QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-28 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 318 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Previous Year SSC CGL (1999-2015) Biology Quiz in Hindi Part-4 1 / 70 1. बी-लसीकाणु के द्वारा होने वाली प्रतिरक्षा को क्या कहते हैं? (a) उपार्जित प्रतिरक्षा (b) कोशिकीय प्रतिरक्षा (c) तरल प्रतिरक्षा (d) बंध्य प्रतिरक्षा 2 / 70 2. वह फाइबर जिसका भंजक आसवन करने पर अमोनिया उत्पन्न होती है- (a) ऊन (b) सेलूलोज एसीटेट (c) कपास (d) सिल्क 3 / 70 3. यदि अपशिष्ट पदार्थ पीने के पानी के स्रोत को दूषित कर दें, तो निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी फैल जाएगी? (a) स्कर्वी (b) टाइफॉइड (c) मलेरिया (d) अरक्तता 4 / 70 4. निम्नलिखित में से किस हॉर्मोन को 'आपातकालिक हॉर्मोन' कहते हैं? (a) एड्रिनलिन (b) थायरॉक्सिन (c) वेसोप्रेसिन (d) इंसुलिन 5 / 70 5. तेल विखराव के शोधन के लिए आनुवांशिक हेर-फेर द्वारा, प्राकृतिक आइसोलेटों से उत्पन्न किस जीवाणु प्रभेद का प्रयोग किया जा सकता है? (a) क्लॉस्ट्रिडियम (b) नाइट्रोसोमोनास (c) स्यूडोमोनास (d) एग्रोबैक्टीरियम 6 / 70 6. पारिस्थितिकी प्रणाली में प्राथमिक उत्पादक कौन होते हैं? (a) महिलाएं (b) पुरुष (c) पादप (d) जीवाणु 7 / 70 7. 'बार पिंड' किसमें पाया जाता है? (a) शुक्राणु (b) सर्टोली कोशिका (c) मादा कायिक कोशिका (d) नर कायिक कोशिका 8 / 70 8. निम्नलिखित में से किसमें बहुल बाह्य त्वचा पाई जाती है? (a) बोरहाविया (b) एमारेन्थस (c) हैलिऐन्थस (d) नेरियम (कनेर) 9 / 70 9. एड्स के विषाणु किसे नष्ट कर देते हैं? (a) न्यूट्रोफिल (b) बेसोफिल (c) लिम्फोसाइट (d) मोनोसाइट 10 / 70 10. मानव मस्तिष्क का कौन-सा अंग निगलने और उगलने का नियामक केंद्र है? (a) अनुमस्तिष्क (b) प्रमस्तिष्क (c) मेडुला ऑब्लोंगेटा (d) पोन्स 11 / 70 11. निम्न में से कौन सी एक संकटापन्न जाति है? (a) ब्लैक बक (कृष्ण सार) (b) भराल (c) गंग डॉल्फिन (d) मिथुन 12 / 70 12. ओषधियों और उनके कार्य का अध्ययन क्या कहलाता है? (a) ओषधि निर्माण (विज्ञान) (b) जीवाश्म-प्राणि विज्ञान (c) ओषधि (प्रभाव) विज्ञान (d) जीवाश्म विज्ञान 13 / 70 13. लौह की कमी से कौन-सा रोग होता है? (a) पोलियो (b) रिकेट्स (c) स्कर्वी (d) गॉयटर 14 / 70 14. सामान्य शंबु (मसल) का वसा एक तिसलिसे पदार्थ का स्राव करता है। जिसका हृदय प्रत्यारोपण में प्रयोग किया जा सकता है। इस पदार्थ में मौजूद यह विलक्षण रासायनिक यौगिक क्या है? (a) एमिनो फिनाइल एलैनिन (b) हाइड्रॉक्सी फिनाइल एलैनिन (c) फिनाइल एलैनिन (d) डाई-हाइड्रॉक्सी फिनाइल एलैनिन 15 / 70 15. सिग्मारूपी बृहदांत्र किसका भाग है? (a) बड़ी आंत (b) क्षुद्रांत्र (इलियम) (c) छोटी आंत (d) गुदा 16 / 70 16. पत्ती जैसी संरचना वाली संगोलिक कांग्लोवेट ग्रंथि किसमें पाई जाती है? (a) मादा कॉकरोच (b) नर कॉकरोच (c) नर ऐस्कारिस (d) मादा ऐस्कारिस 17 / 70 17. दांत और हड्डियां किससे मजबूती और दृढ़ता प्राप्त करते हैं? (a) क्लोरीन (b) सोडियम (c) कैल्शियम (d) फ्लुओरीन 18 / 70 18. रुधिर लसीका (हीमोलिम्फ) इनमें देखी जाती है- (a) शूलचर्मी (एकाइनोडर्म) (b) एस्केरिस (c) ऐनेलिड (लघुवलयक) (d) संधिपाद (ऑर्थोपोड) 19 / 70 19. वयस्क मानव में रुधिर की सामान्य मात्रा होती है- (a) एक लीटर (b) तीन लीटर (c) पांच लीटर (d) सात लीटर 20 / 70 20. निद्रा रोग इसके द्वारा होता है (a) नाइजिरीआ (b) एन्टअमीबा (c) ट्राइपैनोसोमा (d) एशरिकिआ 21 / 70 21. डी.एन.ए में थायामिडाइन द्विभाजी संरचना किसके कारण होती है? (a) B (बीटा) एवं गामा -किरणों (b) यू. वी.-किरणों (c) आई.आर.-किरणों (d) एक्स-किरणों 22 / 70 22. एक मासिक धर्म चक्र के दौरान सामान्यतया निःसृत अंडों की संख्या कितनी होती है? (a) 3 (b) 2 (c) 1 (d) 4 23 / 70 23. हॉर्मोन के रूप में कार्य करने वाले प्रोटीन का उदाहरण' बताइए- (a) ट्रिपसिन (b) ऑक्सीटोसिन (c) किरेटिन (d) केसीन 24 / 70 24. जब कोई एकल जीन एक से अधिक लक्षण की अभिव्यक्ति नियंत्रित करता है, तो इसको किस प्रकार कहा जाता है? (a) परपोषित (b) स्वपोषित (c) अपररूपी (d) बहुप्रभावी 25 / 70 25. ब्लड (रक्त) कैंसर को आमतौर पर इस नाम से जाना जाता है। (a) ल्यूकोडर्मा (b) ल्यूकेमिया (c) हीमोफीलिया (d) सिकलसेल एनीमिया 26 / 70 26. नमक का भारी मात्रा में सेवन करने के बावजूद किस पशु को उच्च रक्तचाप नहीं होता? (a) भेड़ (b) भैंस (c) बाघ (d) ऊंट 27 / 70 27. एक्सोबायोलोजी एक विज्ञान है जिसका संबंध है- (a) लुप्त रूपों के साथ (b) अन्य ग्रहों में जीवन के साथ (c) बाह्य अंतरिक्ष में जीवन के साथ (d) समुद्री आवास में जीवन के साथ 28 / 70 28. निम्नलिखित में से किस पशु में पार्श्व रेखा संवेदी अंग नहीं होता? (a) लेबिओ (b) कैटला (c) सी हॉर्स (d) मागुर 29 / 70 29. महारंध्र, जो एक द्वारक है, कहां होता है? (a) कान (b) फेफड़े (c) मेखला (d) कपाल 30 / 70 30. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राइमेट, आधुनिक मानव से निकटतम है? (a) ऑरेंग-उटैन (b) चिंपैजी (c) गोरिल्ला (d) गिबन 31 / 70 31. केंचुए की पृष्ठीय रुधिर वाहिका में रक्त का प्रवाह किस ओर होता है? (a) अधोमुखी (b) पश्चगामी (c) अग्रगामी (d) पार्श्व मुखी 32 / 70 32. विनिमय किसके दौरान होता है? (a) तनुपट्ट (b) युग्मपट्ट (c) स्थूलपट्ट (d) द्विपट्ट 33 / 70 33. युग्मन और प्रतिकर्षण किसकी दो अवस्थाएं हैं? (a) व्यत्यासिका (काइऐज्मा) (b) उत्परिवर्तन (c) विनिमय (d) सहलग्नता 34 / 70 34. यूफेनिक्स है- (a) आनुवांशिक इंजीनियरी द्वारा सदोष आनुवांशिकता का उपचार (b) जीनों का हेरफेर (c) प्रजाति का सुधार (d) जीवों को प्रभावित करने वाली स्थितियों का अध्ययन 35 / 70 35. कौन-सी शिरा फेफड़ों से हृदय में शुद्ध रक्त लाती है? (a) वृक्कीय शिरा (b) फुप्फुस शिरा (c) महाशिरा (d) यकृत शिरा 36 / 70 36. विटामिन B₁₂ में कोबॉल्ट की मौजूदगी को सर्वप्रथम किसके द्वारा सिद्ध किया गया था? (a) बोरेक्स-बीड परीक्षण (b) सोडियम नाइट्रोप्रुसाइड परीक्षण (c) हाइड्रोलिसिस परीक्षण (d) स्पेक्ट्रोस्कोपी 37 / 70 37. ऊंट में जीनोमिक (डी.एन.ए.) अध्ययन हाल में कहाँ के वैज्ञानिकों ने पूरे कर लिए हैं? (a) दक्षिण अफ्रीका (b) भारत (c) चीन (d) पाकिस्तान 38 / 70 38. मलेरिया किसके द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक अंतरित किया जाता है? (a) एडीज मच्छर (b) क्यूलेक्स मच्छर (c) एनाफिलीज मच्छर (d) उपर्युक्त सभी 39 / 70 39. यह नर लिंग हॉर्मोन है- (a) प्रोजेस्टरोन (b) एस्ट्रोजन (c) टेस्टोस्टेरॉन (d) इंसुलिन 40 / 70 40. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप रंजक रक्त एवं सुदूर-रक्त प्रकाश क्षेत्र में अवशोषित हो जाता है? (a) फाइटोक्रोम (b) क्रिप्टोक्रोम (c) कैरोटिनॉइड (d) क्लोरोफिल 41 / 70 41. वह विषाणु जो कैप्सिड हीन होता है लेकिन केवल न्यूक्लिक अम्ल युक्त होता है, क्या कहलाता है? (a) केंद्र काभ (b) प्रायोन (c) विरियॉन (d) पेटिकांशक 42 / 70 42. फर्न की स्त्रीधानी में कितनी ग्रीवा नाल कोशिकाएं पाई जाती हैं? (a) एक (b) दो (c) तीन (d) चार 43 / 70 43. शीत-संवेदी पादपों के झिल्ली के लिपिड में क्या होता है? (a) कम अनुपात में संतृप्त वसा अम्ल (b) कम अनुपात में असंतृप्त वसा अम्ल (c) समानुपात में संतृप्त एवं असंतृप्त वसा अम्ल (d) उच्च अनुपात में असंतृप्त वसा अम्ल 44 / 70 44. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा अनुकूल नहीं है? (a) विटामिन C - स्कर्वी (b) विटामिन K - रक्त-स्कंदन (c) विटामिन A - रतौंधी (d) विटामिन E - रिकेट्स 45 / 70 45. चूना पत्थर के ढांचे बनाने वाले छोटे-छोटे समुद्री जीवों को क्या कहते हैं? (a) प्रवालभित्ति (b) डायटम (c) क्लेमिटोमोनस (d) फोरामिनिफेरा 46 / 70 46. ब्रेड बनाने के लिए आवश्यक घटक क्या है? (a) मैदा और खमीर (b) मैदा और बेकिंग पाउडर (c) मैदा और बेकिंग सोडा (d) मैदा और घी 47 / 70 47. लिवर किससे भरपूर स्रोत है? (a) शर्करा (b) वसा घुलनशील विटामिन (c) खनिज (d) प्रोटीन 48 / 70 48. प्राणि विज्ञान की उस शाखा का नाम जिसमें पशु व्यवहार का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है- (a) पारिस्थितिकी (b) शरीर विज्ञान (c) जीव पारिस्थितिकी (d) ईथोलॉजी (Ethology) 49 / 70 49. श्वसन कैसी प्रक्रिया मानी जाती है? (a) संश्लेषणात्मक प्रक्रिया (b) अपचयी प्रक्रिया (c) आरोही प्रक्रिया (d) तनुकरण प्रक्रिया 50 / 70 50. बुद्धि का केंद्र स्थित है- (a) प्रमस्तिष्क में (b) अनुमस्तिष्क में (c) मेडुला में (d) थैलेमस में 51 / 70 51. नाइट्रोजन किसका अनिवार्य घटक होता है? (a) समस्त वसा (b) प्रोटीनों (c) विटामिनों (d) सभी कार्बोहाइड्रेटों 52 / 70 52. जिस प्रक्रिया के माध्यम से अतिरिक्त प्रकाश ऊर्जा प्रकाश-संश्लेषण में छितरा जाती है, उस प्रक्रिया को क्या कहते हैं? (a) प्रकाशिक-अपघटन (b) प्रकाश स्फुरण (c) शमन (d) अपमार्जन 53 / 70 53. प्रकृति के संतुलन को तय करने वाला मुख्य कारक है- (a) मानव गतिविधियां (b) रेबिट और आवास (c) पर्यावरणीय परिस्थितियां (d) खाद्य की उपलब्धता 54 / 70 54. कीट विज्ञान अध्ययन है- (a) पक्षियों का (b) कीटों का (c) जीवाश्मों का (d) फफूंद का 55 / 70 55. किस एन्जाइम की उपस्थिति के कारण एचआईवी अपना आकार अक्सर बदल लेता है? (a) रिवर्स ट्रांसक्रिप्टेस (b) एन्टरोकाइनेस (c) न्यूक्लिओटिडेस (d) न्यूक्लिओडिटेस 56 / 70 56. लिंग हार्मोन क्या होते हैं? (a) विटामिन (b) ऐल्केन (c) कार्बोहाइड्रेट (d) स्टेरॉयड 57 / 70 57. 'कॉर्पस ल्यूटियम' क्या संस्रावित करता है? (a) प्रोजेस्टरोन (b) टेस्टोस्टेरॉन (c) एस्ट्रोजन (d) रुधिरवर्णिका (हीमोग्लोबिन) 58 / 70 58. जीवों के उनके पर्यावरण के संबंध में अध्ययन को क्या कहते हैं? (a) प्राणि विज्ञान (b) कीट विज्ञान (c) बहुपद विज्ञान (d) पारिस्थितिकी विज्ञान 59 / 70 59. निम्न में से कौन सी अंतःस्राव ग्रंथि गर्दन में स्थित है? (a) अग्न्याशय (b) अवटु (थाइरॉइड) (c) पीयूष (d) अधिवृक्क 60 / 70 60. सबसे बड़ा एक-कोशिकीय जीव है- (a) यीस्ट (b) एसीटेबुलेरिया (c) एसीटोबैक्टर (d) अमीबा 61 / 70 61. अमरवेल (कस्कुटा) क्या है? (a) पूर्तिजीवी (b) अधिपादप (c) मरुद्भिद (d) परजीवी 62 / 70 62. निम्न में से कौन-सी एक संकटापन्न जाति है? (a) ब्लैक बक (कृष्ण सार) (b) भराल (c) गंग डॉल्फिन (d) मिथुन 63 / 70 63. प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया में परिवर्तन निहित है- (a) रासायनिक ऊर्जा का विकिरणी ऊर्जा में (b) रासायनिक ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में (c) सौर ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में (d) यांत्रिक ऊर्जा का सौर ऊर्जा में 64 / 70 64. शार्क में किस प्रकार की पूंछ पाई जाती है? (a) विषमपालि पूंछ (b) द्विसमपालि पूंछ (c) आद्यपालि पूंछ (d) समपालि पूंछ 65 / 70 65. भ्रूण के पोषण में कौन-सी संरचना सहायक होती है? (a) पीतक झिल्ली (b) उल्व झिल्ली (c) गुप्त कोष (d) प्लेसेंटा 66 / 70 66. श्वसन के दौरान ऊर्जा किससे व्युत्पन्न होती है? (a) ATP (b) क्लोरोफिल (c) RNA (d) DNA 67 / 70 67. वयस्कों में खाली पेट रुधिर ग्लूकोज स्तर mg/100ml में होता है- (a) 200 (b) 160 (c) 100 (d) 60 68 / 70 68. करक्यूमिक किससे पृथक किया जाता है? (a) लहसुन (b) हल्दी (c) सूरजमुखी (d) गुलाब 69 / 70 69. मर्मिकोलॉजी किसका अध्ययन है? (a) कीट (b) चीटियों (c) क्रस्टेशियाई (d) आर्थोपोड्स 70 / 70 70. प्राकृतिक कोलॉइड कौन-सा है? (a) इक्षु-शर्करा (b) रक्त (c) सोडियम क्लोराइड (d) यूरिया Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test