QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-20 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 334 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Previous Year SSC CHSL 2016 Biology Quiz in Hindi Part-3 1 / 65 1. निम्नलिखित में से किसका जैव उर्वरक के रूप में भी उपयोग किया जाता है? (a) यूरिया (b) अमोनिया (c) यूरिक एसिड (d) नाइट्रेट्स 2 / 65 2. वनस्पतियों में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कहाँ होती है? (a) तना (b) पत्तियाँ (c) जड़े (d) फूल 3 / 65 3. मैंग्रोव वे पेड़ हैं जिनमें होता है| (a) रूपांतरित जड़े (b) रूपांतरित तने (c) श्वसन करने वाली जड़े (d) श्वसन करने वाले तने 4 / 65 4. मानव शरीर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है? (a) यकृत (b) बड़ी आंत (c) छाती (d) अग्न्याशय 5 / 65 5. "इकोलॉजी" शब्द की रचना किसने की थी? (a) अर्नस्ट हेकेल (b) जी. एवलिन हचिन्सन (c) ह्यूगो डी राईस (d) रॉबर्ट ब्राउन 6 / 65 6. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव कोशिका सिद्धांत अनुरूप नहीं है? (a) बैक्टीरिया (b) वायरस (c) कवक (d) पौधे 7 / 65 7. झींगा______________प्रजाति के अंतर्गत आता है| (a) आर्थ्रोपोड़ा (b) नीड़ेरिया (c) इकाइनोडर्मेटा (d) कॉर्डेटा 8 / 65 8. दालें निम्नलिखित में से किसकी प्रचुर स्रोत है? (a) कार्बोहाइड्रेट (b) प्रोटीन्स (c) खनिज (d) विटामिन A 9 / 65 9. त्वचा की सबसे बाहरी परत क्या होती है? (a) इपिडर्मिस (b) डर्मिस (c) उत्तक (d) हाइपोडर्मिस 10 / 65 10. ऑक्टोपस किस प्रजाति के अंतर्गत आता है? (a) मोलस्का (b) नीड़ेरिया (c) इकाइनोडर्मेटा (d) कॉर्डेटा 11 / 65 11. एनोना स्क्वामोसा _____________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) सीताफल (b) पपीता (c) बबूल (d) सहजन 12 / 65 12. हमारे चेहरे में कितनी हड्डियाँ होती है? (a) 34 (b) 24 (c) 14 (d) 4 13 / 65 13. निम्नलिखित में से कौन सी सबसे बड़ी ज्ञात कोशिका है? (a) यूकेरियोटिक कोशिका (b) प्रोकेरियोटिक कोशिका (c) मायकोप्लास्म (d) शतुरमुर्ग का अंडा 14 / 65 14. रक्तचाप मापने के उपकरण का क्या नाम होता है? (a) स्फायग्मोमैनो मीटर (b) थर्मामीटर (c) ईसीजी (d) स्टैथोस्कोप 15 / 65 15. स्पंज किस प्रजाति के अंतर्गत आते हैं? (a) प्रोटोजोआ (b) एनिलिडा (c) पोरीफेरा (d) निड़ेरिया 16 / 65 16. केकड़े _____________ प्रजाति के अंतर्गत आते हैं| (a) मोलस्का (b) नीड़ेरिया (c) आर्थ्रोपोड़ा (d) प्लेटिहेल्मिन्थेस 17 / 65 17. हरित क्रांति के जनक के रूप में किसे जाना जाता है? (a) डॉ. रॉबर्ट न्यूक्लियस (b) डॉ. इयान विलमट (c) डॉ. एन. ई. बोरलॉग (d) डॉ. जे. सी. बोस 18 / 65 18. निम्नलिखित पौधों में से किसकी जड़ों में गांठे होती है? (a) लेग्युमिनस पौधे (b) परजीवी पौधे (c) एपीफाइटिक पौधे (d) जलीय पौधे 19 / 65 19. मिजोथैलेमिया कैंसर का एक प्रकार है| इससे प्रभावित होनेवाला सबसे सामान्य क्षेत्र ___________ का अस्तर है| (a) हृदय (b) मस्तिष्क (c) अमाशय (d) फेफड़े 20 / 65 20. क्लोरोफिल को ___________द्वारा पहले पृथक और नामित किया गया था| (a) केवेंतु (b) पेलेटियर (c) क्लोरोफिल (d) केवेंतु और पेलेटियर 21 / 65 21. निम्नलिखित में से हीमोफीलिया का लक्षण कौन सा है? (a) रतौंधी (b) रक्त का थक्का न जमना (c) रिकेट (d) हीमोग्लोबिन की अल्पता 22 / 65 22. ___________एक आमतौर पर एक कोशिकीय, प्रजनन में सक्षम इकाई है, जो यौन संलयन के बिना एक नई इकाई को जन्म देती है| (a) अंडाणु (b) बीजाणु (c) शुक्राणु (d) बीज 23 / 65 23. जीवाणु के वातावरण के जीवित भाग को ___________ कहते हैं| (a) अजैविक कारक (b) आवास (c) जैविक कारक (d) अजीवित कारक 24 / 65 24. केंचुए _____________ प्रजाति के अंतर्गत आते हैं| (a) प्रोटोजोआ (b) नीड़ेरिया (c) एनीलिडा (d) मोलस्का 25 / 65 25. दूध को दही में बदलने में उपयोग किये जाने वाले उत्प्रेरक का नाम बताइए | (a) पेप्सिन (b) इनवर्टेज (c) लेक्टेज (d) डायस्टेज 26 / 65 26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कीटहारी वनस्पति है? (a) यूट्रीकुलेरिया (b) सेक्यूओइया जायजेंशिया (c) नॉस्टॉक (d) ब्रायोफाइटा 27 / 65 27. एम्ब्लिका ऑफीसिनेलिस (Emblica officinalis)_________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) पीपल (b) आम (c) आंवला (d) सहजन 28 / 65 28. कवकों के अध्ययन को कहा जाता है| (a) सायटोलॉजी (b) मायोलॉजी (c) मायकोलॉजी (d) न्यूरोलॉजी 29 / 65 29. मायोपिया आंखों का दोष है, जिसे _____________ भी कहा जाता है| (a) दूर दृष्टि दोष (b) निकट दृष्टि दोष (c) एस्टीगमैटिज्म (d) रतौंधी 30 / 65 30. मेंडल को _______________ के रूप में जाना जाता है| (a) शरीरक्रिया शास्त्र के जनक (b) भूगर्भशास्त्र के जनक (c) जेनेटिक्स के जनक (d) जीवशास्त्र के जनक 31 / 65 31. मैग्निफेरा इंडिका किसका वैज्ञानिक नाम है? (a) अमरूद (b) आम (c) आंवला (d) कटहल 32 / 65 32. चमड़े की रंगाई के उद्योग में कार्य करनेवाले कारीगरों को यह बीमारी होने का खतरा होता है| (a) दमा (b) हृदय रोग (c) त्वचा रोग (d) रक्त संबंधी रोग 33 / 65 33. निमोनिया मानव शरीर के निम्नलिखित में से किस अंग को प्रभावित करता है? (a) गुर्दे (b) फेफड़े (c) गला (d) यकृत 34 / 65 34. रिंगवर्म नामक बीमारी _________ के कारण होती है| (a) कवक (b) बैक्टीरिया (c) वायरस (d) मक्खियाँ 35 / 65 35. स्कर्वी (मसूढ़ों से खून आना) किस विटामिन की कमी के कारण होता है? (a) विटामिन K (b) विटामिन B2 (c) विटामिन C (d) विटामिन A 36 / 65 36. निम्नलिखित में से कौन ओंकोजीन द्वारा प्रेरित होता है? (a) पोलियो (b) कैंसर (c) दस्त (d) डेंगू 37 / 65 37. निम्न में से कौन कृमिखाद के लिए जिम्मेदार है? (a) कवक (b) कृमि (c) बैक्टीरिया (d) पक्षी 38 / 65 38. द्विपदीय नामकरण पद्धति की स्थापना _____________ द्वारा की गई थी| (a) चार्ल्स डार्विन (b) रॉबर्ट न्यूक्लियस (c) कार्ल लिनाइयस (d) लेमार्क 39 / 65 39. __________ मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है| (a) अग्नाशय (b) थायरॉइड (c) बड़ी आंत (d) यकृत 40 / 65 40. बेरीबेरी रोग निम्नलिखित में से किसकी कमी के कारण होता है? (a) विटामिन B2 (b) विटामिन B1 (c) विटामिन B12 (d) विटामिन E 41 / 65 41. बैक्टीरिया की खोज किसके द्वारा की गई थी? (a) एंटोनी वेन लिवेनहुक (b) बेलारूस (c) ह्यूगो दी राईस (d) रॉबर्ट ब्राउन 42 / 65 42. कैनिस फैमिलियेरिस ____________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) बिल्ली (b) कुत्ता (c) लोमड़ी (d) भेड़िया 43 / 65 43. फेलिस कैटस ____________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) बिल्ली (b) कुत्ता (c) चूहा (d) साही 44 / 65 44. वनस्पति कोशिका भित्ति इससे बनी होती है| (a) सेल्युलोज (b) ग्लूकोज (c) सुक्रोज (d) फ्रुक्टोज 45 / 65 45. पक्षियों द्वारा की जानेवाली परागण की प्रक्रिया को _________ के नाम से भी जाना जाता है| (a) हाइड्रोफिली (b) एंटोमोफिली (c) एम्ब्रियोफिली (d) ओर्निथोफिली 46 / 65 46. निम्नलिखित में से कौन मिट्टी में नाइट्रोजन नियतन को प्रेरित करता है? (a) प्रोटोजोआ (b) बैक्टीरिया (c) कवक (d) शैवाल 47 / 65 47. अजादिराकाटा इंडिका _____________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) नीम (b) सागौन (c) सिल्वर ओक (d) तुलसी 48 / 65 48. निम्नलिखित में से किसे आत्महत्या करने वाली कोशिकाओं का बैग कहा जाता है? (a) लायसोसोम (b) लायकोसोम (c) नाभिक (d) क्रोमोसोम 49 / 65 49. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधों के लिए एक मैक्रोन्यूट्रिएंट नहीं है? (a) नाइट्रोजन (b) फास्फोरस (c) पोटेशियम (d) क्लोरीन 50 / 65 50. रोडेंशिया स्कीयूरस _________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) चूहा (b) प्लैटिपस (c) गिलहरी (d) बीवर 51 / 65 51. मलेरिया-रोधी औषधि में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है? (a) एस्पिरिन (b) नियोस्प्रिन (c) क्लोरोक्विन (d) एंटासिड 52 / 65 52. मस्तिष्क ज्वर नामक रोग निम्नलिखित में से किसके कारण होता है? (a) मक्खियाँ (b) मच्छर (c) वायरस (d) तिलचट्टे 53 / 65 53. मकड़ियाँ किस प्रजाति के अंतर्गत आती है? (a) मोलस्का (b) एनिलिडा (c) नीड़ेरिया (d) अर्थ्रोपोड़ा 54 / 65 54. मेडुला ऑब्लांग्नेटा निम्नलिखित में से किस अंग का हिस्सा है? (a) हृदय (b) मस्तिष्क (c) फेफड़े (d) पेट 55 / 65 55. एक्रास सपोता इसका वैज्ञानिक नाम है- (a) सीताफल (b) गुलमोहर (c) इमली (d) चीकू 56 / 65 56. हैलोफाइट्स वे पौधे होते हैं, जो __________ में उगते हैं| (a) ताजा पानी (b) ठंडा पानी (c) तालाब (d) खारा पानी 57 / 65 57. _____________ ग्लूकोज का एक बहु शाखायुक्त पॉलीसेकेराईड है, जो जानवरों और कवक में ऊर्जा भंडारण के एक रूप में कार्य करता है| (a) सेल्यूलोज (b) ग्लायकोजन (c) पेक्टिन (d) चीटिन 58 / 65 58. उस स्रोत का नाम बताइए, जिससे एस्पिरिन का उत्पादन किया जाता है| (a) विलो की छाल (b) ओक का वृक्ष (c) बबूल (d) नीलगिरी 59 / 65 59. जो कीड़े रोग संचारित करते हैं, उन्हें _____________ के नाम से जाना जाता है| (a) रोगजनक (b) वैक्टर (c) परजीवी (d) अदिष्ट 60 / 65 60. कीटों में स्थित श्वसन अंग का नाम है- (a) त्वचा (b) शरीर की सतह (c) गलफड़े (d) श्वास-नली 61 / 65 61. मानव शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ होती है? (a) 206 (b) 103 (c) 309 (d) 412 62 / 65 62. जानवरों का वह सहयोग जिसमें दोनों भागीदार लाभान्वित होते हैं, उसे ____________ के रूप में जाना जाता है| (a) सहजीविता (b) परजीविता (c) कॉलनी (d) अन्योन्याश्रयवाद 63 / 65 63. ट्रिप्सिन क्या करता है? (a) कार्बोहाइड्रेट का विघटन करता है (b) प्रोटीन का संश्लेषण करता है (c) वसा का विघटन करता है (d) प्रोटीन का विघटन करता है 64 / 65 64. फसल चक्रिकरण (रोटेशन) का विचार किसने विकसित किया था? (a) लिली थॉमस (b) कैरट कॉर्नविक (c) कैबेज कार्लसन (d) टर्निप टाउनसेंड 65 / 65 65. पैंथेरा टिग्रीस ___________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) तेंदुआ (b) बाघ (c) व्हेल (d) बकरी Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test