QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-26 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 288 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Previous Year SSC CGL (1999-2015) Biology Quiz in Hindi Part-2 1 / 70 1. किस विटामिन को अपनी सक्रियता के लिए कोबाल्ट की आवश्यकता होती है? (a) विटामिन B₁₂ (b) विटामिन D (c) विटामिन B₂ (d) विटामिन A 2 / 70 2. शरीर के तापक्रम का नियंत्रण किस अंग के द्वारा होता है? (a) हाइपोथैलेमस (b) थैलेमस (c) पीयूष ग्रंथि (d) त्वचा 3 / 70 3. 'डार्विन फिंचिज' का प्रयोग किस समूह के लिए किया जाता है? (a) मछलियों के (b) छिपकलियों के (c) पक्षियों के (d) उभयचरों के 4 / 70 4. डी. एन. ए. की द्विकुण्डलिनी संरचना की खोज किसने की थी? (a) वाटसन और क्रिक (b) वाटसन और खुराना (c) क्रिक और खुराना (d) वाट्सन और मार्गन 5 / 70 5. पेनिसिलीन की खोज किसने की थी? (a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (b) लुई पाश्चर (c) ड्रेसर (d) एडवर्ड जेनर 6 / 70 6. 'उत्तक संवर्द्धन' का सही वर्णन निम्नलिखित में से कौन-सा है? (a) वनों तथा बागानों का संरक्षण (b) उद्यान कृषि की फसलों का विकास और प्रसार (c) पशु उत्तक का कृत्रिम माध्यम से संवर्द्धन करने का विज्ञान (d) वन्य जीवों की रक्षा 7 / 70 7. स्तनपायियों में स्वेद ग्रंथियाँ मूलत: संबंधित है- (a) अतिरिक्त लवणों को निकालने से (b) नाइट्रोजनी अपशिष्टों के उत्सर्जन से (c) ताप-नियमन से (d) यौन-आकर्षण से 8 / 70 8. निम्नलिखित में से किस तत्व का संबंध दाँतो की विकृति के साथ है? (a) क्लोरीन (b) फ्लुओरीन (c) ब्रोमीन (d) आयोडीन 9 / 70 9. शब्दिनी (साइरिंक्स) किसमें वाक् यंत्र है? (a) उभयचर (b) सरीसृप (c) पक्षी (d) स्तनी 10 / 70 10. दाद की बीमारी निम्नलिखित में से किस प्रकार की होती है? (a) बैक्टीरियल (b) प्रोटोजोन (c) वायरल (d) फंगल 11 / 70 11. प्रकाश-संश्लेषण के दौरान पैदा होने वाली ऑक्सीजन का स्रोत क्या है? (a) जल (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) क्लोरोफिल (d) मीजोफिल कोशिकाएँ 12 / 70 12. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है, जिसने अपनी इस खोज पर नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया कि "मानव शरीर की कोशिकाओं में भीतर और बाहर नमक और पानी का वाहन किस प्रकार होता है"? (a) रॉडरिक मेक्कीनॉन (b) कुर्त वूत्रिच (c) एच. रॉबर्ट हॉर्विट्स (d) जॉन ई. सल्टन 13 / 70 13. खाद्य प्रोटीन के दो सबसे समृद्ध ज्ञात स्रोत है- (a) मांस तथा अंडे (b) दूध और सब्जियाँ (c) सोयाबीन और मूँगफली (d) एक प्रकार का शैवाल और अन्य सूक्ष्म जीव 14 / 70 14. वृक्ष के तनों में रहने वाले प्राणियों को क्या कहा जाता है? (a) वृक्षवासी (b) उड़ाका (c) उभयचर (d) जलचर 15 / 70 15. निम्नलिखित में से कौन-सा सही मेल है? (a) किरीटी आघात - संवहन तंत्र विस्फार (b) एथिरोस्क्लेरोसिस - धमनियों का अवरुद्ध हो जाना (c) हाइपरटेंशन - न्यून रक्त-चाप (d) हाइपोटेन्शन - दिल का दौरा 16 / 70 16. निम्न में से अश्रु-गैस का घटक कौन-सा है? (a) एथेन (b) एथानॉल (c) ईथर (d) क्लोरोपिक्रिन 17 / 70 17. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है? (a) श्वसन (b) प्रकाश-संश्लेषण (c) अंतर्ग्रहण (d) अवशोषण 18 / 70 18. रुधिर स्कंदन में मदद करने वाला विटामिन है- (a) विटामिन C (b) विटामिन D (c) विटामिन E (d) विटामिन K 19 / 70 19. श्लीपद का कारक है- (a) पिनकृमि (b) गोलकृमि (c) फीताकृमि (d) सूत्राभकृमि 20 / 70 20. 'डार्विन फिंचिज' का प्रयोग किस समूह के लिए किया जाता है? (a) मछलियों के लिए (b) छिपकलियों के लिए (c) पक्षियों के लिए (d) उभयचरों के लिए 21 / 70 21. डी. एन. ए. ऊँगली-छाप का प्रयोग किसकी पहचान के लिए किया जाता है? (a) माता-पिता (b) बलात्कारी (c) चोर (d) उपर्युक्त सभी 22 / 70 22. शरीर में आयरन की कमी से होता है- (a) अरुचि (b) अरक्तता (c) बहुलोहिताणुरक्तता (d) श्वेताणुन्यूनता 23 / 70 23. यदि माता-पिता में से एक का रुधिर वर्ग AB है और दूसरे का O, तो उनके बच्चे का संभावित रुधिर वर्ग होगा- (a) A या B (b) A या B या O (c) A या AB या O (d) A या B या AB या O 24 / 70 24. मानव हृदय में कक्षों (Chambers) की संख्या है- (a) 4 (b) 2 (c) 3 (d) 5 25 / 70 25. पृथ्वी पर विशालतम जीवित पक्षी कौन-सा है? (a) ईमू (b) शुतुरमुर्ग (c) एल्बैस्ट्राँस (d) साइबेरियाई सारस 26 / 70 26. सार्वग्राही कौन से रुधिर वर्ग का होता है? (a) AB (b) O (c) B (d) A 27 / 70 27. निम्न में से कौन-सी धातु इटाई-इटाई रोग पैदा करती है? (a) कैडमियम (b) क्रोमियम (c) कोबाल्ट (d) कॉपर 28 / 70 28. निम्नलिखित में से किसको सेल का 'पॉवर प्लांट' भी कहा जाता है? (a) गॉल्जीकाय (b) माइटोकॉन्ड्रिया (c) राइबोसोम (d) लाइसोसोम 29 / 70 29. अष्टभुज (ऑक्टोपस), घोंघा (स्नेल), सीपिया और यूनियो को किस फाइलम में शामिल किया जाता है? (a) पोरिफेरा (b) ऐनेलिडा (c) मोलस्का (d) आर्थ्रोपोडा 30 / 70 30. आहार श्रृंखला में, पादपों द्वारा प्रयुक्त सौर ऊर्जा होती है, केवल- (a) 10 प्रतिशत (b) 1 प्रतिशत (c) 0.1 प्रतिशत (d) 0.01 प्रतिशत 31 / 70 31. यूकारियोटिक सेल में प्लाज्मा झिल्ली किससे बनी होती है? (a) फॉस्फोलिपिड (b) लिपोप्रोटीन (c) फॉस्फोलिपो-प्रोटीन (d) फॉस्फो-प्रोटीन 32 / 70 32. तम्बाकू में उपस्थित एल्केलाइड होता है- (a) कुनैन (b) एट्रोपीन (c) एफेड्रीन (d) निकोटीन 33 / 70 33. यदि व्यक्ति को गलत प्रकार का रक्त दे दिया जाए, तो निम्न में से क्या परिणाम होता है? (a) सभी धमनियाँ संकुचित हो जाती है (b) सभी धमनियों का विस्तारण हो जाता है (c) RBCs का संश्लेषण हो जाता है (d) तिल्ली और लिम्फनोड्स में विकृति आ जाती है 34 / 70 34. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध डार्विनवाद के साथ है? (a) प्रयोग और दुष्प्रयोग का नियम (b) उत्परिवर्तन (c) जर्मप्लाज्म का सिद्धांत (d) प्राकृतिक वरण 35 / 70 35. निम्नलिखित में से कौन-सा द्रव्य त्वचा की परत को जल के लिए अमेद्य बनाता है? (a) कोलेजन (b) मेलानिन (c) किरेटिन (d) काइटिन 36 / 70 36. पीयूष ग्रंथि शरीर में किस स्थान पर स्थित होती है? (a) ह्रदय के आधार में (b) मस्तिष्क के आधार में (c) गर्दन में (d) उदर में 37 / 70 37. डार्विन की पुस्तक 'ऑन द ऑरिजिन ऑफ स्पीशीज' कब प्रकाशित हुई थी? (a) 1849 ई. में (b) 1859 ई. में (c) 1869 ई. में (d) 1879 ई. में 38 / 70 38. पेय जल में रोगाणुनाशी के रूप में किस गैस का प्रयोग किया जाता है? (a) हाइड्रोजन (b) ऑक्सीजन (c) फ्लुओरीन (d) क्लोरीन 39 / 70 39. टेस्ट ट्यूब बेबी का अर्थ है- (a) परखनली में विकसित शिशु (b) गर्भाशय में निषेचित और परखनली में विकसित भ्रूण (c) गर्भाशय में निषेचित और विकसित भ्रूण (d) पात्रे निषेचन और फिर गर्भाशय में प्रतिरोपण 40 / 70 40. आम के किस भाग को खाया जाता है? (a) लेगुमेन (b) मेसोकॉर्प (c) कॉर्प (d) इनमें से कोई नहीं 41 / 70 41. क्लोरोमाइसिटिन है- (a) प्रतिरोधी (b) प्रतिअवसादक (c) पीड़ाहारी (d) प्रतिजीवाणुक 42 / 70 42. जिस पदार्थ का निवेश किसी जीवित जीव में कर देने पर वह प्रतिरक्षितों के उत्पादन को प्रेरित करता है, उसे क्या कहते हैं? (a) कैंसरजन (कार्सिनोजन) (b) पुंजन (ऐन्ड्रोजन) (c) प्रतिजन (ऐन्टीजन) (d) ऑइस्ट्रोजन 43 / 70 43. निम्नलिखित में से सबसे मीठी शर्करा कौन-सी है? (a) सुक्रोज (b) ग्लूकोज (c) फ्रक्टोज (d) माल्टोज 44 / 70 44. मानव जठर में प्रोटीन पाचन के लिए उत्तरदायी अनुकूलतम परिवेश है- (a) क्षारीय (b) अम्लीय (c) उदासीन (d) बेसिक 45 / 70 45. श्लीपद के लिए वाहक है- (a) क्यूलेक्स मच्छर का डिंब (b) मादा मच्छर (c) संक्रमित क्यूलेक्स मच्छर (d) मादा ऐनोफिलीज मच्छर 46 / 70 46. डायनोसॉरस थे- (a) स्तनपायी जो लुप्त हो गए (b) विशाल शाकाहारी जंतु, जिन्होंने हिपोपोटैमस जाति को जन्म दिया (c) अंडा देने वाले स्तनपायी (d) सरीसृप जो लुप्त हो गए 47 / 70 47. निम्नलिखित में सम्बन्ध जोड़िए- स्रोत विटामिन A. हरी पत्तीदार सब्जियाँ 1. A B. कच्ची पत्तागोभी 2. B1 C. मद्यकार खमीर 3. C D. गेहूँ अंकुर 4. D 5. E कूट: (a) A-1, B-2, C-3, D-4 (b) A-1, B-3, C-2, D-5 (c) A-2, B-3, C-4, D-5 (d) A-2, B-4, C-5, D-1 48 / 70 48. मानव रुधिर में कोलेस्ट्रॉल का सामान्य स्तर कितना है? (a) 80-120 mg % (b) 120-140 mg % (c) 140-180 mg % (d) 180-200 mg % 49 / 70 49. सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा यौगिकी-कारक (Fixator) कौन है? (a) बैक्टीरिया (b) प्रोटोजोआ (c) कवक (d) हरे पौधे 50 / 70 50. मानव शरीर में कुल कितनी अस्थियाँ है? (a) 187 (b) 287 (c) 206 (d) 306 51 / 70 51. किस पादप को 'शाकीय भारतीय डॉक्टर' कहते हैं? (a) आंवला (b) आम (c) नीम (d) तुलसी 52 / 70 52. मानव शरीर में संक्रमण को रोकने में मदद करने वाला विटामिन है- (a) विटामिन A (b) विटामिन B (c) विटामिन C (d) विटामिन D 53 / 70 53. प्रौढ़ मनुष्य की साधारण श्वसन-दर प्रति मिनट क्या होती है? (a) 12 से 15 बार (b) 8 से 10 बार (c) 10 से 12 बार (d) 14 से 18 बार 54 / 70 54. पुष्प की सुखाई गई कलियों का प्रयोग मसाले के रूप में किया जाता है- (a) इलायची में (b) दालचीनी में (c) लौंग में (d) केसर में 55 / 70 55. मनुष्य में परजीवी ग्रसन पैदा करने वाले कृमियों के अध्ययन को कहते हैं? (a) हेल्मिन्थोलॉजी (b) हर्पिटोलॉजी (c) इक्थिओलॉजी (d) मैलाकोलॉजी 56 / 70 56. विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार 'वर्ड फ्लू' के वायरस का संचरण उस भोजन के माध्यम से नहीं हो सकता, जिसे पकाया गया हो- (a) 60 डिग्री सेल्सियस से ऊपर (b) 70 डिग्री सेल्सियस से ऊपर (c) 90 डिग्री सेल्सियस से ऊपर (d) 100 डिग्री सेल्सियस से ऊपर 57 / 70 57. भारत के राष्ट्रीय प्राणी का वैज्ञानिक नाम क्या है? (a) पैन्थेरा लियो (b) पैन्थेरा टाइग्रिस (c) ऐलिफैस इंडिकस (d) बोस डोमेस्टिकस 58 / 70 58. स्तनपायी जीवों की त्वचा में पाई जाने वाली निम्नलिखित में से कौन-सी संरचना शरीर को गर्म रखने में प्रत्यक्ष रुप से मदद करती है? (a) वर्णकित कोशिकाएँ (b) स्वेद ग्रंथियाँ (c) लसीका वाहिनियाँ (d) रुधिर कोशिकाएँ 59 / 70 59. एन्टेरोबियसता पैदा की जाती है- (a) अंकुश कृमि द्वारा (b) सूत्राभ कृमि द्वारा (c) पिनकृमि द्वारा (d) गोलकृमि द्वारा 60 / 70 60. जन्म के बाद मानव के किस उत्तक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता? (a) कंकाल (b) तंत्रिका (c) संयोजी (d) जनन 61 / 70 61. धनिया में उपयोगी अंश होते हैं- (a) मूल और पत्ते (b) पत्ते और पुष्प (c) पत्ते और सूखे फल (d) पुष्प और सूखे फल 62 / 70 62. वयस्क पुरुष में RBC की सामान्य संख्या होती है- (a) 5.5 मिलियन (b) 5.4 मिलियन (c) 4.5 मिलियन (d) 4.0 मिलियन 63 / 70 63. फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है- (a) एसिटिलीन (b) मीथेन (c) ईथेन (d) ब्यूटेन 64 / 70 64. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग प्राय: दूध के माध्यम से फैलता है? (a) यक्ष्मा (b) पीलिया (c) डिप्थीरिया (d) विषूचिका 65 / 70 65. बर्ड फ्लू पैदा करने वाले H5N1 वाइरस का सबसे पहले पता चला था? (a) 1991 में (b) 1995 में (c) 1997 में (d) 2001 में 66 / 70 66. निम्नलिखित में से किसका सह-सम्बन्ध रक्तचाप से है? (a) यकृत (b) वृषण (c) अग्न्याशय (d) अधिवृक्क 67 / 70 67. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग संक्रामक है? (a) मधुमेह (b) डिफ्थीरिया (c) गठिया (d) कैंसर 68 / 70 68. अनियततापी प्राणियों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सही है? (a) उनका रक्त हर समय शीतल रहता है (b) उनके शरीर का तापमान वायुमंडल के अनुसार बदलता रहता है| (c) उनके शरीर का तापमान सदा स्थिर रहता है (d) वे रास्ते में आने वाले सभी प्राणियों का वध कर देते हैं 69 / 70 69. बहुत अधिक ऊँचाई पर मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं- (a) का आकार बढ़ जाता है (b) का आकार छोटा हो जाता है (c) की संख्या बढ़ जाती है (d) की संख्या घट जाती है 70 / 70 70. निम्न में से कौन-सा नियततापी प्राणी है? (a) व्हेल (b) व्हेल शार्क (c) एलाइटीज (d) ड्रेको Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test