जाता है। [SSC CPO (25-11-2020) Shift-2] (a) अनिषेकजनन (b) विखंडन (c) मुकलन (d) असंगजनन 5 / 20 5. वर्गिकी (Taxonomy) संवर्ग के संदर्भ में, 'स्तनपायी (मैमेलिया)' शब्द एक __________ है। [SSC CPO (25-11-2020) Shift-1] (a) गण (b) संघ (c) वर्ग (d) कुल 6 / 20 6. निम्न में से किसे पादप जगत के उभयचर (amphibians) के नाम से जाना जाता है? [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1] (a) टेरिडोफाइट्स (b) जिम्नोस्पर्स (c) लिवरवर्ट्स (d) ब्रायोफाइट्स 7 / 20 7. नाभिकीय अभिक्रियाओं में उत्पादित और रेडियोधर्मी नाभिक द्वारा उत्सर्जित उच्च आवृत्ति के विकिरण का नाम बताएं, जिसे चिकित्सा में कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-2] (a) प्रकाश तरंगें (b) एक्स-रे (c) गामा किरणें (d) पराबैंगनी तरंगें 8 / 20 8. विटीकल्चर ___________ को संदर्भित करता है। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1] (a) सब्जी उत्पादन (b) अंगूर की खेती (c) रेशमकीट के वाणिज्यिक पालन (d) मछली प्रजनन 9 / 20 9. किस व्यक्ति को 'बीसवीं सदी का डार्विन' (Darwin of the 20th century) कहा जाता है? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) मार्शल वॉरेन निरेनबर्ग (b) हरगोविंद खुराना (c) कैथरीन एसाव (d) अर्नस्ट मेयर 10 / 20 10. एक स्वस्थ्य व्यक्ति के प्रत्येक ______________ ml रक्त में 12-16 ग्राम हीमोग्लोबिन होता है। [SSC CPO (25-11-2020) Shift-1] (a) 1000 (b) 100 (c) 100000 (d) 10000 11 / 20 11. कंजक्टिवाइटिस मुख्य रूप से __________ से संबंधित एक संक्रमण है। [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1] (a) घुटना (b) आंख (c) पेट (d) दिल 12 / 20 12. किसी व्यक्ति के लिए फर्श से पेंसिल उठाने जैसी गतिविधियों को संभव करने के कार्य में मस्तिष्क का कौन-सा भाग सहायता करता है? [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1] (a) कपाल (क्रेनियम) (b) अनुमस्तिष्क (सेरिबेलम) (c) अध:श्चेतक (हाइपोथैलेमस) (d) मस्तिष्क (सेरिब्रम) 13 / 20 13. ल्यूकेमिया ___________ का कैंसर है। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1] (a) त्वचा (b) गर्भाशय (c) फेफड़ों (d) रक्त 14 / 20 14. मक्का और गन्ने के तने के निचले सिरे से बाहर आने वाली सहायक जड़ों को क्या कहा जाता है? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) तृतीयक जड़ (b) प्राथमिक जड़ (c) अवस्तंभ जड़ (d) प्रॉप जड़ 15 / 20 15. गुरुत्वाकर्षण के खिंचाव के प्रत्युत्तर में, क्रमशः शाखाओं और जड़ों की ऊर्ध्वगामी और अधोगामी वृद्धि को ___________ कहा जाता है। [SSC CPO (25-11-2020) Shift-2] (a) जलानुवर्तन (b) प्रकाशानुवर्तन (c) रसायनानुवर्तन (d) गुरूत्वानुवर्तन 16 / 20 16. जब एक परपोषी, एंटीजेन के सपंर्क में आता है, जो जीवित या मृत रोगाणुओं या अन्य प्रोटीन के रूप में हो सकता है, तो परपोषी के शरीर में एंटीबॉडीज़ उत्पादित हो जाती है। इस प्रकार की प्रतिरक्षा को ____________ प्रतिरक्षण के रूप में जाना जाता है। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-2] (a) निष्क्रिय (b) उपार्जित (c) सक्रिय (b) सुदृढ़ 17 / 20 17. 'यूडर्मा मैकुलम' (Euderma maculatum) चित्तीदार __________ को दिया गया नाम है। [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) लोमड़ी (b) चमगादड़ (c) चूहा (d) बाज 18 / 20 18. वे ट्यूमर, जो सामान्यतः अपने मूल स्थान पर सीमित रहते हैं और शरीर के अन्य भागों तक नहीं फैलते हैं और थोड़ा नुकसान पहुंचाते हैं, उन्हें __________ ट्यूमर कहा जाता है। [SSC CPO (25-11-2020) Shift-2] (a) प्रीमैलिग्नेंट (b) सक्रिय (c) सौम्य (d) घातक 19 / 20 19. शैवाल के वर्गीकरण के संबंध में, फियोफाइसी (Phaeophyceae) के सदस्यों को आमतौर पर ___________ नाम से जाना जाता है। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1] (a) लाल शैवाल (b) हरे शैवाल (c) सफेद शैवाल (d) भूरे शैवाल 20 / 20 20. बैक्टीरिया, वायरस, कवक, प्रोटोजोआ, कृमि, आदि जैसे जीवों को क्या कहते हैं, जिनके कारण मनुष्य में रोग होते हैं? [SSC CPO (25-11-2020) Shift-2] (a) रोगाणु (b) फल-भक्षी (c) प्रतिजन (d) परभक्षी Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test