QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-22 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 347 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Previous Year SSC CGL 2016 Biology Quiz in Hindi Part-1 1 / 65 1. पौधों के लिए प्राथमिक पोषक तत्वों के रूप में ज्ञात तत्व कौन से है? (a) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम (b) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन और सिलिकॉन (c) पोटेशियम, बोरोन और नाइट्रोजन (d) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और लोहा 2 / 65 2. निम्न में से, कौन से कोशिकाओं को आत्मघाती बैग कहे जाते हैं ? (a) लाइसोसोम्स (b) राइबोसोम्स (c) डिक्टोसोम्स (d) फैगोसोम्स 3 / 65 3. "डॉट्स" नामक इलाज किस बीमारी के लिए क्या जाता है? (a) पोलियो (b) एड्स (c) हेपेटाइटिस (d) क्षयरोग 4 / 65 4. वर्णांधता हमारे शरीर में किस कोशिका की गड़बड़ी के कारण होती है? (a) श्वेत रुधिर कड़ (b) शंकु कोशिका (c) लाल कोशिका (d) न्यूरॉन 5 / 65 5. एड्स का विषाणु किसकी वृद्धि को प्रभावित करता है? (a) हिमोग्लोबिन (b) रक्त में आर.बी.सी. (c) रक्त में टी. कोशिका (d) मस्तिष्क में ग्रे कोशिका 6 / 65 6. 'यूस्टोकी नलिका' मानव शरीर के किस भाग में स्थित होती है? (a) नाक (b) कान (c) आंख (d) गला 7 / 65 7. मधुमक्खी के डंक में क्या होता है? (a) अम्लीय तरल (b) लवणीय घोल (c) क्षारीय तरल (d) संक्षारक तरल 8 / 65 8. शहद, जिसमें शक्कर की उच्च सांद्रता पाई जाती है, सड़ता नहीं है क्योंकि (a) शहद में ऑक्सीजन का अभाव रहता है अतः जीवाणु सक्रिय अवस्था में जीवित नहीं रह पाते (b) इसमें प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो जीवाणु के आक्रमण को रोक देते हैं (c) उच्च परासरणीय सामर्थ्य के घोल से पानी निकल जाने के कारण जीवाणु सक्रिय अवस्था में जीवित नहीं रह पाते (d) कोई विकल्प सही नहीं है 9 / 65 9. निम्नलिखित में से क्या आलिंगसूत्रीय अव्यवस्था (डोमिनैन्ट ऑटोसोमल डिसऑर्डर) है? (a) एल्बिनिज्म (b) सिस्टिक फाइब्रोसिस (c) फिनाइल केटोरूनिया (d) अल्जाइमर रोग 10 / 65 10. जैव प्रबलीकरण से क्या तात्पर्य है? (a) फसलों की पौष्टिकता के संवर्धन की उत्पादन पद्धति (b) पौधे में अनचाहे पोषकों की प्रतिकार करने की योजना (c) रोगजनक कीटों से प्रतिरोधी क्षमता विकसित करने की पद्धति (d) रोग प्रतिरोधी पौधे विकसित करने की पद्धति 11 / 65 11. जीवाश्म (फॉसिल्स) के अध्ययन को क्या कहते हैं? (a) आचार शास्त्र (b) हेतु विज्ञान (c) मानव विज्ञान (d) जीवाश्म विज्ञान 12 / 65 12. मांस-पेशी को हड्डी से जोड़ने वाले उत्तक को क्या कहते हैं? (a) उपास्थि/श्नेत तंतु (b) लीगामेंट (c) टेन्डन (d) अंतराकाशी द्रव 13 / 65 13. आस-पास के वातावरण में पशुओं और पौधों के संबंध के अध्ययन को क्या कहते हैं ? (a) परिस्थितिक विज्ञान (b) नृजाति विज्ञान (c) वंशावली विज्ञान (d) प्रतिभा शास्त्र 14 / 65 14. X-किरणों के उत्सर्जन का प्रतिकूल प्रभाव क्या है? (a) रमन प्रभाव (b) कॉम्पटन (c) जीमन प्रभाव (d) प्रकाश-वैधुत प्रभाव 15 / 65 15. अल्फाल्फा एक प्रकार का________________का नाम है| (a) खनिज (b) जाति (c) घास (d) शहर 16 / 65 16. हृदय की धड़कन को उत्तेजित करने वाला हार्मोन कौन-सा है? (a) थाईरॉक्सिन (b) गैस्ट्रिन (c) ग्लाईकोजन (d) डोपामाइन 17 / 65 17. रक्त का रंग निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण लाल होता है? (a) साइटोक्रोम (b) क्लोरोफिल (c) हीमोसायानीन (d) हीमोग्लोबिन 18 / 65 18. फसलों पर डी.डी.टी. का छिड़काव किस प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न करता है? (a) वायु तथा मृदा (b) फसल तथा वायु (c) मृदा तथा जल (d) वायु तथा जल 19 / 65 19. लोहमयता एक रोग है जो श्वास के साथ निम्नलिखित में से क्या अंदर लेने से होता है? (a) सिलिका धूल (b) लोह-धूल (c) जस्ता (जिंक)धूल (d) कोयला-धूल 20 / 65 20. रक्त समूह (ब्लड-ग्रुप) की खोज किसने की थी? (a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (b) विलियम हार्वे (c) लैंडस्टीनर (d) पॉलोव 21 / 65 21. मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है? (a) लीवर (b) थायराइड (c) पीयूष (d) लार ग्रंथि 22 / 65 22. प्रतिजीव पेंसिलीन किससे प्राप्त होता है? (a) कृत्रिम प्रोसेस से (b) एक जीवाणु से (c) कवक से (d) विषाणु संक्रमित कोशिकाओं से 23 / 65 23. मस्तिष्क का कौन सा भाग मोटर नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है? (a) सेरिबैलम(अनुमस्तिष्क) (b) सेरीबेरम(प्रमस्तिष्क) (c) मेडुला (d) पौन्स 24 / 65 24. स्पाइगमोमैनोमीटर दिए गए विकल्पों में से किसमें रक्त दाब को मापता है? (a) शिराओं (b) धमनियों (c) आंखों (d) श्लेषक 25 / 65 25. प्रकाश-संश्लेषण के दौरान उन्मुक्त ऑक्सीजन कहां से आती है? (a) पानी (b) कार्बन डाइ-ऑक्साइड (c) ग्लूकोस (d) क्लोरोफिल 26 / 65 26. निम्नलिखित में से किसने 'पादक उत्तक संवर्धन' का कार्य आरंभ किया? (a) एफ.सी. स्टीवार्ड (b) पी. माहेश्वरी (c) पी. आर. व्हाइट (d) हैबरलैंडिट 27 / 65 27. अनुवांशिक रुप से समान व्यक्तियों के बीच प्रत्यारोपण को क्या कहते हैं? (a) ऑटोग्राफ्ट (b) आइसोग्राफ्ट (c) एलोग्राफ्ट (d) जीनोग्राफ्ट 28 / 65 28. ग्लाइकोल का प्रयोग किसके निर्माण में क्या जाता है? (a) नायलॉन (b) कृत्रिम रेशम (c) टेरिलीन (d) रबड़ 29 / 65 29. दांत के एनेमल का कर्बुरण किस कारण से होता है ? (a) पानी में उच्च मात्रा में क्लोरीन के कारण (b) पानी में उच्च मात्रा में नाइट्रेट के कारण (c) पानी में उच्च मात्रा में फ्लोराइड के कारण (d) पानी में उच्च मात्रा में कैल्सियम के कारण 30 / 65 30. निम्नलिखित में कौन नाइट्रोजनीय उर्वरक नहीं है? (a) अमोनिया सल्फेट (b) यूरिया (c) अमोनियम नाइट्रेट (d) सुपर फॉस्फेट 31 / 65 31. मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी कौन सी है? (a) महाधमनी (b) कोशिका (c) वेना केवा (d) फुफ्फुसीय शिरा 32 / 65 32. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राकृतिक पॉलीमर है? (a) बेकलाइट (b) नाइलॉन (c) पॉलिथीन (d) स्टार्च 33 / 65 33. प्याज में खाद्य पदार्थ किस रूप में संचयित होती है? (a) सेलुलोस (b) प्रोटीन (c) स्टार्च (d) शर्करा 34 / 65 34. डी पी टी का टीका निम्नलिखित में से किस प्रकार का होता है? (a) प्रतिविषाणुक टीका (b) प्रति प्रोटोजोआ टीका (c) प्रति रिकेट्सिएल टीका (d) एक संयुक्त टीका 35 / 65 35. बहुगुणिता (पॉलिप्लायडी) किसमें परिवर्तन होने पर होती है? (a) क्रोमेटिड की संख्या (b) जीन की संरचना (c) क्रोमोसोम की संख्या (d) क्रोमोसोम की संरचना 36 / 65 36. नींबू का खट्टा स्वाद किसकी मौजूदगी के कारण होता है? (a) साइट्रिक एसिड (b) एसिटिक एसिड (c) ऑक्जेलिक एसिड (d) फार्मिक एसिड 37 / 65 37. रेशम कीट अपने जीवन चक्र में किस चरण में वाणिज्यिक प्रयोग का तंतु पैदा करता है? (a) लार्वा (b) अंडा (c) प्यूपा (d) पूर्ण कीट 38 / 65 38. पौधों में जाइलिन की उपस्थिति से निम्नलिखित में से क्या होता है ? (a) जल का वहन (b) खाद्य पदार्थ का वाहन (c) अमीनों अम्ल का वाहन (d) ऑक्सीजन का वाहन 39 / 65 39. निम्नलिखित में से क्या प्रकाश संश्लेषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है? (a) क्लोरोप्लास्ट (b) सेंट्रोसोम (c) टोनोप्लास्ट (d) नेमाटोब्लास्ट 40 / 65 40. सिग्मोएड कोलन किसका भाग है? (a) छोटी ऑत (b) बड़ी ऑत (c) ग्रसनी (d) मलाशय 41 / 65 41. निम्नलिखित में से कौन से जीवाणु से पौधे में 'किरीट पिटिका' रोग हो जाता है? (a) बेसिलस थूरिंजिनेसिस (b) ऐग्रोबैक्टीरियम ट्युम्फएशियंस (c) स्यूडोमोनास प्रतिदीप्ति (d) इनमें से कोई नहीं 42 / 65 42. शैवाल के फलने का क्या कारण होता है? (a) ग्लोबल वार्मिंग (b) लवणता (c) सुपोषण (यूट्रोफिकेशन ) (d) जैव आवर्धन(बायो- मैगनीफिकेशन) 43 / 65 43. दूध में पाया जानेवाला मुख्य प्रोटीन कौन-सा है? (a) एल्बुमिन (b) ग्लोब्युलिन (c) ग्लोबिन (d) कैसीन 44 / 65 44. रक्त प्रवाह में हवा के बुलबुले का होना जीवन के लिए क्यों खतरनाक होता है? (a) हवा रक्त के साथ मिलकर जटिलता उत्पन्न कर देती है (b) रक्त का प्रवाह कई गुना बढ़ जाता है (c) रक्त के प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो जाती है (d) रक्तदाब कई गुना बढ़ जाता है 45 / 65 45. पैंक्रियास की कोशिकाएं, जो इंसुलिन उत्पन्न करती है, क्या कहलाती है? (a) थायमस (b) ऐस्ट्रोजेन (c) कार्पस ऐपिडिडायमिस (d) आइलैट्स ऑफ लैंगरहैन्स 46 / 65 46. ऐतिहासिक लेखों का संरक्षण विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत आता है? (a) प्रतिमा विज्ञान (b) मुद्राशास्त्र (c) म्यूजियोलॉजी (d) एपिग्राफी 47 / 65 47. वील्स रोग में कौन सा अंग प्रभावित होता है? (a) लीवर (b) फेफड़ा (c) हृदय (d) किडनी 48 / 65 48. दर्द निवारक महरम, आयोडेक्स में से किसकी गंध आती है? (a) मिथाइल सेलिसिलेट (b) इथाइल सेलिसिलेट (c) प्रोपाइल सेलिसिलेट (d) ब्यूटाइल सेलिसिलेट 49 / 65 49. रक्त में श्वेत कणो का मुख्य प्रयोजन क्या है? (a) पोषक तत्व ले जाना (b) संक्रमण से संघर्ष करना (c) ऑक्सीजन ले जाना (d) शक्ति प्रदान करना 50 / 65 50. पृथ्वी के वातावरण में सबसे ज्यादा पाए जाने वाला तत्व कौन-सा है? (a) आर्गन (b) नाइट्रोजन (c) ऑक्सीजन (d) क्रिप्टन 51 / 65 51. हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव किसमें देखा गया था? (a) गेहूं (b) चावल (c) दाल (d) तिलहन 52 / 65 52. निम्नलिखित में कौन-सा स्तनधारी जानवर अंडे देता है? (a) चमगादड़ (b) व्हेल (c) नेवला (d) प्लैटीपस 53 / 65 53. अवायवीय स्थिति में जैविक पदार्थ के जीवाणु अपघटन को क्या कहते हैं? (a) किण्वनीकरण (b) उर्वरीकरण (c) संदूषण (d) कम्पोस्टिंग 54 / 65 54. मानव शरीर के किस अंग से इंसुलिन का स्राव होता है? (a) अग्नाशय (b) गुर्दा (c) गॉल ब्लाडर (d) यकृत 55 / 65 55. नियासिन - जो विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स ग्रुप का एक विटामिन है, की कमी से कौन-सा रोग होता है? (a) मैरासमस (b) पैलेग्रा (c) रिकेट्स (d) रतौंधी 56 / 65 56. निम्नलिखित में से कौन सर्वाधिक दीर्घायु है? (a) बाज (b) कछुआ (c) चीता (d) हाथी 57 / 65 57. निम्नलिखित में से किस ग्रीन हाउस गैस में सर्वाधिक ऊष्मा-रोधी क्षमता होती है? (a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (b) मिथेन (c) कार्बन डाई-ऑक्साइड (d) नाइट्रस ऑक्साइड 58 / 65 58. किस वनस्पति उद्यान में, निम्नलिखित में से किस पर प्रकाश का सीधा प्रभाव बिल्कुल नहीं पड़ता? (a) फूल निकलने की प्रक्रिया (b) प्रकाश संश्लेषण (c) वाष्पोत्सर्जन (d) निषेचन 59 / 65 59. निम्नलिखित में से कौन-सा जल में घुलने वाला विटामिन है? (a) ए (b) सी (c) के (d) डी 60 / 65 60. घेंघा नामक रोग किसकी कमी के कारण उत्पन्न होता है? (a) जिंक (b) कैल्सियम (c) आयोडीन (d) क्लोरीन 61 / 65 61. मीबोमियन ग्रंथि किसमें स्थित होती है? (a) आंख (b) कान (c) नाक (d) त्वचा 62 / 65 62. हृदय की धड़कन की गति निम्नलिखित में से किस से बढ़ती है? (a) परिधीय तंत्रिका (b) अनुकंपी तंत्रिका (c) परानुकम्पी तंत्रिका (d) कपाल तंत्रिका 63 / 65 63. 'श्वेत प्लेग' को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है? (a) टाइफाइड (b) मलेरिया (c) क्षय रोग (d) प्लेग 64 / 65 64. लौंग किससे प्राप्त होती है? (a) जड़ (b) तना (c) पत्तियां (d) फूल की कली 65 / 65 65. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन पानी में घुलनशील है? (a) विटामिन A और विटामिन B (b) विटामिन B और विटामिन C (c) विटामिन C और विटामिन D (d) विटामिन A और विटामिन K Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test