QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-27 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 525 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Previous Year SSC CGL (1999-2015) Biology Quiz in Hindi Part-3 1 / 70 1. थर्मामीटरों में आमतौर पर पारद का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि इसमें- (a) उच्च (अधिक) तरलता होती है (b) उच्च सघनता होती है (c) उच्च चालकता होती है (d) उच्च विशिष्ट ऊष्मा होती है 2 / 70 2. वह औषधि कौन सी है, जो दुश्चिंता को कम करती है और शांति प्रदान करती है? (a) प्रशांतक (b) मूत्रक (c) पीड़ा-हरक (d) एंटीहिस्टामिन 3 / 70 3. भारी मात्रा में एल्कोहॉल पीने वाले लोग प्राय: मरते हैं- (a) यकृत या उदर कैंसर से (b) ह्रदय पेशियों के कमजोर होने के कारण कार्डिएक अरेस्ट से (c) रुधिर कैंसर से (d) सिरोसिस से 4 / 70 4. वनस्पति जगत में निम्नलिखित में से किसको जलस्थलचर (उभयचर) कहते हैं? (a) शैवाल (b) फंगस (c) ब्रायोफाइटा (d) टेरिडोफाइटा 5 / 70 5. सामान्यत: निषेचन होता है- (a) ग्रीवा में (b) आच्छद (योनि ) में (c) डिम्बवाहिनी नली में (d) गर्भाशय में 6 / 70 6. मानव शरीर में सबसे लंबी अस्थि है- (a) अंत: प्रकोष्ठिका (b) प्रगंडिका (c) अरु-अस्थि (Femur) (d) अंतर्जनधिका 7 / 70 7. एमाइडों को किस अभिक्रिया द्वारा ऐमाइनों में बदला जा सकता है? (a) पर्किन (b) क्लेजन (c) हॉफमान (d) क्लीमेसन 8 / 70 8. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी वायु-प्रदूषण के कारण नहीं होती या बढ़ती? (a) अस्थमा (b) निमोनिया (c) क्षयरोग (d) दीर्घकाली ब्रोंकाइटिस 9 / 70 9. स्तनधारी इसमें यूरिया बनाते हैं- (a) गुर्दे (वृक्क) (b) प्लीहा (तिल्ली) (c) मूत्राशय (थैली) (d) यकृत (लिवर) 10 / 70 10. यदि एक जीवाणु कोशिका प्रति 20 मिनटों में विभाजित होती है तो दो घंटे में कितने बैक्टीरिया बनेंगे? (a) 16 (b) 8 (c) 64 (d) 4 11 / 70 11. इसके द्वारा जल के प्रदूषण को साफ करने में बायो-फिल्टर के रूप में 'पाइला ग्लोबोसा' प्रयुक्त किया जाता है- (a) मर्करी (b) आर्सेनिक (c) कैडमियम (d) शैवालीय पुष्प कुंज 12 / 70 12. BT बीज का संबंध है- (a) चावल से (b) गेहूं से (c) कपास से (d) तिलहन से 13 / 70 13. पत्तों के लाल, नारंगी और पीला रंग ______________ के कारण होते हैं- (a) लिग्निन (b) कैरोटिनॉइड (c) ऐल्डिहाइड (d) टैनिन 14 / 70 14. निम्न में से कौन-सा कवकी रोग है? (a) धवल रोग (b) एक्जिमा (c) दाद (d) हाथीपाँव 15 / 70 15. किसी मृतप्राय व्यक्ति का गुर्दा लेने के लिए, उसे किस स्थिति में होना चाहिए? (a) केवल तंत्रिकीय प्रकार्यों का अवसान (b) केवल हृदयी प्रकार्यों का अवसान (c) केवल स्वशन प्रकार्यों का अवसान (d) केवल गुर्दे के प्रकार्यों का अवसान 16 / 70 16. छोटी माता (चिकन पॉक्स) पैदा की जाती है- (a) डी. एन. ए. विषाणु द्वारा (b) वैरीओला विषाणु द्वारा (c) स्ट्रेप्टोकोकस द्वारा (d) विब्रियो कोलेरी द्वारा 17 / 70 17. 'काली मौत' किसे कहते हैं? (a) कैंसर (b) प्लेग (c) एड्स (d) गनोरिया 18 / 70 18. आयोडोफॉर्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता है? (a) ज्वररोधी (b) पीड़ाहारी (c) प्रतिरोधी (d) संज्ञाहारी 19 / 70 19. मानव रुधिर का pH है- (a) 7.2 (b) 7.8 (c) 6.6 (d) 7.4 20 / 70 20. आभासी फल का एक उदाहरण है- (a) सेब (b) अमरुद (c) आम (d) टमाटर 21 / 70 21. गेहूं, जौ, नींबू, नारंगी, राई और बाजरा संबंधित है- (a) चार पादप परिवारों से (b) एक ही पादप परिवारों से (c) दो पादप परिवारों से (d) तीन पादप परिवारों से 22 / 70 22. सरल गलगण्ड (घेंघा) इनको प्रभावित करने वाली बीमारी है- (a) अश्रु ग्रंथि (b) यकृत (लीवर) (c) थायरॉइड ग्रंथि (d) मसूड़े 23 / 70 23. ऑटोमोबाइल रेचन का घटक जो कैंसर पैदा कर सकता है, है- (a) नाइट्रोजन के ऑक्साइड (b) कार्बन मोनोक्साइड (c) पॉलिसाइक्लिक हाइड्रोकार्बन (d) सीसा 24 / 70 24. पत्तियों के वे छिद्र क्या कहलाते हैं, जिनसे समय-समय पर द्रव जल का रिसाव होता है? (a) फाइलोपोर (b) स्टोमेटा (c) हाइडोथेड (d) लेंटीसेल 25 / 70 25. कौन-सा भाग हाथी के गजदंत के रूप में बदलता है? (a) रदनाक (b) अग्रचर्वणक (c) दूसरा कृंतक (d) चर्वणक 26 / 70 26. लार किसके पाचन में मदद करती है? (a) वसा (b) स्टार्च (c) प्रोटीन (d) विटामिन 27 / 70 27. मनुष्य में सामान्य निरन्न रुधिर शर्करा स्तर प्रति 100 ml रुधिर होता हैं- (a) 30-50 mg (b) 50-70 mg (c) 80-100 mg (d) 120-140 mg 28 / 70 28. 'चेचक' के लिए टीके (वैक्सीनेशन) का आविष्कार किसने किया था? (a) सर फेड्रिक ग्रांट बैटिंग (b) सर एलेग्जेंडर फ्लेमिंग (c) एडवर्ड जेनर (d) लुई पाश्चर 29 / 70 29. बैक्टीरिया में पाया जाने वाला प्रकाशसंश्लेषी आशय कहलाता है- (a) श्वसनसूल (b) मध्यकाय (c) वर्णकीलवक (d) जीनधर 30 / 70 30. वायु प्रदूषण के फलस्वरूप लोगों को फुफ्फुस कैंसर से अधिक मारने वाला रोग हैं- (a) ह्रदयघात (b) दीर्घकाली श्वासनी शोथ (c) दमा (d) वातस्फीति 31 / 70 31. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण कुछ अधिक तैलीय बीज, अपने तेल की मात्रा में बिना किसी परिवर्तन के, अधिक समय तक भंडारित किए जा सकते हैं? (a) प्रोटीन (b) कार्बोहाइड्रेट्स (c) प्रति-ऑक्सीकारक (d) वसा 32 / 70 32. विस्तृत स्पेक्ट्रम प्रतिजैविकी किससे उत्पन्न होते हैं? (a) स्ट्रेप्टोमाइसीस (b) एस्पर्जिलस (c) पेंसिलियम (d) बैसिलस 33 / 70 33. पर्यावरण में पौधा पर प्रभाव किसकी वृद्धि के कारण होता है? (a) ओजोन (b) सल्फर डाइऑक्साइड (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) कार्बन मोनोऑक्साइड 34 / 70 34. मिनामाता महामारी जिनके कारण 1965 में जापान में अनेक लोग मरे थे पानी में इसके प्रदूषण के कारण हुई- (a) सीसा (b) पारद (c) फ्लुओराइड (d) डी. डी. टी. 35 / 70 35. ग्लाइकोजिन, स्टार्च तथा सेलूलोज किसके बहुलक है? (a) फ्रक्टोज (b) ग्लूकोज (c) लैक्टोज (d) मालटोज 36 / 70 36. हृदय वंचित है- (a) हद पेशी से (b) अनैच्छिक पेशी से (c) ऐच्छिक पेशी से (d) चिकनी पेशी से 37 / 70 37. कूटक किसमें नहीं पाया जाता है? (a) कुक्कुट (b) शुतुरमुर्ग (c) बत्तख (d) मोर 38 / 70 38. यदि विश्व के सभी पादप मर जाते हैं तो सभी पशु भी इसकी कमी के कारण मर जाएंगे- (a) शीतल वायु (b) भोजन (c) ऑक्सीजन (d) आश्रय स्थान 39 / 70 39. अफीम, एक पौधे की उपज है, जो निम्न में से किससे प्राप्त की जाती है? (a) जड़ (b) तने की छाल (c) शुष्कित पत्तियाँ (d) शुष्कित लैटेक्स 40 / 70 40. गाय के दूध का रंग, थोड़ा पीलापन, किसकी उपस्थिति के कारण होता है? (a) राइबोफ्लेविन (b) कैरोटिन (c) राइब्लूलोस (d) जैंथोफिल 41 / 70 41. किसी बच्चे में लिंग का निर्धारण होता है- (a) गर्भधारण के छ: से सात सप्ताह के बाद (b) गर्भाधान के तीसरे महीने में (c) शुक्राणु के प्रवेश के समय (d) अंडाणु के निषेचन के समय 42 / 70 42. विटामिन 'ए' प्रचुर होता है- (a) गाजर में (b) नींबू में (c) सेम में (d) चावल में 43 / 70 43. शरीर में सबसे बड़ी अंतःस्रावी ग्रंथि निम्न में से कौन-सी है? (a) अवटु (थाइरॉइड) (b) परावटु (पैराथाइरॉइड) (c) अधिवृक्क (एड्रीनल) (d) पीयूष (पिट्यूटरी) 44 / 70 44. नाशक जीव और परभक्षी के बीच प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए किसका प्रयोग करना चाहिए? (a) कीटनाशी (b) जैविक नियंत्रण (c) पीड़कनाशी (d) शाकनाशी 45 / 70 45. ध्रुवीय भालुओं में किसके लिए उपचार होता है? (a) वृक्क की खराबी (b) टाइप II का मधुमेह (c) ऑस्टियोपोरोसिस (d) वक्ष केंसर 46 / 70 46. इंफ्लुएंजा विषाणु में होता है- (a) बराबर मात्रा में आर. एन. ए. और डी. एन. ए. (b) आर. एन. ए. की अल्प मात्रा के साथ डी. एन. ए. (c) केवल आर. एन. ए. (d) केवल डी. एन. ए. 47 / 70 47. हरित ग्रंथियाँ किससे संबंधित है? (a) जनन (b) उत्सर्जन (c) श्वसन (d) पाचन 48 / 70 48. कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस है- (a) हीलियम (b) आर्गन (c) क्रिप्टॉन (d) रेडॉन 49 / 70 49. जब आँख में धूल पड़ जाती है तो, उसका कौन-सा भाग सूजकर लाल हो जाता है? (a) नेत्रश्लेष्मला (b) दृढ़पटल (c) कॉर्निया (d) रक्तक पटल 50 / 70 50. इस पेड़ की छाल मसाले के रूप में प्रयोग की जाती है- (a) दालचीनी (b) लवंग (c) नीम (d) ताड़ 51 / 70 51. वह वर्णक, जो वनस्पति को पराबैंगनी किरणों के दुष्प्रभाव से बचाता है कौन-सा है? (a) क्लोरोफिल (b) कैरोटेनाइड (c) फाइकोसायनिन (d) प्लास्टिड 52 / 70 52. मलेरिया रोग का संक्रामक चरण है- (a) मेरोजॉयट (खंडजाणु) (b) युग्मक जनक (c) वलय चरण (d) बीजाणुज 53 / 70 53. चारण आहार श्रृंखला के आधार (तल) में जीव होते हैं- (a) मांसाहारी (b) अपघटक (c) उत्पादक (d) शाकाहारी 54 / 70 54. जलीय जीवो के जीवित रहने के लिए आपेक्षिक अनुकूलतम घुली हुई ऑक्सीजन का स्तर (mg/litre में) है- (a) 4 - 6 (b) 2 - 4 (c) 8 - 10 (d) 12 - 16 55 / 70 55. सबसे छोटा पक्षी निम्न में से कौन-सा है? (a) कबूतर (b) तोता (c) गुंजन पक्षी (d) घरेलू गौरैया 56 / 70 56. श्वेत फुफ्फुस रोग पाया जाता है- (a) कागज उद्योग के कर्मचारियों में (b) सीमेंट उद्योग के कर्मचारियों में (c) कपास उद्योग के कर्मचारियों में (d) पीड़कनाशक उद्योग के कर्मचारियों में 57 / 70 57. फलों के मीठे स्वाद का कारण है- (a) लैक्टोस (b) फ्रक्टोस (c) माल्टोस (d) राइबोस 58 / 70 58. इलियम किसका भाग है? (a) श्रेणी मेखला (b) छोटी आँत (c) आमाशय (d) अंश मेखला 59 / 70 59. किस प्रक्रिया द्वारा श्वसन के दौरान गैसें रुधिर में प्रवेश करती है और फिर उसे छोड़ती है? (a) सक्रिय परिवहन (b) विसरण (c) विसरण और सक्रिय परिवहन (d) परासरण 60 / 70 60. परितंत्र में खाद्य श्रृंखला, निम्नलिखित में से किसके कार्यकलापों से कायम रहती है? (a) अपघटक (b) परभक्षी (c) उत्पादक (d) उपभोक्ता 61 / 70 61. बायाँ महाधमनी चाप इनमें दिखाई देता है- (a) जलस्थचर (b) स्तनपायी (c) सरीसृप (रेंगने वाला) (d) ऐवीज (पक्षी वर्ग) 62 / 70 62. कंडरा (पेशबंधनी) जोड़ता है- (a) हड्डी से हड्डी को (b) पेशी को हड्डी से (c) हड्डी को पेशी से (d) पेशी से पेशी को 63 / 70 63. हीमोग्लोबिन एक ऐसा श्वसन वर्णक है, जो निम्नलिखित में लारवा के अलावा सभी रज्जुकों में पाया जाता है? (a) लैम्प्रे (b) एसिडिआ (c) ईल मछली (d) टोड 64 / 70 64. जीवाणु (बैक्टीरिया) की वृद्धि इसके द्वारा मापी जाती है- (a) रुधिर कोशिकामापी (हीमासाइटोमीटर) (b) स्पेक्ट्रमी प्रकाशमापी (c) कैलोरीमापी (ऊष्मामापी) (d) वृद्धिमापी 65 / 70 65. निद्रालु व्याधि रोग की वाहक है- (a) सिकता मक्षी (b) घरेलू मक्खी (c) फलमक्खी (d) सेटसी मक्खी 66 / 70 66. मानव जातियों के वर्गीकरण के लिए निम्न में से किस कसौटी का प्रयोग नहीं किया जाता है? (a) नाक (b) बाल (c) आँखें (d) कान 67 / 70 67. इनमें से बेमेल कौन है? (a) अंकुश कृमि (b) नवरूवा (c) फीताकृमि (d) दादकृमि 68 / 70 68. सूखने वाले तेलों में काफी बड़ी मात्रा में होती है- (a) संतृप्त वसा अम्लों की (b) असंतृप्त वसा अम्लों की (c) वासाओं की (d) प्रोटीनों की 69 / 70 69. 'सुपोषण' किससे संबंधित है? (a) नाइट्रेट तथा फॉस्फेट (b) वाहित मल (c) सिल्ट भार (d) वनस्पति 70 / 70 70. निम्नलिखित में से विशालतम स्तनधारी कौन-सा है? (a) हाथी (b) ह्वेल (c) डाइनोसोर (d) गैंडा Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test