QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-21 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 378 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Previous Year SSC CHSL 2016 Biology Quiz in Hindi Part-4 1 / 65 1. शैवाल पारिस्थितिकी तंत्र (इकोसिस्टम) के निम्नलिखित में से किस स्तर में आता है? (a) विघटन करने वाला (c) विनाशक (c) उत्पादक (d) उपभोक्ता 2 / 65 2. ________ रसायनों का एक समूह है, जो कोशिका विभाजन और पौधे के गठन को प्रभावित करते हैं| (a) सायटोकायनिसिस (b) गिबरलिंस (c) डोमिंस (d) औक्सिन 3 / 65 3. अकेशिया अरेबिका _____________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) नीम (b) सागौन (c) बबूल (d) अनार 4 / 65 4. हमारे शरीर में ग्लूकोज का संचय किस रूप में किया जाता है? (a) इंसुलिन (b) ग्लूकोज (c) ग्लाइकोजेन (d) वसा 5 / 65 5. कौन-सा जीव वर्मीकम्पोस्टिंग में मदद करता है? (a) नाईट्रिफाईग बैक्टीरिया (b) केंचुएँ (c) शैवाल (d) कवक 6 / 65 6. उस औषधि का नाम बताइए, जिसे सिंकोना पेड़ से प्राप्त किया जाता है और जिसका उपयोग मलेरिया के उपचार में किया जाता है| (a) केम्टोथिया (b) एक्युमिनेटा (c) कुनैन (d) सिंकोनिया 7 / 65 7. जो जीवाणु प्रकाश का उपयोग कर उर्जा उत्पन्न करते हैं, उन्हें __________ के रूप में जाना जाता है| (a) कीमोलिथोट्रॉप्स (b) ओलिगोट्रॉप्स (c) बैक्टीरिया (d) फोटोऑटोट्रॉप्स 8 / 65 8. कुछ जड़े, जिन्हें ________________ कहा जाता है, वे मूल (रेडिकल) के अलावा किसी अन्य अंग से उत्पन्न होती हैं| (a) मुख्य जड़ (b) लट्ठा जड़ें (c) रेशेदार जड़े (d) आकस्मिक जड़े 9 / 65 9. मिल्बेसायसिन का ____________ के उन्मूलन में प्रयोग किया जाता है| (a) कृषि कवक (b) कृषि कीटक (c) कृषि शाक (d) कृषि निराना 10 / 65 10. अनुवांशिकता की बुनियादी इकाई क्या है? (a) डीएनए (b) आरएनए (c) क्रोमोसोम (d) जीन 11 / 65 11. मोतियाबिंद के इलाज के लिए किस दवा का प्रयोग किया जाता है? (a) फेक्सोफेनाडाईन (b) कीटोकोनाजोल (c) लेटनोप्रोस्ट (d) इबुप्रोफेन 12 / 65 12. किस दवा का एक हताशारोधी के रूप में प्रयोग किया जाता है? (a) ऑक्सीब्यूटीनिन (b) ट्रेमेडॉल (c) सुमैट्रीप्टैन (d) ब्यूप्रोपियोन 13 / 65 13. फेफड़े ______________ के प्राथमिक अंग है| (a) पाचन (b) कब्ज (c) पसीना (d) श्वसन 14 / 65 14. निम्नलिखित में से कौन-सा तिलचट्टे का उत्सर्जन अंग है? (a) माल्फिजियन ट्युबुल्स (b) नेफ्रीडिया (c) कोक्सल ग्रन्थियाँ (d) ग्रीन ग्रंथियाँ 15 / 65 15. डीएनए का पूर्ण रूप __________ है| (a) डाई न्यूक्लिक एसिड (b) डीऑक्सीन्यूक्लिक एसिड (c) डाईराइबोन्यूक्लिक एसिड (d) डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड 16 / 65 16. मकड़ियाँ प्राणी वर्गीकरण के किस वर्ग में आती है? (a) एरेकनिड्स (b) एविस (c) गैस्ट्रोपोड्स (d) एंथोजुआ 17 / 65 17. किस दवा का एक दाह विरोधी (Anti-Inflammatory) दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है? (a) मेटफॉर्मिन (b) डायजेपैम (c) लेटेनोप्रोस्ट (d) प्रेड्नीसोन 18 / 65 18. कैनिस वल्पिस _________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) कुत्ता (b) भेड़िया (c) लोमड़ी (d) लकड़बग्घा 19 / 65 19. केले की झाई पौधों की एक बीमारी है| यह एक __________ के कारण होती है| (a) वायरस (b) कवक (c) बैक्टीरिया (d) कीटक 20 / 65 20. पौधें प्रोटीन संश्लेषण कहाँ से करते हैं? (a) वसा एसिड (b) शकर (c) एमिनो एसिड (d) स्टार्च 21 / 65 21. पानी के वाष्पीकरण की क्रिया पेड़ों के किस भाग में होती है? (a) तना (b) स्टोमेटा (c) शाखाएँ (d) फल 22 / 65 22. मानव त्वचा में कितनी परतें होती है? (a) 5 (b) 7 (c) 11 (d) 3 23 / 65 23. किस दवा का ऑस्टियोपोरोसिस के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है? (a) राईसड्रोनेट (b) ट्रेमेडॉल (c) प्रोमेथाजाईन (d) लेवोथायरोक्सिन 24 / 65 24. ___________ में पौधों का भौतिक रूप और बाहरी संरचना का अध्ययन किया जाता है| (a) फिजियोलॉजी (b) शरीर रचना विज्ञान (c) फाईटोमोर्फोलॉजी (d) कोशिका विज्ञान 25 / 65 25. RNA का प्राथमिक कार्य होता है| (a) प्रकाश संश्लेषण (b) प्रोटीन संश्लेषण (c) प्रतिकृति बनाना (d) अनुवाद करना 26 / 65 26. निम्नलिखित में से कौन-सा फफूंद से होने वाला एक रोग है? (a) त्वचाशोथ (Dermatitis) (b) हैजा (Cholera) (c) पीलिया (Jaundice) (d) इंडिगोफेरा (Indigofera) 27 / 65 27. उच्च सांद्रता के क्षेत्र से उसकी कम सांद्रता वाले क्षेत्र की तरफ एक कोशिका झिल्ली के माध्यम से होनेवाले अणुओं के संचलन को __________ कहते है| (a) विसरण (b) ऑस्मोसिस (c) सक्रिय आवागमन (d) निष्क्रिय आवागमन 28 / 65 28. निम्नलिखित में से कौन-सी गुर्दा की संरचनात्मक और कार्यकारी इकाई है? (a) रेनेट कोशिकाएँ (b) फ्लेम कोशिकाएँ (c) नेफ्राइट्स (d) नेफ्रोंस 29 / 65 29. मानव शरीर में आंतों के बैक्टीरिया निम्नलिखित में से किसका संश्लेषण करते हैं? (a) विटामिन K (b) प्रोटीन (c) वसा (d) विटामिन D 30 / 65 30. सांप का जहर अत्यधिक संशोधित लार होती है, जिसमें ___________ होता है| (a) प्रोटोटॉक्सिन्स (b) न्यूट्रोटॉक्सिन्स (c) जूटॉक्सिन्स (d) इलेक्ट्रोटॉक्सिन्स 31 / 65 31. चुकंदर, पौधे का _____________ भाग है| (a) मुख्य जड़ (b) आकस्मिक (c) तने का कंद (d) प्रकंद 32 / 65 32. मस्तिष्क का कौन-सा हिस्सा सोचने, बुद्धिमानी, यादाश्त और सीखने की क्षमता जैसी क्रियाओं को प्रेरित करता है? (a) डायएनसेफेलोन (b) हायपोथेलेमस (c) सेरेब्रम (d) कंट्रोल 33 / 65 33. निम्नलिखित में से कौन-सा फफूंद से होने वाला एक रोग है? (a) एलोवेरा (b) मूंगा (c) कैक्टस (d) कुकुरमुत्ता 34 / 65 34. निम्न में से कौन-सा मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा हिस्सा है? (a) पसलियाँ (b) सेरेब्रम (c) पोंस (d) थैलेमस 35 / 65 35. निम्नलिखित में से किसका स्राव जिगर से होता है? (a) ग्लूकोज (b) आयोडीन (c) कॉर्टिसोल (d) पित्त 36 / 65 36. झींगे किस परिवार के होते हैं? (a) क्रस्टेशियन (b) मछली (c) एम्फिबियंस (d) रेप्टाइल्स 37 / 65 37. जलीय जीवाणुओं का खाद्य स्रोत है- (a) फायटोप्लेंक्टन (b) समुद्री शैवाल (c) एक्वा प्लेंक्टन (d) जूप्लेंक्टन 38 / 65 38. निम्नलिखित में से कौन दूध के खट्टे होने को प्रेरित करता है? (a) एसिटिक एसिड (b) साइट्रिक एसिड (c) एस्कोर्बिक एसिड (d) लैक्टिक एसिड 39 / 65 39. किस दवा का उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है? (a) राईसड्रोनेट (b) डायाजेपम (c) फ़ॉलिक एसिड (d) हाइड्रालेजिन 40 / 65 40. कौन फूल न लगने वाले और बीजाणु धारक पौधों की जड़े होती है? (a) मोसेम (b) एन्जियोस्पर्म (c) फर्न्स (d) जिम्नोस्पर्म 41 / 65 41. बोविड़ी ओविस ____________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) बकरी (b) गाय (c) भैंस (d) भेड़ 42 / 65 42. किस दवा का एक मधुमेहरोधी दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है? (a) मेटफॉर्मिन (b) जोलपिडेम (c) प्रोमेथाजाईन (d) हाइड्रालेजिन 43 / 65 43. विटामिन ए को _____________ के नाम से भी जाना जाता है| (a) थायमिन (b) रिबोफ्लेविन (c) रेंटीनॉल (d) केल्सिफेरॉल 44 / 65 44. प्रकाशसंश्लेषण वनस्पति कोशिका में स्थित __________ में होता है| (a) राइबोसोम (b) क्लोरोप्लास्ट (c) न्यूक्लियस (d) माइटोकॉन्ड्रिया 45 / 65 45. पौधों का शिथिल (wilting) होना ___________की वजह से होता है| (a) प्रकाशसंश्लेषण (b) वाष्पोत्सर्जन (c) अवशोषण (d) श्वसन 46 / 65 46. निम्नलिखित में से किसे मानव शरीर की जैवरसायन प्रयोगशाला भी कहा जाता है? (a) छोटी आंत (b) दिमाग (c) अग्नाशय (d) जिगर 47 / 65 47. जीवाणुओं के वर्गीकरण के अध्ययन को __________ कहा जाता है? (a) सपेंटोलॉजी (b) वायरोलॉजी (c) टैक्सोनॉमी (d) फिजियोलॉजी 48 / 65 48. गाजर का नारंगी रंग निम्नलिखित में से किस एक की वजह से होता है (a) यह मिट्टी में उगती है| (b) कैरोटीन (c) यह सूर्य प्रकाश के संपर्क में नहीं आती| (d) संपूर्ण पौधा नारंगी रंग का होता है| 49 / 65 49. हीमोग्लोबिन की निम्न में से किसके साथ उच्चतम समानता है? (a) SO₂ (b) CO₂ (c) CO (d) NO₂ 50 / 65 50. पौधे भोजन का निर्माण करने के लिए निम्नलिखित में से किससे उर्जा प्राप्त करते हैं? (a) प्रकाश-संश्लेषण (b) बैक्टेरिया (c) कवक (d) सूर्य 51 / 65 51. इनमें से कौन-सी एक वायरल बीमारी है? (a) पोलियो (b) धनुस्तंभ (Tetanus) (c) कुष्ठरोग (d) प्लेग 52 / 65 52. मानव मूत्र का पीला रंग ____________ की वजह से होता है| (a) पित्त नमक (b) कोलेस्ट्रोल (c) लिम्फ (d) यूरोक्रोम 53 / 65 53. नींबू में स्थित अम्ल का नाम बताइये| (a) फास्फोरिक अम्ल (b) कार्बोनिक अम्ल (c) साइट्रिक अम्ल (d) मौलिक अम्ल 54 / 65 54. प्रोथ्रोम्बिन, जो रक्त का थक्का जमाने के लिए जिम्मेदार है, __________ के द्वारा स्रावित किया जाता है| (a) छोटी आंत (b) रक्त प्लेटलेट्स (c) बड़ी आंत (d) हृदय 55 / 65 55. सामान्यत: "सूक्ष्म जीव विज्ञान के जनक" के नाम से किसे जाना जाता है? (a) रॉबर्ट हुक (b) एंटोनी फिलिप वान ल्युएनहॉक (c) कार्ल लिनियस (d) चार्ल्स डार्विन 56 / 65 56. मूसा पैराडिसियाका किस पौधे का वैज्ञानिक नाम है? (a) आम (b) गेहूं (c) भुट्टा (d) केला 57 / 65 57. सहायक कलियाँ____________| (a) पेरिसाइकिल से अंतर्जात विकसित होता है (b) मुख्य वृद्धि बिंदु से अंतर्जात उठता है (c) एक भ्रूण शूट है, जो एक पत्ती के अक्ष पर स्थित होता है (d) एपिडर्मिस से बहिर्जात तरीके से उठता है 58 / 65 58. फर्न्स (Ferns)पौधे के किस भाग में आते हैं? (a) जिम्नोस्पर्म्स (b) एंजियोस्पर्म्स (c) थैलोफाइटा (d) टेरिडोफाईटा 59 / 65 59. ___________, कवक का मांसल, बीजाणु धारण करने वाला फलने वाला अंग है| (a) एलोवेरा (b) मूंगा (c) कैक्टस (d) कुकुरमुत्ता 60 / 65 60. ___________ वह कोशिका अंग है, जिसमें श्वसन और ऊर्जा उत्पादन के जैसी जैव रासायनिक प्रक्रियाएँ होती है| (a) माइटोकॉन्ड्रिया (b) क्लोरोप्लास्ट (c) राइबोसोम्स (d) न्यूक्लियस 61 / 65 61. किस दवा का वेदना (Pain Relief)से राहत पाने के लिए प्रयोग किया जाता है? (a) राईसड्रोनेट (b) ट्रेमेडॉल (c) फ़ॉलिक एसिड (d) ब्यूप्रोपियोन 62 / 65 62. पीने के पानी में स्थित घातक बैक्टीरिया उस पानी को बनाते हैं| (a) पीने के लिए अयोग्य (b) दुर्गन्धयुक्त (c) रंगीन (d) मटमैला 63 / 65 63. एलियम सिप्पा ___________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) गाजर (b) टमाटर (c) आलू (d) प्याज 64 / 65 64. किस प्रकार का रोगजनक जल जनित रोग सिस्टोसोमियासिस का कारण बनता है? (a) परजीवी (b) प्रोटोजोआ (c) बैक्टीरियल (d) वायरल 65 / 65 65. गन्ना एक प्रकार की/का ________________ है| (a) लता (b) पेड़ (c) झाड़ी (d) घास Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test